Indian Geography Questions in Hindi for SSC CGL
SSC CGL के लिए भारतीय भूगोल प्रश्न – SSC CGL के लिए नौकरी निकलती रहती है. SSC CGL की परीक्षाओ में Indian Geography से संबंधित प्रश्न जरुर पूछे जाते है. भारतीय भूगोल सामान्य ज्ञान का एक महत्वपूर्ण विषय है.भारतीय भूगोल से रिलेरिड बहुत से प्रश्न बनते है.इसलिए आज इस पोस्ट में indian geography question answer in hindi, भारतीय भूगोल जीके क्वेश्चन, Indian Geography से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है जो पहले SSC CGL परीक्षा में आ चुके है .इन्हें आप अच्छे से याद करे .और अपनी की तैयारी को बहेतर बनाए .
1. प्रायद्वीपीय भारत में उच्चतम पर्वत चोटी है
(a) अनाईमुडी
(b) डोडाबेट्टा
(c) महेंद्रगिरि
(d) नीलगिरि
2. किस पर्वतीय स्थल को ‘सतपुड़ा की रानी’ कहते हैं?
(a) पंचमढ़ी
(b) नीलगिरि
(c) महेंदरगिरी
(d) कॉर्डामम
3. सियाचिन हिमनद निम्नलिखित में से किस घाटी के निकट स्थित है?
(a) नुब्रा घाटी
(b) दून घाटी
(c) साइलेन्ट घाटी
(d) नीलम घाटी
4. निम्नलिखित में से भारत का कौनसा क्षेत्र ‘पारिस्थतिकीय अतिक्रियाशील स्थल’ (हॉटस्पॉट) माना जाता है ?
(a) पश्चिमी हिमालय
(b) पूर्वी हिमालय
(c) पश्चिमी घाट
(d) पूर्वी घाट
5. पश्चिमी एवं पूर्वी घाटों का मिलन कहाँ होता है?
(a) नीलगिरि की पहाड़ियों में
(b) का मम की पहाड़ियों में
(c) पालनी की पहाड़ियों में
(d) अन्नामलाई की पहाड़ियों में
Answer
नीलगिरि की पहाड़ियों में
6. भारत का संपूर्ण क्षेत्र कितना है?
(a) 8,511,965 वर्ग किलोमीटर
(b) 3,897,950 वर्ग किलोमीटर
(c) 5,926,780 वर्ग किलोमीटर
(d) 3,287,590 वर्ग किलोमीटर
Answer
3,287,590 वर्ग किलोमीटर
7. किस स्थान को भारत की “सिलिकॉन वैली” कहा जाता है ?
(a) दिल्ली
(b) पुणे
(c) बेंगलुरु
(d) हैदराबाद
8. निम्न में से कौन से राज्य आपस में मिलकर सात-बहनों या सेवन स्टेट के नाम से जाने जाते हैं?
(a) त्रिपुरा, मेघालय, असम, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम
(b) सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम
(c) सिक्किम, पश्चिम बंगाल, मेघालय, असम, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, त्रिपुरा
(d) त्रिपुरा, मेघालय, असम, उड़ीसा, सिक्किम, मणिपुर, मिजोरम
Answer
त्रिपुरा, मेघालय, असम, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम
9. अंडमान को निकोबार से कौन सा जल-स्रोत पृथक करता है ?
(a) 11° चैनल
(b) 10° चैनल
(c) पाल्क स्ट्रेट
(d) मन्नार की खाडी
10. भारत निम्नलिखित में से किस देश के साथ सबसे लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा को साझा करता है?
(a) बांग्लादेश
(b) चीन
(c) नेपाल
(d) भूटान
11. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
(a) महादेव पहाड़ियाँ मैकाल पहाड़ी के पश्चिम में हैं।
(b) महादेव पहाड़ियाँ कर्नाटक पठार का हिस्सा हैं।
(c) महादेव पहाड़ियों छोटानागपुर पठार के पूर्व में हैं।
(d) महादेव पहाड़ियाँ अरावली पर्वत श्रेणी का हिस्सा हैं।
Answer
महादेव पहाड़ियाँ मैकाल पहाड़ी के पश्चिम में हैं।
12. पाक जलडमरुमध्य तथा मन्नार की खाड़ी द्वारा निर्मित तंग समुद्री जलमार्ग के कारण इनमें से कौन-सा देश भारत से अलग स्थित है?
(a) बांग्लादेश
(b) म्यांमार
(c) श्रीलंका
(d) पाकिस्तान
13. भारत में संघ शासित प्रदेशों की संख्या है :
(a) 6
(b) 7
(c) 4
(d) 9
14. संघ राज्य क्षेत्र पुडुच्चेरी की …………. के साथ सांझी सीमा नहीं है।
(a) आंध्र प्रदेश
(b) केरल c) कर्नाटक
(d) तमिलनाडु
15. भारत में निम्नलिखित में से किस राज्य की सबसे लंबी तटरेखा है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) तमिलनाडु
(d) गुजरात
16. दक्षिण गंगोत्री क्या है?
