ITI Welder Question Paper 2022 in Hindi

ITI Welder Question Paper 2022 in Hindi

आईटीआई वेल्डर प्रश्न पत्र 2022 in Hindi – दसवीं कक्षा के बाद में आप iti में एडमिशन ले सकते हैं. तो जो विद्यार्थी वेल्डर ट्रेड से अपना डिप्लोमा कर रहा है उन विद्यार्थियों के लिए आज इस पोस्ट में हम ITI Welder 1st Sem Question Paper दे रहे हैं जो कि उसकी परीक्षा में मदद करेगा और जिस विद्यार्थी ने वेल्डर ट्रेड से डिप्लोमा किया है उसके सामान्य ज्ञान के लिए भी यह पेपर बहुत जरूरी है. यह Question Paper ITI Welder 1st Semester Students के लिए बहुत जरूरी .इसलिए ITI Welder 1st Semester वाले विद्याथी .इन्हें ध्यान पढ़े ,यह उनकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होगा .

वह स्थिति जिसमें वेल्डिंग करना सबसे आसान है,वह ……… है?
• फ्लैट
• वर्टिकल
• हॉरिजंटल
• ओवरहेड
Answer
फ्लैट
पोलरिटी में बदलाव की वजह से बेस मेटल औरइलेक्ट्रोड के बीच डीसी वेल्डिंग में हीट डिस्ट्रीब्यूशन संभव है। हीट-डिस्ट्रीब्यूशन ………. है।
• पॉजिटिव 2/3 और निगेटिव 1/3
• पॉजिटिव 1/3 और निगेटिव 2/3
• पॉजिटिव 3/4 और निगेटिव 1/4
• पॉजिटिव 1/4 और निगेटिव 3/4
Answer
पॉजिटिव 2/3 और निगेटिव 1/3
स्टील में कार्बन कान्टेन्ट बढ़ने से ……..।
• हार्डनेस में वृद्धि होती है
• आघातवय॑नीयता (मैल्येबिलिटी) में वृद्धि … होती है
• डक्टिलिटी में वृद्धि होती है
• स्ट्रेन्थ में वृद्धि होती है
Answer
हार्डनेस में वृद्धि होती है
गैस वेल्डिंग में न्यूट्रल फ्लेम में ……… होता है।
• समान अनुपात में ऑक्सीजन और एसिटिलीन
• एसिटिलीन से ज्यादा ऑक्सीजन
• एसिटिलीन से कम ऑक्सीजन
• इनमें से कोई नहीं
Answer
समान अनुपात में ऑक्सीजन और एसिटिलीन
गैस सिलिंडर्स, रेगुलेटर्स और होल्स पर किसका प्रयोग कभी नहीं करना चाहिए?
• रैच
• टेफलॉन टेप
• लीक डिटेक्टर
• आयल
Answer
आयल
गैस कटिंग में यदि बहुत ही कम कटिंग ऑक्सीजनकी सप्लाई होती है तो ………।
• मेटल ठंडा हो जाएगा
• उसकी कर्फ नैरो होगी
• कर्फ चौड़ी होगी
• मेटल पूरी तरह से नहीं कटेगा
Answer
मेटल पूरी तरह से नहीं कटेगा
निम्न में से कौन सी लागत दुर्घटना के कारण नहीं है?
• मशीन, उपकरण, मैटेरियल और संपत्ति कीलागत
• घायल लोगों के समय की क्षति की लागत
• स्वास्थ्य सहायता और मुआवजे की लागत
• प्रोडक्शन में वृद्धि के कारण की लागत
Answer
प्रोडक्शन में वृद्धि के कारण की लागत
मशीन बेड की मैन्युफैक्चरिंग में कास्ट आयरन का उपयोग करते हैं, क्योंकि ………।
• यह कंप्रेसिव स्ट्रेस का ज्यादा प्रतिरोधी है
• यह वजन में भारी है
• यह अधिक सस्ता मेटल है,
• यह एक ब्रिटल मेटल है
Answer
यह कंप्रेसिव स्ट्रेस का ज्यादा प्रतिरोधी है
मीडियम सोल्डर में होता है ………।
• 37 प्रतिशत लैड और 63 प्रतिशत टिन
• 50 प्रतिशत लैड और 50 प्रतिशत टिन
• 70 प्रतिशत लैड और 30 प्रतिशत टिन
• इनमें से कोई नहीं
Answer
50 प्रतिशत लैड और 50 प्रतिशत टिन
इलेक्ट्रिक आर्क वेल्डिंग में प्रयुक्त होने वालाआर्क है कोई ……….
