Indian Geography Questions For Competitive Exam in Hindi

Indian Geography Questions For Competitive Exam in Hindi

प्रतियोगी परीक्षा के लिए भारतीय भूगोल के प्रश्न – भारत का भूगोल विषय एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है .इसके बारे में हमे स्कूल से ही पढ़ाया जाता है .इस विषय से संबंधित कई बार परीक्षाओं में भी काफी प्रश्न पूछे जाते है.इसलिए जो उम्मीदवार Indian Geography से रिलेटिड जानकारी ढूढ़ रहे है ,उन्हें इस पोस्ट में Indian Geography से संबंधित महत्पूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .यह प्रश्न पहले भी परीक्षा में भी पूछे जा चुके है .इसलिए इन्हें आप अच्छे से याद करे .अगर कोई उम्मीदवार Competitive Exam परीक्षा तैयारी कर रहे उनके लिए भी यह प्रश्न बहुत फायदेमंद है .

1. निम्नलिखित शहरों में से किस शहर के निकट पालीताणा मंदिर स्थित है?
(a) माउंट आबू
(b) मेआर्क
(c) उज्जैन
(d) भाव नगर
Answer
भाव नगर
2. हिमालय के स्थान पर कौन-सा सागर विद्यमान था?
(a) लाल सागर
(b) अरब सागर
(c) टेथीस सागर
(d) मृत सागर
Answer
टेथीस सागर
3. उत्तर प्रदेश के किस जिले की सीमा अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगती है ?
(a) बलिया
(b) बहराइच
(c) बस्ती
(d) बाराबंकी
Answer
बहराइच
4.जोजी-ला दर्रा जोड़ता है :
(a) श्रीनगर और लेह को
(b) अरुणाचल प्रदेश और तिब्बत को
(c) चंबा और स्पिती को
(d) कालिम्पांग और ल्हासा को
Answer
श्रीनगर और लेह को
5. प्राकृतिक मार्ग उपलब्ध कराने वाले पर्वत के किसी अंतराल (गैप) को निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है?
(a) घाटी
(b) राजमार्ग
(c) दर्रा
(d) पर्वतीय भू-भाग
Answer
दर्रा
6. गुरुशिखर क्या है?
(a) आंध्र प्रदेश का शिपिंग यार्ड
(b) सिखों के महान गुरु
(c) हिमालय में एक प्रसिद्ध शिकार स्थल
(d) अरावली का उच्चतम शिखर
Answer
अरावली का उच्चतम शिखर
7. पाक स्ट्रेट किसके बीच स्थित है?
(a) बंगाल की खाड़ी और मन्नार की खाड़ी
(b) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
(c) रन ऑफ कच्छ और गल्फ ऑफ खंभात
(d) लक्षद्वीप और मालदीव
Answer
बंगाल की खाड़ी और मन्नार की खाड़ी
8. केरल के तट को कहते हैं:
(a) कोंकण तट
(b) मालाबार तट
(c) कोरोमंडल तट
(d) केनारा तट
Answer
मालाबार तट
9. पश्चिमी तट के उत्तरी भाग को कहते हैं
(a) कोरोमंडल तट
(b) मालाबार तट
(c) कोंकण तट
(d) उत्तरी सरकार्स
Answer
कोंकण तट
10. भारत की जी एस एल वी परियोजना……………..से संबंधित है।
(a) कृषि विकास
(b) नदी जल के सर्वेक्षण
(c) बैंकिंग प्रणाली
(d) अंतरिक्ष प्रोग्रामों के लिए मिसाइल इंजनों
Answer
अंतरिक्ष प्रोग्रामों के लिए मिसाइल इंजनों
11. भारत का सबसे बड़ा संघ राज्य क्षेत्र कौन-सा है?
(a) चंडीगढ़
(b) पुडुचेरी
(c) अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह
(d) लक्षद्वीप
Answer
अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह
12. निम्नलिखित में से वह शहर कौन सा है जहां सूर्य की उर्ध्वाधर किरणें कभी नहीं पड़ती हैं?
(a) श्रीनगर
(b) मुम्बई
(c) चेन्नई
(d) तिरुवनंतपुरम
Answer
श्रीनगर
13. भारत के भौगोलिक मानचित्र कौन तैयार करता है?
(a) भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण
(b) भारतीय सर्वेक्षण
(c) रक्षा मंत्रालय
(d) भारतीय भौगोलिक सर्वेक्षण
Answer
भारतीय सर्वेक्षण
14. निम्नलिखित भारतीय राज्यों में से किस राज्य की कोई समुद्री सीमा नहीं
(a) गुजरात
(b) गोवा
(c) राजस्थान
(d) महाराष्ट्र
Answer
राजस्थान
15. भारत और पाकिस्तान के बीच अंतर्राष्ट्रीय सीमा किसके द्वारा सीमांकित की गई है?
