Jharkhand GK Question Answer PDF in Hindi

Jharkhand GK Question Answer PDF in Hindi

झारखण्ड सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर पीडीएफ – झारखण्ड सामान्य ज्ञान के प्रश्न जो झारखण्ड राज्य में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए जो उम्मीदवार झारखण्ड सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर ढूढ़ रहे है ,उन सभी को इस पोस्ट jharkhand gk in hindi Jharkhand GK Questions and Answers झारखंड जीके से संबंधित वस्तुनिष्ट प्रश्न-उत्तर दिए गए है झारखण्ड सामान्य ज्ञान से संबन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न . ये प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं में फिर से पूछे जाने की संभावना है। इसलिए इन्हें आप ध्यान पूर्वक याद करे .

झारखंड की दूसरी सबसे बड़ी जनजाति कौन सी है?
(A) हो
(B) मुंडा
(C) उराँव
(D) असुर
Answer
उराँव
‘सिंगबोंगा’ किस जनजाति के प्रमुख देवता हैं ?
(A) संथाल
(B) मुंडा
(C) गोंड
(D) महली
Answer
मुंडा
झारखंड का सबसे बड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग कौनसा है?
(A) NH – 20
(B) NH – 22
(C) NH – 143A
(D) NH – 49
Answer
NH – 20
झारखंड का कुल क्षेत्रफल कितने हेक्टेयर है?
(A) 10.2 मिलियन
(B) 9.8 मिलियन
(C) 8.4 मिलियन
(D) 7.9 मिलियन
Answer
7.9 मिलियन
बिरसा मुंडा ने किसे अपने आंदोलन की राजनीतिक शाखा का प्रमुख बनाया था?
(A) गया मुंडा
(B) सहदेव मुंडा
(C) दानका मुंडा
(D) कार्तिक मुंडा
Answer
दानका मुंडा
मुंडा विद्रोह में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली माकी किसकी पत्नी थी?
(A) गया मुंडा
(B) दानका मुंडा
(C) विनोद मुंडा
(D) सहदेव मुंडा
Answer
गया मुंडा
‘राष्ट्रीय धातु विज्ञान प्रयोगशाला’ कहाँ स्थित
(A) जमशेदपुर
(B) राँची
(C) बोकारो
(D) धनबाद
Answer
जमशेदपुर
भूमिज विद्रोह के नेता कौन थे?
(A) सुखदेव सिंह
(B) रमाधीर सिंह
(C) गंगानारायण सिंह
(D) अर्जुन सिंह
Answer
गंगानारायण सिंह
बिंझिया जनजाति में वधू-मूल्य को क्या कहा जाता है?
(A) पोन
(B) डाली कटारी
(C) मौजा
(D) कुबेर
Answer
डाली कटारी
‘ग्राम भागीरथी योजना’ का संबंध किस क्षेत्र से है?
(A) सिंचाई
(B) पेयजल
(C) नहर विकास
(D) नदी सफाई
Answer
सिंचाई
बिरजिया के दो उप-भाग कौन-कौन से हैं?
(A) दूध बिरजिया एवं पहाड़ी बिरजिया
(B) रस एवं पहाड़ी बिरजिया
(C) दूध बिरजिया एवं रस बिरजिया
(D) दूध एवं मैदानी बिरजिया
Answer
दूध बिरजिया एवं रस बिरजिया
बिरहोर जनजाति की बस्ती को क्या कहा जाता है?
(A) दोन
(C) दीपा
(B) पाट
(D) टण्डा
Answer
टण्डा
बिरहोर जनजाति के दो उपवर्ग कौन-कौन से हैं ?
(A) उथलू एवं थानिया
(B) दूध एवं पहाड़ी
(C) पहाड़ी एवं मैदानी
(D) जांघी एवं पहाड़ी
Answer
उथलू एवं थानिया
बिरहोर जनजाति का प्रमुख नृत्य कौन-सा है?
(A) डोंगला
(C) मुतकर
(D) a, b और c तीनों
Answer
a, b और c तीनों
आल्हा-उदल को वीर पुरुष के रूप में कौन-सी जनजाति मानती है?
(A) बनजारा
(B) गोंड
(C) बिरजिया
