81. पार्थिव ग्रहों की संख्या कितनी है ?
◉ 8
◉ 4
◉ 7
82. निम्नलिखित में कौन महासागरीय द्वीप नहीं है ?
◉ एलाइस द्वीप
◉ मलागासी
◉ हवाई द्वीप
83. संचार उपग्रह किस वायुमण्डलीय स्तर में स्थित होते हैं
◉ समतल मण्डल
◉ आयन मण्डल
◉ क्षोभ मण्डल
84. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में सालोंभर वर्षा होती है ?
◉ भूमध्यरेखीय
◉ टुण्ड्रा
◉ इनमें से कोई नहीं
85. भू-आकृति विज्ञान का जन्मदाता किसे माना जाता है ?
◉ डेविस
◉ पेंक
◉ इनमें से कोई नहीं
86. स्वेज नहर कब बनकर तैयार हुआ हुई ?
◉ 1890 ई.
◉ 1869 ई.
◉ 1871 ई.
87. विश्व का सबसे ऊँचा जलप्रपात किस देश में स्थित है ?
◉ कनाडा
◉ वेनेजुएला
◉ इंग्लैंड
88. पृथ्वी के किस भाग में निकेल और लोहा की प्रधानता है ?
◉ निफे
◉ सियाल
◉ इनमें से कोई नहीं
89. विश्व की सबसे बड़ी जहाजरानी नहर है ?
◉ सू नहर
◉ स्वेज नहर
◉ पनामा नहर
90. किस महाद्वीप में सरीसृप नहीं पाया जाता हैं ?
◉ एशिया
◉ अंटार्कटिका
◉ यूरोप
91. विश्व की कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत हिस्सा मैदानों में निवास करता है
◉ 70 %
◉ 80 %
◉ 90 %
92. अटाकामा मरुस्थल किस दक्षिण अमेरिकी देश में है ?
◉ चिली
◉ पेरू
◉ इनमें से कोई नहीं
93. सौरमण्डल की खोज किसने की ?
◉ आर्यभट्ट
◉ कार्ल रिटर
◉ केप्लर
94. एक ग्रह की अपने कक्ष में सूर्य से अधिकतम दूरी को क्या कहा जाता है ?
◉ अपसौर
◉ उपसौर
◉ अपोजी
95. किस महाद्वीप में एटलस पर्वत स्थित है ?
◉ यूरोप
◉ आस्ट्रेलिया
◉ एशिया
96. नार्वे में अर्द्धरात्रि के समय सूर्य कब दिखाई देता है ?
◉ 21 जून
◉ 21 जुलाई
◉ 21 मार्च
97. रेनेल जलधारा किस महासागर की जलधारा है ?
◉ हिन्द महासागर
◉ प्रशान्त महासागर
◉ इनमें से कोई नहीं
98. कौन-सा ग्रह सूर्य के सबसे निकट है ?
◉ प्लूटो
◉ वृहस्पति
◉ शुक्र
99. निम्नलिखित में से कौन रूपान्तरित चट्टान नहीं है ?
◉ स्लेट
◉ संगमरमर
◉ स्फटिक
100. सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित नौकायन झील है ?
◉ टिटिकाका झील
◉ मृत झील
◉ विक्टोरिया झील
इस पोस्ट में आपको Geography Online Test In Hindi Geography Online Test Upsc Indian Geography Objective Questions In Hindi Indian Geography Gk In Hindi Pdf इंडियन जियोग्राफी गक इन हिंदी पीडीएफ इंडियन जियोग्राफी गक इन हिंदी Indian Geography Gk Quiz Indiabix Geography Gk जियोग्राफी क्वेश्चन इन हिंदी India And World Geography Gk से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. यहां पर दिए गए महत्वपूर्ण Questions पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षाओं में भी इनमें से काफी प्रश्न पूछे जा सकते हैं. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.
excellent excercisejaibu