Indian Geography Questions for UPSC in Hindi

Indian Geography Questions for UPSC in Hindi

UPSC के लिए भारतीय भूगोल प्रश्न – UPSC परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए समय-समय पर हम इससे संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी हमारी वेबसाइट पर देते रहते हैं अगर आप UPSC की तैयारी कर रहे हैं तो आज की इस पोस्ट में भारत का भूगोल प्रश्नोत्तरी ,Indian Geography से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दे रहे हैं इन्हें आप ध्यान पूर्वक याद करे क्योंकि यह प्रश्न पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में भी यह पूछे जा सकते हैं.हमारी वेबसाइट पर Indian Geography के और भी ऑनलाइन टेस्ट दिए गए ,जिससे आप अपनी तैयारी को बहेतर बना सकते है

1. निम्नलिखित में किस देश के साथ भारत सर्वाधिक लम्बी अंतर्राष्ट्रीय सीमा साझा करता है?
(a) पाकिस्तान
(b) बांग्लादेश
(c) नेपाल
(d) चीन

Answer
बांग्लादेश
2. व्हीलर द्वीप का नया नाम क्या है?
(a) विक्रम साराभाई द्वीप
(b) सतीश धवन द्वीप
(c) अब्दल कलाम द्वीप
(d) सी. वी. रमण द्वीप

Answer
अब्दल कलाम द्वीप
3. निम्नलिखित में से वह नदी कौन-सी है जो एक विभ्रंश-घाटी (रिफ्टवैली) से होकर बहती है ?
(a) गोदावरी
(b) नर्मदा
(c) कृष्णा
(d) महानदी

Answer
नर्मदा
4. पालघाट निम्नलिखित में से किन राज्यों को मिलाता है?
(a) गोवा और महाराष्ट्र
(b) केरल और कर्नाटक
(c) तमिलनाडु और केरल
(d) मिजोरम और मणिपुर

Answer
तमिलनाडु और केरल
5. हिमालय की अनुदैर्ध्य सीमा में कितनी समानांतर पर्वतमालाएँ हैं?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5

Answer
3
6. थाल, भोर तथा पाल घाटियाँ……………….में दर्रे हैं।
(a) पश्चिमी घाटियाँ
(b) पूर्वी घाटियाँ
(c) धौलाधार श्रेणी
(d) महाभारत श्रेणी

Answer
पश्चिमी घाटियाँ
7. मध्य प्रदेश कितने राज्यों के साथ अपनी सीमा साझा करता है?
(a) 5
(b) 4
(c) 6
(d) 3

Answer
5
8. भारतीय प्रायद्वीप पठार का आकार क्या है?
(a) वृत्ताकार
(b) चतुष्कोण
(c) त्रिकोणाकार
(d) कोई विकल्प सही नहीं है

Answer
त्रिकोणाकार
9.तमिलनाडु के तट ………………….. अपनी कुल वर्षा का एक बड़ा हिस्सा प्राप्त करते हैं।
(a) मार्च से जून तक
(b) जून से सितम्बर तक
(c) अक्टूबर से नवम्बर तक
(d) नवम्बर से फरवरी तक

Answer
अक्टूबर से नवम्बर तक
10. भारत में उत्तरी मैदानों का पश्चिमी भाग…………………. के रूप में जाना जाता है।
(a) गंगा के मैदान
(b) ब्रह्मपुत्र के मैदान
(c) पंजाब के मैदान
(d) कोई विकल्प सहीं नहीं है

Answer
पंजाब के मैदान
11. भारतीय मानक देशांतर निम्नलिखित में से किस शहर से गुजरती है?
(a) भोपाल
(b) विशाखापत्तनम
(c) मिर्जापुर
(d) रायपुर

Answer
मिर्जापुर
12. दामोदर नदी को ‘बंगाल का शोक’ कहा जाता है क्योंकि
(a) इसमें प्राय: तबाही मचाने वाली बाढ़ आती है
(b) इससे अधिकतम मृदा अपरदन होता है
(c) इससे अनेक खतरनाक झरने बन जाते हैं
(d) यह बारहमासी नदी नहीं है

Answer
इसमें प्राय: तबाही मचाने वाली बाढ़ आती है
13. हिमालय की सबसे बाहरी पर्वत श्रेणी का नाम क्या है?
(a) हिमाद्री
(b) शिवालिक
(c) हिमाचल
(d) सह्याद्रि

Answer
शिवालिक
14. मैक मोहन रेखा से किन देशों को अलग किया गया है?
(a) भारत-बांग्लादेश
(b) भारत-पाकिस्तान .
(c) भारत-चीन
(d) भारत-नेपाल

Answer
भारत-चीन
15.शिवालिक की ढलानों के समानांतर 8 से 16 किमी. की चौड़ाई वाली एक संकीर्ण बेल्ट में नदियाँ कंकड़ जमा करती है, जिसे …………….. कहा जाता है।
(a) भाबर
(b) बांगर
(c) खादर
(d) कंकर

