Indian Geography Gk Online Test In Hindi

Indian Geography Gk Online Test In Hindi

भारतीय भूगोल जीके ऑनलाइन टेस्ट – प्रतियोगी परीक्षाओ में भारतीय भूगोल से संबंधित काफी प्रश्न पूछे जाते हैं . इसीलिए Competitive Exams परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों को भारतीय भूगोल सामान्य ज्ञान से संबंधित जानकारी होना बहुत ही जरूरी है. इसलिए हमने इस पोस्ट में indian geography quiz ,भारतीय भूगोल के सामान्य ज्ञान से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न व् उत्तर दिए है . जोकि विभिन्न परीक्षाओ में पहले भी पूछे जा चुके हैं .हमारी वेबसाइट पर Indian Geography Gk ऑनलाइन फ्री टेस्ट दिए गए है .जहाँ से आप अपनी परीक्षाओ की तैयारी आसानी से कर सकते है .

1.यह राज्य नमक का उत्पादक नहीं है :
(a) राजस्थान
(b) बिहार
(c) गुजरात
(d) तामिलनाडु

Answer
बिहार
2. भारत में जनसंख्या की घनता की परिभाषा की जाती है
(a) प्रति वर्ग मील व्यक्तियों की संख्या के रूप में
(b) प्रति लाख वर्ग मील व्यक्तियों की संख्या के रूप में
(c) प्रति लाख वर्ग किलोमीटर व्यक्तियों की संख्या के रूप में
(d) प्रति वर्ग किलोमीटर व्यक्तियों की संख्या के रूप में

Answer
प्रति वर्ग किलोमीटर व्यक्तियों की संख्या के रूप में
3. भारत के किस राज्य में गरीबों का प्रतिशत सबसे अधिक है?
(a) बिहार
(b) छत्तीसगढ़
(c) उड़ीसा
(d) झारखंड

Answer
बिहार
4. निम्नलिखित में से किसे दक्षिण भारत के मैनचेस्टर के रूप में जाना जाता
(a) कोच्चि
(b) विशाखापत्तनम
(c) कोयम्बटुर
(d) बेंगलुरु

Answer
कोयम्बटुर
5. जनगणना 2011 के अनुसार देश में सबसे अधिक घनत्व निम्नलिखित में से किसने दर्ज किया है?
(a) दिल्ली
(b) चंडीगढ़
(c) पुडुचेरी
(d) पश्चिम बंगाल

Answer
दिल्ली
6. 1991 की जनगणना के अनुसार किस राज्य/संघ क्षेत्र में अनुसूचित जातियों की आबादी की सर्वोच्च प्रतिशतता है?
(a) पंजाब
(b) उत्तर प्रदेश
(c) पश्चिम बंगाल
(d) कर्नाटक

Answer
पंजाब
7. 1991 की जनगणना के अनुसार दस लाख से अधिक जनंसख्या वाले किस नगर में साक्षरता की दर सबसे अधिक है?
(a) वृहत्तर मुम्बई
(b) दिल्ली
(c) चेन्नई
(d) कोच्ची

Answer
कोच्ची
8.भारत का कौन सा राज्य लौह अयस्क (कच्चे लोहे) का सबसे बड़ा उत्पादक
(a) झारखंड
(b) आंध्र प्रदेश
(c) ओडिशा
(d) पश्चिम बंगाल

Answer
ओडिशा
9. निम्नलिखित में से कौन-सा उद्योग कोरापुट में है?
(a) पोत निर्माण
(b) विमान निर्माण
(c) लौह एवं इस्पात
(d) विद्युत लोकोमोटिव

Answer
विमान निर्माण
10. 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन-सा है?
(a) महाराष्ट्र
(b) बिहार
(c) उत्तर प्रदेश
(d) पश्चिम बंगाल

