Indian Geography Quiz Questions and Answers in Hindi
भारतीय भूगोल के बारे में हमे स्कूल से ही पढ़ाया जाता है ,बहुत से लोगो को इसके बारे में पता ही नहीं .और इसके बारे प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर पूछा जाता है .इसलिए विद्यार्थी को भारतीय भूगोल से संबंधित जानकारी होनी चाहिए. Indian Geography के बारे में जानकारी हमारे सामान्य ज्ञान के लिए भी आवश्यक है .इसलिए जो उम्मीदवार भारतीय भूगोल से संबंधित प्रश्न ढूढ़ रहे है ,उन सभी के लिए इस पोस्ट में भारत का भूगोल प्रश्नोत्तरी Pdf ,indian geography mcq in hindi pdf, भारत का भूगोल सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए गए है .इन प्रश्नों को आप अच्छे से याद करें ,यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगे
1. भारत की निम्न नदियों में से कौन -सी डेल्टा नहीं बनाती?
(a) गंगा
(b) गोदावरी
(c) महानदी
(d) ताप्ती
2. मानसरोवर झील कहाँ स्थित है ?
(a) नेपाल
(b) भारत
(c) तिब्बत
(d) भूटान
3. साम्भर लवण-झील कहाँ स्थित है?
(a) हिमाचल-प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) मध्य-प्रदेश
(d) राजस्थान
4. प्रायद्वीपीय भारत की निम्नलिखित में से कौन-सी नदी अरब सागर में नहीं मिलती?
(a) पेरियार
(b) कावेरी
(c) नर्मदा
(d) ताप्ती
5. सिंध नदी का उद्गम होता है।
(a) हिंदूकुश पर्वतमाला से
(b) हिमालय पर्वतमाला से
(c) काराकोरम पर्वतमाला से
(d) कैलाश पर्वतमाला से
Answer
कैलाश पर्वतमाला से
6. भारत की किस नदी को वृद्ध गंगा कहा जाता है?
(a) कृष्णा
(b) गोदावरी
(c) कावेरी
(d) नर्मदा
7. निम्नलिखित में से कौन सी नदी अपना रास्ता बदलते रहने के लिए प्रसिद्ध
(a) नर्मदा
(b) कोसी
(c) ब्रह्मपुत्र
(d) दामोदर
8. शिवसमुद्रम जलप्रपात किस नदी के मार्ग में पाया जाता है?
(a) कृष्णा
(b) गोदावरी
(c) कावेरी
(d) महानदी
9. निम्नलिखित में से कौन सी भारतीय नदी पश्चिम की ओर बहती है तथा अरब सागर में गिरती है?
(a) नर्मदा
(b) गंगा
(c) महानदी
(d) गोदावरी
10. नासिक किस नदी के किनारे स्थित है?
(a) महानदी
(b) ताप्ती
(c) कृष्णा
(d) गोदावरी
11. ब्रह्मपुत्र नदी उद्गम से लेकर डेल्टा तक निम्नलिखित में से किन-किन देशों को पार करती है ?
(a) तिब्बत, चीन और म्यांमार (बर्मा)
(b) भूटान, नेपाल और भारत
(c) चीन, भारत और बांग्लादेश
(d) भारत, बांग्लादेश और म्यांमार (बर्मा)
Answer
चीन, भारत और बांग्लादेश
12. पश्चिम दिशा में अरब सागर की ओर न बहने वाली नदी कौन-सी है?
(a) नर्मदा
(b) तापी
(c) पेरियार
(d) कावेरी
13. निम्नलिखित में से भारत में तलछट को परिवाहित करने वाली प्रमुख नदी कौन-सी है?
(a) गंगा
(b) सिंधु
(c) ब्रह्मपुत्र
(d) यमुना
14. बंगाल की खाड़ी में मिलते समय ब्रह्मपुत्र का क्या नाम हो जाता है ?
