Indian Geography Objective Type Question in Hindi

Indian Geography Objective Type Question in Hindi

यदि आप किसी प्रतियोगी परीक्षा (Competitive Examination) की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको भारतीय भूगोल (Indian Geography in Hindi) के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है। क्योंकि जब आप कोई प्रतियोगी परीक्षा देते हैं, तो आपसे भारतीय भूगोल से प्रश्न पूछे जाएंगे.

अब, सभी सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों में, भारतीय भूगोल की सामान्य ज्ञान अनिवार्य हो गया है.इसलिए नीचे आपको indian geography objective questions ,भारतीय भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी ,Indian Geography से रिलेटिड महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए .इन्हें आप अच्छे से याद करे

Indian Geography Objective GK Questions and Answers

1. निम्नलिखित में से ऊर्जा का गैर-पराम्परागत स्रोत कौन सा है ?
(a) ताप-विद्युत शक्ति
(b) जल-विद्युत शक्ति
(c) प्रकाश वोल्टीय ऊर्जा
(d) द्रव पेट्रोलियम गैस

Answer
प्रकाश वोल्टीय ऊर्जा
2.पश्चिम बंगाल में रानीगंज का संबंध है :
(a) कोयला क्षेत्रों से
(b) लौह अयस्क से
(c) मैंगेनीज से
(d) कॉपर से

Answer
कोयला क्षेत्रों से
3. भारत किसका सबसे बड़ा उत्पादक है?
(a) कपास
(b) चावल
(c) अभ्रक
(d) चाय

Answer
अभ्रक
4.पश्चिमी राजस्थान की मदा में किसका अधिक अंश होता है?
(a) ऐलुमिनियम
(b) कैल्शियम
(c) नाइट्रोजन
(d) फॉस्फोरस

Answer
कैल्शियम
5. भारत के किस राज्य में उच्च स्तरीय थोरियम वाले मोनेजाइट का सबसे ज्यादा भंडार है?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) गुजरात
(d) महाराष्ट्र

Answer
केरल
6. भारत में लाल मिट्टी सामान्यत: कौन-से क्षेत्र में पाई जाती है?
(a) केवल पूर्वी क्षेत्र में
(b) केवल दक्षिणी क्षेत्र में
(c) दक्षिणी पठार के पूर्वी और दक्षिणी भाग में
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
दक्षिणी पठार के पूर्वी और दक्षिणी भाग में
7. ‘इंटीग्रल कोच फैक्टरी’ कहाँ स्थित है ?
(a) पेराम्बूर
(b) चितरंजन
(c) मुम्बई
(d) कोलकाता

Answer
पेराम्बूर
8.निम्नोक्त इस्पात-संयंत्रों में से किसका प्रबन्ध, भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड’ द्वारा नहीं किया जाता है?
(a) सेलम जंगरोधी इस्पात संयंत्र
(b) विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र
(c) मिश्रधातु इस्पात संयंत्र, दुर्गापुर
(d) बोकारो इस्पात संयंत्र

Answer
विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र
9. सबसे अधिक प्याज उत्पादन करने वाला राज्य है
(a) पश्चिम बंगाल
(b) बिहार c)महाराष्ट्र
(d) उत्तर प्रदेश

Answer
महाराष्ट्र
10. निम्नलिखित में से कौन-से उद्योग को ‘सूर्योदय उद्योग’ कहा जाता है ?
(a) लोहा और इस्पात
(b) सूती वस्त्र
(c) सूचना प्रौद्योगिकी
(d) चाय और कॉफी

Answer
सूचना प्रौद्योगिकी
11. किस भारतीय राज्य को चाय का उत्पादक राज्य नही माना जाता?
(a) असम
(b) केरल
(c) पश्चिम बंगाल
(d) छत्तीसगढ़

Answer
छत्तीसगढ़
12. भारत में लोहा उत्पादन करने की लागत अन्य देशों की तुलना में किस कारण काफी कम है ?
(a) खनिकों की कम मजदूरी
(b) लौह अयस्क की काफी पूर्ति
(c) कोयले की काफी पूर्ति
(d) कोयला और लोहा एक ही क्षेत्र में पाये जाते हैं

Answer
कोयला और लोहा एक ही क्षेत्र में पाये जाते हैं
13.भारत के कृष्ण क्रान्ति किस उत्पाद के विनिर्माण से सम्बन्धित है?
(a) काठ कोयला
(b) कच्चा पेट्रोलियम
(c) हीरा
(d) काला चना

Answer
कच्चा पेट्रोलियम
14. भारत में प्रथम सूती कपड़े का कारखाना कहाँ स्थापित हुआ था?
(a) सूरत
(b) मुम्बई
(c) अहमदाबाद
(d) कोयम्बटूर

Answer
मुम्बई
15. भारत में ऊर्जा उत्पादन के लिए निम्नलिखित में से कौन सा प्रमुख कच्चा पदार्थ है?
(a) खनिज तेल
(b) प्राकृतिक गैस
(c) यूरेनियम
(d) कोयला

