HTET ऑनलाइन फ्री मॉक टेस्ट इन हिंदी

101. संख्या 1 से 40 तक की विषम संख्याओं का योग क्या होगा?

◉ 340
◉ 360
◉ 380
◉ 400
Answer
400

102. प्रक्रिया जिसके द्वारा पौधे प्रजनन करते हैं, कहलाती है?

◉ प्रकाश-संश्लेषण
◉ वाष्पीकरण
◉ संघनन
◉ परागण
Answer
परागण

103. फारेनहाइट पैमाने पर पानी का क्वथनांक :::::°F होता है?

◉ 100
◉ 80
◉ 212
◉ 32
Answer
212

104. किसी विषम प्राकृतिक संख्या के परवर्ती तथा पूर्ववर्ती का गुणनफल हमेशा किस संख्या से विभाजित है?

◉ 3
◉ 4
◉ 6
◉ 8
Answer
8

105. किस छोटी-से-छोटी संख्या व बड़ी-से-बड़ी संख्या का सन्निकट हजारवाँ भाग 9000 होगा?

◉ 8599, 9400
◉ 8499, 9500
◉ 8449, 9500
◉ 8500, 9499
Answer
8500, 9499

106. हरी खाद से तात्पर्य है?

◉ फसलों में कृमिनाशक डालना
◉ लैग्युमिनस पौधों की हरी फसल उगाना
◉ मिट्टी में अपघटित कार्बनिक पदार्थ मिलाना
◉ फसलों में ताजा बने पेस्टीसाइड डालना
Answer
लैग्युमिनस पौधों की हरी फसल उगाना

107. निम्न में से कौन-सा अलग समूह से सम्बन्धित है?

◉ आम
◉ इमली
◉ नारियल
◉ नीम
Answer
नीम

108. निम्न में से कौन-सा अन्य तीनों से अलग है?

◉ मीटर
◉ इंच
◉ फुट
◉ ग्राम
Answer
ग्राम

109. दूध का पाश्चीकरण कैसे किया जाता है?

◉ 100C पर 15 मिनट तक या 90°C पर 5 मिनट तक गर्म करके
◉ 100C पर 15 मिनट तक या 90°C पर 32 मिनट तक गर्म करके
◉ 71C पर 15 मिनट तक या 62C पर 5 सेकण्ड तक गर्म करके
◉ 71°C पर 15 सेकण्ड तक या 62°C पर 32 मिनट तक गर्म करके
Answer
71°C पर 15 सेकण्ड तक या 62°C पर 32 मिनट तक गर्म करके

110. कक्षा में गणित अध्यापक द्वारा विद्यार्थियों के साथ एक अच्छा सम्बन्ध विकसित करने के लिए उसे चाहिए?

◉ सभी के साथ मित्रतापूर्ण व्यवहार करे
◉ अच्छे से बात करे
◉ बच्चों से प्यार करे
◉ व्यक्तिगत ध्यान दे
Answer
व्यक्तिगत ध्यान दे

111. 231 और 96 को किस एक संख्या से गुणा करें कि दोनों गुणनफल बराबर हो जाएँ ?

◉ 2
◉ 3
◉ 1
◉ 0
Answer
0

112. निम्नलिखित में से कौन-सा गणित में निदानात्मक परीक्षण का उद्देश्य नहीं है?

◉ बच्चों में अधिगम के दौरान कमियों व कमजोरियों को ज्ञात करना
◉ बच्चों की प्रगति रिपोर्ट भरना
◉ अभिभावकों को प्रतिपुष्टि देना
◉ उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
बच्चों की प्रगति रिपोर्ट भरना

113. अवलोकन, प्रयोग व ••••••••••••••••• विज्ञान की तीन विधियाँ हैं?

◉ निगमन
◉ परिकल्पना
◉ मापन
◉ अनुमान
Answer
निगमन

114. पर्यावरण अध्ययन की एक कक्षा में शिक्षक विद्यार्थियों से उनकी गर्मी की छुट्टियों में किए गए भ्रमण पर बातचीत कर रहा है, क्योंकि

◉ विद्यार्थियों से प्राप्त सूचनाएँ पाठ्यक्रम पूरा करेंगी
◉ जिज्ञासु बच्चे, राष्ट्र निर्माण के लिए आवश्यक हैं
◉ विद्यार्थियों के अनुभव, ज्ञान रचना का आधार हैं
◉ वह अपना समय बिताना चाहता है
Answer
विद्यार्थियों के अनुभव, ज्ञान रचना का आधार हैं

115. निम्न में से कौन ऊर्जा का ‘अक्षय’ संसाधन नहीं हैं?