(a) मैकमोहन लाइन (रेखा)
(b) डूरंड लाइन
(c) रैडक्लिफ लाइन
(d) मैगीनोट लाइन
Answer
रैडक्लिफ लाइन
16. कौन से पर्वत हिमालयी श्रृंखला का अंग नहीं है?
(a) अरावली
(b) कुनलुन
(c) कराकुरम
(d) हिन्दुकुश
Answer
अरावली
17. सबरीमाला निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) केरल
(d) कर्नाटक
Answer
केरल
18. भारत में सबसे बड़ा राज्य (क्षेत्रफल की दृष्टि से) कौन-सा है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) महाराष्ट्र
(d) आंध्र प्रदेश
Answer
राजस्थान
19. भारत के कितने राज्यों से समुद्र तट रेखा संलग्न है?
(a) 7
(b) 8
(c) 9
(d) 10
Answer
10
20. कुल्लू घाटी किसके बीच स्थित है?
(a) लद्दाख और पीरपंजल
(b) रनजोति और नागटिब्बा
(c) लेसेर हिमालय और शिवालिक
(d) धौलादर और पीरपंजल
Answer
लद्दाख और पीरपंजल
21. मुम्बई उच्च तेल क्षेत्र कहाँ पर स्थित है?
(a) अरब सागर का महाद्वीपीय शेल्फ
(b) पश्चिमी तटीय मैदान
(c) पश्चिमी घाट
(d) दक्षिण का आंतरिक भाग
Answer
अरब सागर का महाद्वीपीय शेल्फ
22. राष्ट्रीय पोषण संस्थान एक अनुसंधान संस्थान है जो इस राज्य में स्थित है
(a) आंध्र प्रदेश
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश
Answer
आंध्र प्रदेश
23. कौन-सा राज्य बावड़ियों के लिए प्रसिद्ध है?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) उड़ीसा
(d) मणिपुर
Answer
गुजरात
24. भारत में किस राज्य की तटरेखा सबसे लंबी है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) गुजरात
(c) तमिलनाडु
(d) महाराष्ट्र
Answer
गुजरात
25. निम्नलिखित में से किस को सह्याद्रि पर्वतमाला भी कहा जाता है?
(a) पूर्वी घाट
(b) पश्चिमी घाट
(c) शिवालिक पहाड़ियाँ
(d) विंध्य पर्वत
Answer
पश्चिमी घाट
26.चिल्का झील कहां स्थित है ?
(a) उड़ीसा
(b) बिहार
(c) राजस्थान
(d) महाराष्ट्र
Answer
उड़ीसा
27. निम्नलिखित में से वह सड़क कौन-सी है जो हिमालय में विश्व के चार ऊँचे दरों को पार करती है ?
(a) दार्जिलिंग से नेपाल
(b) शिमला से डलहौजी
(c) मनाली से लेह
(d) शिमला से कुलू
Answer
मनाली से लेह
28. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान तोरा-बोरा के सबसे निकट है ?
(a) मुंबई
(b) औरंगाबाद
(c) अमरनाथ (कश्मीर)
(d) जलालाबाद
Answer
जलालाबाद
29. निम्नलिखित में से वह कौन-सा राज्य है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय सीमाएँ तीन देशों से मिलती हैं?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) असम
(c) जम्मू और कश्मीर
(d) नगालैंड
Answer
अरुणाचल प्रदेश
30. कन्याकुमारी से कोलम्बो जाने के लिए क्या पार करना पड़ता है?
(a) पाक जलडमरुमध्य
(b) पाक खाड़ी
(c) मन्नार की खाड़ी
(d) कूक जलमडरुमध्य
Answer
मन्नार की खाड़ी
32. भारत का सबसे दक्षिण में स्थल है
(a) कन्याकुमारी
(b) रामेश्वरम
(c) धनुषकोडी
(d) इंदिरा पाइंट
Answer
इंदिरा पाइंट
33.निम्नलिखित में से वे पहाड़ियाँ कौनसी हैं, जो पूर्वी और पश्चिमी घाटों को जोड़ती हैं?
(a) सतपुड़ा
(b) विन्ध्य
(c) नीलगिरि
(d) अरावली
Answer
नीलगिरि
34. भारत के किस राज्य का सबसे लंबा समुद्री किनारा है?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) महाराष्ट्र
(d) गुजरात
Answer
गुजरात
35. निम्नलिखित में से वह क्षेत्र कौन-सा है जो संघ राज्यक्षेत्र नहीं है?
