Indian Air Force X,Y Group Online Test In Hindi

Indian Air Force X,Y Group Online Test In Hindi

इंडियन एयर फ़ोर्स हर साल नौकरी निकालता है और हर साल लाखो उम्मीदवार इसकी परीक्षा की तैयारी करते है .अब हाल ही में Indian Air Force ने X,Y Group के लिए नौकरी निकाली है .इसलिए जो उम्मीदवार इसकी परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में air force y group online test in hindi indian air force y group mock test air force y group test series से संबंधित प्रश्न उत्तर एक मोक टेस्ट के रूप में दिए गए है .इस टेस्ट में दिए गए प्रश्न Indian Air Force X,Y Group आते रहते है .इन्हें आप अच्छे से याद करें ,यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा .

1. परमाणु वम . . . . . के सिद्धान्त पर आधारित है।

· रेडियो उत्सर्जन
· नाभिकीय संक्रमण
· नाभिकीय संलयन
· नाभिकीय विखंडन
उत्तर – नाभिकीय विखंडन

2. पृथ्वी के वायुमण्डल पर ओजोन की परत . . .

· सूर्य के अवरक्त विकिरण से बचाएंगी
· सूर्य से आने वाली पराबेंगनी किरणों से बचाएंगी
· पृथ्वी से परावर्तित अवरक्त किरणों से पृथ्वी के वायुमण्डल को बचाएगा
· रेडियो तरानों को वापिस परावर्तित करेंगी
उत्तर – सूर्य से आने वाली पराबेंगनी किरणों से बचाएंगी

3. 60 किलोग्राम वजन का एक कुत्ता 10 मीटर प्रति सेकंड की गति से दौड़ रहा है का संवेग . . . . . . . होगा।

· 470 Kg M/S
· 500 Kg M/S
· 550 Kg M/S
· 600 Kg M/S
उत्तर – 600 Kg M/S

4. अंग्रेजी शब्दकोश के आधार पर निम्न शब्दों में प्रथम स्थान पर कौन सा शब्द आएगा ?

· Known
· Knife
· Knowledge
· Kite
उत्तर – Kite

5. किसी वस्तु भार सर्वाधिक होता है

· विषुवत पर
· पृथ्वी तल पर
· पृथ्वी के केन्द्र पर
· पृथ्वी के ध्रुवों पर
उत्तर – पृथ्वी के ध्रुवों पर

6. जीनर डायोड का उपयोग किया जाता है ?

· एक दोलन कारी के रूप में
· एक विभव नियंत्रक के रूप में
· एक प्रवर्धक
· एक दिष्टकारी के रूप में
उत्तर – एक विभव नियंत्रक के रूप में

7. तीन संधारित्र जिनकी धारिता 1 Μ F, 2 Μ F तथा 6 Μ F है श्रृंखला क्रम में जोड़े गए हैं इस संयोजना की समकक्ष धारिता . . . . . . है।

· 1/3 Μ F
· 2/5 Μ F
· 1/5 Μ F
· 3/5 Μ F
उत्तर – 3/5 Μ F

8. स्वतन्त्र भारत का गवर्नर जनरल कौन था ?

· सी. राजगोपालचारी
· लार्ड माउन्ट बेटेन
· डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
· डॉ. भीमराव अम्बेडकर
उत्तर – लार्ड माउन्ट बेटेन

9. दूर संचार में प्रयोग में लायी जाने वाली विद्युतचुम्ब्कीय तरंगे . . . . . . . . होती है।

· पराबैंगनी
· दृश्यक
· अबरकत
· शुक्ष्म तरंगें
उत्तर – शुक्ष्म तरंगें

10. यदि Α ≠ Β किन्तु Α2 = 5α – 3 तथा Β² = 5β – 3, तब समीकरण जिसके मूल Α/Β एवं Β/Α है, होगी

· 3x² – 25x + 3 = 0
· X² + 5x – 3 = 0
· X² – 5x + 3 = 0
· 3x² – 19x + 3 = 0
· 3x² – 19x + 3 = 0

11. यूडियोमीटर मापता है –

· वायुमंडलीय दाव
· समय
· वाष्प दाब
· गैसों का आयतन
उत्तर – गैसों का आयतन

12. विटामिन “डी” का रासायनिक नाम है ?

