Indian Geography GK Multiple Choice Questions in Hindi
भारतीय भूगोल जीके बहुविकल्पीय प्रश्न – इस पोस्ट में आपको भारत के भूगोल की सामान्य ज्ञान जानकारी से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर देंगे. जो कि विभिन्न परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण हैं.अगर आप भी किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आपको Indian Geography से रिलेटिड जानकारी होनी चाहिए .क्योंकि भारत के भूगोल से संबंधित परीक्षाओ में बहुत से प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए इसी बात को ध्यान में रखकर नीचे इस पोस्ट में आपको geography gk questions in hindi ,geography questions and answers in hindi भारत के भूगोल से रिलेटिड और भी काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए .जहाँ से आप अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकते है .
1. माजुली, संसार का सबसे बड़ा नदी द्वीप, किस राज्य में स्थित है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) असम
(c) त्रिपुरा
(d) मिजोरम
2. भारत के दक्षिणी छोर का नाम क्या है?
(a) कन्याकुमारी
(b) कालिमियर पॉइन्ट
(c) निकोबार द्वीप में स्थित इन्दिरा पवाइन्ट
(d) तिरुवनन्तपुरम में स्थित कोवलम
Answer
निकोबार द्वीप में स्थित इन्दिरा पवाइन्ट
3. निम्न में से किस राज्य की तट रेखा सबसे लंबी है?
(a) महाराष्ट्र
(b) तमिलनाडु
(c) गुजरात
(d) आंध्र प्रदेश
4. देशों के निम्नलिखित समूहों में से किसके साथ अरुणाचल प्रदेश की साझी सीमाएँ हैं?
(a) भूटान, बांग्लादेश और चीन
(b) म्यांमार, बांग्लादेश और चीन
(c) भूटान, चीन और म्यांमार
(d) भूटान, बांग्लादेश और म्यांमार
Answer
भूटान, चीन और म्यांमार
5. कामाख्या मंदिर किस राज्य का महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है ?
(a) तमिलनाडु
(b) असम
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) मणिपुर
6. किस भारतीय राज्य की तट-रेखा सबसे लंबी है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) उड़ीसा
(d) तमिलनाडु
7. कश्मीर घाटी किस स्वरूप में स्थित है ?
(a) कंधरा
(b) दूषित नाली
(c) प्लेटो
(d) मैदानी
8. माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी?
(a) बच्छेन्द्री पाल
(b) फ्यू डोरजी
(c) ऑन सांग सु क्यी
(d) योको ओनो
9. निम्नलिखित में से वह राज्य कौन-सा है जिसकी सीमा म्यानमार से नहीं मिलती है?
(a) मिजोरम
(b) असम
(c) नगालैण्ड
(d) मणिपुर
10. निम्नलिखित में से कौन-सा नगर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में नहीं आता?
(a) पानीपत
(b) रोहतक
(c) खुर्जा
(d) मथुरा
11. मैकाल पर्वतमाला किस राज्य में स्थित है ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) बिहार
(d) छत्तीसगढ़
12.कोंकण रेलवे की लगभग लम्बाई कितनी है?
(a) 580 किमी
(b) 760 किमी
(c) 940 किमी
(d) 1050 किमी
13.छोटानागपुर पठार क्षेत्र में देखे जाने वाला पैटस (धब्बा) क्या है?
(a) लैटराइट निक्षेप
(b) बंध
(c) अयोग्य भूमि
(d) खारी लक्षण
14. अरब सागर के द्वीपों में से किस भाग को मिनीकोय द्वीपों के नाम से जाना जाता है?
(a) उत्तरी
(b) पूर्वी
(c) दक्षिणी
(d) पश्चिमी
15. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘सेवन सिस्टर्स’ का सदस्य है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) त्रिपुरा
(c) उड़ीसा
(d) बिहार
16. भारत में ‘छत्रक’ शैल कहाँ पाए जाते हैं?
(a) पूर्वी घाट
(b) पश्चिमी घाट
(c) थार मरुस्थल
(d) सतपुड़ा पर्वतमाला
17. आन्ध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तटीय भूभाग को कहते हैं:
(a) कोंकण
(b) कोरोमण्डल
(c) पूर्व तट
(d) मालाबार तट
18. आबू पहाड़ियों का ‘गुरु शिखर’ किस पर्वत शृंखला की सबसे ऊँची चोटी
(a) सह्याद्रि
(b) पूर्वांचल
(c) आनमलई
(d) अरावली
19. ‘डियागो गार्सिया’ द्वीप किस महासागर में है?
(a) प्रशान्त
(b) हिन्द
(c) अन्ध (अटलान्टिक)
(d) उत्तरीध्रुव
20. निम्नोक्त में से कौन-सा राजस्थान का मरुस्थलीय जिला नहीं है?
(a) कोटा
(b) बाड़मेर
(c) जैसलमेर
(d) चूरु
21. साइलेंट वैली स्थित है :
(a) असम में
(b) केरल में
(c) अफ्रीका में
(d) आंध्र प्रदेश में
22. निम्नलिखित में सही जोड़ा कौन सा है ?
(a) असम-इटानगर
(b) अरुणाचल प्रदेश-गुवाहटी
(c) त्रिपुरा-अगरतला
(d) नगालैंड-शिलांग
23. दीव एक द्वीप है:
(a) दमन से हट कर (गोवा से हट कर
(c) गुजरात से हट कर
(d) महाराष्ट्र से हट कर
24. निम्नलिखित में से वह राज्य कौनसा है जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय सीमाएँ तीन देशों से मिलती हैं?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) जम्मू और कश्मीर
(c) असम
(d) मिज़ोरम
25. फर्रुखाबाद जनपद के पूर्व में निम्नलिखित में से कौन-सा जनपद स्थित है ?
