Indian Geography GK Question For UPSSSC
UPSSSC के लिए भारतीय भूगोल GK के महत्वपूर्ण प्रश्न – UPSSSC में हर साल किसी न किसी विभाग में नौकरी निकलती है. इन नौकरियों में भारत भूगोल के सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाते है .भारत का भूगोल सामान्य ज्ञान का एक महत्वपूर्ण विषय है.अगर कोई उम्मीदवार भारत का भूगोल से संबंधित प्रश्न उत्तर ढूढ़ रहे है . आज इस पोस्ट में indian geography objective questions indian geography quiz with answers pdf indian geography gk से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है जो UPSSSC परीक्षा आते रहते है .इन्हें आप अच्छे से याद करे .
1. “जनसांख्यिकीय संक्रमण का सिद्धांत” का पहला चरण क्या सूचित करता है?
(a) उच्च जन्म दर और उच्च मृत्यु दर
(b) मृत्यु दर में कमी और उच्च जन्म दर
(c) निम्न जन्म दर और निम्न मत्य दर
(d) सभी विकल्प सही हैं
Answer
उच्च जन्म दर और उच्च मृत्यु दर
2.2011 की जनगणना के अनुसार, किस राज्य में लिंगानुपात सबसे कम था?
(a) पंजाब
(b) हरियाणा
(c) उत्तर प्रदेश
(d) बिहार
3. पिछले कई वर्षों से भारत में जन्म-दर ……. है और मृत्यु-दर ……. है।
(a) बढ़ी, घटी
(b) बढ़ी, बढ़ी
(c) घटी, बढ़ी
(d) घटी, घटी
4. निम्नलिखित विकल्पों में से भारत का सबसे व्यस्त अंतर्राष्ट्रीय बंदरगाह कौन-सा है?
(a) मुम्बई
(b) कोलकाता
(c) कोची
(d) तूतीकोरीन
5. “कुमहारिया” नामक प्रस्तावित न्यूक्लियर पावर प्लान्ट किस राज्य से संबंधित है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) गुजरात
(c) हरियाणा
(d) पश्चिम बंगाल
6. इनमें से कौन-सी पद्धति राजस्थान में इस्तेमाल की जाने वाली जल संचयन विधि नहीं है?
(a) जोहड़
(b) खडी c) गुल या कुल
(d) टंका
7. भारत और बांग्लादेश के बीच एक जिस नदी को लेकर विवाद है, उस नदी का नाम क्या है?
(a) तीस्ता
(b) ब्रह्मपुत्र
(c) गंगा
(d) कोई विकल्प सही नहीं है
8. मधेशी जनजाति भारत तथा सके पड़ोसी देश…………………….. से संबधित है
(a) नेपाल
(b) श्रीलंका
(c) बांग्लादेश
(d) पाकिस्तान
9. भारत में निम्नलिखित में से कौन-सा जैव-रिज़र्व, ‘वर्ल्ड नेटवर्क ऑफ बायोस्फियर रिज़र्व’ में शामिल नहीं है?
(a) सुन्दरबन
(b) मन्नार की खाड़ी
(c) नन्दादेवी
(d) कॉर्बेट
10. रायपुर किस भारतीय राज्य की राजधानी है?
(a) झारखण्ड
(b) गोवा
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) छत्तीसगढ़
11. इन रेलवे स्टेशनों में से कौन-सा एक विश्व विरासत स्थल है?
(a) खड़गपुर रेलवे स्टेशन
(b) हावड़ा स्टेशन
(c) छत्रपति शिवाजी टर्मिनस
(d) कानपुर सेंट्रल
Answer
छत्रपति शिवाजी टर्मिनस
12. भारत की जनगणना-2011 के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा आदर्श वाक्य उपयोग किया गया था?
(a) अवर कन्ट्री, अवर फेमिली
(b) अवर ड्यूटी, अवर सेंसस
(c) अवर सेंसस, अवर फ्यूचर
(d) अवर कन्ट्री, अवर सेंसस
Answer
अवर सेंसस, अवर फ्यूचर
13. भारत की जनगणना 2011 के अनुसार सर्वाधिक जनसंख्या निम्नलिखित नगरीय युग्मों में से किसमें दर्ज की गई?
(a) दिल्ली एवं चेन्नई
(b) दिल्ली एवं कोलकाता
(c) दिल्ली एवं मुम्बई
(d) मुम्बई एवं चेन्नई
14. निम्नलिखित में से कौन सा शहर सीमान्ध्र की नई राजधानी होगी?