(a) चंडीगढ़
(b) पांडिचेरी
(c) लक्षद्वीप
(d) त्रिपुरा
Answer
त्रिपुरा
36. निम्नलिखित में से कौन-सा तेल-क्षेत्र भारत के उत्तरी-पूर्वी क्षेत्र में स्थित है ?
(a) कलोल
(b) अंकलेश्वर
(c) मेहसाना
(d) डिग्बोई
Answer
डिग्बोई
37. ‘कामरूप’ का वर्तमान नाम क्या है?
(a) असम
(b) बिहार
(c) बंगाल
(d) मणिपुर
Answer
असम
38. भारत का क्षेत्रफल, पाकिस्तान से लगभग……………………गुना बड़ा है।
(a) 3
(b) 4
(c) 6
(d) 9
Answer
4
39. निम्नलिखित में से वह राज्य कौन-सा है जिसकी सीमा म्यानमार से नहीं लगती है ?
(a) असम
(b) मणिपुर
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) मिजोरम
Answer
असम
40. भारत में कितने राज्य हैं?
(a) 26
(b) 27
(c) 29
(d) 28
Answer
29
41. भारत के पड़ोस में ‘घोड़े की नाल’ जैसे आकार वाला मूंगे का द्वीपसमूह है
(a) अण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह
(b) मालदीव
(c) लक्षद्वीप
(d) श्रीलंका
Answer
मालदीव
42. पूर्वी तटीय मैदान का एक अन्य नाम है
(a) कोंकण तटीय मैदान
(b) गुजरात मैदान
(c) कोरोमंडल तटीय मैदान
(d) मालाबार तटीय मैदान
Answer
कोरोमंडल तटीय मैदान
43. निर्विवादित भारतीय भूभाग में निम्नलिखित में से कौन-सा शिखर सबसे ऊँचा है?
(a) माउंट एवरेस्ट
(b) कंचनजंघा
(c) नन्दा देवी
(d) नंगा पर्वत
Answer
नन्दा देवी
44. अंडमन-निकोबार द्वीप में ‘गद्दीदार चोटी’ (सैडिल पीक) कहाँ स्थित है?
(a) ग्रेट निकोबार
(b) मध्य अंडमन
(c) लिटिल अंडमन
(d) उत्तरी अंडमन
Answer
उत्तरी अंडमन
45. निम्नलिखित में से वह लाइन (रेखा) कौन-सी है जो भारत की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के किसी भी भाग को सीमांकित नहीं करती है ?
(a) रेडक्लिफ लाइन (रेखा)
(b) मैकमोहन लाइन (रेखा)
(c) सर क्रीक लाइन (रेखा)
(d) डूरंड लाइन (रेखा)
Answer
सर क्रीक लाइन (रेखा)
46. पालघाट निम्नलिखित में से किन राज्यों को जोड़ता है?
(a) सिक्कम और पश्चिम बंगाल
(b) महाराष्ट्र और गुजरात
(c) केरल और तमिलनाडु
(d) अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम
Answer
केरल और तमिलनाडु
47. भारत में सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है?
(a) कामेट
(b) नंदाकोट
(c) नंदा देवी
(d) के 2(गॉडविन ऑस्टिन)
Answer
के 2(गॉडविन ऑस्टिन)
48. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत का सबसे ऊँचा पर्वत शिखर है ?
(a) एवरेस्ट
(b) गॉडविन आस्टिन
(c) कंचनजंगा
(d) नंगा पर्वत
Answer
गॉडविन आस्टिन
49. निम्नलिखित में से कौन-सी पर्वत- श्रृंखला में अक्षसंधीय मोड़ है?
(a) पश्चिमी घाट
(b) हिमालय
(c) अरावली
(d) विंध्य
Answer
हिमालय
50. विंध्य के दक्षिण में सबसे ऊँची चोटी है
(a) बाबाबुदान
(b) मुल्लय्यानागिरि
(c) आन्नैमुडी
(d) नीलगिरि
Answer
आन्नैमुडी

इस पोस्ट में आपको भारत का भूगोल प्रश्नोत्तरी pdf, भारत का भूगोल बहुविकल्पीय प्रश्न, भारत का भूगोल जीके प्रश्न , भारत का भूगोल ऑब्जेक्टिव प्रश्न, indian geography objective questions, indian geography for competitive exams pdf, indian geography quiz with answers pdf ,indian geography mcq for upsc, Indian Geography GK Quiz for Govt Exams, Indian Geography GK Questions with Answers, भारत का भूगोल से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top