Answer
भाबर
16. भारत में बंजर भूमि का सबसे बड़ा हिस्सा किस राज्य का है?
(a) गुजरात
(b) आंध्र प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान

Answer
राजस्थान
17. निम्नलिखित में से भारत का प्राचीनतम पर्वतमाला कौन-सी है?
(a) अरावली
(b) हिमालय
(c) शिवालिक की पहाड़ियाँ
(d) नगा पहाड़ियाँ

Answer
अरावली
18. पाक जलसंधि किन दो देशों के बीच है?
(a) भारत और पाकिस्तान
(b) पाकिस्तान और श्रीलंका
(c) भारत और श्रीलंका
(d) पाकिस्तान और ईरान

Answer
भारत और श्रीलंका
19. निम्नलिखित में से कौन सा स्थान विषुवत रेखा के सर्वाधिक निकट स्थित लाता है?
(a) कन्याकुमारी
(b) रामेश्वरम
(c) पम्बन
(d) पिग्मेलियन पॉइंट

Answer
पिग्मेलियन पॉइंट
20.मध्य हिमालय तथा शिवालिक के मध्य स्थित अधोमुखी घाटी को ……………… कहा जाता है।
(a) दिहांग
(b) दिबांग
(c) दून
(d) कुल्लू

Answer
दून
21.इंदिरा पॉइंट का अन्य नाम है……………………. : ।
(a) पारसन पॉइंट
(b) ला-हि-चिंग
(c) पिगमेलियन पॉइंट
(d) सभी विकल्प सही हैं।

Answer
सभी विकल्प सही हैं।
22. महान भारतीय रेगिस्तान भारत के किस भाग में स्थित है?
(a) पूर्वी
(b) दक्षिणी
(c) उत्तर-पूर्वी
(d) उत्तरी-पश्चिमी

Answer
उत्तरी-पश्चिमी
23. गुरु शिखर चोटी किस राज्य में स्थित है?
(a) तमिलनाडु
(b) राजस्थान
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) आंध्र प्रदेश

Answer
राजस्थान
24. निम्नलिखित में से वह नदी कौन-सी है जिसका उद्गम भारतीय क्षेत्र में नहीं
(a) महानदी
(b) ब्रह्मपुत्र
(c) रावी
(d) चिनाब

Answer
ब्रह्मपुत्र
25. मध्य भारत से निकलकर यमुना/गंगा में मिलने वाली नदी, निम्नोक्त में से कौन-सी है?
(a) घाघरा
(b) गोमती
(c) कोसी
(d) बेतवा

Answer
बेतवा
26. अंडमान और निकोबार द्वीपों के भूगोल के विषय में निम्नलिखित में से कौन सा सही है?
(a) वे कोरल द्वीप हैं।
(b) वे अरब सागर में स्थित हैं।
(c) ये द्वीप जलमग्न पहाड़ों का ऊपर उठा हुआ है।
(d) कोई विकल्प सही नहीं है

Answer
ये द्वीप जलमग्न पहाड़ों का ऊपर उठा हुआ है।
27. भारत की मुख्य भूमि 8°4’N तथा ……………………..अक्षांशों के बीच फैली हुई वीच है
(a) 6807′ उ.
(b) 37°6′ उ.
(c) 97°25′ उ.
(d) 23°30′ उ.

Answer
37°6′ उ.
28. निम्नलिखित में से किस पहाड़ी पर पूर्वी घाट, पश्चिमी घाट से मिलती है?
(a) पलानी पहाड़ी
(b) महेंद्रगिरी पहाड़ी
(c) नीलगिरी पहाड़ी
(d) शेवरॉय पहाड़ी

Answer
नीलगिरी पहाड़ी
29. निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य की सीमा म्यांमार के साथ नहीं लगती है?
(a) असम
(b) मणिपुर
(c) नगालैंड
(d) अरुणाचल प्रदेश

Answer
असम
30. अराकानयोमा (हिमालय पर्वत की एक श्रेणी) कहाँ स्थित है?
(a) बलूचिस्तान
(b) म्यांमार
(c) नेपाल
(d) थाईलैंड

Answer
म्यांमार
31. अंडमान तथा निकोबार द्वीप समूह में सबसे ऊँची चोटी कौन सी है?
(a) माउंट कोया
(b) माउंट दियावोलो
(c) सैडल चोटी
(d) माउंट थुईलर

Answer
सैडल चोटी
32.डंकन पास (Duncan Pass) इनमें से किसके बीच में स्थित है?
(a) उत्तरी अंडमान एवं मध्य अंडमान
(b) दक्षिणी अंडमान एवं मध्य अंडमान
(c) दक्षिणी अंडमान एवं छोटा अंडमान
(d) कार निकोबार एवं छोटा निकोबार

Answer
दक्षिणी अंडमान एवं छोटा अंडमान
33.माउन्ट आबू, जो एक पर्वतीय स्थल है, कौन-सी पर्वत श्रृंखला पर स्थित
(a) विध्या
(b) सतपुड़ा
(c) अरावली
(d) सह्याद्री