(a) गंगा
(b) जमुना
(c) पद्मा
(d) मेघना
15. भारत का सबसे बड़ा ज्वार नदमुख किस नदी के मुहाने पर स्थित है?
(a) हुगली
(b) भागीरथी
(c) गोदावरी
(d) कृष्णा
16. विज्ञान पत्रिका ‘नेचर जिओसाइंस’ में एक रिपोर्ट के अनुसार संसार के तैंतीस डेल्टाओं में से चौबीस धंस रहे हैं और इस प्रकार सिकुड़ रहे हैं। ‘महान संकट’ कोटि में भारतीय डेल्टा है :
(a) ब्राह्मणी
(b) गोदावरी
(c) महानदी
(d) कृष्णा
17. कावेरी जल की भागीदारी इनके बीच एक विवाद है
(a) कर्नाटक और आंध्र प्रदेश
(b) तमिल नाडु और आंध्र प्रदेश
(c) तमिल नाडु और कर्नाटक
(d) कर्नाटक और महाराष्ट्र
Answer
तमिल नाडु और कर्नाटक
18. ‘जोग प्रपात’ निम्नलिखित में से किस राज्य में है?
(a) उड़ीसा
(b) केरल
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) कर्नाटक
19. सबसे ऊंचा भारतीय जलप्रपात है:
(a) गोकक
(b) गेरसोप्पा
(c) शिवसमुद्रम
(d) येन्ना
20. तिब्बत में सांगपो कहलाने वाली नदी कौन-सी है?
(a) गंगा
(b) ब्रह्मपुत्र
(c) सिंध
(d) तिस्ता
21. सूरत किस नदी के तट पर स्थित है ?
(a) नर्मदा
(b) शारावथी
(c) माही
(d) ताप्ती
22. इंदिरा गांधी नहर के लिए जलाशय किस नदी पर बनाया गया है?
(a) सतलुज
(b) रावी
(c) लूनी
(d) झेलम
23. सूरत किस नदी के किनारे स्थित है?
(a) ताप्ती
(b) महानदी
(c) भीमा
(d) गोदावरी
24. अलकनंदा और भागीरथी नदियों के संगम का नाम है
(a) रुद्रप्रयाग
(b) देवप्रयाग
(c) हरिद्वार
(d) केदारनाथ
25. भारतीय मरुस्थल की एक महत्वपूर्ण नदी है:
(a) लूनी
(b) नर्मदा
(c) कृष्णा
(d) ब्यास
26. गुवाहाटी किस नदी के किनारे स्थित है?
(a) तीस्ता
(b) ब्रह्मपुत्र
(c) हुगली
(d) सोन
27. निम्नलिखित में से किस नदी का स्रोत भारत से बाहर है?
(a) ब्रह्मपुत्र
(b) ब्यास
(c) रावी
(d) झेलम
28. ‘ब्रह्मपुत्र’ नदी निम्नलिखित में से किस हिमनद से निकलती है ?
(a) सियाचीन
(b) गंगोत्री
(c) यमुनोत्री
(d) चेमायुंगडुंग
29. गंगा में दक्षिणी ओर से मिलने वाली नदी है :
(a) बेतवा
(b) चम्बल
(c) सोन
(d) केन
30. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य नर्मदा नदी की घाटो
(a) मध्य प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) गुजरात
(d) महाराष्ट्र
31. निम्नलिखित में से किस नदी को ‘दक्षिण गंगा’ कहा जाता है?
(a) कृष्णा
(b) गोदावरी
(c) महानदी
(d) कावेरी
32. रिहंद बांध किस नदी की सहायक नदी पर बनाया गया है ?
(a) चंबल
(b) यमुना
(c) सोन
(d) पेरियार
33. विश्व में सबसे बड़ा (विशाल) डेल्टा है
(a) गंगा-ब्रह्मपुत्र डेल्टा
(b) कावेरी डेल्टा
(c) कृष्णा डेल्टा
(d) गोदावरी डेल्टा
Answer
गंगा-ब्रह्मपुत्र डेल्टा
34. गोदावरी नदी का उद्गम बिन्दु है
(a) नासिक
(b) पूणे
(c) मुम्बई
(d) शोलापुर
35. भारत के किस राज्य में खारे जल की सबसे बड़ी झील है?