◉ सूर्य
◉ पेट्रोलियम
◉ जल
◉ वायु
Answer
पेट्रोलियम

116. वन अधिकार अधिनियम, 2006 का मूल उद्देश्य है?

◉ वनों का वर्गीकरण करना
◉ वनों पर वन मन्त्रालय के नियन्त्रण को बढ़ाना
◉ राज्यों को अपने भू-भाग में आ रहे अभयारण्यों पर अधिक स्वायत्तता देना
◉ पारम्परिक रूप से वनों में रहने वाले समुदायों के अधिकारों को मान्यता देना
Answer
पारम्परिक रूप से वनों में रहने वाले समुदायों के अधिकारों को मान्यता देना

117. 12401 को किसी संख्या से भाग देने पर भागफल 77 तथा शेषफल 4 बचता है। भाजक क्या है?

◉ 161
◉ 162
◉ 163
◉ 164
Answer
161

118. निम्नलिखित में से 104 X 50 के बराबर क्या है?

◉ (100 X 5) + (4×5)
◉ (100×5) + (4×50)
◉ (100 X 50) + (40 X 50)
◉ (100 X 50) + (4×50)
Answer
(100 X 50) + (4×50)

119. 1 से 100 तक की संख्याओं में अंक 0 कितनी बार आता है?

◉ 9
◉ 10
◉ 11
◉ 12
Answer
11

120. बन्द कमरे में यदि कोई तीन-चार घण्टे के लिए कोयले की अँगीठी का प्रयोग करता है, तो इसका खतरनाक प्रभाव होगा?

◉ कमरे का तापमान असाधारण रूप से बढ़ जाएगा
◉ रक्त में कार्बन-डाइऑक्साइड की मात्रा बढ़ जाएगी
◉ रक्त में कार्बन मोनोऑक्साइड की मात्रा बढ़ जाएगी
◉ रक्त में हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ जाएगी
Answer
रक्त में कार्बन मोनोऑक्साइड की मात्रा बढ़ जाएगी

121. यदि एक अध्यापक आलू, चावल, ब्रेड व शक्कर के उदाहरणों का सहारा लेता है, तो वह क्या पढ़ाना चाहता है?

◉ विटामिन
◉ कार्बोहाइड्रेट
◉ प्रोटीन
◉ खनिज लवण
Answer
कार्बोहाइड्रेट

122. टैडपोल किसके जीवन की प्रारम्भिक अवस्था है?

◉ मेढक
◉ मछली
◉ टारपीडो
◉ ध्रुवीय भालू
Answer
मेढक

123. मनुष्य के हृदय में ::::::” कक्ष होते हैं।

◉ एक
◉ दो
◉ तीन
◉ चार
Answer
चार

124. 1 से 30 तक की संख्याओं में अभाज्य संख्याएँ हैं?

◉ 10
◉ 11
◉ 12
◉ 13
Answer
10

125. कुछ केलों का भार 2 किलो 365 ग्राम है तथा कुछ सेबों का भार 3 किलो 10 ग्राम है। केलों का भार सेबों के भार से कितना कम है?

◉ 1 किलो 645 ग्राम
◉ 645 ग्राम
◉ 1 किलो 735 ग्राम
◉ 735 ग्राम 7
Answer
645 ग्राम

इस पोस्ट में आपको HTET Free Online Mock Tests Htet Solved Question Paper 2015 एचटीईटी प्रैक्टिस सेट इन हिंदी HTET के लिए अभ्यास मॉक टेस्ट HTET Practice Set 2017 HTET Sample Paper 2018 HTET Mock Test Level 1st Level 2nd Level 3rd (PRT, TGT, PGT) से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें. आप ध्यानपूर्वक पढ़ें .अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

1 thought on “HTET ऑनलाइन फ्री मॉक टेस्ट इन हिंदी”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top