Answer
कोयला
16. स्वतंत्रता के समय भारत में मुख्य रूप से किस प्रकार की खेती की जाती थी?
(a) निर्वाह खेती
(b) मिश्रित कृषि
(c) रोपण कृषि
(d) स्थानान्तरी कृषि

Answer
निर्वाह खेती
17. हीरे की खानें पाई जाती है
(a) मध्य प्रदेश के पन्ना में
(b) कर्नाटक के मैसूर में
(c) आन्ध्र प्रदेश के वाल्टेयर में
(d) राजस्थान के अजमेर में

Answer
मध्य प्रदेश के पन्ना में
18. सिंहभूम किसके लिए प्रसिद्ध है ?
(a) कोयला
(b) लोहा
(c) ताँबा
(d) ऐलुमिनियम

Answer
लोहा
19. केसर का मुख्य उत्पादक राज्य कौनसा है?
(a) केरल
(b) पंजाब c)जम्मू एवं कश्मीर
(d) गुजरात

Answer
जम्मू एवं कश्मीर
20. भारत, विश्व में किसका सबसे बड़ा निर्यातक है?
(a) कॉफी
(b) कपास
(c) मैंगनीज
(d) अभ्रक

Answer
अभ्रक
21. केरल में निम्नलिखित में से किस मृदा की प्रचुरता पाई जाती है?
(a) जलोढ़ मृदा
(B) लैटेराइट मृदा
(c) रेतीली मृदा
(d) दुम्मटी मृदा

Answer
लैटेराइट मृदा
22. भारत की कुल जनसंख्या का कृषि में नियुक्त प्रतिशत लगभग कितना है ?
(a) 60प्रतिशत
(b) 50प्रतिशत
(c) 70प्रतिशत
(d) 80प्रतिशत

Answer
60प्रतिशत
23. परमाणु ऊर्जा आयोग द्वारा जुलाई, 2011 में की गई घोषणा के अनुसार तुम्मलपल्ली में यूरेनियम के भारी भंडार पाए गए हैं। वह किस राज्य में स्थित है?
(a) झारखंड
(b) आंध्र प्रदेश
(c) तमिल नाडु
(d) गुजरात

Answer
आंध्र प्रदेश
24. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?
(a) धारवाड़ के शैल समूहों में प्राकृतिक गैस पाई जाती है
(b) कोडरमा में अभ्रक पाई जाती है
(c) कुडप्पा श्रृंखला हीरों के लिए प्रसिद्ध है
(d) अरावली की पहाड़ियों में पेट्रोलियम के भंडार मिले हैं

Answer
कोडरमा में अभ्रक पाई जाती है
25. इनमें से कौन सा खरीफ फसल नहीं है?
(a) मक्का और चावल
(b) अरहर और सोयाबीन
(c) गेहूँ और जौ
(d) रागी और मूंगफली

Answer
गेहूँ और जौ
26. भारत में कॉफी की खेती के लिए सबसे उपयुक्त क्षेत्र कौन-सा है ?
(a) सिन्धु-गंगा घाटी
(b) ब्रह्मपुत्र घाटी
(c) कच्छ का रन
(d) दक्षिणी पठार

Answer
दक्षिणी पठार
27. कोयले का सबसे बड़ा भण्डार किस राज्य में है?
(a) बिहार
(b) झारखण्ड
(c) मध्य प्रदेश
(d) उड़ीसा

Answer
झारखण्ड
28. भारत में इलाचयी का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन है?
(a) कर्नाटक
(b) केरल
(c) सिक्किम
(d) तमिलनाडु

Answer
केरल
29.आंध्र प्रदेश में अनंतपुर जिला किसके लिए प्रसिद्ध है?
(a) ताँबा (कॉपर)
(b) जस्ता (जिंक)
(c) अभ्रक (माइका)
(d) स्वर्ण (गोल्ड)

Answer
स्वर्ण (गोल्ड)
30.भारतीय भू-सर्वेक्षण ने भारत का अधिकांश क्रोमाइट कहाँ पर पता लगाया से सम्बन्धित
(a) कटक
(b) सिंहभूम
(c) मणिपुर
(d) हुबली

Answer
कटक
31.खेतड़ी किस लिए प्रसिद्ध है?
(a) अल्यूमिनियम
(b) उर्वरक
(c) ताँबा
(d) स्वर्ण

Answer
ताँबा
32. निम्नलिखित में से भारत का वह राज्य कौन-सा है जो गंधक (सल्फर) के उत्पादन में आगे है ?
(a) असम
(b) महाराष्ट्र
(c) पंजाब
(d) तमिलनाडु

Answer
महाराष्ट्र
33. निम्नलिखित में से किस राज्य में ‘हट्टी’ सोने की खान स्थित है ?
(a) महाराष्ट्र
(b) पश्चिम बंगाल
(c) उड़ीसा
(d) कर्नाटक

