ITI Machinist Question Paper In Hindi
आईटीआई मशीनिस्ट प्रश्न पत्र – आज आईटीआई में मशीनिस्ट ट्रेड टॉप ट्रेडो में से एक है . जो उम्मीदवार ITI Machinist के एग्जाम की तैयारी कर रहे है ,उन्हें पिछले पपेरो को देखना चाहिए .इससे उनकी तैयारी भी अच्छे से हो जाती है और उन्हें पता भी चल जाता है की पेपर में किस तरह के प्रश्न आते है .इसलिए नीचे हमने ITI Machinist Question Paper दे रहे हैं जिसे आप खुद भी हल कर सकते हैं और अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते हैं और साथ में ही इसके उत्तर दिए गए हैं. नीचे दिए गए ऑप्शन में से एक आंसर को चुने तो आपको यहा सही आंसर दिखा दिया जाएगा .
⚪गरे छेद ड्रिल करने के लिए
⚪बर्फ हटाने के लिए
⚪छेद को बड़ा करने और फिनिश करने के लिए
2. सॉलिड मिलिंग कटर निम्न में से किस से बनेहोते हैं?
⚪H.S.S
⚪सेरामिक
⚪सटेलाईट
3. धातु की निम्न में से कौन सी विशेषता भार हटानेपर डीफॉर्मेशन के बाद उसके वास्तविक आकार में लौट आने की शक्ति होती है?
⚪मेलिएबिलिटी
⚪स्टिफनेस
⚪इलास्टिसिटी
4. श्रेड के मूल (Root) और सिरे (Crest) के मध्यकी अभिलम्ब दूरी को कहा जाता है?
⚪गहराई
⚪पिच
⚪अक्ष
5. शेपर में कटिंग की स्पीड को किस प्रकार व्यक्त किया जाता है?
⚪मिलीमीटर/मिनट
⚪मीटर/मिनट
⚪स्ट्रोक की संख्या/मिनट
6. कौन से मशीन रीमर में सामने और पीछे की तरफ गाइड लगे होते हैं?
⚪रोज़ रीमर
⚪शेल रीमर
⚪चकिग रीमर
7. निम्न में से किसे काट कर सिलेंड्रिकल सरफेस परएक स्क्रू ग्रेड बनाया जाता है?
⚪V ग्रूव
⚪स्क्वायर गूर्व
⚪हाफ राउंड ग्रूव
8. वर्कपीस के व्यास में क्रमिक वृद्धि और कमी जोइसकी लंबाई से साथ मापी जाती है, क्या कहलाती है?
⚪टेपर
⚪स्लैंट
⚪कोन
9. ऑफसेट मेथड से टेपर टर्निग करने के लिएटेलस्टॉक ऑफसेट का पता करने के लिए निम्न में से कौन-से फॉर्मूले का इस्तेमाल किया जाता है?
⚪(D-D) 72l
⚪(D-D) /21
⚪(D-D)7L
10. वेज (Wedge) के जैसा एक टूल जिसका प्रयोगटेपर शैंक टूल को मशीन स्पिंडल के नोज से हटाने के लिए किया जाता है, कहलाता है?
⚪ड्रिल-की
⚪ड्रिल सॉकेट
⚪ड्रिल ड्रिफ्ट
11. निम्न में से कौन सा आयरन और कार्बन का मिश्रण है?
⚪कास्ट आयरन
⚪रॉट आयरन
⚪स्टील
12. ट्विस्ट ड्रिल बिट अधिकतर निम्न में से किससे बनी होती हैं?
⚪हाई स्पीड स्टील
⚪सीमेंटेड कार्बाईड
⚪सेरामिक
13. टैपिंग होल होना चाहिए?
⚪टैप साइज से छोटा
⚪टैप साइज के बराबर
⚪टैप के कोर (छोटे) व्यास के बराबर
14. H.S.S में प्रमुख एलॉयिंग घटक होता है?
⚪क्रोमियम
⚪वनेडियम
⚪निकल
15. निम्न में से किस के द्वारा ड्रिलिंग मशीन में मेटल को हटाया जाता है?
⚪शियरिंग
⚪शियरिंग और एक्सट्रशियन
⚪शियरिंग और कम्प्रेशन
16. 50 Mm ड्रिलिंग मशीन का मतलब है कि वह मशीन एक ऐसा छेद ड्रिल कर सकती है जो
⚪ड्रिल होल का क्रॉस-सेक्शन एरिया 50 Mm हो
⚪50 Mm के अधिकतम व्यास का हो
⚪उपरोक्त में से कोई नहीं
17. फेस प्लेट ………. पर लगी होती है।
⚪टेलस्टॉक
⚪टूल पोस्ट
⚪बेड
18. ड्रिल व्यास की तुलना में, ड्रिलिंग में कट की गहराई होती है?