(a) आंध्र प्रदेश में नदी घाटी
(b) अंटार्कटिका में स्थित स्वचालित स्टेशन
(c) गंगा नदी का दूसरा स्रोत
(d) भारतीय समुद्र में स्थित द्वीप
Answer
अंटार्कटिका में स्थित स्वचालित स्टेशन
17. लक्षद्वीप में कितने द्वीपसमूह हैं ?
(a) 17
(b) 27
(c) 36
(d) 47
18. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत का सबसे बड़ा जीवमंडल संरक्षित है?
(a) नीलगिरि
(b) नंदादेवी
(c) सुन्दरवन
(d) मन्नार की खाड़ी
19. भारत में पश्चिमी तट के उत्तरी भाग को क्या कहते हैं?
(a) कोकण तट
(b) कोरामडल तट
(c) मालाबार तट
(d) गोदावरी तट
20.भारत का क्षेत्रफल, पाकिस्तान से लगभग…………..गुना बड़ा है।
(a) 3
(b) 4
(c) 6
(d) 9
21. नियामगिरि पहाड़ी किस राज्य के कालाहांडी जिले में स्थित है?
(a) उड़ीसा
(b) पश्चिम बंगाल
(c) पंजाब
(d) केरल
22. निम्नलिखित में से कौनसा क्षेत्र ऐसा है जहाँ पर भूकंप आने की संभावना सब से अधिक है?
(a) दक्षिण (दक्कन) का पठार
(b) गंगा-ब्रह्मपुत्र घाटी
(c) उत्तरी भारत का मैदानी क्षेत्र
(d) पश्चिमी घाट
Answer
गंगा-ब्रह्मपुत्र घाटी
23. भारत में एक मात्र सक्रिय ज्वालामुखी बैरेन आइलैंड कहाँ स्थित है?
(a) अंडमान द्वीपसमूह
(b) निकोबार द्वीप समूह
(c) लक्षद्वीप
(d) मिनिकॉय
24. किस देश के साथ भारत की सबसे लम्बी अन्तर्राष्ट्रीय सीमा लगी हुई है ?
(a) नेपाल
(b) पाकिस्तान
(c) चीन
(d) बांग्लादेश
25. हिमालय की सबसे पूर्वी चोटी कौन-सी है?
(a) नमचा बरवा
(b) अन्नापूर्णा
(c) कंचनजंगा
(d) माउंट एवरेस्ट
26. भारत का कौन-सा संघ शासित प्रदेश ऐसा है, जिसमें चार जिले हैं, किन्तु उसके किसी भी जिले की सीमा, उसके किसी अन्य जिले की सीमा से नहीं मिलती?
(a) पुडुचेरी
(b) दादरा तथा नागर हवेली
(c) अडंमान तथा निकोबार द्वीप-समूह
(d) चंडीगढ़
27. झारखंड के उत्तर में स्थित राज्य है :
(a) छत्तीसगढ़
(b) बिहार
(c) पश्चिम बंगाल
(d) मध्य प्रदेश
28. निम्नलिखित में से किन पत्थरों के गठन के परिणामस्वरूप पूर्वी घाटी का निर्माण हुआ?
(a) चारनोकाइट, बॉक्साइट, ग्रेनाइट उत्पत्ति और क्वार्टजाइट पत्थर
(b) खोंडोलाइट, बॉक्साइट, ग्रेनाइट उत्पत्ति, मेटामोर्फिक उत्पत्ति और क्वार्टजाइट पत्थर
(c) चारनोकाइट, खोंडोलाइट, मेटामोर्फिक उत्पत्ति और क्वार्टजाइट पत्थर
(d) चारनोकाइट, ग्रेनाइट उत्पत्ति, क्वार्टजाइट पत्थर, खोंडालाइट, मेटामोर्फिक उत्पत्ति
Answer
चारनोकाइट, ग्रेनाइट उत्पत्ति, क्वार्टजाइट पत्थर, खोंडालाइट, मेटामोर्फिक उत्पत्ति
29. भारत में विशालतम समुद्रतट यहाँ है :
(a) केरल
(b) गोवा
(c) तमिलनाडु
(d) पश्चिम बंगाल
30. निम्नलिखित में से कौन बायोस्फेयर रिजर्व या सुरक्षित जीवमंडल नहीं है ?
(a) मन्नार की खाड़ी
(b) नीलगिरी
(c) सुन्दरबन
(d) काजीरंगा
31. कर्क रेखा निम्न में से कौन से भारतीय राज्यों से होकर गुजरती है ?
(a) बिहार, पश्चिम बंगाल, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम
(b) मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और मिजोरम
(c) गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और मिजोरम
(d) मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखण्ड और पश्चिम बंगाल
Answer
गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और मिजोरम
32. भारत का सबसे ऊंचा पठार कौन-सा है?