(D) महली
Answer
बनजारा
असुर जनजाति में हड़िया को किस नाम से जाना जाता है?
(A) कैथा
(B) बोथा
(C) लहर
(D) गरमा
Answer
बोथा
अंग्रेजों ने किस विद्रोह को कुचलने हेतु उनकी भूमि को 1824 ई. में दामिन-ए- कोह में परिवर्तित कर दिया था?
(A) चेरो विद्रोह
(B) पहाड़िया विद्रोह
(C) भूमिज विद्रोह
(D) सफा होड़ विद्रोह
Answer
पहाड़िया विद्रोह
झारखंड की किस नदी को ‘देव नदी’ के नाम से भी जाना जाता है?
(A) दामोदर
(B) स्वर्णरेखा
(C) सोन
(D) शंख
Answer
दामोदर
झारखंड के कुल क्षेत्रफल के कितने प्रतिशत क्षेत्र में खेती होती है?
(A) 20.78
(B) 22.68
(C) 23.69
(D) 24.78
Answer
22.68
झारखंड की एकमात्र कौन-सी नदी स्वतंत्र रूप से बंगाल की खाड़ी में गिरती है?
(A) बराकर
(B) अजय
(C) स्वर्णरेखा
(D) अमानत
Answer
स्वर्णरेखा
झारखंड में कितने क्षेत्रीय विकास प्राधिकार हैं ?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
Answer
5
जमशेदपुर किस नदी के किनारे अवस्थित है? ।
(A) स्वर्णरेखा एवं खरकई
(B) दामोदर एवं भेड़ा
(C) शंख एवं अमानत
(D) बराकर एवं खरकई
Answer
स्वर्णरेखा एवं खरकई
किस जेल में बिरसा मुंडा की मृत्यु हैजे से हुई?
(A) देवघर
(B) हजारीबाग
(C) पटना
(D) राँची
Answer
राँची
मरांग गोमके किस व्यक्ति का दूसरा नाम था?
(A) जयपाल सिंह
(B) बिरसा मुंडा
(C) शिबू सोरेन
(D) रामदयाल मुंडा
Answer
जयपाल सिंह
किसे ‘धरती आबा’ (धरती के पिता) कहा जाता है?
(A) सिद्धू-कान्हू
(B) जतरा भगत
(C) तेलंगा खड़िया
(D) बिरसा मुंडा
Answer
बिरसा मुंडा
टाना भगत आंदोलन की शुरुआत किसने की?
(A) जतरा उराँव
(B) कार्तिक उराँव
(C) कुणाल उराँव
(D) बिरसा उराँव
Answer
जतरा उराँव
चिर्रा, लावा, केदार तथा कोक किस नदी की सहायक नदियाँ हैं?
(A) बराकर
(B) शंख
(C) गुमानी
(D) अजय
Answer
शंख
‘हिरणी जलप्रपात’ किस जिले में स्थित है?
(A) गुमला
(B) कोडरमा
(C) पूर्वी सिंहभूम
(D) पश्चिमी सिंहभूम
Answer
पश्चिमी सिंहभूम
मोर या मयूराक्षी नदी का उद्गम स्थल कहाँ है ?
(A) देवघर
(B) पलामू
(C) राँची
(D) चतरा
Answer
देवघर
झारखंड में वर्तमान में प्रशासनिक विभागों की संख्या कितनी है?
(A) 25
(B) 27
(C) 31
(D) 40
Answer
31
मयूराक्षी नदी अपनी आरंभिक अवस्था में किस नाम से जानी जाती थी?
(A) मोतिहारी
(B) मयूर
(C) जमुनिया
(D) तिलावे
Answer
मोतिहारी
कोल विद्रोह (1831-32 ई.) का तात्कालिक कारण क्या था?
(A) राजस्व में वृद्धि
(B) बेरोजगारी में वृद्धि
(C) धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप
(D) आदिवासी महिलाओं के साथ हो रही बदसलूकी
Answer
आदिवासी महिलाओं के साथ हो रही बदसलूकी
खरवार आंदोलन का नेतृत्व किसने किया था?
(A) गंगा नारायण सिंह
(B) अर्जुन सिंह
(C) भागीरथ माँझी
(D) गोपाल राय
Answer
भागीरथ माँझी
बिरसा मुंडा को प्रथम बार कब गिरफ्तार किया गया था?
(A) 18 जनवरी, 1895
(B) 20 मार्च, 1895
(C) 24 जून, 1895
(D) 24 अगस्त, 1895
Answer
24 अगस्त, 1895
शेखर बोस किस खेल से संबंधित हैं?
(A) हॉकी
(B) क्रिकेट
(C) बॉलीबॉल