Answer
महाराष्ट्र
11. वर्ष 2011 की जनगणना के नतीजों के अनुसार, निम्नलिखित में से कौनसा समूह साक्षरता के सम्बन्ध में तीन शीर्ष स्थानों पर अधिकार रखता है?
(a) केरल, गोवा, पश्चिम बंगाल
(b) चंडीगढ़, गोवा, केरल
(c) केरल, लक्षद्वीप, मिजोरम
(d) मिजोरम, केरल, त्रिपुरा

Answer
केरल, लक्षद्वीप, मिजोरम
12.जनसंख्या में उच्च वृद्धि दर अभिलक्षण है
(a) उच्च जन्म और उच्च मृत्यु दरों का
(b) उच्च जन्म और निम्न मृत्यु दरों का
(c) निम्न जन्म और निम्न मृत्यु दरों का
(d) निम्न जन्म और उच्च मृत्यु दरों का

Answer
उच्च जन्म और निम्न मृत्यु दरों का
13. भारत किसका सबसे बड़ा उत्पादक और निर्यातक है?
(a) कपास
(b) ताँबा
(c) चाय
(d) अभ्रक

Answer
अभ्रक
14. निम्नलिखित में भारत का कौन-सा क्षेत्र पेट्रोलियम का उत्पादक नहीं है ?
(a) डिगबोई, असम
(b) बॉम्बे हाई, मुंबई
(c) नर्मदा नदी का डेल्टा
(d) कृष्णा नदी का डेल्टा

Answer
नर्मदा नदी का डेल्टा
15. वर्ष 2011 की जनगणना (अनंतिम डाटा) के अनुसार निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य में स्त्री और पुरुष साक्षरता में सबसे अधिक अंतराल है?
(a) राजस्थान
(b) केरल
(c) उत्तर प्रदेश
(d) मध्य प्रदेशैं

Answer
राजस्थान
16.भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य/केन्द्र-शासित अंचल में 1991की जनगणना के अनुसार जनसंख्या का सबसे कम घनत्व है ?
(a) सिक्किम
(b) नगालैंड
(c) मिजोरम
(d) अरुणाचल प्रदेश

Answer
अरुणाचल प्रदेश
17. भारतवर्ष में निम्नलिखित किस उद्योग में पानी की खपत सबसे अधिक होती है?
(a) कागज़ तथा पल्प
(b) थर्मल पॉवर
(c) अभियांत्रिकी
(d) कपड़ा उद्योग

Answer
थर्मल पॉवर
18. निम्नलिखित में से कौन सा भारत में सबसे महत्वपूर्ण अभ्रक-युक्त पेग्माटाइट संपन्न राज्यों में से एक नहीं है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) बिहार
(c) झारखंड
(d) जम्मू तथा कश्मीर

Answer
जम्मू तथा कश्मीर
19.2011 की जनसंख्या गणना के अनुसार, देश का सर्वाधिक घनी आबादी वाला राज्य है:
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) पश्चिम बंगाल
(d) राजस्थान

Answer
उत्तर प्रदेश
20.निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र कोयला-भंडार में सबसे अधिक समृद्ध है?
(a) ब्रह्मपुत्र घाटी
(b) दामोदर घाटी
(c) महानदी घाटी
(d) गोदावरी घाटी

Answer
दामोदर घाटी
21.निम्नलिखित में से कौन-सा शहर उल्लेखनीय औद्योगिक शहर नहीं है?
(a) कानपुर
(b) मुंबई
(c) जमशेदपुर
(d) इलाहाबाद

Answer
इलाहाबाद
22. “मुम्बई हाई” किससे संबंधित है ?
(a) इस्पात
(b) पेट्रोलियम
(c) मकबरा
(d) जूट (पटसन)

Answer
पेट्रोलियम
23. 15 जुलाई, 2011 को घोषित जनगणना के आँकड़ों के अनुसार 13.48 प्रतिशत शहरी आबादी रहती है
(a) उत्तर प्रदेश में
(b) बिहार में
(c) महाराष्ट्र में
(d) राजस्थान में