Answer
कर्नाटक
34. गुजरात भारत में नमक का सबसे बड़ा उत्पादक है क्योंकि
(a) उसके पास विस्तृत शुष्क तट है
(b) उसके तटों के जल में नमक की मात्रा अधिक है
(c) उसके पास विस्तृत उथले सागर हैं
(d) खारे जल से नमक का उत्पादन करने के अतिरिक्त उसके पास खनिज नमक के भंडार है

Answer
उसके पास विस्तृत शुष्क तट है
35. कुंद्रमुख खानों का लौह अयस्क कहां से निर्यात होता है?
(a) मारमागोवा मण्डल
(b) कोचीन
(c) मंगलौर
(d) चेन्नई

Answer
मंगलौर
36. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य भारत में सबसे अधिक मैंगनीज पैदा करता है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) आंध्र प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) उड़ीसा

Answer
उड़ीसा
37. निम्नलिखित में से किस फसल की खेती भारत में सर्वाधिक क्षेत्रफल में होती है ?
(a) गेहूँ
(b) धान
(c) कपास
(d) गन्ना

Answer
धान
38. भारत में सबसे अधिक दाल का उत्पादन किस राज्य में होता है ?
(a) बिहार
(b) राजस्थान
(c) मध्य प्रदेश
(d) महाराष्ट्र

Answer
मध्य प्रदेश
39. निम्नलिखित में से किस राज्य में लैटेराइट मिट्टी पाई जाती है ?
(a) केरल
(b) उत्तर प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) महाराष्ट्र

Answer
महाराष्ट्र
40. संसार में भारत पहले स्थान पर है
(a) निकल के उत्पादन में
(b) यूरेनियम के उत्पादन में
(c) माइका के उत्पादन में
(d) मैंगनीज के उत्पादन में

Answer
माइका के उत्पादन में
41. कौन सा भारतीय राज्य अग्रणी कपास उत्पादक है?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) आंध्र प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश

Answer
गुजरात
42. निम्न में से किन राज्यों में आपको गुलाबी (लैटेराइट) मिट्टी मिल सकती है ?
(a) पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश
(b) गुजरात और मध्य प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड

Answer
पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश
43. भारत में फसलों की बुआई के अंतर्गत शुद्ध क्षेत्रफल लगभग कितना है?
(a) 14 करोड़ हेक्टेयर
(b) 20 करोड़ हेक्टेयर
(c) 22 करोड़ हेक्टेयर
(d) 24 करोड़ हेक्टेयर

Answer
14 करोड़ हेक्टेयर
44. भारत में सबसे पहला कॉटन मिल (कपड़े का मिल) निम्नलिखित में से किस शहर में स्थापित किया गया था ?
(a) सूरत
(b) बंबई (मुंबई)
(c) अहमदाबाद
(d) कोयम्बटूर

Answer
बंबई (मुंबई)
45. निम्नलिखित में से कौन सबसे ज्यादा अपशिष्ट उत्पन्न करता है?
(a) कृषि
(b) न्यूक्लियर पॉवर संयंत्र
(c) उत्पादन उद्योग
(d) पैकिंग उद्योग

Answer
उत्पादन उद्योग
46. वर्ष 2012-13 में किस राज्य में गेहूँ का सर्वाधिक उत्पादन हुआ?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) तमिलनाडु
(c) उत्तर प्रदेश
(d) हरियाणा

Answer
उत्तर प्रदेश
47. भारत में कौन से राज्य प्राकृतिक रबर का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(a) कर्नाटक
(b) केरल
(c) आंध्र प्रदेश
(d) अरुणाचल प्रदेश

Answer
केरल
48. निम्नोक्त जोड़ों में से किसका मेल ठीक से नहीं बैठा हैं ?
(a) बाक्साइट-बिहार
(b) कोयला-राजस्थान
(c) हीरा-मध्य प्रदेश
(d) खनिज तेल-असम

Answer
कोयला-राजस्थान
49. भारत में लाख का सबसे अधिक उत्पादन कहाँ होता है?
(a) छत्तीसगढ़
(b) झारखंड
(c) पश्चिम बंगाल
(d) गुजरात

Answer
झारखंड
50. एकीकृत इस्पात संयन्त्र जो भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल) के प्रबंध के अंतर्गत नहीं आता है, निम्नलिखित में से किस स्थान पर है?
(a) भिलाई
(b) दुर्गापुर
(c) राउरकेला
(d) जमशेदपुर
Answer
जमशेदपुर

इस पोस्ट में आपको भारत का भूगोल के प्रश्न उत्तर, भारत भूगोल प्रश्नोत्तरी indian geography mcq for upsc ,indian geography quiz with answers pdf ,Indian Geography MCQ Question Answer ,Indian Geography Quiz ,भूगोल प्रश्न उत्तर मराठी PDF भूगोल सवाल और जवाब पीडीएफ ,से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top