सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर हिन्दी प्रश्नोत्तरी

सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर हिन्दी प्रश्नोत्तरी

अगर आप एक विद्यार्थी हैं या आप किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं जिसमें सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं तो आपको सामान्य ज्ञान से संबंधित ज्यादा से ज्यादा प्रश्न उत्तर याद करने चाहिए ताकि आपको जरनल नॉलेज से संबंधित ज्यादा से ज्यादा जानकारी मिल सके परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवार सामान्य ज्ञान Important Gk In Hindi सामान्य ज्ञान के प्रश्न सामान्य ज्ञान भारत सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर सहित 2017 सामान्य ज्ञान 2018 सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी से संबंधित जानकारी सर्च करते हैं .

लेकिन सभी उम्मीदवारों को सही जानकारी ना मिलने के कारण वह परीक्षा में पास नहीं हो पाते इसीलिए उन विद्यार्थियों के लिए इस पोस्ट में सामान्य ज्ञान के प्रश्न 2018 सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर 2015 सामान्य ज्ञान दर्पण 2017 सामान्य ज्ञान इन हिंदी से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए हैं इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें और अगर यह आपके लिए फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें .

सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर हिन्दी प्रश्नोत्तरी

1.शांति का सागर (Sea of Tranguility) चांद पर स्थित है.
2.भारत उत्तर और पूर्वी गोलार्ध में स्थित है.
3.पंचायत के सदस्य चुने जाने का न्यूतम आयु 21 वर्ष है.
4.आनंदमठ का सबसे प्राचीन गीत वंदे मातरम है.
5.मोहम्मद गजनी का भारत पर आक्रमण करने का मुख्य उद्देश्य भारत की सम्पदा लूटना था.
6.राज्य चुनाव आयुक्त राज्यपाल द्वारा नियुक्त किया जाता है..
7.हमारे संविधान का भाग-II नागरिकता से संबंधित है.
8.श्रवणबेलागोला में गोमतेश्वर की प्रतिमा चामुण्डराय ने बनवाई थी.
9.स्वतंत्रता पूर्व भारत में व्यापारी के रूम में सबसे अंत में फ्रांसीसी आया था.
10.इंडियन स्टैंडर्ड टाइम (IST) और GST में 5 घंटा 30 मिनट का अंतर है.

11.बुल एंड बीयर का संबंध शेयर बाजार से है.
12.1946 में जब जवाहर लाल नेहरु ने अंतरिम सरकार निर्माण किया था. तब सरदार पटेल को गृह मंत्री बनाया गया था.
13.सुब्रोतो कप फुटबॉल खेल से संबंधित है.
14.भारत की विधान सभा के गठन का आधार कैबिनेट मिशन प्लान 1946
15.संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन 9 दिसंबर 1946 को हुआ था.
16.प्रत्येक ग्रह सूर्य के साथ एक केंद्र में दीर्घवृत में चलता है. यह केप्लर का नि
17.अंतर्राष्ट्रीय युद्ध अधिकारण की स्थापना मोरे में नूरेमबर्ग में हुई थी.
18.संश्लिष्ट तंत्र नाइलॉन कृत्रिम सिल्क के रूप में जाना जाता.
19.माइकल ओ. डायर की हत्या 13 मार्च 1940 को उधम सिंह ने की थी..
20.धारा 49 अक्षांश (Parallel) अमेरिका और कनाडा को पृथक करता है.

21.भारत में ब्रिटिश शासन काल का अंतिम गवर्नर लार्ड माउंटबेटन था.
22.भारत में सिंधु घाटी सभ्यता का सबसे बड़ा स्थल धौलावीरा है.
23.शिक्षा समवर्ती सूची में शामिल एक मद है.
24.पीट कोयला सबसे निम्न ग्रेड का कोयला है.
25.राज्यसभा के सदस्य विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों द्वारा निर्वाचित होते हैं
26.बंगाल का शोक दामोदर नदी को कहा जाता है.
27.आर्य समाज के शुरुआत दयानंद सरस्वती ने की थी.
28.बिदेशिया बिहार का लोक नृत्य है.
29.गोलघर का निर्माण 1786 ई. में हुआ था.
30.मुस्लिम लीग ने पृथक राज्य पाकिस्तान की घोषणा पहली बार 1940 ई. में की थी.