Answer
महाराष्ट्र में
24. हट्टी सोने की खानें किस राज्य में स्थित हैं?
(a) कर्नाटक
(b) तमिलनाडु
(c) आंध्र प्रदेश
(d) महाराष्ट्र

Answer
कर्नाटक
25. केरल में समुद्री तट की रेत में भरपूर मात्रा में क्या पाया जाता है? ।
(a) कैल्शियम
(b) रेडियम
(c) थोरियम
(d) मैंगनीज

Answer
थोरियम
26. जनांकिकीय अभिलक्षणे के आधार पर भारत का वर्गीकरण जनसंख्या चक्र के किस चरण में किया गया है?
(a) आरम्भिक विस्तारशील चरण
(b) उच्च स्थिर-चरण
(C) विलम्बित विस्तारशील चरण
(d) ह्वासमान चरण

Answer
विलम्बित विस्तारशील चरण
27. नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान……………….. बायोस्फीयर रिजर्व का हिस्सा है।
(a) अरावली पर्वतमाला
(b) विध्य
(c) सतपुड़ा
(d) निलगिरी

Answer
निलगिरी
28. भारत में जनसंख्या वृद्धि की दर अधिक है क्योंकि
(a) जन्मदर और मृत्युदर दोनों ही अधिक बनी हुई है
(b) जन्मदर मृत्युदर की अपेक्षा कम घटी है
(c) मृत्यु दर में कमी आई है किन्तु जन्मदर अधिक बनी हुई है
(d) मृत्युदर जन्मदर की अपेक्षा कम घटी है

Answer
मृत्यु दर में कमी आई है किन्तु जन्मदर अधिक बनी हुई है
29. भारत में अनेक कोयला क्षेत्र (कोल फील्ड) कहाँ मिलते हैं ?
(a) कावेरी घाटी
(b) कृष्णा घाटी
(c) गंगा घाटी
(d) दामोदर घाटी

Answer
दामोदर घाटी
30. 2011 की जनगणना के अनंतिम परिणाम के अनुसार निम्नलिखित में से किस राज्य में बाल लिंग अनुपात सबसे कम है?
(a) हरियाणा
(b) पंजाब
(c) बिहार
(d) उत्तर प्रदेश

Answer
हरियाणा
31.भारतीय जनसंख्या के इतिहास में किस काल-अवधि को ‘आगे की ओर एक बड़ी छलाँग’ कहा जाता है?
(a) 1921 – 1931
(b) 1941 – 1951
(c) 1951 – 1961
(d) 1971 – 1981

Answer
1921 – 1931
32. 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से किन राज्यों में स्त्रीपुरुष अनुपात क्रमश: अधिकतम और न्यूनतम है?
(a) केरल और हरियाणा
(b) हिमाचल प्रदेश और पंजाब
(c) मेघालय और बिहार
(d) तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश

Answer
केरल और हरियाणा
33. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्नलिखित में से किस राज्य में बाल-लिंग अनुपात सबसे कम है?
(a) हरियाणा
(b) पंजाब
(c) छत्तीसगढ़
(d) बिहार

Answer
हरियाणा
34.जुलाई, 2011 में घोषित जनसंख्या के आँकड़ों के अनुसार शहरी क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में शिशु लिंग अनुपात में कमी है
(a) पाँच गुणा
(b) चार गुणा
(c) तीन गुणा
(d) दो गुणा

Answer
चार गुणा
35.2011 की जनगणना होगी:
(a) 13वीं जनगणना
(b) 14वीं जनगणना
(c) 15वीं जनगणना
(d) 16वीं जनगणना

Answer
15वीं जनगणना
36. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में प्रति हजार पुरुषों पर स्त्रियों की संख्या है:
(a) 940
(b) 934
(c) 933
(d) 972