• हाई वोल्टेज, हाई करेंट डिस्चार्ज
• लो वोल्टेज, लो करेंट डिस्चार्ज
• लो वोल्टेज, हाई करेंट डिस्चार्ज
• हाई वोल्टेज, लो करेंट डिस्चार्ज
Answer
लो वोल्टेज, हाई करेंट डिस्चार्ज
एसिटिलिन रखने वाले सिलिंडर को पेंट कियाजाएगा ……… में
• ब्राउन
• ब्लैक
• ब्ल्यू
• मैरून
Answer
मैरून
एक गैस कट प्लेट में, कट में ग्रूव्स हैं, और डीपड्रैग लाइनें हैं, इसका कारण है ………
• कट सरफेस के बिल्कुल पास में टिप है
• ट्रैवल स्पीड काफी ज्यादा है
• ऑक्सीजन के कम दबाव
• कटिंग नोजल का साइज़ छोटा होना
Answer
कट सरफेस के बिल्कुल पास में टिप है
इलेक्ट्रोड साइज का संदर्भ ………. है।
• इसके कोर वायर के व्यास से
• कुल मिलाकर (Overall) इलेक्ट्रोड के व्यास से
• फ्लक्स कोटिंग की मोटाई से
• इलेक्ट्रोड की लंबाई से
Answer
इसके कोर वायर के व्यास से
गहरे पानी में कटिंग के लिए कौन सी ईधन गैस – उपयोग की जाती है?
• एसिटिलिन
• हाइड्रोजन
• एलपीजी
• मीथेन
Answer
हाइड्रोजन
निम्न में कौन मेटल की केमिकल प्रॉपर्टी है?
• संक्षारकता
• सुचालकता
• हार्डनेस
• एलास्टिसिटी
Answer
संक्षारकता
किसी एसिटिलीन सिलिंडर में एसिटिलीन को ……. में विलय कर दिया जाता है।
• वाटर
• कार्बन डाईऑक्साइड
• एसिटोन
• मर्करी
Answer
एसिटोन
काटने के पहले प्रिहीटिंग के लिए सही फ्लेम है……….।
• ऑक्सीडाइजिंग फ्लेम
• न्यूट्रल फ्लेम
• कार्बुराइजिंग फ्लेम
• स्लाइटली कार्बुराइजिंग फ्लेम
Answer
न्यूट्रल फ्लेम
गैस कटिंग और वेल्डिंग के लिए एसिटिलीन ऐसा ईधन है जिसमें …….. होता है।
• 7.7 प्रतिशत कार्बन और 92.3 प्रतिशत हाइड्रोजन
• 92.3 प्रतिशत कार्बन और 7.7 प्रतिशतहाईड्रोजन
• 100 प्रतिशत कार्बन
• 50 प्रतिशत कार्बन और 50 प्रतिशत हाइड्रोजन
Answer
92.3 प्रतिशत कार्बन और 7.7 प्रतिशतहाईड्रोजन
सोल्डरिंग के दौरान फ्लक्स क्या कार्य करता है?
• जहाँ सोल्डरिंग होनी हो, साफ कर देती है
• सोल्डरिंग का गलनांक कम करता है
• जॉइंट पर सोल्डरिंग के फ्लो को आसान ……. बनाता है
• उपरोक्त सभी कार्य करता है
Answer
उपरोक्त सभी कार्य करता है
इलेक्ट्रोड कोटिंग का एक कार्य है ……..
• वेल्डिंग करंट को बढ़ाना
• आर्क को स्टैबलाइज करना
• रस्टिंग को रोकना
• आर्क के तापमान को नियंत्रित करना
Answer
आर्क को स्टैबलाइज करना
सोल्डरिंग की प्रक्रिया में, आप ने पाया कि पर्याप्तगर्म की गई कॉपर सोल्डरिंग बिट को सोल्डर बार पर रगड़ने से उस पर सोल्डर नहीं चिपक रहा है। इस समस्या से कैसे निजात पाएँगे?