(a) जम्मू और काश्मीर
(b) महाराष्ट्र
(c) उड़ीसा
(d) पश्चिम बंगाल
36.चम्बल नदी किन राज्यों से होकर बहती है?
(a) मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश
(b) राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार
(c) गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़
(d) उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान
Answer
उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान
37. तेल किसकी सहायक नदी है ?
(a) ताप्ती
(b) महानदी
(c) गोदावरी
(d) यमुना
38.निम्नलिखित में से वह नदी कौन-सी है जिसका उद्गम भारतीय राज्यक्षेत्र में नहीं है ?
(a) गोदावरी
(b) झेलम
(c) रावी
(d) घाघरा
39. ‘लोकटक’ है एक
(a) घाटी
(b) झील
(c) नदी
(d) पर्वतमाला
40. चम्बल नदी किन राज्यों में होकर बहती है?
(a) राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार
(b) उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान
(c) मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश
(d) गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार
Answer
उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान
41. प्रायद्वीपीय भारत की सबसे बड़ी नदी कौन-सी है?
(a) नर्मदा
(b) गोदावरी
(c) महानदी
(d) कावेरी
42. श्रीनगर किस नदी के किनारे बसा है?
(a) सिंधु
(b) झेलम
(c) चिनाब
(d) रावी
43. गेरसोप्पा (जोग) प्रपात किस नदी पर है ?
(a) कावेरी
(b) पेरियार
(c) शरावती
(d) वैगई
44.भारत की प्रसिद्ध लैगन झील………….है।
(a) डल झील
(b) चिलका झील
(c) पुलीकट झील
(d) मानसरोवर
45. नर्मदा नदी किस स्थान से उत्पन्न होती है?
(a) अमरकंटक
(b) हिमालय
(c) ब्रह्मगिरि
(d) बारालाचा पास
46. अरुणाचल प्रदेश में प्रवेश करने पर ब्रह्मपुत्र नदी को किस नाम से सम्बोधित किया जाता है?
(a) डिबांग
(b) दिहांग
(c) सुबनसिरी
(d) धनसिरी
47. निम्नलिखित में से किस नदी के संबंध में मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात का विवाद चल रहा है?
(a) कृष्णा
(b) नर्मदा
(c) कोयना
(d) ताप्ती
48. सिन्धु नदी की एक सहायक नदी जो हिमाचल प्रदेश से होकर बहती है, वह है:
(a) सतलज
(b) ब्यास
(c) रावी
(d) हुंजा
49. निम्नोक्त कारकों में से कौन-सा प्रायद्वीपीय नदियों के पूर्व की और बहने का मुख्य कारण है?
(a) पश्चिमी भाग वृष्टिमय है
(b) पश्चिमी घाट, जल विभाजक का कार्य प्रमुखत: करते हैं
(c) नदियाँ, रिफ्ट घाटियों का अनुसरण करती हैं
(d) पश्चिमी घाट की तुलना में पूर्वी घाट नीचे हैं
Answer
पश्चिमी घाट की तुलना में पूर्वी घाट नीचे हैं
50. निम्नलिखित में से वह नदी कौन-सी है जो पूर्व से पश्चिम दिशा को बहती है और ज्वार-नदमुख (बेलासंगम) बनाती है ?
(a) यमुना
(b) कृष्णा
(c) नर्मदा
(d) गोदावरी
इस पोस्ट में आपको indian geography objective questions and answers in hindi pdf ,indian geography question answer in hindi ,Indian geography quiz ,Indian Geography GK Questions with Answers in Hindi,भारतीय भूगोल प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर ,भारत का भूगोल वस्तुनिष्ठ प्रश्न भारत का भूगोल से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.