(a) अमरावती
(b) सिकन्दराबाद
(c) विजयवाड़ा
(d) विशाखापट्नम
15. निम्नलिखित में से किस राज्य में ‘डम्पा टाइगर रिजर्व’ स्थित है?
(a) असम
(b) कर्नाटक
(c) मिज़ोरम
(d) ओडिशा
16. भारत में सबसे छोटा दिन कब होता है?
(a) 22 दिसम्बर
(b) 21 मार्च
(c) 22 जून
(d) 23 सितम्बर
17. ‘राष्ट्रीय रेल संग्रहालय’ कहाँ स्थित है?
(a) दिल्ली
(b) उत्तर प्रदेश
(c) पंजाब
(d) हिमाचल प्रदेश
18. निम्नलिखित राज्यों में से किसमें सबसे कम साक्षरता दर है?
(a) केरल
(b) राजस्थान
(c) बिहार
(d) महाराष्ट्र
19. उत्तर-पश्चिम में भारत किन दो देशों के साथ थल सीमा साझा करता है?
(a) पाकिस्तान तथा अफगानिस्तान
(b) चीन तथा नेपाल
(c) म्यांमार तथा बांग्लादेश
(d) श्रीलंका तथा मालदीव
Answer
पाकिस्तान तथा अफगानिस्तान
20.बक्सा टाइगर रिजर्व निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
(a) असम
(b) ओडिशा
(c) पश्चिम बंगाल
(d) झारखंड
21. पूर्णतया कार्बनिक (ऑर्गेनिक) बनने वाला प्रथम भारतीय राज्य कौन-सा
(a) मेघालय
(b) सिक्किम
(c) मणिपुर
(d) असम
22. निम्नलिखित में भारत का पहला “ग्लोबल टेलिकॉम सिटी” कौन सा है?
(a) हैदराबाद
(b) नोएडा
(c) कोलकाता
(d) बेंगलुरु
23. तवांग के पास भारत का भूमि विवाद निम्नलिखित में से किस देश के साथ
(a) पाकिस्तान
(b) चीन
(c) अफगानिस्तान
(d) बांग्लादेश
24. भारत का जीवमंडल रिजर्व नंदा देवी (यूनेस्को) किस राज्य में स्थित है ?
(a) उत्तराखंड
(b) सिक्किम
(c) मेघालय
(d) हिमाचल प्रदेश
25…………………से मतलब समष्टि में जन्मी उस संख्या से है जो दी गई अवधि के दौरान आरंभिक घनत्व से जुड़ती है।
(a) जन्मदर
(b) मृत्युदर
(c) आप्रवासन
(d) उत्प्रवासन
26. बान्धवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है?
(a) महाराष्ट्र
(b) मध्यप्रदेश
(c) गुजरात
(d) झारखण्ड
27. भारत में निम्नलिखित में से कौन-सा शहर स्वर्ण चतुर्भुज मार्ग नेटवर्क में स्थित नहीं हैं?
(a) कोलकाता
(b) मुम्बई
(c) नई दिल्ली
(d) चण्डीगढ़
28. नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान……………. बायोस्फीयर रिजर्व का हिस्सा है।
(a) अरावली पर्वतमाला
(b) विंध्य
(c) सतपुड़ा
(d) निलगिरी
29. भारत में गैंडे का प्राकृतिक निवास कहाँ है ?
(a) भरतपुर
(b) गिर वन
(c) काजीरंगा
(d) नीलगिरि
30. हाल ही में भारत ने किस देश के साथ भू-सीमा समझौते पर हस्ताक्षर किया
(a) चीन
(b) नेपाल
(c) भूटान
(d) बांग्लादेश
31. राष्ट्रीय राजमार्ग 1ए लेह को …………. दर्रा होते हुए कश्मीर घाटी से जोड़ता
(a) खैबर
(b) जोजीला
(c) नाथूला
(d) काराकोरम
32. वन्य जीवों के संरक्षण के लिए आरक्षित क्षेत्र को क्या कहते हैं?
(a) अभय वन
(b) नेशनल पार्क
(c) प्राणी उद्यान
(d) आरक्षित वन
33. निम्नलिखित में से कौन एक भारत में आरक्षित जैवमण्डल नहीं है?
(a) गिर
(b) नन्दा देवी
(c) पचमढ़ी
(d) अगस्त्यमलाई
34. बांधवगढ़ राष्टीय उद्यान किस राज्य में है?
(a) राजस्थान
(b) छत्तीसगढ़
(c) उत्तर प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश
35.भारत का पहला रेल विश्वविद्यालय कहाँ खुलेगा?