• सोल्डर को प्रि-हीट करें
• बिट को पूरा साफ कर दें
• सोल्डरिंग बिट का शेप बदल दें
• ज्यादा समय तक सोल्डर के ऊपर बिट को रगड़ें
Answer
बिट को पूरा साफ कर दें
वेल्डिंग में प्रयुक्त होने वाले ट्रान्सफॉर्मर की निम्न में से कौन एक किस्म है?
• स्टेप डाउन
• स्टेप अप
• वन-टू-वन
• सप्लाई वोल्टेज को बढ़ाने में सक्षम
Answer
स्टेप डाउन
वेल्डिंग शॉप में किस प्रकार का अग्निशामक उपयोग किया जाता है?
• फोम टाइप एक्सटिग्विशर
• ड्राइ पाउडर एक्सटिंग्विशर
• CO2 एक्सटिग्विशर
• हैलोन एक्सटिग्विशर
Answer
CO2 एक्सटिग्विशर
आर्क वेल्डिंग में, लोगों को आँखें बचाने के लिए ………. का उपयोग करना चाहिए?
• डार्क ग्लास स्क्रीन
• सन गॉगल्स
• मास्क
• क्लीयर ग्लासेस
Answer
डार्क ग्लास स्क्रीन
काम करने का सुरक्षित तरीका है ……..।
• सही और प्रभावी तरीके से कार्य करना
• कार्य का कोई प्रचीन तरीका
• बहुत जल्दी में काम करने का तरीका
• सामान्य ढंग से कार्य करने का तरीका
Answer
सही और प्रभावी तरीके से कार्य करना
किसी इंजीनियरिंग कार्य के लिए अल्युमीनियम को शुद्ध रूप में उपयोग में नहीं लिया जाता है, क्योंकि
• यह ब्रिटिल है
• यह बहुत हल्का है
• यह कीमती है
• यह कम मजबूत है
Answer
यह कम मजबूत है
कास्ट आयरन में दो एलिमेंट होते हैं, जिनकी वजह से गैस कटिंग में कठिनाई आती है। ये एलिमेंट क्या हैं?
• सल्फर और फॉसफोरस
• सिलिकन और ग्रेफाइट
• ग्रेफाइट और फॉसफोरस
• सिलिकन और सल्फर
Answer
सिलिकन और ग्रेफाइट
एक गैस कट प्लेट में, कट हाई क्वालिटी का है,ऐसा किस वजह से है?
• कम प्रिहीटिंग फ्लेम
• इम्प्योर कटिंग ऑक्सीजन
• काटने की गति अत्यंत धीमी
• काटने वाली नोजल की साइज छोटी
Answer
काटने की गति अत्यंत धीमी
किसी मेटल की एबिलिटी, जिसके कारण इसकी तारें बनाई जा सकती हैं, वह ……….. का माप है।
• डक्टिलिटी
• टफनेस
• मैल्येबिलिटी
• हार्डनेस इलेक्ट्रोड्स
Answer
डक्टिलिटी
यदि कटिंग के दौरान ब्लोपाइप को बार-बार एकजगह से दूसरी जगह ले जाया जाता है, तो कर्फ ……. होगा।
• ज्यादा होगा
• सही साइज का होगा
• कम होगा
• कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा
Answer
ज्यादा होगा
ऑक्सी-एसिटिलीन कटिंग प्रक्रिया में प्रयुक्त कटिंग – नोजल की साइज मुख्यतः ……… पर निर्भर करती है?
• काटे जाने वाले मेटल की मोटाई
• ऑक्सीजन की शुद्धता
• काटने की अवधि
• कटिंग ब्लोपाइप की किस्म
Answer
काटे जाने वाले मेटल की मोटाई
वेल्डिंग मशीन की साइज ……… के द्वारा तय होती है।
• इनपुट एंपीयरेज
• आउटपुट एंपीयरेज
• ओपन सर्किट वोल्टेज
• क्लोज सर्किट वोल्टेज
Answer
आउटपुट एंपीयरेज
एकल फेज घरेलू एसी पावर सप्लाई वोल्टेज भारतमें ……….. है?