31.एक व्यक्ति का भार लिफ्ट में अधिक होता जो स्थिर वेग से ऊपर जा रहा है.
32.गगन नारंग का संबंध निशानेबाजी से है.
33.महान शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को जब फांसी दी गई उस समय भारत का वायसराय लार्ड इरविन था.
34.सबसे बड़ा क्षात ऐस्टेराइड विस्टा माना जाता है.
35.रेलवे के झांसी और आगरा मंडल उत्तर मध्य रेलवे का भाग है..
36.हिंदू धर्म का पारंपरिक प्राचीन नाम सनातन धर्म को माना जाता है.
37.AC तथा. DC का तात्पर्य है.-Alternating Current and Direct Current
38.ऑप्टिकल फाइबर पूर्ण आंतरिक परावर्तन के सिद्धांत पर कार्य करता है.
39.फिक्चर, ध्वनि और वीडियो से बनी निर्गत (Output) को मल्टीमीडिया कहते हैं
40.दी पावटी एंड अन ब्रिटिश रूल इन इंडिया दादा भाई नौरोजी द्वारा लिखी गई

41.अहमदाबाद कपड़ा श्रमिक संघ के संस्थापक महात्मा गांधी थे.
42.टाइम्स ऑफ इंडिया मडिया कंपनी की स्थापना बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लि. ने की थी.
43.हमारे संविधान के अनुच्छेद 14 द्वारा भारत के नागरिकों को विधि के समक्ष समता दी गई थी.
44.विंडो एक्सप्लोरर एक वेब ब्राऊजर है..
45.मोहनजोदड़ो पाकिस्तान के सिंध प्रदेश में है.
46.भारत में विश्व विरासत स्थलो की संख्या 32 है.
47.मूल संविधान में 395 अनुच्छेद थे.
48.खार्तूम शहर नील नदी के तट पर स्थित है.
49.स्वर्ण मंदिर रावी नदी के किनारे अवस्थित है.
50.कोरिया की मुद्रा वान है.

51.बेगम अख्तर शास्त्रीय गायिका थी.
52.फारवर्ड ब्लाक के संस्थापक डॉक्टर सुभाष चंद्र बोस थे.
53.भारत सेवक समाज के संस्थापक गोपाल कृष्ण गोखले थे.
54.जब भारत को स्वतंत्रता की मंजूरी दी गई उस समय यू.के. में लेबर पार्टी सत्ता में थी.
55.अंग्रेज के द्वारा भारत में निर्मित प्रथम किला सेंट जॉर्ज किला था.
56.किडनी स्टोन का कारण कैल्सियम ऑक्जेलेट है.
57.शिवाजी के शासन काल की अवधि 1674-80 थी.
58.सोर्स कोड को ऑब्जेक्ट कोड में कंपाइलर बदलता है.
59.एलिस इन वंडर लैड लेविस कैरोल द्वारा लिखी गई है.
60.बृहदेश्वर मंदिर ग्रेनाइट से निर्मित है.

61.माले मालदीव देश की राजधानी है.
62.ऋग्वैदिक काल के सबसे महत्वपूर्ण देवता इंद्र थे.
63.चीन का राष्ट्रीय खेल टेबल टेनिस है.
64.पोलो के खेल में चार खिलाड़ी होते है.
65.विधि के समक्ष समानता सविधान में अमेरिका और आयरिश सविधान से लिया गया है.
66.एग्मार्क गुणवत्ता से संबंधित है..
67.नेत्र गोलक में 6 मांसपेशिया होती है.
68.जीभ में 5 प्रकार की स्वाद कलिकाएं मौजूद होती है.
69.फूलों की घाटी उत्तराखंड में स्थित है.
70.राष्ट्रीय अखबारी कागज और पेपर मिल्स नेपानगर में है.

71.दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन वर्ष (SAARC) 1985 में अस्तित्व में आया है.
72.ISI का विरासत रूप है.- Indian Standard Institute
73.युगाडा की राजधानी कंपाला है.
74.चित्रकूट बांध इंद्रावती नदी पर स्थित है.
75.अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय द हेग में है.

इस पोस्ट में आपको e-samanya gyan darpan सामान्य ज्ञान ई बुक इतिहास सामान्य ज्ञान सामान्य ज्ञान उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान उत्तर सहित सामान्य ज्ञान उत्तराखंड सामान्य ज्ञान उद्देश्य सवाल से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top