JEECUP Online Mock Test 2022 in Hindi
यूपी पॉलिटेक्निक ऑनलाइन मॉक टेस्ट 2022 – जो उम्मीदवार UP Polytechnic की परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन्हें बता दिया जाए कि UP Polytechnic की परीक्षा में Math ,भौतिक विज्ञान,रसायन विज्ञान के बारे में काफी प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए जो उम्मीदवार JEECUP की परीक्षा की तैयारी कर रहे है उन सभी को इस पोस्ट में up polytechnic mock test 2022 polytechnic online test 2021 से संबंधित प्रश्न उत्तर एक Mock Test के रूप में दिए गए .यह प्रश्न JEECUP की परीक्षा में आते रहते है इन्हें आप ध्यान से करे ,यह आपके लिए फायदेमंद होगा .
एक त्रिभुज के शीर्ष (a, c+a), (a, c) तथा (-a, c-a) है, तो त्रिभुज का क्षेत्रफल होगा
(A) c2 वर्गमात्रक
(B) ac वर्गमात्रक
(C) (c2-a2) वर्गमात्रक
(D) -a2 वर्गमात्रक
यदि बिंदु (1, 4), (3, -2) और (k, 1) संरेख है, तो k का मान होगा
(A) 3
(B) 0
(C) -2
(D) 2
त्रिभुज की तीनों माध्यिकाएं जिस बिंदु पर मिलती हैं वह त्रिभुज का कहलाता है
(A) लम्ब केंद्र
(B) परिकेंद्र
(C) अंतः केंद्र
(D) केंद्रक
एक उड़ती हुई पतंग की डोर धरातल के किसी बिंदु से 300 का कोण बनाती है। यदि डोर की लंबाई 100 मीटर है तथा डोर में कोई झोल नहीं है, तो पतंग की ऊंचाई होगी
(A) 100 मीटर
(B) 50 मीटर
(C) 100/3 मीटर
(D) 40 मीटर
15 मीटर ऊंचे नदी के पुल से एक नाव का अवनमन कोण 450 है। यदि नाव 6 किमी/घंटा की चाल से आ रही है, तो नाव पुल के नीचे पहुंच जाएगी
(A) 9 सेकण्ड में
(B) 12 सेकण्ड में
(C) 10 सेकण्ड में
(D) 6 सेकण्ड में
यदि tan (A + B) = √3 तथा तो A और B के मान होंगे
(A) 60°, 30°
(B) 459, 150
(C) 40°, 200
(D) 150, 300
यदि sin x = 1, तो का मान होगा
(A)
(B)
(C)
(D)
cos 5° .cos 10°. cos 15 ……cos 100° का मान होगा
(A) 1
(B) 0
(C) -1
(D)
यदि और tan B = √3 , तो cos A cosB-sinA sinB का मान होगा –
(A) 0
(B) 1
(C)
(D) -1
एक संख्या में उसका भाग जोड़ने पर 75 प्राप्त होता है, तो वह संख्या होगी
(A) 60
(B) 50
(C) 30
(D) 20
sin 0 + cos (90° + 0) + sin (180° – 0) + sin (180° +0) का मान होगा
(A) 1
(B) 0
(C)
(D) -1
1 रेडियन का मान होता है
(A) 1800
(B) 470 15’17”
(C) 570 17′ 45″
(D) 600 30′ 15″ 36
व्यंजक का मान होगा
(A) -1
(B) 1
(C) 2
(D) 0
15. का न्यूनतम पद होगा
(A)
(B)
(C)
(D)
16. किसी मीनार के शिखर से एक भवन के शिखर एवं आधार के अवनमन कोण क्रमशः 450 एवं 600 हैं, यदि भवन की ऊंचाई 10 मी है, तो मीनार की ऊंचाई होगी
(A) 23.56 मी
(B) 23.66 मी
(C) 23.60 मी
(D) 23.80 मी
यदि α,β समीकरण 2x2 -3x+ 1 = 0 के मूल हैं, तो α3+β3 का मान होगा
(A) 8
(B) 9
(C)
(D)
यदि चीनी का मूल्य र 15 प्रति किग्रा है, पहले चीनी के मल्य में 20% वृद्धि की जाती है तथा फिर 20% घटा दी जाती है, तो चीनी सॉल्व्ड पेपर के मूल्य में कितने प्रतिशत की कमी या वृद्धि हुई?
