HTET Sample Question Paper in Hindi

61. एक धारा की चाल 5 किमी प्रति/घण्टा है। एक मोटरबोट धारा के विपरीत 10 किमी जाने में और वापस आरम्भिक बिन्दु पर आने में 50 मिनट लेती है। तदनुसार शांत जल में उस मोटरबोट की गति कितने किमी/घण्टा होगी?

⚪ 20
⚪26
⚪ 28
⚪ 25
Answer
25

62. दो अंकों की अधिकतम अभाज्य संख्या के अंकों के वर्गों का योग है –

⚪ 148
⚪97
⚪130
⚪118
Answer
130

63. यदि A, एक ऐसे लंब वृत्तीय बेलन के आयतन का द्योतक हो, जिसकी ऊंचाई और व्यास एक समान हैं और B एक ऐसे गोलक के आयतन का द्योतक हो, जिसकी त्रिज्या, उक्त बेलन की त्रिज्या के बराबर हो, तो A/B कितना होगा?

⚪ 3/2
⚪ 2/3
⚪4/3
⚪ 3/4
Answer
3/2

64. यदि A/3 = B/2 हो, तो 2a + 3b/3a – 2bका क्या मान होगा ?

⚪12/5
⚪ 5/12
⚪12/7
⚪ 1
Answer
12/5

65. सुकृति एवं सलोनी दोनों एथलीट हैं। सुकृति 1 किमी की दूरी 5 मिनट, 50 सेकण्ड तय करती है जबकि सलोनी उसी दूरी को 6 मिनट, 4 सेकण्ड में तय करती है। यदि दोनों एकसाथ दौड़ना आरंभ करती हैं एवं समान गति से दौड़ती हैं, तो 5 किमी की मिनी मैराथन सुकृति लगभग कितनी दूरी से जीतेगी?

⚪ 200 मी
⚪ 250 मी
⚪250 मी
⚪ 225 मी
Answer
200 मी

66. यदि एक वर्ष में कुल आय Rs. 733 करोड़ है तो ‘आय कर’ और ‘उत्पाद शुल्क’ से आय (करोड़ रु० में) है

⚪ 331.50
⚪ 329.85
⚪ 331.45
⚪ 329.80
Answer
329.85

67. 10 : 18, 7 : 21, 12 : 16, 8 : 20, में न्यूनतम अनुपात है

⚪ 10 : 18
⚪ 7 : 21
⚪ 12 : 16
⚪ 8 : 20
Answer
7 : 21

68. दिया है 0.111…… = 1/9, 0.666……किसके बराबर होगा ?

⚪ 6/90
⚪ 1/90
⚪ 2/45
⚪ 2/3
Answer
2/3

69. यदि संख्याओं का ल.स. एवं म.स. 120 और 12 है। यदि उनमें से एक संख्या 30 है, तो दूसरी संख्या ज्ञात करें।

⚪ 24
⚪ 48
⚪60
⚪52
Answer
48

70. एक व्यापारी अपने सामान पर क्रय-मूल्य से 10% अधिक मूल्य अंकित करता है। वह कुछ बट्टा देकर सामान बेचता है तथा 1% हानि प्राप्त करता है। बट्टा कितना है?

⚪10%
⚪ 9%
⚪10.5 %
⚪ 11%
Answer
10%

71. एक रकम जो कि चक्रवृद्धि ब्याज पर 3 वर्ष के निवेश पर रु 800/- हो जाती है एवं 4 वर्ष में रु 840/- तो, ब्याज की दर का प्रतिशत क्या है?

⚪ 4%
⚪3%
⚪6%
⚪ 5%
Answer
5%

72. एक पुस्तक विक्रेता किसी पुस्तक के छपे मूल्य पर 10% कमीशन देकर 12% लाभ कमाता है। पुस्तक के क्रय-मूल्य तथा छपे मूल्य का अनुपात कितना है?

⚪45 : 56
⚪50 : 61
⚪99 : 125
⚪ इनमें से कोई नहीं
Answer
45 : 56

73. A तथा B एक व्यापार में 4 : 5 के अनुपात में धन लगाकर साझीदार हो गए। 3 माह बाद A ने अपनी पूँजी का 1/4 भाग तथा B ने अपनी पूँजी का 1/5 भाग वापिस ले लिया। 10 माह बाद रु 15200 के लाभ में से A का भाग कितना होगा?

⚪रु 7800
⚪रु 7200
⚪ रु 6600
⚪ रु 8200
Answer
रु 6600

74. व्यंजक 26n – 42n, जहाँ N एक प्राकृतिक संख्या है, सदा विभाज्य होता है-

⚪ 15 से
⚪ 18 से
⚪ 36 से
⚪ 48 से
Answer
48 से

75. एक बैग में रु० 1,50 पैसे और 25 पैसे के सिक्के 2 : 3 : 5 के अनुपात में हैं। यदि इन सिक्कों का कुल मूल्य रु० 228 है, तो उस बैग में 50 पैसे के कितने सिक्के थे ?

⚪ 124
⚪ 96
⚪ 144
⚪112
Answer
144

76. एक रिबन के गोले से 75 सेमी. लम्बाई के 42 टुकड़े काटे जाने हैं। काटें के बाद 50 सेमी. का टुकड़ा शेष बचता है, तो काटने से पहले रिबन की लम्बाई मीटर में कितनी होगी?

