Indian Geography General knowledge Questions Answers in hindi
भारतीय भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर – कोई भी परीक्षा हो उसमे भारतीय भूगोल सामान्य ज्ञान के प्रश्न जरुर पूछे जाते है .इसलिए परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवार को उस परीक्षा के भारतीय भूगोल सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है . आज हम इस पोस्ट में Indian Geography Gk Questions ,भारत के भूगोल जीके के प्रश्नों के बारे में बताएँगे. जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है ,उनके लिए यह प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण है . क्योंकि यह प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं परीक्षा में हर बार पूछे जाते है .इसलिए इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़े .यह आपके एग्जाम के लिए फायदेमंद होंगे .
1. किस नगर को ‘भारत की सिलिकॉन घाटी’ कहा जाता है?
(a) मुम्बई
(b) चेन्नई
(c) हैदराबाद
(d) बैंगलूर
2. ‘रायसीना पहाड़ी’ कहाँ स्थित है ?
(a) जहाँ राष्ट्रपति भवन स्थित है
(b) श्रीनगर का पर्वतीय स्थल जिसे ‘शंकराचार्य पहाड़’ भी कहते हैं
(c) वह स्थान जहाँ जम्मू-कश्मीर के डोगरा शासकों ने जम्मू में अपना किला बनाया है
(d) कन्याकुमारी की वह चट्टान जहाँ पर स्वामी विवेकानन्द की मूर्ति स्थापित की गई है।
Answer
जहाँ राष्ट्रपति भवन स्थित है
3. विद्युत उत्पादन के लिए नगर अपशिष्टों का प्रयोग करने वाला भारत में पहला शहर कौन सा है?
(a) कोलकाता
(b) मुम्बई
(c) दिल्ली
(d) चेन्नई
4. भारत का प्रथम ‘सौर शहर’ कौन-सा है ?
(a) आनंदपुर साहेब
(b) मुम्बई
(c) बंगलौर
(d) दिल्ली
5. नाथू ला एक स्थान है जहाँ 44 वर्षों के बाद भारत-चीन सीमा व्यापार फिर शुरू किया गया है। वह भारतीय सीमा पर स्थित है
(a) सिक्किम में
(b) अरुणाचल प्रदेश में
(c) हिमाचल प्रदेश में
(d) जम्मू और कश्मीर में
6. निम्नलिखित में से वह विदेशी देश कौन-सा है जो अंडमान द्वीपसमूह के सब से निकट है?
(a) श्रीलंका
(b) म्यांमार
(c) इंडोनेशिया
(d) पाकिस्तान
7. निम्नलिखित संघ शासित क्षेत्रों में सबसे छोटा (क्षेत्रफल में) कौन-सा है ?
(a) चंडीगढ़
(b) दादरा और नागर हवेल
(c) दमन और दीव
(d) लक्षद्वीप
8. वाल्तोरा हिमनद स्थित है
(a) कराकोरम पर्वतमाला में
(b) पामीर पठार में
(c) शिवालिक में
(d) ऐल्प्स में
9. निम्नलिखित में से कौन-सा जिला उत्तर प्रदेश के ‘तराई क्षेत्र में नहीं स्थित है ?
(a) पीलीभीत
(b) बहराइच
(c) लखीमपुर
(d) हरदोई
10. ‘माउंट एवरेस्ट’ नाम किसके नाम पर रखा गया है?
(a) इंग्लैंड के सम्राट के नाम पर
(b) शिखर पर चढ़ने वाले पहले पर्वतारोही के नाम पर
(c) भारत के एक महासर्वेक्षक के नाम पर
(d) भारत के वायसराय के नाम पर
Answer
भारत के एक महासर्वेक्षक के नाम पर
11. निम्नलिखित में से वह क्षेत्र कौन-सा है जिसकी सीमा अरुणाचल प्रदेश से नहीं लगती है?
(a) असम
(b) नगालैण्ड
(c) भूटान
(d) मणिपुर
12. पश्चिम बंगाल की सीमाएँ कितने देशों के साथ लगती हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
13. रेडक्लिफ लाइन’ निम्नलिखित में से किन देशों के बीच सीमा रेखा है ?
(a) भारत और बांग्लादेश
(b) भारत और भूटान
(c) भारत और चीन
(d) भारत और पाकिस्तान
14. भारत का मानक समय ग्रीनविच माध्य समय से
(a) 5
1/2 घंटे आगे है
(b) 4 घंटे पीछे है
(c) 5 घंटे आगे है
(d) 6 घंटे पीछे है
15.निम्नोक्त भारतीय राज्यों में से कौन-सा लगभग इतना बड़ा है जितना की यूरोप का राष्ट्र पोलैण्ड ?