Answer
अरावली
34. नंदा देवी चोटी भारत के किस राज्य में स्थित है?
(a) सिक्किम
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) जम्मू एवं कश्मीर
(D)उत्तराखण्ड

Answer
उत्तराखण्ड
35. भारतीय प्रायद्वीप किस भूभाग का हिस्सा था? .
(a) गोंडवाना
(b) यूरेशिया
(c) अमेरिका
(d) साइबेरिया

Answer
गोंडवाना
36. भारत का प्रमुख भूगर्भीय युवा विभाजन कौन सा है जो भारत की उत्तरी सीमाओं पर फैला है?
(a) हिमालय
(b) प्रायद्वीप पठार
(c) भारतीय रेगिस्तान
(d) उत्तरी मैदान

Answer
हिमालय
37. किस देश के साथ भारत की सबसे लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा है?
(a) भूटान
(b) नेपाल
(c) बांग्लादेश
(d) पाकिस्तान

Answer
बांग्लादेश
38. भारत और…………. बीच में छोटा समुद्री रास्ता पाक जलसंधि तथा मन्नार की खाड़ी है।
(a) श्रीलंका
(b) म्यांमार
(c) बांग्लादेश
(d) पाकिस्तान

Answer
श्रीलंका
39. सह्याद्रि पर्वत श्रृंखला का अन्य नाम क्या है?
(a) मध्य हिमालय
(b) शिवालिक
(c) पश्चिमी घाट
(d) पूर्वी घाट

Answer
पश्चिमी घाट
40. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी ज्वारनदमुख (एस्चुएरी) है?
(a) कृष्णा
(b) महानदी
(c) गोदावरी
(d) नर्मदा

Answer
महानदी
41. भारत की मुख्य भूमि का अक्षांश …………………………….के बीच फैला हुआ है।
(a) 8°4′ उत्तर और 37°6′ उत्तर
(b) 8°4′ पश्चिम और 37°6′ पश्चिम
(c) 8°4′ पूर्व और 37°6′ पूर्व
(d) 8°4′ दक्षिण और 37°6’दक्षिण

Answer
8°4′ उत्तर और 37°6′ उत्तर
42. कौन सी पर्वत श्रेणी दक्षिण में केंद्रीय पहाड़ी क्षेत्रों तथा उत्तर-पश्चिम में अरावली से घिरा है?
(a) विंध्य
(b) काराकोरम
(c) शेवारॉय
(d) सतपुड़ा

Answer
विंध्य
43. पाक जलसंधि भारत के किस देश से अलग करती है?
(a) पाकिस्तान
(b) बांग्लादेश
(c) इंडोनेशिया
(d) श्रीलंका

Answer
श्रीलंका
44. भारतीय मानक समय तथा ग्रीनविच माध्य समय के बीच समय का अंतर कितना है?
(a) 7 घंटा 30 मिनट
(b) 6 घंटा 30 मिनट
(c) 5 घंटा 30 मिनट
(d) 4घंटा 30 मिनट

Answer
5 घंटा 30 मिनट
45. कोंकण तट कहाँ से कहाँ तक विस्तृत है?
(a) गोवा से कोच्ची
(b) गोवा से दीव
(c) दमन से गोवा
(d) गोवा से मुंबई

Answer
दमन से गोवा
46. क्षेत्रफल के संदर्भ में भारत का सबसे छोटा राज्य कौन सा है?
(a) सिक्किम
(b) गोवा
(c) मणिपुर
(d) केरल

Answer
गोवा
47………………….के बाद हिमालय दक्षिण की ओर एक तीखा मोड़ बनाते हुए भारत की पूर्वी सीमा के साथ फैल जाता है।
(a) जोजीला दर्रा
(b) दिहांग महाखड्ड
(c) भूटान सीमा
(d) नेपाल सीमा

Answer
दिहांग महाखड्ड
48. भारत में निम्न में से किस पद का इस्तेमाल दो नदियों के बीच की भूमि के लिए किया जाता है?
(a) घाटी
(b) पठार
(c) दोआब
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
दोआब
49. उत्तर और दक्षिण भारत को कौन-सी पर्वत श्रृंखला पृथक् करती है?
(a) हिमालय
(b) पश्चिमी घाट
(c) विंध्य
(d) सतपुड़ा

Answer
विंध्य
50. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी सबरीमाला की वार्षिक तीर्थयात्रा से जुड़ी
(a) पेरियार
(b) पम्बा
(c) भारतपुझा
(d) कावेरी
Answer
पेरियार

इस पोस्ट में आपको भारतीय भूगोल प्रश्न ,भारत का भूगोल वस्तुनिष्ठ प्रश्न ,indian geography objective questions and answers in hindi pdf geography gk questions in hindi indian geography mcq in hindi pdf geography objective question in hindi pdf geography most important question in hindi pdf indian geography question answer in hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top