ITI COPA Model Paper In Hindi

ITI COPA Model Paper In Hindi

आईटीआई कोपा मॉडल पेपर हिंदी में – ITI COPA की तैयारी करने वाले सभी विद्यार्थियो को इस परीक्षा से संबंधित काफी महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है ताकि वह इस परीक्षा की तैयारी सबसे अच्छी कर सके तो जो उम्मीदवार ITI COPA की तैयारी कर रहा है उसके लिए हमारी इस पोस्ट में ITI COPA Question Paper Pdf ITI COPA Model Question Paper दिया गया है .जिसमे परीक्षा में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं जिन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें .

कमाई ……………. के अंतर का परिणाम है।
(A) राजस्व तथा सम्पत्ति
(B) राजस्व तथा दायित्व
(C) दायित्व तथा खर्च
(D) राजस्व तथा खर्च
Answer
. राजस्व तथा खर्च
फाइल विकल्प ……… में उपलब्ध होता है।
(A) टूलबार
(B) टाइटल बार
(C) मैन्यु बार
(D) स्क्रोल बार
Answer
मैन्यु बार
निम्न में ई-कॉमर्स की तकनीक कौन सी है?
(A) EDI
(B) EFT
(C) PDE
(D) ये सभी
Answer
ये सभी
नेटवर्क में कनैक्शन जोड़ने के तरीके को …………. कहते हैं।
(A) LAN
(B) टॉपोलॉजी
(C) रिंग
(D) टर्मीलॉजी
Answer
टॉपोलॉजी
सबसे बड़े हैडिंग के लिए निम्न से HTML टैग चुनें।
(A)
(B)
(C)
(D)
Answer
SQL में इस्तेमाल होने वाली की ………………. होती है।
(A) पाँच
(B) दो
(C) चार
(D) तीन
Answer
. पाँच
…………. दूर-दराज के कम्प्यूटर्स के मध्य संचार प्रदान करने का आसान तरीका है।
(A) मोडेम
(B) रूटर
(C) एडाप्टर
(D) ईथरनेट
Answer
मोडेम
हर डिजाइन टेम्प्लेट के साथ ………… होती है।
(A) कलर स्कीम
(B) डिजाइन स्कीम
(C) ले-आऊट स्कीम
(D) बैकग्राऊंड स्कीम
Answer
कलर स्कीम
ऑक्टल नंबर का बेस …….. होता है।
(A) 8
(B) 16
(C) 10
(D) 12
Answer
8
COPYCON कमांड में CON …….. दर्शाता है।
(A) Connection
(B) Control
(C) Console
(D) Filename
Answer
Console
वर्कशीट की सुरक्षा के लिये पासवर्ड ……… करेक्टर का हो सकता है।
(A) 266
(B) 267
(C) 255
(D) 256
Answer
255
कम्प्यूटर के जनक कौन माने जाते हैं ?
(A) जॉन नेपियर
(B) ब्लेज पास्कल
(C) चार्ल्स बैबेज
(D) हरमन होलिरेथ
Answer
चार्ल्स बैबेज
पहले से तैयार की गई …………… स्लाइड के बैकग्राऊंड को बदल देती है।
(A) स्लाइड कलर स्कीम
(B) टेम्प्लेट
(C) स्लाइड ले-आऊट
(D) एप्लाई डिजाइन
Answer
स्लाइड कलर स्कीम
सिग्नल की ताकत बढ़ाने के लिए कौन सा यंत्र प्रयोग होता है।
(A) सर्वर
(B) ब्राऊजर
(C) रिपीटर
(D) मॉडेम
Answer
रिपीटर
………….. ……….. e-mail के लिए आवश्यक टूल है।
(A) IETE
(B) APRANET
(C) POP
(D) MINE
Answer
APRANET
इन्टरप्रेटर के साथ कौन-सी भाषा का इस्तेमाल होता है ?
(A) PASCAL
(B) BASIC
(C) COBOL
(D) मशीन लैंग्वेज
Answer
BASIC सही उत्तर चुनिए
एक्सेल में डिफॉल्ट हैडर क्या होगा?
(A) शीट का नाम
(B) पेज
(C) पेज नम्बर
(D) वर्कशीट
Answer
शीट का नाम
वर्तमान टाइम सैट करने के लिए …………… बटन दबाएँ।
(A) F3 Period
(B) F1 Period
(C) F2 Period
(D) F2 Date
Answer
. F2 Period
निम्न में से कौन-सी भाषा सबसे पहले विकसित हुई ?
(A) BASIC
(B) PASCAL
(C) C
(D) COBOL
Answer
BASIC
पहला इंटरनेट ………….. के द्वारा विकसित किया गया।
(A) Inet
(B) Vnet
(C) APRANET
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
APRANET
पहला इन्टरनेट नेटवर्क …………. द्वारा तैयार किया गया।
(A) Inet
(B) Vnet
(C) ARPANET
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
ARPANET
पावर प्वाइंट में आप कलर कर सकते हैं।
(A) फॉन्ट को
(B) लाइनों को
(C) शैड्स को
(D) ये सभी
Answer
ये सभी
हम टैक्स्ट को कॉपी या मूव कर सकते हैं।
(A) अलग स्थान पर
