जवाहर नवोदय विद्यालय Class 6 एंट्रेंस पेपर 2021 इन हिंदी

जवाहर नवोदय विद्यालय Class 6 एंट्रेंस पेपर 2021 इन हिंदी

Jawahar Navodaya Vidyalaya Class 6 Entrance Paper 2021 – Navodaya Vidyalaya Class 6 के लिए हर साल परीक्षा आयोजित करता है .जो विद्यार्थी JNVST Class VI की परीक्षा की तैयारी कर रहे ,उन्हें उसके लिए हमारी इस पोस्ट में JNVST Class 6th Sample Paper, Navodaya Class VI Previous Paper से संबंधित काफी महत्वपूर्ण उत्तर दिए गए है .यह प्रश्न Navodaya Vidyalaya Class 6 की परीक्षा में आते रहते है .इन्हें आप अच्छे से याद करे ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे

निर्देशनिम्नलिखित प्रश्नों में तीन समस्या आकृतियों के बाद चौथे स्थान पर एक प्रश्नसूचक चिह्न (?) बना हुआ है। पहली दो समस्या आकृतियों में परस्पर एक सम्बन्ध है। इसी प्रकार तीसरी तथा चौथी समस्या आकृतियों के बीच भी वैसा ही सम्बन्ध होना चाहिए। उत्तर आकृतियों A, B, C तथा D में से वह आकृति चुनिए जो प्रश्नसूचक चिह्न वाले स्थान पर ठीक बैठ सके। सही उत्तर चुनकर संलग्न उत्तरपत्रिका में हर प्रश्न के आगे दिए गए गोले में अंग्रेजी अक्षर (जैसे A, B, C या D) को कालांकित करके उत्तर दीजिए।
समस्या आकृतियाँ 31 1
उत्तर आकृतियों 31a
Answer
A

समस्या आकृतियाँ 32 1
उत्तर आकृतियों 32a

Answer
B

समस्या आकृतियाँ 33 1
उत्तर आकृतियों 33a

Answer
D

समस्या आकृतियाँ 34 1
उत्तर आकृतियों 34a

Answer
A
निर्देश निम्नलिखित प्रश्नों में किसी ज्यामितिक आकृति का एक भाग रेखा के बाईं तरफ समस्या आकृति के रूप में दिया गया है और रेखा के दाईं तरफ दी गई चार उत्तर आकृतियों A, B, C तथा D में से कोई एक उसका दूसरा भाग है। दाईं तरफ दी गई उत्तर आकृतियों में से वह आकृति ढूंढिए जो उस ज्यामितिक आकृति को पूर्ण बनाती है। सही उत्तर चुनकर संलग्न उत्तरपत्रिका में हर प्रश्न के आगे दिए गए गोले में अंग्रेजी अक्षर (जैसे A, B, C या D) को कालांकित करके उत्तर दीजिए।
समस्या उत्तर
आकृतियों आकृतियाँ
36 2
Answer
C
Answer
A

38 1

Answer
C

39 1

Answer
D
निर्देश निम्नलिखित प्रश्नों में बाईं ओर एक समस्या आकृति तथा दाईं ओर चार उत्तर आकृतियाँ A, B, C तथा D दी गई। हैं। समस्या आकृति में दिए गए कटे हुए टुकड़ों से बनी उत्तर आकृतिको चुनिए तथा सही उत्तर चुनकर संलग्न उत्तरपत्रिका में हर प्रश्न के आगे दिए गए गोले में अंग्रेजी अक्षर (जैसे A, B, C या D) कोकालांकित करके उत्तर दीजिए।
समस्या उतर
आकृति आकृति
41
Answer
B

समस्या उतर
आकृति आकृति

42

Answer
C

समस्या उतर
आकृति आकृति

43

Answer
A

समस्या उतर
आकृति आकृति

44

Answer
B
निर्देश निम्नलिखित प्रश्नों में बाईं ओर एक समस्या आकृति दी गई है तथा दाईं ओर चार उत्तर आकृतियाँ A, B, C तथा D दी गई हैं। उस उत्तर आकृति को चुनिए जिसमें समस्या आकृति छिपी है तथा सही उत्तर, चुनकर संलग्न उत्तरपत्रिका में हर प्रश्न के आगे दिए गए गोले में अंग्रेजी अक्षर (जैसे A, B, C या D) को कालांकित करके उत्तर दीजिए।
समस्या उतर
आकृति आकृति
46
Answer
C

