Jharkhand Gk Online Mock Test in Hindi
झारखंड जीके ऑनलाइन मॉक टेस्ट इन हिंदी – जो उम्मीदवार झारखंड की परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन्हें बता दिया जाए कि झारखंड की परीक्षा में Jharkhand GK के बारे में काफी प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए जो उम्मीदवार Jharkhand की परीक्षा की तैयारी कर रहे है उन सभी को इस पोस्ट में Jharkhand Gk Hindi jharkhand static gk Jharkhand Gk Questions In Hindi Pdf झारखंड सामान्य ज्ञान से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर एक Mock Test के रूप में दिए गए .यह प्रश्न झारखंड की परीक्षा में आते रहते है इन्हें आप ध्यान से करे ,यह आपके लिए फायदेमंद होगा .
बथुड़ी जनजाति की जातीय पंचायत के मुखिया को क्या कहा जाता है?
(A) देहरी
(B) लाल
(C) महतो
(D) माँझी
बेदिया जनजाति में विजातीय विवाह को क्या कहा जाता है?
(A) गोलट
(B) अदला-बदली
(C) ठुकुर ठेनी
(D) डाली कटारी
झारखंड की कौन-सी नदी दक्षिण-पूर्व की ओर प्रवाहित होती है?
(A) स्वर्णरेखा
(B) सोन
(C) अमानत
(D) बराकर
झारखंड की किस नदी के रेत में सोना पाया जाता है?
(A) सोन
(B) दामोदर
(C) शंख
(D) स्वर्णरेखा
लक्ष्मी रानी मांझी किस खेल से संबंधित है?
(A) हॉकी
(B) क्रिकेट
(C) तीरंदाजी
(D) मुक्केबाजी
जुमार, रारू, काँची, खरकाई एवं संजय किसकी सहायक नदियाँ हैं?
(A) दामोदर
(B) स्वर्णरेखा
(C) गंगा
(D) अमानत
धनबाद किस नदी के तट पर बसा हुआ है?
(A) बराकर
(B) शंख
(C) दामोदर
(D) अमानत
सोन नदी कहाँ से निकलती है?
(A) राँची का पठार
(B) हजारीबाग का पठार
(C) छोटानागपुर का पठार
(D) अमरकंटक पहाड़ी
झारखंड राज्य के पंचायती राज विभाग के शीर्ष प्रशिक्षण संस्थान कौन है?
(A) सर्ड
(B) विंग
(C) वर्ग
(D) कमान
राँची पठार की औसत ऊँचाई कितनी है?
(A) 400 मीटर
(B) 500 मीटर
(C) 600 मीटर
(D) 700 मीटर
राँची पठार का निर्माण किस प्रकार की चट्टान से हुआ है?
(A) ग्रेनाइट
(B) नीस
(C) बैसाल्ट
(D) a और b दोनों
राँची एवं हजारीबाग के पठार को एक-दूसरे से कौन अलग करती है?
(A) स्वर्णरेखा
(B) दामोदर
(C) बराकर
(D) अजय
राँची एवं हजारीबाग के पठार के किनारे अवस्थित बाह्य पठार या निम्न पठार की औसत ऊँचाई कितनी है?
(A) 100-200 मीटर
(B) 150-250 मीटर
(C) 200-300 मीटर
(D) 300-450 मीटर
देवघर स्थित किस मकान का उपयोग क्रांतिकारी बम बनाने तथा सहयोगियों को प्रशिक्षित करने में किया करते थे?
(A) शीलरबाड़ी
(B) क्रांति भवन
(C) हिम्मत भवन
(D) आजाद भवन
2016 ई. में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित सिमोन उराँव किस क्षेत्र से संबंधित हैं?
(A) रंगकर्मी
(B) पत्रकारिता
(C) चिकित्सा
(D) पर्यावरण
झारखंड में सर्वाधिक लिंगानुपात किस जिले का है?
(A) पूर्वी सिंहभूम
(B) पश्चिमी सिंहभूम
(C) पलामू
(D) चतरा
राँची विश्वविद्यालय की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(A) 1960
(B) 1962
(C) 1964
(D) 1966
झारखंड के किस एकमात्र जिले की सीमा उत्तर प्रदेश को छूती है?
(A) पाकुड़
(B) पलामू
(C) गढ़वा
(D) रामगढ़
छत्तीसगढ़ से झारखंड के कितने जिलों की सीमा छूती है?
(A) 5
(B) 4
(C) 3
(D) 2
बिहार को झारखंड के कितने जिलों की सीमा छूती है?
(A) 6
(B) 8
(C) 10
(D) 12
पश्चिम बंगाल को झारखंड के कितने जिलों की सीमा छूती है?
(A) 10
(B) 9
(C) 8
(D) 7
झारखंड के कितने जिलों की सीमा किसी राज्य को नहीं छूती है?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
खड़िया जनजाति के प्रमुख वर्ग कौन-कौन-से हैं?