(D) शतरंज
Answer
बॉलीबॉल
‘बरसो पानी गुफा’ कहाँ स्थित है ?
(A) हजारीबाग
(B) पाकुड़
(C) चाईबासा
(D) लातेहार
Answer
हजारीबाग
झारखंड के किस जिले में सर्वाधिक जनसंख्या
(A) धनबाद
(B) बोकारो
(C) हजारीबाग
(D) राँची
Answer
राँची
‘सुकरी जलाशय योजना’ किस जिले से संबंधित
(A) लातेहार
(B) लोहरदगा
(C) कोडरमा
(D) गुमला
Answer
लोहरदगा
‘छोटानागपुर की रानी’ किसे कहा जाता है ?
(A) नेतरहाट
(B) गुलगुल पाट
(C) पारसनाथ
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
नेतरहाट
राँची स्थित ‘तंत्रिका मनोचिकित्सा एवं संबद्ध विज्ञान संस्थान’ की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1921
(B) 1923
(C) 1925
(D) 1927
Answer
1925
टाना भगत आंदोलन किस जनजाति से संबंधित था?
(A) उराँव
(B) हो
(C) खड़िया
(D) संथाल
Answer
उराँव
किसने चुटिया के स्थान पर खुखरा को छोटानागपुर के नागवंशी राज्य की राजधानी बनाया?
(A) मेदिनी राय
(B) भीम कर्ण
(C) गोपाल राय
(D) हेमंत राय
Answer
भीम कर्ण
दामिन-ए-कोह का संबंध किस जनजाति से है ?
(A) असुर
(B) महली
(C) मुंडा
(D) संथाल
Answer
संथाल
किसने 1401 ई. में घाघरा (गुमला जिला) में हापामुनि मंदिर (विष्णु मंदिर ) का निर्माण करवाया था?
(A) भीम कर्ण
(B) शिवदास कर्ण
(C) महेन्द्र कर्ण
(D) राघवेन्द्र कर्ण
Answer
शिवदास कर्ण
तमाड़ विद्रोह कब हुआ था?
(A) 1786
(B) 1784
(C) 1782
(D) 1780
Answer
1780
‘पारसनाथ अभयारण्य’ कहाँ स्थित है ?
(A) गिरिडीह
(B) गुमला
(C) चतरा
(D) कोडरमा
Answer
गिरिडीह
किसके समय वासुदेव (विष्णु) की मूर्ति कोरांबे में प्रतिष्ठापित की गई थी?
(A) शिवदास कर्ण
(B) भीम कर्ण
(C) छत्र कर्ण
(D) महेन्द्र कर्ण
Answer
छत्र कर्ण
1782 ई. में हुए तमाड़ विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था?
(A) ठाकुर ऐनी शाह
(B) अर्जुन सिंह
(C) मेदिनी राय
(D) ठाकुर भोलानाथ सिंह
Answer
ठाकुर भोलानाथ सिंह
‘पालकोट अभयारण्य’ कहाँ स्थित है?
(A) गुमला
(B) गिरिडीह
(C) गढ़वा
(D) रामगढ़
Answer
गुमला
झारखंड में किस वैष्णव संत ने 16वीं सदी के आरंभ में पंच परगना क्षेत्र में कुछ दिनों तक रुककर जनजातियों के बीच अपने मत का प्रचार किया था?
(A) शंकराचार्य
(B) चैतन्य महाप्रभु
(C) माधवाचार्य
(D) a और c दोनों
Answer
चैतन्य महाप्रभु

Jharkhand GK Question Answer PDF in Hindi
झारखंड सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी इन हिंदी
Jharkhand GK Top 50 Question in Hindi

इस पोस्ट में आपको Jharkhand GK 50 important Question, Jharkhand GK in Hindi Jharkhand GK Question झारखंड सामान्य ज्ञान क्विज प्रश्नोत्तरी Jharkhand GK Quiz झारखंड राज्य से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान झारखंड सामान्य ज्ञान PDF Download 2022 झारखंड सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी Jharkhand Gk Practice Set Jharkhand Samanya Gyan PDF Jharkhand Gk Notes PDF in Hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top