समस्या उतर
आकृति आकृति

47

Answer
B

समस्या उतर
आकृति आकृति

48

Answer
B

समस्या उतर
आकृति आकृति

49

Answer
C

अंकगणित परीक्षण

अंक 1, 0, 5 तथा 7 का प्रयोग कर, चार अंकों की सबसे बड़ी संख्या है
(A) 7510
(B) 5017
(C) 1075
(D) 1057

Answer
7510
निम्न में से सबसे छोटी संख्या कौनसी है? 33719, 71933, 91337, 37193
(A) 33719
(B) 71933
(C) 91337
(D) 37193

Answer
33719
निम्न में से 316 का कौन गुणनखण्ड नहीं है?
(A) 1
(B) 158
(C) 79
(D) 8

Answer
8
निम्न श्रेणी का अगला पद ज्ञात कीजिए 2, 3, 5, 7, 11,
(A) 21
(B) 13
(C) 15
(D) 12

Answer
13
चार अंकों की कुल कितनी संख्याएँ बन सकती हैं?
(A) 9999
(B) 9990
(C) 9000
(D) 8999

Answer
9000
संख्या 37504 को निकटन सैंकड़े तक लिखिए
(A) 37000
(B) 40000
(C) 37500
(D) 30000

Answer
37500
10101 को 17 से गुणा करने पर गुणनफल प्राप्त होता है
(A) 171717
(B) 170017
(C) 17017017
(D) 1717017

Answer
171717
10170 तथा 8369 में कितना अन्तर है?
(A) 1801
(B) 18539
(C) 1809
(D) 18439

Answer
1801
5 ÷ 2 x 83 x 2 + 2 का मान है
(A) 4
(B) 8
(C) 12
(D) 16

Answer
16
निम्न श्रेणी में अगली संख्या होगी 12, 23, 34, 45,
(A) 45
(B) 56
(C) 67
(D) 89

Answer
56
चार संख्याओं का औसत 4 है। यदि इनमें से तीन संख्याएँ1. 5 तथा 7 हैं, तो चौथी संख्या होगी
(A) 1
(B)2
(C) 3
(D) 4

Answer
3
एक रेलगाड़ी श्रीनगर से 9:15 बजे प्रातः चलती है और जम्मू 7:25 सायंकाल में पहुँचती है, तो यात्रा की अवधि होगी
(A) 10 घण्टे 10 मिनट
(B) 10 घण्टे 60 मिनट
(C) 9 घण्टे 60 मिनट
(D) 1 घण्टा 50 मिनट

Answer
10 घण्टे 10 मिनट
4 किमी/घंटा की चाल से चलने पर विजय स्कूल 5 मिनट लेट पहुँचता है। यदि वह 5 किमी/घंटा की चाल से चलने लगे, तो 4 मिनट पहले पहुँचता है। घर से स्कूल की दूरी कितनी है?
(A) 2 किमी
(B) 3 किमी
(C) 4 किमी
(D) 5 किमी

Answer
3 किमी
किसी वस्तु का मूल्य ₹ 50 से बढ़ाकर ₹ 100 कर दिया गया, तो प्रतिशत वृद्धि होगी
(A) 50%
(B) 75%
(C) 100%
(D) 200%

Answer
100%
किसी वस्तु को ₹ 100 में बेचा गया तथा उस पर ₹ 20 का लाभ कमाया, तो प्रतिशत लाभ होगा
(A) 40%
(B) 50%
(C) 20%
(D) 25%

Answer
25%
₹ 1000 का 5% वार्षिक ब्याज की दर से 146 दिनों का साधारण ब्याज क्या होगा?
(A) ₹ 16
(B) ₹ 20
(C) ₹ 24
(D) ₹ 30

Answer
₹ 20
एक आयत की लम्बाई 9 सेमी तथा चौड़ाई 7 सेमी है, तो उस आयत का क्षेत्रफल होगा
(A) 63 वर्ग सेमी
(B) 63 घन सेमी
(C) 36 वर्ग मी
(D) 32 वर्ग मी
Answer
63 वर्ग सेमी