⚪बराबर
⚪आधी
⚪एक-चौथाई
19. 127 दांतों या 63 दांतों वाले विशेष गियर काप्रयोग ब्रिटिश लीड स्क्रू वाले लेथ में मीट्रिक ग्रेड को काटने के लिए किया जाता है। इसे निम्न रूप में भी जाना जाता है?
⚪चेंज गियर
⚪ट्रांसलेटिंग गियर
⚪कम्पाउंड गियर
20. टूटे हुए टैप को निकालने के लिए किसका उपयोग किया जाता है?
⚪टैप रेंच
⚪टैप एक्सट्रैक्टर
⚪टैप नट
21. बाहरी श्रेड काटने से पहले, वर्कपीस का निम्नलिखितमें से कौन सा डायमीटर टर्न किया जाना चाहिए?
⚪कोर डायमीटर
⚪पिच डायमीटर
⚪हेड डायमीटर
22. ड्रिलिंग मशीन स्पिंडल या स्लीव से ड्रिल बिट कोनिकालने के लिए जरूरी टूल को किस रूप में जाना जाता है?
⚪ड्रिल पुलर
⚪ड्रिल विड़ावल
⚪ड्रिफ्ट
23. मशीन टूल्स के लीड स्क्रू के लिए किस प्रकार के श्रेड अनुकूल होते हैं?
⚪व्हिटवॉर्थ स्क्रू ग्रेड
⚪एकमे ग्रेड
⚪स्क्वायर ट्रेड
24. भीतरी श्रेड्स लेथ पर सिंगल पॉइंट टूल से काटनेके लिए, स्पिंडल की स्पीड होनी चाहिए?
⚪प्लेन टर्निग ऑपरेशन की तुलना में अधिक
⚪प्लेन टर्निंग ऑपरेशन के बराबर
⚪उपरोक्त में से कोई नहीं
25. निम्न में से कौन सा स्टैंडर्ड टेपर सेल्फ-होल्डिंगटाइप का होता है?
⚪ब्राउन और शार्प टेपर
⚪जर्नो टेपर
⚪मीट्रिक टेपर
26. निम्न में से किसका उपयोग मशीन स्पिंडल केइंटर्नल टेपर के रन आउट की जाँच करने के लिए किया जाता है?
⚪टेस्ट मैंड्रेल और डायल टेस्ट इंडीकेटर
⚪प्रिसीज़न हाईट गेज
⚪टेस्ट मैंड्रेल और प्रिसीज़न हाईट गेज
27. निम्न में से कौन सा प्रिसीजन मापक यंत्रत्रिकोणमितीय फंक्शन के सिद्धांत पर आधारित होता है?
⚪एंगुलर गेज
⚪साइन बार
⚪बेवल प्रोट्रेक्टर
28. एक जॉब पर ट्विस्ट ड्रिल द्वारा खुरदुरे छेद केउत्पन्न होने का सम्भावित कारण क्या होता है?
⚪क्लियरेंस एंगल का बहुत छोटा होना
⚪कटिंग स्पीड का बहुत कम होना
⚪फीड रेट का बहुत उच्च होना
29. एक सॉलिड फोर्ड बोरिंग टूल निम्न में से किस से बना होता है?
⚪टंगस्टन कार्बाइड
⚪सटेलाईट
⚪कास्ट आयरन
30. कौन सी जिग पतली शीट पर ड्रिल करने के लिए उपयोग की जाती है?
⚪सैंडविच जिग
⚪पोस्ट जिग
⚪टेबल जिग
31. HSS टूल में कार्बन की प्रतिशतता होती है?
⚪1.00 से 2.00%
⚪0.60 से 0.75%
⚪0.2 से 0.30%
32. टैप साइज ड्रिल, टैप पर ब्रेड के आउटसाइडडाय मीटर ………. होता है।
⚪से छोटा
⚪के बराबर
⚪उपरोक्त में से कोई नहीं
33. 10mm के पिच वाले स्क्वायर श्रेड काटने के लिएउपयोग किए जाने वाले टूल की चौड़ाई होती है?
⚪7.5 Mm
⚪5 Mm
⚪2.5 Mm
34. टेपर टर्निग के लिए टेलस्टॉक के ऑफसेट काअमाउंट दिए गए ऑफसेट स्क्रू से किया जाता है। इसके लिए की जाने वाली प्रक्रिया होती है?
⚪दोनों स्क्रू को ढीला करना और बेस कोऑफसेट के अमाउंट के बराबर धकेलना
⚪परिचालन की दिशा के विपरीत स्क्रू को ढीला करना और दूसरे स्क्रू को कसना
⚪परिचालन की दिशा में स्क्रू को ढीला करनाऔर दूसरे स्क्रू को कसना
35. ग्राइंडिंग व्हील के ड्रेसिंग और टर्निग होते हैं?