(a) मालवा
(b) छोटा नागपुर
(c) लद्दाख
(d) दक्षिणी
33. वह पठार कौन-सा है जिसमें पश्चिम और पूर्व दोनों ओर बहने वाली जल निकास प्रणाली है?
(a) मालवा
(b) छोटानागपुर
(c) राँची
(d) हजारीबाग
34. भारत में सबसे लम्बा समुद्र-तट (सी-बीच) कहाँ है ?
(a) चपोरा तट (बीच)
(b) दीव तट (बीच)
(c) अक्सा तट (बीच)
(d) मरीना बीच
35. यदि गुहार मोती पूर्व में है, सियाचिन ग्लेशियर उत्तर में है, तो दक्षिण में क्या नवीन
(a) कुत्तानद
(b) कन्याकुमारी
(c) रामेश्वरम्
(d) इंदिरा पॉइंट
36. निम्नलिखित में से किस राज्य के तीन तरफ बांग्लादेश की सीमा है?
(a) नगालैंड
(b) असम
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) त्रिपुरा
37. निम्नलिखित में से किस शहर में विश्व का दूसरा सबसे लम्बा समुद्रीय तट स्थित है?
(a) मुम्बई
(b) कोलकाता
(c) पुडुचेरी .
(d) चेन्नई
38. हिमालय पर्वत किस प्रकार के पर्वत का उदाहरण है?
(a) परतदार पर्वत
(b) ब्लॉक पर्वत
(c) प्राचीन पर्वत
(d) अपशिष्ट पर्वत
39. पर्वतों की लगातार श्रृंखला कौन-सी है, जिसकी उत्पत्ति भारत की समुद्री सीमा के लगभग समानान्तर है
(a) अरावली
(b) सतपुड़ा
(c) पूर्वी घाट
(d) पश्चिमी घाट
40. हिमालय की सबसे बाहरी पर्वत श्रेणी कौन सी है?
(a) काली
(b) शिवालिक
(c) देहरादून
(d) कुमाऊँ
41. भारत में ज्वालामुखी विस्फोटों से निम्नलिखित में से क्या बना?
(a) दक्षिण पठार
(b) लक्षद्वीप द्वीपसमूह
(c) पश्चिमी घाट
(d) हिमालय
42. निम्नलिखित में से किस शहर को भारत का ‘शुन्य मील केंद्र’ के नाम से भी जाना जाता है?
(a) जबलपुर
(b) इलाहाबाद
(c) नागपुर
(d) दिल्ली
43. भारत में सबसे ऊँचा पठार कौन सा है?
(a) दक्षिणी पठार
(b) छोटा नागपुर पठार
(c) लद्दाख पठार
(d) बघेलखंड पठार
44. नन्दादेवी चोटी किस राज्य में स्थित है ?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उत्तराखण्ड
(c) उत्तर प्रदेश
(d) सिक्किम
45. बृहत्तर (ग्रेटर) हिमालय का दूसरा नाम क्या है?
(a) हिमाद्रि
(b) सह्याद्रि
(c) असम हिमालय
(d) शिवालिक
46. निम्न में से किस को ‘यंग फोल्ड माउंटेन्ज’ कहा जाता है?
(a) अरावली
(b) नीलगिरि
(c) हिमाचल
(d) विंध्य
47. निम्नलिखित में से भारत का कौन-सा राज्य अंतर्राष्ट्रीय थल सीमा साझा नहीं करता है?
(a) जम्मू तथा कश्मीर
(b) उत्तर प्रदेश
(c) बिहार
(d) मध्य प्रदेश
48. भारत और तुकिस्तान के बीच जल-विभाजक का काम करने वाली पर्वत क्षेत्र (रेंज) कौन-सी है?
(a) जास्कर
(b) कैलाश
(c) काराकोरम
(d) लद्दाख
49. भारत के दो सबसे अधिक समृद्ध पारिस्थितिक- कटिबन्ध (ईको-जोन) हैं:
(a) हिमालय और विंध्य
(b) हिमालय पर्वत और पूर्वी घाट
(c) हिमालय पर्वत और पश्चिमी घाट
(d) हिमालय पर्वत और अरावली
Answer
हिमालय पर्वत और पश्चिमी घाट
50. निम्नलिखित में से किस पर्वतीय स्थल के नाम का अर्थ ‘वज्रपात स्थल’ है?
(a) गंगटोक
(b) शिलाँग
(c) उटकमंड
(d) दार्जिलिंग
इस पोस्ट में आपको ssc geography previous year questions pdf indian geography objective questions and answers in hindi pdf, Indian Geography GK Questions with Answers in Hindi, geography gk questions in hindi indian geography objective questions pdf in hindi भारतीय भूगोल पिछला साल प्रश्न,भारतीय भूगोल महत्वपूर्ण प्रश्न एसएससी CGL, से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.