अनुच्छेद 1

सिकन्दर की भेंट एक संत से हुई। संत एक खुरदुरी घास की चटाई पर बैठा धूप सेंक रहा था। सिकन्दर उसके सामने खड़ा हो गया और सोचने लगा कि संत उसे प्रणाम करेगा, पर उसने ऐसा नहीं किया। इसके बदले उसने कहा, “कृपया एक ओर को खड़े हो जाओ, धूप को मुझ तक आने दो।” सिकन्दर ने गुस्से से पूछा, “जानते हो मैं कौन हूँ?” संत ने कोई जवाब नहीं दिया। “मैं एक सम्राट हूँसिकन्दर महान,” उसने कहा। “सम्राट। तुम! नहीं, तुम नहीं हो।” संत ने कहा। “हाँ, मैं हूँ।” सिकन्दर बोला, “मैंने आधी दुनिया को जीत लिया है।” इस पर संत ने शान्तिपूर्वक कहा, “सम्राट तुम्हारी तरह बेचैन होकर नहीं घूमा करते। जाओ, लोगों के दिलों पर प्यार से विजय पाओ।” सिकन्दर ने प्रणाम किया और चुपचाप चला गया।

संत ने सिकन्दर को एक ओर खड़ा हो जाने के लिए क्यों कहा?
(A) वह भक्त नहीं था
(B) वह धूप को आने से रोक रहा था
(C) उसने अनुमति नहीं ली थी
(D) वह बेचैन घूम रहा था

Answer
वह धूप को आने से रोक रहा था
निम्नलिखित में से किस शब्द का अर्थ है ‘विजय पाओ’
(A) कहो
(B) हराओ
(C) जीतो
(D) झुकाओ

Answer
जीतो
सम्राट प्रायः क्या नहीं किया करते?
(A) विजय पाना
(B) संतों के पास जाना
(C) बेचैन घूमना
(D) संतों को प्रणाम

Answer
बेचैन घूमना
लोगों के दिलों को जीता जा सकता है
(A) तलवार से
(B) प्यार से
(C) शक्ति से
(D) धन से

Answer
प्यार से
सम्राट के लिए कौनसा शब्द उचित नहीं है?
(A) शासक
(B) राजा
(C) कर्मचारी
(D) विजेता
Answer
कर्मचारी

अनुच्छेद-2

पूनम की रात थी। सड़क पर तेज चाँदनी फैली थी। मैं धीरेधीरे टहल रहा था। अचानक मुझे सीटी की आवाज सुनाई पड़ी। पहले मैंने सोचा यह कोई मुझ जैसा ही देर शाम को सैर करने वाला लड़का है। सीटी की आवाज ऊँची और प्रसन्नता भरी थी। अचानक साइकिल पर सवार एक लड़का मेरी बगल से तेजी से गुजरा। मैं उसका चेहरा देख नहीं पाया। कुछ ही मिनट में वह वापिस लौट आया। इस बार वह मुझसे कुछ फुट की दूरी पर रुका और मेरी ओर मुस्कराया। वह दुबलापतला चौदह साल कासा लग रहा था। उसने एक स्कूली ब्लेजर, एक टोपी और एक स्कार्फ पहना था। उसकी आँखें चाँदनी जैसी चमकीली और ठण्डी थीं। “तुम्हारी साइकिल पर घण्टी नहीं लगी है,” मैंने कहा। वह कुछ नहीं बोला। मैंने अपना हाथ बाहर निकाला। पर उसने उसे नहीं थामा। फिर अचानक ही वह तेजी से निकल गया। अगले दिन मुझे बताया गया कि वह सीटी वाला लड़का एक भूत था।

अचानक कौन दिखाई पड़ा?
(A) सीटी वाला लड़का
(B) चाँदनी
(C) चाँद
(D) आवाज

Answer
सीटी वाला लड़का
लड़के ने क्या नहीं पहना था?
(A) स्कार्फ
(B) टोपी
(C) ओवरकोट
(D) ब्लेजर

