HTET Sample Question Paper in Hindi

91. 0-25 बुद्धिलब्धि को कहते हैं –

⚪मंदबुद्धि बालक
⚪ मूर्ख बालक
⚪जड़ बालक
⚪पिछड़े बालक
Answer
जड़ बालक

92. सर्वप्रथम बुद्धि का वैज्ञानिक मापन किया –

⚪टरमन
⚪बीने
⚪एबिन हास
⚪वुंट
Answer
बीने

93. कक्षा के शोरगुल को नियंत्रित रखने के लिए सम्प्रेषण की कौन-सी पद्धति सबसे अच्छी है ?

⚪शांत होकर एक-एक बच्चे पर नजर डालना
⚪शोरगुल की परवाह किए बिना शिक्षण आरम्भ कर देना
⚪विद्यार्थियों की आवाज से भी ऊँची आवाज में बोलना
⚪ बात मत करो बार-बार कहना
Answer
शोरगुल की परवाह किए बिना शिक्षण आरम्भ कर देना

94. अचेतन मन की तुलना की गई है –

⚪हिमखण्ड से
⚪स्वर्ग से
⚪आत्मा से
⚪ किसी से भी नहीं
Answer
हिमखण्ड से

95. एक शिक्षक के लिए सबसे महत्वपूर्ण क्या है ?

⚪एक सुवक्ता होना
⚪कक्षा में अनुशासन बनाए रखना
⚪कक्षा में समयानुवर्ती होना
⚪विद्यार्थियों की कठिनाइयों को दूर करना
Answer
विद्यार्थियों की कठिनाइयों को दूर करना

96. निम्नलिखित में से कौन-सा जन्मजात अभिप्रेरक है –

⚪खेलना
⚪क्रोध
⚪निद्रा
⚪प्रशंसा
Answer
निद्रा

97. वर्तमान में किस प्रकार की शिक्षा छात्रों तथा समाज के लिए लाभप्रद है ?

⚪नैतिक मूल्यों को उजागर करनेवाली धार्मिक शिक्षा
⚪विशेषज्ञता प्रदान करने वाली शिक्षा
⚪ रोजगार परक व्यावसायिक शिक्षा
⚪प्रौद्योगिक का ज्ञान देने वाली शिक्षा
Answer
रोजगार परक व्यावसायिक शिक्षा

98. शिक्षक का वह गुण जो उसे अन्य व्यवसायियों से अलग करता है वह है उसकी ?

⚪अध्ययनशीलता
⚪कर्मठता
⚪भाषण देने में निपुणता
⚪ये सभी
Answer
अध्ययनशीलता

99. अभ्यास से ?

⚪ याद होता है
⚪ज्ञानेन्द्रियों का प्रशिक्षण होता है
⚪ज्ञान प्राप्त होता है
⚪गृह-कार्य नियमित करने की आदत पड़ती है
Answer
ज्ञानेन्द्रियों का प्रशिक्षण होता है

100. थार्नडाईक के किस नियम को संतोष और असंतोष का नियम भी कहा जाता है –

⚪ तत्परता का नियम
⚪अभ्यास का नियम
⚪सादृश्य अनुक्रिया का नियम
⚪ प्रभाव का नियम
Answer
प्रभाव का नियम

101. बुद्धि-लब्धि ज्ञात करने का सूत्र दिया था

⚪ थार्नडाईक ने
⚪अल्फ्रेड बिने ने
⚪विलियम स्टर्न ने
⚪टरमन ने
Answer
विलियम स्टर्न ने

102. प्रयोजनवाद ने किसे जन्म दिया ?

⚪व्यावसायिक शिक्षा
⚪ शिक्षा की खेल विधि
⚪ प्रोजेक्ट विधि
⚪ बेसिक शिक्षा
Answer
प्रोजेक्ट विधि

103. बचपन का सांप्रतिक दृष्टिकोण की मान्यता है ?

⚪बचपन वृद्धि एवं परिवर्तन की एक अनूठी अवधि है
⚪बहुत तरीके से बच्चे प्राप्त वयस्कों के बराबर होते हैं
⚪ बच्चों को युवा प्राप्तवयस्कों के रूप में सबसे अच्छा माना जाता है
⚪बचपन आधारिक रूप से प्रतीक्षा अवधि है
Answer
बचपन वृद्धि एवं परिवर्तन की एक अनूठी अवधि है

104. भाषा विकास का सिद्धांत दिया है

⚪कोहलर ने
⚪फ्रायड ने
⚪चौमस्की ने
⚪थार्नडाईक ने
Answer
चौमस्की ने

105. अधिगम क्या नहीं है?