(A) 6% (वृद्धि)
(B) 4% (कमी)
(C) 5% (वृद्धि)
(D) 10% (कमी)
दी गई संख्या 67 x 353 x 1110 में कितनी अभाज्य संख्याएं हैं?
(A) 10
(B) 30
(C) 20
(D) 40
. यदि a + b+c = 11 और ab + bc + ca = 20, a3 + b3 + c3 – 3 abc का मान होगा
(A) 121
(B) 341
(C) 671
(D) 781
चार घण्टियां 4 सेकण्ड, 6 सेकण्ड, 8 सेकण्ड और 14 सेकण्ड के अन्तराल में बजती हैं। वे चारों 12:00 बजे इकट्ठी बजना प्रारम्भ करती हैं। किस समय वे फिर इकट्ठी बजेंगी?
(A) 12 बजकर 2 मिनट 48 सेकण्ड
(B) 12 बजकर 3 मिनट
(C) 12 बजकर 3 मिनट 20 सेकण्ड
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
12 बजकर 2 मिनट 48 सेकण्ड
एक फर्श की लम्बाई (x4 –x) मी तथा चौड़ाई (x3 +x2 +x) मी है। आंगन में फर्श पर समान माप के वर्गाकार टुकड़े लगवाने हैं। आंगन में लगाने वाले टुकड़ों की कम-से-कम संख्या होगी
(A) x-1
(B) x
(C) x+1
(D) x (x2 +x + 1)
दी गई समीकरण (a2 – bc) x2 + 2 (b2– ac) x + (c2 – ab) = 0 के मूल समान होंगे, यदि
(A) a2 + b2 + c2 = 3abc
(B) a3 + b3 + c3 = 0
(C) a3 + b3 + c3 = 3abc
(D) a + b + c = 2abc
Answer
a3 + b3 + c3 = 3abc
एक समलम्बी प्रिज्म, 173 सेमी2 क्षेत्रफल वाला एक समबाहु त्रिभुज है। उस प्रिज्म का आयतन 10380 सेमी है। तदनुसार, उस प्रिज्म की पार्श्व सतह का क्षेत्रफल क्या होगा?
(A) 3400 सेमी2
(B) 3600 सेमी2
(C) 3800 सेमी2
(D) 4000 सेमी2
एक कक्षा के 15 बालकों के वजन नीचे दी गई सारणी के अनुसार हैं.इन बालकों के वजन के बण्टन की माध्यिका क्या होगी
वजन (किग्रा में) | 31 | 34 | 35 | 36 | 37 |
बालकों की संख्या | 2 | 3 | 4 | 5 | 1 |
(A) 34.5 किग्रा
(B) 35 किग्रा
(C) 35.5 किग्रा
(D) इनमें से कोई नहीं
यदि xy = yx, तो का मान होगा
(A) x(x/y)+1
(B) x(x/y)-2
(C) x(x/y)-1
(D) xx/y
यदि 3 cos x = 5 sin x, तो का मान है
(A)
(B)
(C) 0.559
(D) 0.678
tan 3A tan 2A tanA बराबर है
(A) tan 3A – tan 2A – tan A
(B) tan 3A+ tan 2A + tanA
(C) tan 3A tan 2A – tanA
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
tan 3A – tan 2A – tan A
यदि 2x3+4x2 + 2ax + b पूरी तरह (x3-1) से विभाजित हो जाए, तो a और b के मान क्रमशः होंगे
(A) 1,3
(B) -1,-4
(C) -1,4
(D) 1, -2
प्रदीप के इतिहास में प्राप्तांक, गणित में उसके अंकों के 60% के बराबर हैं तथा गणित में उसके अंक उसे भौतिकी में मिले अंकों के 60% के बराबर हैं। यदि तीनों विषयों में उसे कुल प्राप्तांक 147 हों, तो इतिहास में उसके कितने अंक हैं?
(A) 27
(B) 45
(C) 75
(D) 80