Answer
ओवरकोट
लड़के ने सैर करने वाले का हाथ क्यों नहीं थामा?
(A) उसके हाथ नहीं थे
(B) उसे वह पसन्द नहीं था
(C) वह एक भूत था
(D) वह उदास था

Answer
वह एक भूत था
लड़के के बारे में सबसे अनोखी बात क्या थी?
(A) वह साइकिल तेज चला रहा था
(B) उसकी आँखें चाँदनीसी चमकीली और ठण्डी थीं
(C) उसने स्कूली वर्दी पहनी थी
(D) वह सीटी बजा रहा था

Answer
उसकी आँखें चाँदनीसी चमकीली और ठण्डी थीं
किस्सा सुनाने वाला लड़के का चेहरा क्यों नहीं देख पाया ?
(A) अँधेरे के कारण
(B) लड़का तेजी से निकल गया
(C) लड़के का मुँह कहीं ओर था
(D) लड़के की सूरत भद्दी थी
Answer
लड़का तेजी से निकल गया

अनुच्छेद-3

एक दिन एक बकरी जंगल में घूम रही थी। वह घास खाने लगी तभी एक शेर वहाँ आ गया। बकरी विचलित नहीं हुई और वह शेर से लड़ने को तैयार हो गई। यह देखकर शेर बैठ गया और उसने कहा, “ऐ छोटी बकरी, घबरा मत! मैं तुझे अभी नहीं खाऊँगा। अगर तू मुझे तीन सत्य बातें बता दे, तो मैं तुझे क्षमा कर दूंगा। बकरी ने जल्दी से सोचा और कहा, “धन्यवाद महोदय! मैं कोशिश करूँगी। पहली सत्य बात यह है कि अगर मैं वापस जाकर अपने मित्रों को बताऊँ कि मुझे एक शेर मिला था। उसने मुझे नहीं खाया; वे | मेरा विश्वास नहीं करेंगे।” “बिल्कुल सत्य है।”शेर ने कहा। “दूसरी सत्य बात है कि अगर आप वापस जाकर अपने मित्रों को बताएँ कि एक बकरी मिली थी और आपने उसे नहीं खाया, वे आपका विश्वास नहीं करेंगे।” “तुम बिल्कुल सत्य बोल रही हो।”शेर ने कहा “और श्रीमान् तीसरी सत्य बात यह है कि आप यहाँ बैठकर ध्यानपूर्वक मेरी बातें सुन रहे हैं। इसका मतलब है कि आप वास्तव में भूखे नहीं हैं।” “तुम फिर सत्य बोल रही हो।” शेर ने कहा, “लेकिन इससे पहले | कि मैं अपना विचार बदलूँ, तुम यहाँ से भाग जाओ। दोबारा मैं तुमको क्षमा नहीं करूँगा।” “पुनः पकड़ने का अवसर मैं आपको नहीं दूंगी।” भागती हुई बकरी ने कहा “यह चौथा सत्य है।”

“यह देखकर शेर बैठ गया।” यहाँ पर ‘यह’ का तात्पर्य है कि बकरी
(A) लड़ने को तैयार थी
(B) घास खा रही थी
(C) जंगल में घूम रही थी
(D) बिल्कुल अकेली थी

Answer
लड़ने को तैयार थी
तीसरा सत्य था कि
(A) बकरी के मित्र उसकी बात का विश्वास नहीं करेंगे
(B) बकरी भूखी थी
(C) शेर गुस्से में था
(D) शेर भूखा नहीं था

Answer
शेर भूखा नहीं था
“मैं तुमको क्षमा नहीं करूँगा।” इसका तात्पर्य है कि “मैं तुमको
(A) मार डालूँगा
(B) छोड़ दूंगा
(C) क्षमा कर दूंगा
(D) भगा दूंगा

Answer
मार डालूँगा
“इसका पुनः मौका नहीं मिलेगा।” इस कथन का आशय है कि
(A) बकरी जंगल में नहीं घूमेगी
(B) बकरी पुनः शेर को मौका नहीं देगी
(C) पुनः शेर बकरी को नहीं खाएगा।
(D) शेर पुनः बकरी की बात नहीं सुनेगा