⚪ 32
⚪ 31.50
⚪315
⚪320
Answer
32

77. 124 का 742 गुना कितना होगा?

⚪ 92018
⚪93492
⚪ 92008
⚪ 93429
Answer
92008

78. एक व्यक्ति एक निश्चित कीमत प्रति किग्रा पर दूध खरीदता है और इसके साथ पानी मिलाकर उसी कीमत पर बेचता है। यदि वह 25% का लाभ कमाता है तो वह प्रतयेक किग्रा दूध के साथ कितना पानी मिलाता है?

⚪ 150 ग्राम
⚪ 250 ग्राम
⚪ 30 ग्राम
⚪ 200 ग्राम
Answer
250 ग्राम

79. 600 वर्ग सेमी सतह क्षेत्रफल वाले धातु से बने घन को गलाकर 0.5 सेमी लम्बाई एवं √7 सेमी त्रिज्या वाले छोटे स्टील सिलेण्डर में परिवर्तित किया जाता है। कितने पूर्ण सिलेण्डर ढाले जा सकते हैं? (Π = 22/7)

⚪ 110
⚪ 80
⚪ 90
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
90

80. दो बर्तन A और B में अम्ल और पानी की मात्रा क्रमश: 4 : 3 और 2 : 3 के अनुपात में है तदनुसार उन मिश्रणों से C बर्तन में एक नया मिश्रण तैयार करने के लिए उन्हें किस अनुपात में मिलाना चाहिए, ताकि नए मिश्रण में अम्ल और पानी की मात्रा आधी-आधी हो जाए।

⚪ 7 : 7
⚪ 5 : 8
⚪ 7 : 5
⚪ 5 : 3
Answer
7 : 5
81. गेस्टाल्ट का अर्थ है –
⚪अनुमान
⚪पूर्णाकार
⚪संज्ञान
⚪अनुबन्ध
Answer
पूर्णाकार

82. सीखने की गति ‘अत्यंत तीव्र’ किस अवस्था में होती है?

⚪बाल्यावस्था
⚪शैशवास्था
⚪प्रौढ़ावस्था
⚪किशोरावस्था
Answer
शैशवास्था

83. अधिगम सर्वोत्तम होगा जब

⚪अनुशासन होगा
⚪ बुद्धि होगी
⚪अभिवृद्धि होगी
⚪ अभिप्रेरणा होगा
Answer
अभिप्रेरणा होगा

84. शिक्षा के क्षेत्र में आप उपयुक्त एवं योग्य व्यक्तियों को किस प्रकार प्रेरित करेंगे ?

⚪ शोध, प्रोत्साहन एवं पुरस्कार देकर
⚪ उन्हें उपयुक्त पद देकर
⚪ अच्छे वेतन द्वारा
⚪ प्रशंसा द्वारा
Answer
शोध, प्रोत्साहन एवं पुरस्कार देकर

85. शिक्षा में प्रयोजनवाद की विचाधारा का प्रवर्तक कौन था ?

⚪किलपैट्रिक
⚪ विलियम जेम्स
⚪पेस्टालॉजी
⚪जॉन डीवी
Answer
विलियम जेम्स

86. यदि स्कूल में पूरे समय तक बच्चों को शिक्षा कार्यक्रमों में पूरी तरह व्यस्त रखा जाए, तो आपके ख्याल से कौन-सी समस्या पैदा नहीं होगी ?

⚪छात्रों को स्कूल के बाद ट्यूशन पढ़ने की ज़रूरत नहों होगी
⚪गृह-कार्य देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी
⚪ छात्रों में पढ़ने के प्रति रूचि में कमी नहीं आएगी
⚪ अनुशासनहीनता नहीं पैदा होगी
Answer
अनुशासनहीनता नहीं पैदा होगी

87. असंगठित घर से आनेवाला बच्चा सबसे अधिक कठिनाई का अनुभव करेगा ?

⚪ नियोजित निर्देश में
⚪सुनिर्मित पाठों में
⚪ अभ्यास पुस्तिकाओं में
⚪ स्वतंत्र अध्ययन में
Answer
स्वतंत्र अध्ययन में

88. गिलफोर्ड ने ‘अभिसारी चिंतन’ पद का प्रयोग किसके समान अर्थ में किया है –

⚪ सृजनात्मक
⚪ बुद्धि
⚪बुद्धि एवं सृजनात्मक
⚪इनमे से कोई नहीं
Answer
सृजनात्मक

89. अभिप्रेरणा पर किस कारक का प्रभाव नहीं पड़ता –

⚪आवश्यकता
⚪जन्म-जात
⚪वातारण
⚪भौतिक संरचना
Answer
वातारण

90. एक शिक्षक विद्यार्थियों में सामाजिक मूल्यों को विकसित कर सकता है ?

⚪आदर्श रूप से बर्ताव कर
⚪ महान व्यक्तियों के बारे में बोलकर
⚪ उन्हें अच्छी कहानियां सुनाकर
⚪अनुशासन की अनुभूति को विकसित कर
Answer
आदर्श रूप से बर्ताव कर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top