(A) पहाड़ी खड़िया
(B) ढेलकी खड़िया
(C) दूध खड़िया
(D) a, b और c तीनों
‘लूट लाओ और कूट खाओ’ की जिंदगी कौन-सी जनजाति व्यतीत करती है?
(A) खड़िया
(B) बैगा
(C) बिरहोर
(D) a और c दोनों
पंचायत समिति की स्थापना किस स्तर पर होती है?
(A) ग्राम स्तर
(B) पंचायत स्तर
(C) प्रखंड स्तर
(D) अनुमंडल स्तर
भारत में नव पाषाण काल से संबंधित 12 प्रकार के हस्त कुठार पाए गए हैं। इनमें से कितने प्रकार के हस्त कुठार छोटानागपुर में पाए गए हैं?
(A) 4 प्रकार के
(B) 6 प्रकार के
(C) 8 प्रकार के
(D) सभी प्रकार के
शीलरबाड़ी नामक मकान से किस वर्ष बम बनाने की सामग्रियाँ बरामद हुईं?
(A) 1911
(B) 1913
(C) 1915
(D) 1917
महेशपुर के राजा की रानी सर्वेश्वरी के नेतृत्व में अंग्रेजी कंपनी के विरुद्ध विद्रोह की शुरुआत किस वर्ष हुई?
(A) 1781-82
(B) 1784-85
(C) 1788-89
(D) 1791-92
किसने सुतियांबे के स्थान पर चुटिया को छोटानागपुर खास के नागवंशी राज्य की राजधानी बनाया?
(A) कुणाल राय
(B) गोपाल राय
(C) भागवत राय
(D) प्रताप राय
राँची में आयोजित 34वें राष्ट्रीय खेलों में झारखंड को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ था?
(A) छठा
(B) सातवाँ
(C) पाँचवा
(D) दूसरा
‘ईदी-मी’ (ईदी-ताई-मा) विवाह किस जनजाति की अनोखी विवाह पद्धति है ?
(A) असुर
(B) गोंड
(C) बैगा
(D) बिरहोर
विशुद्ध गांधीवादी तरीके से लड़ा गया पहला आदिवासी अहिंसक आंदोलन कौन-सा था?
(A) भूमिज विद्रोह
(B) चेरो विद्रोह
(C) सफाहोड़ आंदोलन
(D) टाना भगत आंदोलन
हरिबाबा आंदोलन, 1931 ई. के प्रणेता का मूल नाम क्या था?
(A) दुका हो
(B) कार्तिक उराँव
(C) देवन माँझी
(D) रामदयाल मुंडा
डोण्डा सैनिक विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था?
(A) गोपाल राय
(B) गोविन्द राय
(C) गणपत राय
(D) गणेश राय
ओरमांझी के जमींदार उमराव सिंह एवं उनके दीवान शेख भिखारी को 8 जनवरी, 1858 ई. को कहाँ फाँसी दी गई थी?
(A) चुटुपाली घाटी
(B) शेषनाग तालाब
(C) तमाड़ पहाड़ी
(D) इनमें से कोई नहीं
1857 ई. के विद्रोह के दौरान पंचेत के राजा नीलमणि सिंह को गिरफ्तार कर कहाँ भेज दिया गया था?
(A) ग्वालियर जेल
(B) बनारस जेल
(C) अलीपुर जेल
(D) बांकीपुर जेल ।
1857 ई. की क्रांति में संपूर्ण सिंहभूम क्षेत्र में क्रांतिकारियों के प्रमुख नेता कौन थे?
(A) राजा अर्जुन सिंह
(B) राजा हेमंत सिंह
(C) राजा बृजबिहारी सिंह
(D) राजा कुणाल सिंह
परमवीर चक्र से सम्मानित अल्बर्ट एक्का सेना की किस ब्रिगेड से संबंधित थे?
(A) ब्रिगेड ऑफ द फाइटर
(B) ब्रिगेड ऑफ द गार्डस
(C) ब्रिगेड ऑफ द लॉयन
(D) ब्रिगेड ऑफ द करेज
Answer
ब्रिगेड ऑफ द फाइटर
मुहम्मद-बिन-तुगलक के सेनापति मलिक बयाँ (संथाली स्रोत के अनुसार इब्राहिम अली) ने हजारीबाग क्षेत्र पर कब आक्रमण किया था?
(A) 1325
(B) 1340
(C) 1352
(D) 1365
बिहार के मुगल सूबेदार इतिकाद खाँ ने पलामू के चेरोवंशी शासक प्रताप राय के विरुद्ध आक्रमण और संधि कब की थी?
(A) 1640-41
(B) 1643-44
(C) 1648-49
(D) 1652-53
हमने इस पोस्ट में jharkhand samanya gyan online test jharkhand gk pdf jharkhand gk in hindi झारखंड सामान्य ज्ञान मॉक टेस्ट Jharkhand GK Quiz Jharkhand gk Online Test Jharkhand Gk mock test in hindi झारखंड सामान्य ज्ञान सीरिज झारखंड सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी झारखण्ड जनरल नॉलेज (Jharkhand GK) प्रैक्टिस टेस्ट सीरीज Jharkhand gk से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.