· एस्कोर्बिक एसिड
· टोकोफेरॉल
· साइनोकोबल्मीन
· कैल्सिफेरॉल
उत्तर – कैल्सिफेरॉल

13. जब एक वायुयान लूप बना रहा होता है तो गिरता नहीं है क्युकी उसका वजन आवश्यक प्रदान करता है –

· अभिकेन्द्री बल
· श्यान बल
· अपकेंद्री बल
· गुरुत्व के विपरीत बल
उत्तर – अभिकेन्द्री बल

14. 70 कि ग्रा द्रव्यमान की वस्तु पर 350 N का शुद्ध बल कार्य करता है जो की प्रारम्भ स्थिर अवस्था में है। इसका त्वरण . . . . .होगा।

· 3
· 5
· 7
· 9
उत्तर – 5

15. विश्व का सबसे ऊँचा झरना एंजिल जलप्रताप किस नदी पर स्थित है ?

· ओरीनोंको
· जायरे
· कांगों
· कैरो नदी
उत्तर – कैरो नदी

16. ‘मूर्स लास्ट साइ’ नामक पुस्तक के लेखक हैं –

· विक्रम सेठ
· अरुणधति राय
· शोभा डे
· सलमान रुश्दी
उत्तर – सलमान रुश्दी

17. निम्न में से कौन एक पुराण नहीं हैं ?

· मत्स्य
· विष्णु
· नारद
· कणाद
उत्तर – कणाद

18. मेरिका के उपराष्ट्रपति कौन हैं ?

· जो बाइडेन
· माइक पेन्स
· हेनरी क्लिंटन
· जॉन कैरी
उत्तर – माइक पेन्स

19. कारनॉट इंजन के क्षमता जो जल के क्वथनांक तथा गलनांक के मध्य काम कर रहा है होगी –

· 23.8%
· 26.8%
· 28.8%
· 27.5%
उत्तर – 26.8%

20. सार्वत्रिक गैस नियतांक (R) की एस आई इकाई है :

· Watt K-1mol-1
· NK-1mol-1
· JK-1mol-1
· Erg K-1 Mol-1
उत्तर – JK-1mol-1

21. 16 वस्तुएँ बेचने पर 4 वस्तुओं के विक्रय मूल्य के बराबर लाभ होता है, तो प्रतिशत लाभ क्या है?

· 12%
· 25%
· 20%
· 33⅓ %
· 33⅓ %

22. एक पासा तथा एक सिक्का एक साथ उछाले जाते हैं। पासे पर 6 सिक्के पर चित्त आने की कितनी संभावना है ?

· 1/2
· 1/6
· 1/12
· इनमेें से कोई नहीं
उत्तर – 1/12

23. हिन्दी दिवस कब मनाया जाता है ?

· 5 Jun
· 15 July
· 14 Sep
· 7 Nov
उत्तर – 14 Sep

24. निम्न में से कौन सा गृह बाह्य गृह नहीं है ?

· वरुण
· बुध
· शनि
· अरुण
उत्तर – बुध

25. दो पतली और असीमित समान्तर पत्तिकरों पर समान घनत्व के + Σ और – Σ आवेश हैं अंतरिक्ष में उनके मध्य का विद्युत क्षेत्र क्या है ?

· Σ /2ε 0
· Σ / Ε 0
· σ / Ε 0
· शून्य / Zero
उत्तर – Σ / Ε 0

26. गैर पारम्परिक ऊर्जा के सन्दर्भ में OTE का क्या अर्थ है ?

· Ocean Tidal Energy
· Ocean Thermal Energy
· Other Thermal Energy
· Ocean Tidal Electricity
उत्तर – Ocean Thermal Energy

27. शब्द ARRANGE के अक्षरों को कितने तरीकों से सजाया जा सकता है ताकि दोनों ‘R’ एक साथ ही आएं ?

· 720
· 360
· 1080
· इनमे से कोई नहीं
उत्तर – 360

28. 2018 कॉमनवेल्थ खेलों का आयोजन कहाँ किया गया है ?

· लंदन
· दिल्ली
· पेरिस
· ऑस्ट्रेलिया
उत्तर – ऑस्ट्रेलिया

29. अन्नुछेद – 370 भारत राज्य में लागू है ?