Answer
940
37. 2011 की जनगणना के अनन्तिम परिमाणों के अनुसार भारत में बाल लिंग अनुपात है
(a) 927
(b) 924
(c) 917
(d) 914

Answer
914
38. निम्नलिखित में कौन सी रिफाइनरी खनिज तेल क्षेत्र के समीप ही स्थापित
(a) नूनमाटी
(b) बरौनी
(c) विशाखापत्तनम
(d) कलपक्कम

Answer
नूनमाटी
39. नरौरा नाभिकीय शक्ति केन्द्र यहाँ स्थित है :
(a) बिहार
(b) मुंबई
(c) उत्तर प्रदेश
(d) कर्नाटक

Answer
उत्तर प्रदेश
40. निम्नलिखित में से कौन-सा एक किसी विकसित देश की जनसंख्या का अभिलक्षण नहीं है?
(a) निम्न जन्म-दर और निम्न मृत्यु-दर
(b) उच्च जन्म-दर और उच्च मृत्यु-दर
(c) नगरीय जनसंख्या का उच्च अनुपात
(d) जनसंख्या की निम्न वृद्धि दर

Answer
उच्च जन्म-दर और उच्च मृत्यु-दर
41. निम्नलिखित में से किसका सही मेल नहीं किया गया है?
(a) लौह-अयस्क-कुद्रेमुख
(b) कोयला-सिंगरेनी
(c) मैंगनीज-कोरापुट
(d) तांबा-खेतरी

Answer
मैंगनीज-कोरापुट
42. तलचेर कोयले की खाने यहाँ हैं :
(a) बिहार
(b) झारखंड
(c) ओडिशा
(d) छत्तीसगढ़

Answer
ओडिशा
43.भारत में न्यूतनम आबादी वाला राज्य है
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) सिक्किम
(c) मिजोरम
(d) उत्तराखंड

Answer
सिक्किम
44. भारत में आबादी की जनगणना की जाती है हर:
(a) 10 साल बाद
(b) 05 साल बाद
(c) 07 साल बाद
(d) 02 साल बाद

Answer
10 साल बाद
45.2011 के अनंतिम जनगणना परिणाम के अनुसार भारत में जनसंख्या का घनत्व क्या है?
(a) 325
(b) 352
(c) 372
(d) 382

Answer
382
46. भारत में लिग्नाइट का सबसे बड़ा उत्पादक कौन है?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) राजस्थान
(d) गुजरात

Answer
तमिलनाडु
47. राजस्थान में परमाणु विद्युत केन्द्र’ कहाँ स्थित है ?
(a) पोखरन
(b) सूरतगढ़
(c) रावतभाटा
(d) चित्तौड़गढ़

Answer
रावतभाटा
48. वर्ष 2011 की जनगणना (अनंतिम डाटा) के अनुसार कौन-सा संघ राज्यक्षेत्र बाल-लिंग (स्त्री-पुरुष) अनुपात के निचले स्थान पर है?
(a) दादरा और नागर हवेली
(b) दमन और दीव
(c) चंडीगढ़
(d) अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह

Answer
चंडीगढ़
49.भारत की जनसंख्या में ऋणात्मक वृद्धि दर किस दशक में दर्ज की गई थी?
(a) 1921-31
(b) 1911-21
(c) 1941-51
(d) 1931-41

Answer
1911-21
50. भारत में किस राज्य में कोयले का सबसे बड़ा भंडार है?
(a) झारखंड
(b) बिहार
(c) पश्चिम बंगाल
(d) छत्तीसगढ़
Answer
झारखंड

इस पोस्ट में आपको indian geography quiz for competitive exams ,geography mock test pdf ,geography online test upsc ,indian geography objective questions, indian geography mcq ,indian geography quiz with answers pdf भारतीय भूगोल के महत्त्वपूर्ण प्रश्न, फ्री ऑनलाइन टेस्ट भारत का भूगोल Online Mock Test in hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top