(a) बिहार
(b) उड़ीसा
(c) महाराष्ट्र
(d) मध्य प्रदेश
16. भारत की सबसे लंबी सुरंग, जवाहर सुरंग किस राज्य में स्थित है?
(a) जम्मू और कश्मीर
(b) महाराष्ट्र
(c) कर्नाटक
(d) हिमाचल (5) इनमें से कोई नहीं
17. केरल की मौन घाटी
(a) भारत में एकमात्र सदाबहार वन है
(b) में महँगी इमारती लकड़ी के पेड़ हैं
(c) पिकनिक के लिए अच्छा स्थान है
(d) में पादपों तथा प्राणियों की दुर्लभ जातियाँ है
Answer
में पादपों तथा प्राणियों की दुर्लभ जातियाँ है
18. भारतीय पेट्रोलियम संस्थान निम्नलिखित में से कहाँ पर स्थित है ?
(a) विशाखापट्टनम
(b) दिल्ली
(c) देहरादून
(d) चेन्नई
19. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर सुदूर पूर्व में स्थित है ?
(a) लखनऊ
(b) जबलपुर
(c) हैदराबाद
(d) चेन्नई
20. भारत की सबसे बड़ी सुरंग, जवाहर सुरंग, कौन-से राज्य में स्थित है ?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) पश्चिम बंगाल
(d) जम्मू एवं कश्मीर
21. निम्नोक्त दरों में से कौन-सा सतलुज घाटी में पड़ता है?
(a) नाथू ला
(b) जेलेप ला
(c) शिपकी ला
(d) शेराबथांगा
22. कौन-सी पर्वत श्रेणी भारत में स्थित है ?
(a) अराकान योमा
(b) सुलेमान
(c) साल्ट रेन्ज
(d) पीर पंजाल
23. निम्न में से कौन-से राज्य को भारत का ‘बाघ-राज्य’ कहा जाता है ?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) गुजरात
(c) मध्यप्रदेश
(d) असम
24. निम्नोक्त जिलों में कौन-सा भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर
(a) गोरखपुर
(b) जयपुर
(c) किन्नौर
(d) कुल्लू
25. अंकलेश्वर और कलोल दो तेल क्षेत्र हैं –
(a) महाराष्ट्र में
(b) असम में
(c) गुजरात में
(d) राजस्थान में
26. भारत की ‘सिलिकॉन वैली’ निम्नलिखित में से किस शहर में है ?
(a) देहरादून
(b) बंगलोर
(c) हैदराबाद
(d) श्रीनगर
27. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की राजधानी ……………….है।
(a) पोर्ट ब्लेयर
(b) कवारत्ती
(c) माहे
(d) आयजॉल
28. निम्नलिखित में से वह पर्वत श्रेणी कौन-सी है जो भारत में सबसे पुरानी है ?
(a) हिमालय
(b) विंध्याचल
(c) अरावली
(d) सह्याद्रि
29. भारत निम्नलिखित में से किस गोलार्ध में स्थित है?
(a) उत्तरी और पूर्वी
(b) दक्षिणी और पूर्वी
(c) उत्तरी और पश्चिमी
(d) उत्तरी और दक्षिणी
30. निम्नलिखित में से सबसे ऊँचा शिखर कौन-सा है?
(a) कामेत
(b) कुनलुन
(c) नंगा पर्वत
(d) नंदा देवी
31. डंकन पैसेज निम्नलिखित में से किसके बीच स्थित है ?
(a) दक्षिणी और लिटिल अंडमान
(b) उत्तरी और दक्षिणी अंडमान
(c) उत्तरी और मध्य अंडमान
(d) अंडमान और निकोबार
Answer
दक्षिणी और लिटिल अंडमान
32.भारत में सबसे पहले निर्मित सिनागाँग किस राज्य में स्थित है ?
(a) महाराष्ट्र
(b) पश्चिम बंगाल
(c) तमिलनाडु
(d) केरल
33. जवाहर सुरंग किस राज्य में है ?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) जम्मू और कश्मीर
(c) उत्तरांचल
(d) गोवा
34. निम्नलिखित में से कौन सी उच्च भूमि तेलंगाना पठार का अंग नहीं है ?
(a) अरावली
(b) पश्चिमी घाट
(c) पूर्वी घाट
(d) सतपुड़ा
35. सल्तोरा पर्वतमाला कहाँ स्थित है ?