(B) दूसरे प्रोग्राम के लेख में
(C) दूसरे वर्ड लेखों में
(D) ये सभी
Answer
ये सभी
वर्ड में ………… के द्वारा ग्राफिक लगाये जाते हैं।
(A) चार्ट
(B) फाइल
(C) क्लिप आर्ट
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
क्लिप आर्ट
कम्प्यूटर में दिए जाने वाले डेटा को बाइनरी में परिवर्तन करने के लिए इलैक्ट्रोनिक के दो पुर्जे सबसे सहायक हैं।
(A) डायोड और कैपेसिटर
(B) डायोड और ट्रांजिस्टर
(C) ट्रांजिस्टर और क्वाइल
(D) ट्रांजिस्टर और रेजिस्टर
Answer
डायोड और ट्रांजिस्टर
निम्न में रियल एकाउंट कौन सा है?
(A) लैड
(B) Bad debit समाप्त करना
(C) सैल
(D) सरकार को देने वाली एक्साइज ड्यूटी
Answer
. लैड
SCSI का विस्तार है।
(A) सिंगल कम्प्यूटर सिंगल इन्टरफेस
(B) सिंगल कम्प्यूटर सैकन्ड इन्टरफेस
(C) स्मॉल कम्प्यूटर सिस्टम इन्टरफेस
(D) सिंगल कम्प्यूटर सिस्टम इन्टरफेस
Answer
स्मॉल कम्प्यूटर सिस्टम इन्टरफेस
…….. करन्ट ड्राइव को चैक करती है।
(A) हार्ड डिस्क
(B) फ्लॉपी डिस्क
(C) स्कैन डिस्क
(D) जीव डिस्क
Answer
स्कैन डिस्क
वैब सर्विस जो वीडियो और ध्वनि संचार प्रदान करती है …………………. कहलाती है।
(A) Blog
(B) वीडियो कान्फ्रेंसिंग
(C) वार्तालाप ग्रुप
(D) व्यक्ति सर्च
Answer
वीडियो कान्फ्रेंसिंग
……. कम्प्यूटर के मस्तिष्क और यूजर के मध्य में विजिबल इन्टरफेस का काम करता है।
(A) CPU
(B) मॉनीटर
(C) स्केनर
(D) प्रिन्टर
Answer
मॉनीटर
आखरी Undo कार्य को पलटने के लिये ……. कमांड लगाई जाती है ।
(A) Redo
(B) Undo
(C) Rewrite
(D) Replace
Answer
Redo
34 पिन वाली डेटा केबल क्या जोड़ने के लिए इस्तेमाल होती है ?
(A) 1 FDDs
(B) 3 FDDs
(C) 2 FDDs
(D) 4 FDDs
Answer
2 FDDs
लाभ-हानि स्टेटमेंट डिस्प्ले करता है ………..
(A) वाउचर्स की लिस्ट
(B) लेजर समरी
(C) ग्रुप लेजर एकाउंट
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
. लेजर समरी
ISDN सिस्टम सब तरह के ………….. सिगनल लेने में सक्षम है।
(A) एनालॉग
(B) डिजिटल
(C) वोल्टेज
(D) वाईस
Answer
डिजिटल
जुमला प्रोग्रामिंग में निम्न में कौन सा प्रयोग होता है।
(A) PHP
(B) SQL
(C) HTML
(D) ये सभी
Answer
ये सभी
सब-डायरेक्ट्री बनाने के लिए …….. कमांड का प्रयोग किया जाता है?
(A) CD
(B) MD
(C) CHDIR
(D) DIR
Answer
MD
चार्ट विजार्ड बटन …………. टूलबार में होता है।
(A) स्टैन्डर्ड टूलबार
(B) टाइटल बार
(C) स्टेटस बार
(D) फॉरमेटिंग बार
Answer
स्टैन्डर्ड टूलबार
PCI बस और ISA बस पर काम करते हैं ?
(A) FSB से अधिक
(B). FSB के बराबर
(C) FSD से कम
(D) प्रोसेसर बस के बराबर
Answer
FSD से कम
मशीन लैंग्वेज कैसी है।
(A) हाई-लेवल लैंग्वेज
(B) कम्पाइलर
(C) असेम्बलर
(D) लो-लेवल लैंग्वेज
Answer
लो-लेवल लैंग्वेज
HTML एक ………….
(A) पैकेज
(B) लैग्वेज
(C) सॉफ्टवेयर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
लैग्वेज
निम्न में कौन-सा वैब ऑथरिंग टूल नहीं हैं।
(A) माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस
(B) कोम्पोजर
(C) ड्रीम वैवर
(D) माइक्रोसॉफ्ट फ्रेन्ट पेज
Answer
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस
डॉस में टैक्स्ट फाइलें के अंशों को डिस्प्ले करने के ………….. कमांड दी जाती है।
(A) Out
(B) CAT.
(C) Type
(D) REN
Answer
Type

इस पोस्ट में आपको ITI COPA Question Paper 2022 PDF nimi copa question paper pdf download iti copa question paper with answer आईटीआई कोपा से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न ITI COPA Important Questions आईटीआई कोपा ट्रेड थ्योरी प्रश्न पत्र आईटीआई कोपा मॉडल पेपर से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top