ITI COPA Objective Questions and Answers in Hindi

ITI COPA Objective Questions and Answers in Hindi

आईटीआई कोपा वस्तुनिष्ठ प्रश्न और उत्तर – आईटीआई COPA ट्रेड से डिप्लोमा करने वाले सभी विद्यार्थियों को COPA ट्रेड से संबंधित पूरी जानकारी होना बहुत ही जरूरी है क्योंकि अगर आप किसी भी नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाते हैं या एग्जाम देने जाते हैं तो आपसे वहां पर आईटीआई कोपा ट्रेड से संबंधित ही काफी महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं जिनके जवाब शायद आपको ना पता हो तो आईटीआई कोपा से संबंधित किसी भी एग्जाम या इंटरव्यू के लिए इस पोस्ट में आपको आईटीआई कोपा से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं जो कि पहले भी ITI COPA ट्रेड से संबंधित एग्जाम और परीक्षा में पूछे जा चुके हैं.

एक फाइल का नाम अधिकतम …………. करैक्टर्स का हो सकता है।
(A) 500
(B) 300
(C) 100
(D) 256
Answer
256
इंटरनेट निम्न में किसके अधिकार में है?
(A) IETF
(B) IRTF
(C) IAB
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
इनमें से कोई नहीं
सिस्टम ट्रे को कौन-सा एरिया भी कहते हैं।
(A) Restricted
(B) Notification
(C) प्रोपर्टी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
Notification
एक केन्द्र पर स्टोर किये डेटा ……. कहलाते हैं।
(A) रैजिस्टर
(B) स्ट्रैक
(C) सैक्टर
(D) टैक्स
Answer
टैक्स
लिंकस को ……….. भी कहते हैं?
(A) Hyperlinks
(B) व्यू
(C) टास्क मैनेजर
(D) बार
Answer
Hyperlinks
LCD का क्या मतलब है।
(A) लॉजिकल क्रिस्टल डिस्प्ले
(B) लाइट क्रिस्टल डायोड
(C) लिक्विड करैक्टर डिस्प्ले
(D) लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले
Answer
लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले
………….. का मतलब है कम्प्यूटर, कम्प्यूटर सिस्टम, कम्प्यूटर नेटवर्क, कम्प्यूटर डेटा बेस या सॉफ्टवेयर।
(A) कम्प्यूटर नेटवर्क
(B) कम्प्यूटर रिसोर्स
(C) कम्प्यूटर सिस्टम
(D) कम्प्यूटर प्रोग्राम
Answer
कम्प्यूटर रिसोर्स
पिक्चर बॉक्स कंट्रोल ……………. डिस्प्ले करता है।
(A) ग्राफिक इमेज
(B) A list
(C) सूचना
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
ग्राफिक इमेज
मशीन लैंग्वेज कैसी होती है?
(A) हाई लेवल लैंग्वेज
(B) असेम्बलर
(C) कम्पाइलर
(D) लो लेवल लैंग्वेज
Answer
लो लेवल लैंग्वेज
स्पैलिंग और व्याकरण चेक करने के लिये जो डायलॉग डिस्प्ले किया जाता है उसके लिये कौन-सी की कमांड में लाई जाती है?
(A) F 7
(B) F 9
(C) F1
(D) F 3
Answer
F 7
………… एक बिल्ट-इन जावा फक्शन है जो अन्तराल के बाद दूसरे फक्शन को क्रियान्वित करता है?
(A) Set Time Out ( )
(B) Interval ( )
(C) Time Out ( )
(D) ये सभी
Answer
Set Time Out ( )
सर्वाधिक रेवेन्यू जनरेटिंग मॉडल ……….
(A) गुड्स और सर्विस सैल
(B) डिजिटल तत्त्व सैल
(C) विक्षापन प्रोसेसिंग चार्ज
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
इनमें से कोई नहीं
My document folder स्टोरेज के लिये उपयुक्त स्थान प्रदान करता है।
(A) ग्राफिक्स
(B) लेख
(C) फाईल्स
(D) ये सभी
Answer
ये सभी
निम्न में से क्या दायित्व (Liability) की परिभाषा के अंतर्गत आता है।
(A) राशि
(B) डेबिटर
(C) ऑनर्स इक्विटी
(D) टैक्स का स्वामित्व
Answer
. टैक्स का स्वामित्व
एप्लिकेशन जो तुरन्त टैक्स्ट संचार प्रदान करती है ……………… कहलाती है।
(A) Instant Massaging
(B) e-mail
(C) e-Commece
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
Instant Massaging
व्यू जो मल्टीपल लेखों को एक बड़ा लेख करके दिखाये उसको …….. कहते हैं।
(A) पेज ले-आऊट व्यू
(B) फूल स्क्रीन व्यू
(C) मास्टर लेख व्यू
(D) ऑन-लाइन ले-आऊट व्यू
Answer
मास्टर लेख व्यू
………… इमेज है जिनमें टैक्स्ट, ग्राफिक, चार्ट, साऊंड और विडियो होते हैं।