⚪एक ही यंत्र से किए जाते हैं
⚪सिर्फ कोर्स ग्राइंडिंग व्हील के लिए किए जाते हैं
⚪सिर्फ फार्म ग्राइंडिंग व्हील के लिए
36. निम्न में से कौन से ग्रेड मैकेनिकल जैक में प्रयोग किए जाते हैं?
⚪स्क्वायर
⚪बटरेस
⚪B.S.E.
37. हॉलो कटिंग टूल की परिधि के साथ-साथ मेटलको हटाकर एक बड़ा छेद बनाने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?
⚪काउन्टर-सिंकिंग
⚪ट्रेपैनिंग
⚪स्पॉट-फेसिंग
38. जब ग्राइंडिंग मशीन में ग्राइंडिंग व्हील कटने में असफल हो जाता है तो समस्या क्या होती है?
⚪ग्राइंडिंग व्हील ग्लेज्ड होती है
⚪ग्राइंडिंग व्हील स्पिंडल पर सुरक्षित रूप सेनहीं लगी होती
⚪बहुत अधिक फीड दी गई होती है
39. एक कोणीय वर्कपीस को फेस किया जाना है इसे लगाना होगा?
⚪कॉलेट में
⚪केन्द्रों के बीच में
⚪एक फेस प्लेट पर
40. सेट ओवर मेथड से टेपर कटिंग करने के दौराननिम्न में से कौन सा सेंटर उपयुक्त होता है?
⚪हाफ सेंटर
⚪बॉल सेंटर
⚪रिवोल्विंग सेंटर
41. ड्रिल बिट को वर्क में फीड करने के दौरान जिस मशीनटेल में वर्क सामान्यत: रोटेट होता है उसका नाम है?
⚪मल्टी-स्पिंडल ड्रिलिंग मशीन
⚪डीप होल ड्रिलिंग मशीन
⚪गैंग ड्रिलिंग मशीन
42. निम्न में से किस प्रकार का श्रेड भार उठाने केलिए उत्तोलक यंत्र के ग्रेडेड शॉफ्ट में अधिकतर पाया जाता है?
⚪स्क्वायर ट्रेड
⚪सॉ टूथ ट्रेड
⚪नक्कल श्रेड
43. बुश बियरिंग में रोटेट करने वाला एक शॉफ्ट निम्नमें से किसका बेहतर उदाहरण है?
⚪रनिंग फिट
⚪पुश फिट
⚪ड्राइविंग फिट
44. यदि काटा जाने वाला पिच 2.5 Mm है और लेथका लीड स्क्रू 5 Mm के पिच का है, श्रेड चेजिंग डायल में 8 डिवीजन और इस पर एक 16 टीथ वार्म व्हील लगा हुआ है, तो हाफ नट को कहाँ पर एंगेज किया जाना चाहिए?
⚪केवल नम्बरीकृत ओर अनम्बरीकृत डिवीजन पर
⚪वितरित पोजीशन पर
⚪कहीं भी
45. ऊष्मा और विद्युत का अच्छा सुचालक क्या है?
⚪कॉपर
⚪क्रोमियम
⚪एल्युमिनियम
46. निम्न में से किसके द्वारा लेथ में मल्टी स्टार्ट ग्रेडकाटा जाता है?
⚪डाई हेड के द्वारा
⚪सिंगल पॉइंट टूल के द्वारा
⚪स्प्लिट डाई के द्वारा
47. निम्न में से क्या प्राकृतिक अपघर्षक होता है?
⚪हीरा
⚪एमेरी
⚪उपरोक्त सभी
48. इलास्टिक डीफॉर्मेशन के लिए धातु का प्रतिरोधक निम्न में से कौन होता है?
⚪स्टूथ
⚪स्टिफनेस
⚪टफनेस
49. तार में बदलने के लिए एक धातु की क्षमता मापी जाती है, उसकी
⚪टफनेस से
⚪मेलिएबिलिटी
⚪हार्डनेस से
50. एक सिंगल स्टार्ट ग्रेड में
⚪लीड पिच का दोगुना होती है
⚪पिच लीड का दोगुना होती है
⚪उपरोक्त में से कोई नहीं
इस पोस्ट में ITI Machinist Trade Previous Year Question Paper ITI Machinist Trade MCQ Tests iti machinist trade theory question paper ITI Machinist 1st year question paper Machinist Trade Theory Objective Questions In Hindi Pdf Machinist Objective Questions And Answers Pdf In Hindi Machinist Iti 3rd Sem Question Machinist Questions And Answers Pdf In Hindi ITI Machinist 3rd Semester Exam Paper In Hindi मशीनिस्ट का प्रश्न पत्र से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.
Good I have to glad to do this test
Sir very important question the ye
Please ase hi questions send kerte rahiye
Good answer
all correct
all correct answer
Good answer