(A)हरदोई
(b) इटावा
(c) बदायूँ
(d) जालौन
26. अधिकतम राज्यों के साथ सम्मिलित सीमा होने वाले राज्य का नाम है
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मेघालय
(d) मध्य प्रदेश
(b) राजस्थान
27. निम्नलिखित में से कौन-सा जिला बीरभूम जिले के उत्तर में स्थित है?
(a) मिदनापुर
(b) बंकुरा
(c) मालदा
(d) पुरुलिया
28. ‘रैडक्लिफ लाइन’ किस दो देशों के बीच की सीमा रेखा है?
(a) भारत और पाकिस्तान
(b) भारत और चीन
(c) भारत और अफगानिस्तान
(d) भारत और बांग्लादेश
29. रैडक्लिफ रेखा किन देशों के बीच अन्तर्राष्ट्रीय सीमा-रेखा है ?
(a) भारत और पाकिस्तान
(b) भारत और चीन
(c) भारत और बांग्लादेश
(d) भारत और नेपाल
30. ‘सर क्रीक (निवेशिका)’ कहां स्थित है?
(a) गुजरात के साथ लगी भारत-पाक सीमा पर
(b) लद्दाख वाली भारत-पाक सीमा पर
(c) उत्तर-पूर्व में भारत-चीन सीमा के पास ‘मैक मोहन रेखा पर’
(d) भारत-म्यांमार सीमा पर
Answer
गुजरात के साथ लगी भारत-पाक सीमा पर
31. निम्न में से किसको ‘भारत की श्रिम्प राजधानी’ कहा जाता है?
(a) मेंगलूर
(b) नागपट्टनम
(c) कोची
(d) नेल्लूर
32. कौन-सा जिला राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का भाग नहीं हैं?
(a) मुजफ्फरनगर
(b) बुलन्दशहर
(c) पानीपत
(d) रेवाड़ी
33. जिस राज्य ने पवन ऊर्जा विकसित की है,उसका नाम है –
(a) गुजरात
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) आन्ध्र प्रदेश
34. भारत के उत्तर छोर से गुजरने वाला अक्षांश है
(a) 35°
(b) 360
(c) 37°
(d) 390
35. भारतीय मरुस्थल को कहते हैं :
(a) गोबी
(b) सहारा
(c) थार
(d) अटाकामा
36. निम्नोक्त में से कौन-सा केरल का तटवर्ती जिला है?
(a) पालघाट
(b) वयनाड
(c) कोल्लम
(d) इडुक्की
37.अंडमान द्वीप समूह और निकोबार द्वीप समूह निम्नलिखित में से किसके द्वारा एक दूसरे से अलग किए गए हैं?
(a) टेन डिग्री चैनल
(b) ग्रेट चैनल
(c) बंगाल की खाड़ी
(d) अंडमान सागर’
38. निम्नलिखित में से वह राज्य कौनसा है जिसकी सीमा म्यानमार से नहीं मिलती है?
(a) मिज़ोरम
(b) मणिपुर
(c) नागालैण्ड
(d) मेघालय
39. संसार में दूसरा सबसे ऊंचा पर्वत शिखर निम्नलिखित में से कौन सा है ?
(a) धौलागिरि
(b) कंचनजंगा
(c) K2
(d) नंदा देवी
40. ‘अराकान योमा’ प्रसार उस हिमालय का है जो स्थित है
(a) बलूचिस्तान में
(b) म्यानमार में
(c) नेपाल में
(d) कश्मीर में
41. भारत में सबसे घनी आबादी वाला राज्य है
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) पश्चिम बंगाल
(d) हरियाणा
42. निम्नलिखित में से, भारत में, सबसे शुष्क क्षेत्र कौन-सा है ?
(a) तेलंगाना
(b) मारवाड़
(c) विदर्भ
(d) मराठवाड़ा
43. पाक जलडमरूमध्य किनको अलग करता है ?
(a) भारत और पाकिस्तान
(b) भारत और बर्मा
(c) भारत और श्रीलंका
(d) भारत और अफगानिस्तान
44.भारत में ‘कुल्लू घाटी’ निम्नलिखित में से किसकी खेती के लिए प्रसिद्ध है ?
(a) अंगूर
(b) आलू
(c) सेब
(d) स्ट्रॉबेरी
45.कंचनजंगा स्थित है
(a) नेपाल में
(b) सिक्किम में
(c) पश्चिम बंगाल में
(d) हिमाचल प्रदेश में
46. नल्लामाला पहाड़ियां किस राज्य में स्थित हैं ?
(a) उड़ीसा
(b) मेघालय
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) गुजरात
47. उत्खात-भूमि स्थलाकृति कहाँ की विशिष्टता है?
(a) चंबल घाटी
(b) तटीय क्षेत्र
(c) सुंदरवन डेल्टा
(d) कच्छ की खाड़ी
48. भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन-सा है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) आंध्र प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) महाराष्ट्र
49. भारत के धुर पूर्व और पश्चिमी छोरों में समय का अन्तर कितना है?
(a) 1 घंटा 30 मिनट
(b) 2 घंटा 15 मिनट
(c) 2 घंटा
(d) 3 घंटा 45 मिनट
इस पोस्ट में आपको Indian Geography GK Questions with Answers ,भूगोल जी के महत्वपूर्ण भारत का भूगोल वस्तुनिष्ठ प्रश्न भूगोल GK प्रश्न उत्तर ,indian geography objective questions and answers in hindi pdf ,geography gk mcq in hindi pdf, indian geography mcq in hindi pdf, भारतीय भूगोल क्विज | Indian Geography Questions से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.