(A) स्लाइड्स
(B) स्पीकर नोट
(C) हैन्डआऊट
(D) टेम्प्लेट
Answer
स्लाइड्स
निम्न में कौन-सा टूलबार का एलीमेन्ट नहीं होता है ?
(A) लिंकस
(B) एड्रेस
(C) टास्क बार
(D) Quick Launch
Answer
टास्क बार
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में कौन-से बार में सन्देश और प्रॉम्ट होते हैं?
(A) स्टेटस बार
(B) फॉर्मूला बार
(C) टाइटल बार
(D) मैन्यु बार
Answer
स्टेटस बार
……. नई डायरेक्ट्री और फाइल एलोकेशन टेबल (FAT) बनाती है।
(A) FORMAT
(B) UNFORMAT
(C) DEL
(D) pWD
Answer
FORMAT
निम्न में व्यापार ट्रांजेक्शन के लिए कौन सा आवश्यक पार्ट है?
(A) गुड्स/सर्विस/मनि ट्रांसफर
(B) Debit/Credit
(C) Two parties Seller/Buyer
(D) ये सभी
Answer
. ये सभी
वर्कशीट नेम बटन इन्सर्ट करता है।
(A) करन्ट पेज नम्बर
(B) शीट लेवल
(C) फाइल का नाम
(D) वर्कबुक में पेज नम्बर
Answer
शीट लेवल
दस्तावेज के लिए मैन्यु पाप-अप करने के लिए MSIE में …………………. कमांड प्रयोग की जाती है।
(A) Alt+ F
(B) Ctrl + X
(C) Ctrl + V
(D) Shift + F10
Answer
Shift + F10
निम्न में से कौन-सी भाषा का आउट पुट वैज्ञानिक उद्देश्यों के लिए उपयोगी है ?
(A) BASIC
(B) COBOL
(C) ALGOL
(D) PASCAL
Answer
ALGOL
टैक्स्ट को लेख में सुरक्षित रखते हुए जब उसको दूसरे स्थानों पर लगाया जाना है तब ……… कमांड इस्तेमाल की जाती है।
(A) कॉपी, कट
(B) कट, पेस्ट
(C) कॉपी, पेस्ट
(D) कॉपी
Answer
कॉपी, पेस्ट
7th रो और 7th कॉलम सैल का पता क्या होगा?
(A) C3
(B) C7
(C) Cz7
(D) C5
Answer
Cz7
लाइनक्स में लोड बूट लोडर को …………. कहते हैं।
(A) कॉलोन
(B) Fedro
(C) LILO
(D) Debian
Answer
LILO
HTML और जावा स्क्रीप्ट के गठजोड़ को ……………… कहते हैं।
(A) SGML
(B) DHTML
(C) XML
(D) WML.
Answer
XML
डेटाग्रिड कंट्रोल डिस्प्ले करता है:
(A) रो में डेटा
(B) कॉलम फारमाट
(C) मोडिफाइड रो
(D) ये सभी
Answer
ये सभी
नेटवर्क की बस टॉपोलॉजी …………. टॉपोलॉजी होती है।
(A) एक्टिव
(B) पेसिव
(C) हाईब्रेड
(D) स्टार
Answer
पेसिव
ईथरनेट मीडिया …………. है।
(A) एक्टिव
(B) पेसिव
(C) हाइब्रेड
(D) रेन्डम
Answer
पेसिव
वर्डपेड स्क्रीन में क्या होता है।
(A) वर्क एरिया
(B) रूलर
(C) टूल बार
(D) ये सभी
Answer
ये सभी
मैक्रो का प्रकार निम्न में कौन सा है?
(A) रिलेटिव
(B) एब्सोल्यूट
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
(A) और (B) दोनों
एरअर …………… प्रकार की होती है।
(A) 2
(B) 5
(C) 3
(D) 6
Answer
3
……. कम्प्यूटर का नर्वश सिस्टम है।
(A) कन्ट्रोल यूनिट
(B) मेमॅरि यूनिट
(C) मदरबोर्ड
(D) ALU
Answer
कन्ट्रोल यूनिट
PC में सबसे तेज……. बस होती है।
(A) ISA
(B) PCI
(C) फैल्स
(D) प्रोसेसर
Answer
प्रोसेसर
निम्न में किसको चरों को घोषित करने के लिए प्रयोग किया जाता है?
(A) Like
(B) Dim
(C) IS
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
Dim
निम्न में चर को घोषित करने के लिए कौन सा प्रयोग किया जाता है?
(A) Dim
(B) IS
(C) Like
(D) Char
Answer
Dim

ITI COPA Trade Question Paper Pdf Download In Hindi

इस पोस्ट में आपको Copa question answer in hindi pdf download Copa question answer in hindi pdf iti copa question paper pdf in hindi Copa MCQ Question copa objective questions answers copa iti objective question copa mcq questions and answers COPA ITI 100 Most Important Questions COPA 1st Year objective Question Answer COPA Objective Questions and answers PDF in Hindi आईटीआई कोपा ट्रेड के क्वेश्चन आईटीआई कॉप क्वेश्चन आंसर iti copa online test in hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

2 thoughts on “ITI COPA Objective Questions and Answers in Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top