· सिक्किम
· जम्मू – कश्मीर
· असम
· उदयपुर
उत्तर – जम्मू – कश्मीर

30. एक रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म के समीप खड़ा ब्यक्ति किसी कारन किसी चलती ट्रैन की ओर खिचाव बल का अनुभव करता है –

· ट्रैन और व्यक्ति के बीच लगने वाला गुरत्वाकर्षण बल
· आदमी का भ्रम
· अभिकेन्द्रीय बल
· उनके मध्य तेज प्रवाह के कारण उत्पन्न देवान्तर के कारण
उत्तर – उनके मध्य तेज प्रवाह के कारण उत्पन्न देवान्तर के कारण

31. गतिज ऊर्जा निर्भर करती है

· गतिमान वटु की गति अथवा चाल पर
· गतिमान वस्तु के दाब पर
· गतिमान वस्तु की गति और द्रव्यमान दोनों पर
· गतिमान वस्तु के द्रव्यमान पर
उत्तर – गतिमान वस्तु की गति और द्रव्यमान दोनों पर

32. एक गेंद 15 मीटर प्रति सेकण्ड के वेग से क्षैतिज से 30 का कोण बनाते हुए फैंकी जाती है। गेंद की उड़ान का का समय ज्ञात कीजिए। (10m/S²)

· 1.5 Second
· 2.1 Second
· 3 Second
· 4.5 Second
उत्तर – 1.5 Second

33. ट्रांसफार्मर एक डिवाइस है जो . . . . . . बदलती है।

· दिष्ट धारा को प्रत्यावर्ती धारा में
· निम्न वोल्टता दिष्ट धारा को उच्च वोल्टता दिष्ट धारा मे
· निम्न वोल्टता दिष्ट धारा को उच्च वोल्टता प्रत्यावर्ती धारा में
· यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
उत्तर – निम्न वोल्टता दिष्ट धारा को उच्च वोल्टता प्रत्यावर्ती धारा में

34. 50 मोड़ों की एक कुण्डली से चुम्बकीय फलक्स 0.05 वेबर प्रति सेकण्ड की दर से बढ़ता है। कुण्डली के सिरों के मध्य उत्पन्न विद्युत बाहक बल कितना है।

· 2.5V
· 3V
· 5V
· 7V
उत्तर – 2.5V

35. एक गुब्बारे की त्रिज्या 10 सेमी प्रति सेकण्ड की दर से बढ़ रही है। जब त्रिज्या 15 सेमी है तो गुब्बारे का पृष्ठीय क्षेत्रफल किस दर से बढ़ रहा है ?

· 1200 Π Cm²/Sec
· 150 Π Cm²/Sec
· 1500 Π Cm²/Sec
· 120 Π Cm²/Sec
उत्तर – 1200 Π Cm²/Sec

36. GAAR शब्द का विस्तार क्या है ?

· General Accounts And Revenue
· Guaranteed Annual Accounts Ratio
· General Anti Avoidance Rule
· Generated Audit And Accounts Revenue
उत्तर – General Anti Avoidance Rule

37. सूर्य की तश्वीर खींचने में किस यन्त्र का प्रयोग होता है

· गैल्वेनोमीटर
· विभवमापी
· स्पेक्ट्रोफोलोमीटर
· स्पेक्ट्रोहीलियोग्राफ
उत्तर – स्पेक्ट्रोहीलियोग्राफ

38. वर्ष 2017 में राष्ट्रिय युवा महोत्सव किस स्थान पर पारित हुआ ?

· कानपुर
· लखनऊ
· मुम्बई
· रोहतक
उत्तर – रोहतक

39. भूकंप की तीव्रता निम्न में से किसके द्वारा मापी जाती है ?

· दोलनदर्शी
· स्पेस्ट्रोस्कोपे
· भूकंपलेखी
· तापमापी
उत्तर – भूकंपलेखी

40. किसी सांकेतिक भाषा में MOTHER को OQVJGT लिखा जाता है, तो सांकेतिक भाषा में SISTER को क्या लिखा जाएगा ?

· YRUABRE
· ARYBRFR
· UKUVGT
· AUYBRFE
उत्तर – UKUVGT

41. यदि द्रव्यमान पर कार्य करता है बल त्वरण उत्पन्न करता है तो न्यूटन कि गति के दूसरे सिद्धांत के अनुसार . . . . . .