(a) लद्दाख में
(b) विंध्याचल के साथ
(c) कराकोरम पर्वतमाला के एक अंग के रूप में
(d) पश्चिमी घाटों के एक अंग के रूप में
Answer
कराकोरम पर्वतमाला के एक अंग के रूप में
36. निम्नलिखित में से किसको सूर्य की ऊर्ध्वाधर किरणें कभी भी नहीं मिलेंगी?
(a) मुंबई
(b) चेन्नई
(c) तिरुअनंतपुरम
(d) श्रीनगर
37. निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा सही नहीं है?
(a) देहरादून – उत्तर प्रदेश
(b) शिमला – हिमाचल प्रदेश
(c) दार्जलिंग – पश्चिम बंगाल
(d) पंचमढ़ी – मध्य प्रदेश
Answer
देहरादून – उत्तर प्रदेश
38. कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों को तिब्बत में प्रवेश करने के लिए किस दर्रे को पार करना पड़ता है?
(a) खरडूंगला
(b) रोहतांग
(c) लिपू लिख
(d) नाथुला
39. नगा, खासी और गारो पहाड़ियाँ स्थित हैं
(a) पूर्वांचल पर्वतमाला में
(b) कराकोरम पर्वतमाला में
(c) जस्कर पर्वतमाला में
(d) हिमालय पर्वतमाला में
Answer
पूर्वांचल पर्वतमाला में
40. भारतीय उपमहाद्वीप मूलत: एक अंग था
(a) जुरासिक लैंड का
(b) अंगारा लैंड का
(c) आर्यावर्त का
(d) गोंडवाना लैंड का
41. निम्नलिखित में से किस राज्य की सीमा म्यानमार से नहीं लगती है ?
(a) मिजोरम
(b) मणिपुर
(c) नागालैंड
(d) मेघालय
42. निम्नलिखित में से वह राज्यक्षेत्र कौन-सा है जिसकी सीमा मिजोरम से लगी हुई नहीं है?
(a) नगालैंड
(b) म्यांमार
(c) असम
(d) त्रिपुरा
43.खैबर दर्रे से कौन-से देश जुड़े हैं ?
(a) भारत और पाकिस्तान
(b) भारत और अफगानिस्तान
(c) अफगानिस्तान और पाकिस्तान
(d) अफगानिस्तान और तजाकिस्तान
Answer
अफगानिस्तान और पाकिस्तान
44. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत संसार का………………. सबसे बड़ा देश है।
(a) दूसरा
(b) चौथा
(c) छठा
(d) सातवाँ
45. पश्चिमी राजस्थान में बालू के टीले बनाने के लिए निम्नलिखित में से कौनसी प्रक्रिया उत्तरदायी है?
(a) पवन द्वारा अपरदन
(b) जल द्वारा अपरदन
(c) पवन द्वारा निक्षेपण
(d) जल द्वारा निक्षेपण
Answer
पवन द्वारा निक्षेपण
46. एन एम डी (NMD) का तात्पर्य क्या है ?
(a) नई मुद्रा युक्ति
(b) राष्ट्रीय मौसम विज्ञान विभाग
(c) यू.एस. द्वारा स्थापित की जा रही अंतरिक्ष आधारित एंटिबैलिस्टिक मिसाइल प्रणाली
(d) नया मनरो सिद्धांत
Answer
राष्ट्रीय मौसम विज्ञान विभाग
47.ऊधमसिंह नगर जिला निम्नलिखित में से किस राज्य में है ?
(a) पंजाब
(b) उत्तरांचल
(c) उत्तरप्रदेश
(d) राजस्थान
48. निम्नलिखित में से वह शहर/कस्बा कौन-सा है जो सबसे अधिक उत्तरी अक्षांश पर स्थित है?
(a) पटना
(b) इलाहाबाद
(c) पंचमढ़ी
(d) अहमदाबाद
49. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत का सबसे अधिक आर्द्र स्थान है?
(a) महाबलेश्वर
(b) चेरापूँजी
(c) उधकमंडलम
(d) माउसिनराम
50. ‘पंजशीर घाटी’ कहाँ स्थित है?
(a) लेबनान
(b) अफगानिस्तान
(c) जम्मू तथा कश्मीर, भारत
(d) सीरिया
इस पोस्ट में आपको indian geography quiz for competitive exams,indian geography objective questions indian geography quiz with answers pdf geography general knowledge pdf, Indian Geography GK Questions with Answers भारत का भूगोल बहुविकल्पीय प्रश्न भारत के भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्न भारत का भूगोल जीके प्रश्न ,भारत का भूगोल ऑब्जेक्टिव ,भारत भूगोल प्रश्नोत्तरी,से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.