• 110v
• 230V
• 440V
• 550v
Answer
230V
किसी मेटल की कास्टिंग, वेल्डिंग, ब्रेजिंग औरसोल्डरिंग की प्रक्रिया में सबसे जरूरी निम्न में से कौन-सी प्रापर्टी है।
• फ्यूजिबिलिटी
• मैल्येबिलिटी
• टेनैसिटी
• प्लास्टिसिटी
Answer
फ्यूजिबिलिटी
किसी ट्रान्सफॉर्मर में, यदि प्राइमरी वेल्डिंग कीतुलना में सेकेंडरी वेल्डिंग में टर्न्स की संख्या दोगुनी है तो सेकेंडरी वोल्टेज होगा ………।
• प्राइमरी वोल्टेज का आधा
• प्राइमरी वोल्टेज के बराबर
• प्राइमरी वोल्टेज का दोगुना
• प्राइमरी वोल्टेज का चार गुना
Answer
प्राइमरी वोल्टेज का दोगुना
घर या वर्कशाप स्थल पर यदि एलपीजी में लीकेज है, तो अपको क्या करना चाहिए?
• पंखा या लाइट के स्वीच को ऑन न करें
• लाइट या पंखे के स्वीच को बन्द न करें
• दरवाजा खोल दें
• ये सभी
Answer
ये सभी
……… में कोई करेंट फ्लो नहीं होता है?
• क्लोज्ड सर्किट
• ओपन सर्किट
• शॉर्ट सर्किट
• पैरेलल सर्किट
Answer
ओपन सर्किट
किसी ट्रान्सफॉर्मर में इनपुट के रूप में दी गई विद्युत सप्लाई वाली वाइंडिंग को ……… कहा जाता है?
• प्राइमरी वाइंडिंग
• सेकेंडरी वाइंडिंग
• मेन वाइंडिंग
• आग्जिलरी वाइंडिंग
Answer
प्राइमरी वाइंडिंग
एसी वेल्डिंग सप्लाई से डीसी वेल्डिंग सप्लाई में बदलने वाली मशीन ……… होती है।
• मोटर जनरेटर सेट
• इंजन जनरेटर सेट
• रेक्टिफायर सेट
• वेल्डिंग ट्रान्सफॉर्मर
Answer
रेक्टिफायर सेट
मेटल का गुण, जिसके कारण इसे शीट में रोल किया जा सकता है, वह है ……
• एलास्टिसिटी
• मैल्येबिलिटी
• डक्टिलिटी
• टिनैसिटी
Answer
मैल्येबिलिटी
………. दो मानक लंबाइयों में बनाए जाते हैं।
• 350 Mm और 250 Mm
• 350 Mm और 450mm
• 400 Mm और 500mm
• 12 इंच और 10 इंच
Answer
350 Mm और 450mm
बिजली से आग लगने के क्या कारण हैं?
• ढीला कनेक्शन
• तारों पर ओवरलोड
• बिजली के शॉर्ट सर्किट
• ये सभी
Answer
ये सभी
ओह्म ला के अनुसार
• V= I/R
• R = VI
• I = VIR
• I = VR
Answer
I = VIR
स्टेनलेस स्टील के प्रमुख अलॉइंग एलिमेन्ट हैं………।
• क्रोमियम और निकल
• क्रोमियम और टंगस्टन
• निकल और वैनेडियम
• निकल और टंगस्टन
Answer
क्रोमियम और निकल
ऑक्सीजन और एसिटिलिन होज का सही कलर है?
• ऑक्सीजन के लिए लाल और एसिटिलीन केलिए ब्ल्यू
• ऑक्सीजन के लिए काला और एसिटिलीनके लिए लाल
• ऑक्सीजन के लिए काला और एसिटिलीनके लिए मैरून
• ऑक्सीजन के लिए लाल और एसिटिलीन के· लिए मैरून
Answer
ऑक्सीजन के लिए काला और एसिटिलीनके लिए मैरून

इस पोस्ट में आपको welder theory pdf in hindi आईटीआई वेल्डर प्रश्न पत्र आईटीआई वेल्डर क्वेश्चन पेपर इन हिंदी पीडीएफ iti welder question paper 2021 pdf iti welder question paper pdf free download welder question and answer in hindi welding question paper with answers WELDER TRADE SEMESTER MODEL QUESTION PAPERS iti welder theory question paper in hindi iti welder mcq question iti welder objective questions, iti welder model question paper से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Scroll to Top