Answer
बकरी पुनः शेर को मौका नहीं देगी
इस कहानी में बकरी
(A) तेजतर्रार व धैर्यवान थी
(B) बहादुर और मूर्ख थी
(C) बुद्धिमान और भूखी थी
(D) चालाक एवं धूर्त थी
Answer
तेजतर्रार व धैर्यवान थी

अनुच्छेद-4

हाथी के सम्बन्ध में सबसे अनोखी चीज उसकी सूंड है। यह उससे छोटे पेड़ के तने को चारों ओर लपेट कर, पेड़ को जड़ सहित उखाड़ सकता है। मादा हथिनी अपनी सूंड का उपयोग अपने बच्चे को थपथपाने के लिए करती है। यदि हाथी को मक्खियाँ तंग करती हैं, तो वह अपने सूंड से धूल उठाकर फंक से अपनी पीठ पर बिखेर देता है। मौसम गरम होने पर वह इसका उपयोग फुहारा स्नान के लिए करता है। काम करते समय भारीसेभारी लठा उठाकर उसे दूर ले जाता है। हाथी की सूंड़ माँसपेशियों का पुंज है, किन्तु यह बहुत कोमल भी है। लड़ाई के समय, हाथी अपनी सँड, को मोड़कर एक तरफ हटा लेता है। कछ लोग सोचते हैं कि जैसे हम किसी नली से पानी पीते हैं हाथी भी वैसे ही अपनी सूंड से पानी पीता है। यह सच नहीं है। हाथी अपनी सँड़ का उपयोग पानी सुड़कने के लिए करता है। फिर वह पानी को अपने मुँह में उड़ेल देता है।

हाथी की सैंड सबसे अधिक अनोखी है, क्योंकि
(A) इसके द्वारा हाथी बहुत प्रकार के कार्य कर सकता है
(B) यह माँसपेशियों का विशाल पुंज है
(C) यह देखने में बहुत अच्छी है
(D) हाथी इससे पानी पी सकता और छिड़क सकता है

Answer
इसके द्वारा हाथी बहुत प्रकार के कार्य कर सकता है
हाथी पेड़ को उखाड़ सकता है
(A) जमीन से उसकी जड़ों को खींचकर
(B) पेड़ के चारो तरफ अपनी संड लपेटकर
(C) अपनी सूंड से पेड़ के चारों ओर चक्कर देकर और फिर उसे खींचकर
(D) अपनी सूंड से पेड़ को धकेलकर

Answer
पेड़ के चारो तरफ अपनी संड लपेटकर
मादा हथिनी अपनी सूंड का उपयोग करती है
(A) प्यार दिखलाने के लिए
(B) फुहारास्नान के लिए
(C) मक्खियों को भगाने के लिए
(D) लट्ठों को उठाना सिखाने के लिए

Answer
प्यार दिखलाने के लिए
लड़ाई में हाथी अपनी सूंड मोड़कर एक तरफ हटा लेता है, क्योंकि
(A) वह लड़ाई से घबराता है
(B) उसकी सूंड बहुत कोमल होती है
(C) हाथी के लड़ने का यही तरीका है
(D) उसकी सैंड बहुत लंबी होती है

Answer
उसकी सूंड बहुत कोमल होती है
हाथी पानी पीता है
(A) पानी छिड़कने के लिए अपनी सँड का उपयोग करके
(B) अपने मुँह में पानी डालने के लिए अपनी सूंड का उपयोग करके
(C) नली के रूप में अपनी सूंड का उपयोग करके
(D) पानी चूसने के लिए अपनी सूंड का उपयोग करके
Answer
अपने मुँह में पानी डालने के लिए अपनी सूंड का उपयोग करके

इस पोस्ट में आपको Navodaya Question Paper pdf Class 6 नवोदय विद्यालय में कैसे प्रश्न आते हैं? नवोदय विद्यालय में कौन कौन से क्वेश्चन आते हैं? जवाहर नवोदय विद्यालय Class 6 मॉडल क्वेश्चन पेपर इन हिंदी पीडीएफ Navodaya Vidyalaya 6th Class Model Paper Download JNV Selection Test for Class-VI नवोदय प्रश्न पत्र 2021 JNVST 6th Question JNVST 6th Class Entrance Exam Model Paper 2021 से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए गए है. इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top