· F = M/A
· M = Af
· F = A/M
· F = Ma
उत्तर – F = Ma

42. एक भारहीन रबड़ के डिब्बे गुब्बारे में 100 ग्राम जल है जल में उसका वजन होगा।

· 50gm
· 100gm
· 200gm
· शून्य / Zero
उत्तर – शून्य / Zero

43. LCR परिपथ में वैकल्पिक धारा अधिकतम होती है जब . . . . . . |

· XL =0
· XC=0
· XL = XC
· XL2 + XC² = 1
उत्तर – XL = XC

44. वह छोटी से छोटी संख्या ज्ञात करें जिसमें 6, 8, 9, 12 तथा 24 से भाग देने पर प्रत्येक दशा में 2 शेष बचे?

· 74
· 72
· 146
· 144
उत्तर – 74

45. Choose One Word :Murder Of A King.

· Massacre
· Revolt
· Regicide
· Patricide
Answer – Regicide

46. Choose The Correct Change In Narration :He Said That He Was Sorry For The Fault He Had Committed.

· He Said, “I Am Sorry For The Fault I Have Committed.”
· He Says, “I Am Sorry For The Fault I Had Committed.”
· He Said, “I Was Sorry For The Fault You Have Committed.”
· He Said, “I Was Sorry For The Fault He Had Committed.”
Answer – He Said, “I Am Sorry For The Fault I Have Committed.”

47. Choose The Opposite Words Of :Conceal

· Cover
· Reveal
· Cancel
· Reject
Answer – Reveal

48. Choose The Correct Word To Make The Sentence Most Meaningful :…………… Must Ban Immoral Films.

· Censure
· Censor
· Censer
· Sincere
Answer – Censor

49. Choose Correct Preposition For Each Blank :Gandhiji Went …………….. Fast.

· To
· Out
· On
· At
Answer – On

50. Choose Antonym For The Word –Abscond

· Abridge
· Condemn
· Emerge
· Abolish
Answer – Emerge

51. One Who Abstains From Intoxicating Drinks

· Self Disciplined
· Wine Trader
· Dead Drinker
· Teetotalleer
Answer – Teetotalleer

52. Adjective Of ‘Elephant’ Is –

· Elephantic
· Elephantine
· Elliptical
· Elephantom
Answer – Elephantine

53. Choose The Correct Passive Form :Post This Letter.

· This Letter Be Posted By You.
· You Should Post This Letter.
· Let This Letter Be Posted.
· You Are Advised To Post This Letter.
Answer – Let This Letter Be Posted.

54. Choose The Correct Form Of The Verb To Fill In Each Blank :She Jumped Off The Bus While It ……………..

· Moved
· Is Moving
· Was Moving
· Had Moved
Answer – Was Moving

55. Choose The Alternative Of The Idiom/Phrase Which Is In Printed In Bold As Your Answer :His Investments Helped Him Make A Killing In The Stock Market.

· Make Money Quickly
· Lose Money Quickly
· Plan A Murder Quickly
· Murder Someone Quickly
Answer – Make Money Quickly

56. Spot The Mis-Spelt Word-

· Supporters
· Disecipals
· Followers
· Descendants
Answer – Disecipals

57. ‘To Face The Music’ Means –

· To Face Consequences
· To Die While Working
· To Show The Signs Of Cowardice
· To Defeat One
Answer – To Face Consequences

58. Identify The Synonym Of The Given Word.ADMONISH

· Threaten
· Praise
· Appeal
· Support
Answer – Threaten

59. Choose The Correct Form Of The Verb To Fill In Each Blank :Time And Tide ……………. For None.

· Will Wait
· Wait
· Waits
· Do Not Wait
Answer – Wait

60. Identify The Incorrect Part.The Indian Force (A)/ Drove Away (B)/ The Chinese. (C)/ No Error (D)

· A
· B
· C
· D
Answer – A

इस पोस्ट में आपको air force x group online test in hindi indian air force mock test indian air force online exam indian air force practice set air force practice set pdf एयर फ़ोर्स य ग्रुप ऑनलाइन टेस्ट एयर फ़ोर्स ऑनलाइन टेस्ट airforce mock test in hindi air force y group online test air force y group test series Indian Air Force Group X & Y Online Practice Set air force online test एयर फोर्स मॉडल पेपर इन हिंदी डाउनलोड से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

18 thoughts on “Indian Air Force X,Y Group Online Test In Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top