(a) वडोदरा, गुजरात
(b) बेंगलुरु, कर्नाटक
(c) हैदराबाद, आंध्र प्रदेश
(d) लखनऊ, उत्तर प्रदेश
36. बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) कर्नाटक
(d) छत्तीसगढ़
37. मैकमोहन रेखा भारत और चीन की सीमा तय करती है। डूरंड रेखा किन दो देशों की सीमा तय करती है ?
(a) पाकिस्तान और अफगानिस्तान
(b) भारत और पाकिस्तान
(c) भारत और अफगानिस्तान
(d) भारत और म्यांमार
Answer
पाकिस्तान और अफगानिस्तान
38. मैकमोहन रेखा भारत तथा इस देश के बीच की सीमारेखा है :
(a) नेपाल
(b) पाकिस्तान
(c) श्रीलंका
(d) चीन
39. निम्नलिखित में से कौन भारत के ‘लेक डिस्ट्रिक्ट’ के रूप में जाना जाता है?
(a) नैनीताल
(b) शिमला
(c) सिक्किम
(d) माथेरन
40. कौन-सा उद्यान बांग्लादेश के साथ भी अपनी सीमाओं को साझा करता है?
(a) सुंदरबन राष्ट्रीय उद्यान
(b) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
(c) कंचनजंघा राष्ट्रीय उद्यान
(d) पन्ना राष्ट्रीय उद्यान
Answer
सुंदरबन राष्ट्रीय उद्यान
41. अहोम जनजाति भारत के किस राज्य से संबंधित है?
(a) असम
(b) आंध्र प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) झारखंड
42. गोविंद बल्लभ पन्त रिजर्वायर कहाँ स्थित है?
(a) छत्तीसगढ़
(b) झारखंड
(c) उत्तराखंड d) उत्तर प्रदेश
43.कावेरी नदी विवाद का संबंध निम्नलिखित में से किस-किस के बीच है?
(a) केन्द्र सरकार और कर्नाटक
(b) केन्द्र सरकार और तमिलनाडु
(c) कर्नाटक और तमिलनाडु
(d) कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी
Answer
कर्नाटक और तमिलनाडु
44. भारत का कौन-सा राज्य सौर ऊर्जा उत्पादन में अग्रणी है?
(a) गुजरात
(b) राजस्थान
(c) हरियाणा
(d) उत्तर प्रदेश
45. पुरुष एवं महिला साक्षरता में सर्वाधिक अंतराल वाला राज्य कौन-सा है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) मध्य प्रदेश
(d) केरल
46. कौन-सा शहर इलेक्ट्रॉनिक सिटी के नाम से जाना जाता है?
(a) गुरुग्राम
(b) बेंगलुरु
(c) जयपुर
(d) सेलम (तमिनलाडु)
47. भारत के किस राज्य ने घरों में वर्षा जल संचय को अनिवार्य बनाया है ?
(a) हरियाणा
(b) महाराष्ट्र
(c) तमिलनाडु
(d) पंजाब
48.नेपाल में कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान भारत के वाल्मीकि राष्ट्रीय उद्यान की निरंतरता है?
(a) चितवन राष्ट्रीय उद्यान
(b) बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान
(c) दुधवा राष्ट्रीय उद्यान
(d) जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान
Answer
चितवन राष्ट्रीय उद्यान
49. ‘जनसंख्या घनत्व’ से आप क्या समझते हैं?
(a) गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों का कुल जनसंख्या से अनुपात
(b) प्रति वर्ग कि.मी. में रहने वाले लोगों की संख्या
(c) किसी शहर में रहने वाले व्यक्तियों की संख्या
(d) प्रति कि.मी. रहने वाले व्यक्तियों की संख्या
Answer
प्रति वर्ग कि.मी. में रहने वाले लोगों की संख्या
Qq 50. देश का पहला अल्प आधारित एकीकृत इस्पात संयंत्र कौन-सा है?
(a) विजयनगर
(b)सेलम
(c) विशाखापट्टनम
(d)भदावती
इस पोस्ट में आपको indian geography mcq for upsc indian geography questions and answers for competitive exams pdf ,indian geography notes, Indian Geography GK Questions with Answers, Indian Geography GK questions ,भारत का भूगोल वस्तुनिष्ठ प्रश्न ,भारतीय भूगोल सामान्य ज्ञान ,भारतीय भूगोल PDF , भौतिक भूगोल सवाल ,भारत का भूगोल प्रश्नोत्तरी,से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.