⚪अनुभव द्वारा व्यवहार में परिवर्तन
⚪विकास
⚪अनुभवों का संगठन
⚪ सहज व्यवहार
Answer
विकास

106. क्लार्क हल के सीखने के सिद्धांत में पुनर्बलन का लक्ष्य है –

⚪ अभिप्रेरणा का ह्रास
⚪आवश्यकता का ह्रास
⚪ प्रोत्साहन का ह्रास
⚪ प्रणोद का ह्रास
Answer
प्रणोद का ह्रास

107. ‘व्यवहार ही व्यक्तित्व है’ यह कथन है –

⚪ वाटसन
⚪स्टेनले हॉल
⚪वेलेन्टाइन
⚪क्रो एवं क्रो
Answer
वाटसन

108. मानव चिंतन में तर्क का आरम्भ होता है –

⚪बाल्यावस्था
⚪शैशवावस्था
⚪किशोरावस्था
⚪ सभी में
Answer
बाल्यावस्था

109. विद्यालय का वातावरण निर्भर करता है –

⚪छात्रों पर
⚪शिक्षकों पर
⚪मुखिया पर
⚪सभी पर
Answer
शिक्षकों पर

110. ‘पुरुष स्त्रियों की अपेक्षा ज्यादा बुद्धिमान होते हैं ।‘ यह कथन

⚪लैंगिक पूर्वाग्रह को दर्शाता है
⚪ सही हो सकता है
⚪बुद्धि के भिन्न पक्षों के लिए सही है
⚪ सही है
Answer
लैंगिक पूर्वाग्रह को दर्शाता है

111. 87, 90, 84, 88, 81, ?, ?

⚪86, 78
⚪ 86, 68
⚪ 85, 93
⚪ 86, 98
Answer
86, 78

112. निर्देश : निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में एक अनुक्रम दिया है, जिसमें एक पद लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए जो अनुक्रम को पूरा करे। D 9 Y, J 27 S, P 81 M, V 243 G, ?

⚪C729B
⚪ B729A
⚪ A324B
⚪ A729B
Answer
B729A

113. CMG, FPJ, ISM, ?

⚪ NVY
⚪LVZ
⚪LVP
⚪NVZ
Answer
LVP

114. निर्देश : निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में एक अनुक्रम दिया है, जिसमें एक पद लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए जो अनुक्रम को पूरा करे। AYD, BVF, DRH, ?, KGL

⚪HLK
⚪ GLJ
⚪ GMJ
⚪ FMI
Answer
GMJ

115. निर्देश : दिए गए अनुक्रम में गलत संख्या की पहचान कीजिए। 9, 19, 40, 83, 170, 340

⚪ 40
⚪340
⚪83
⚪ 170
Answer
340

116. एक मित्र – मंडली में 8 सदस्य हैं। उन्होंने दीपावली पर शुभकामना कार्ड भेजकर एक-दुसरे को बधाई दी है। यह बताइए की उक्त मित्र-मंडली द्वारा कितने शुभकामना कार्डो का प्रयोग किया जाएगा?

⚪64
⚪ 60
⚪ 50
⚪56
Answer
56

117. निर्देश : दिए गए अनुक्रम में गलत संख्या की पहचान कीजिए। 0, 7, 29, 63, 124, 215

⚪7
⚪63
⚪28
⚪ 215
Answer
28

118. निर्देश : निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में एक अनुक्रम दिया है, जिसमें एक पद लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए जो अनुक्रम को पूरा करे। BZA, DYC, FXE, ?, JVI

⚪WHG
⚪ HUG
⚪UHG
⚪ HWG
Answer
HWG

119. 6, ?, 120, 350, 720

⚪10
⚪20
⚪30
⚪40
Answer
30

120. मेरे पिता मुझसे 21 वर्ष बड़े हैं। 12 वर्ष में उनकी आयु मुझसे दोगुनी हो जाएगी। यह बताइये की अब मेरी आयु क्या है?

⚪ 8 वर्ष
⚪ 11 वर्ष
⚪ 9 वर्ष
⚪ 10 वर्ष
Answer
9 वर्ष

इस पोस्ट में आपको HTET Model Previous Year Question Papers 2018 Haryana TET Model Papers एचटीटीपी नमूना प्रश्न पत्र 2018 Download HTET Sample Paper 2018 Pdf Question Papers Htet Sample Papers With Answers Pdf HTET Sample Paper Model Question Paper In Hindi Sample Questions / Model Papers For HTET 2018 से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top