HTET Level 3 PGT Economics Previous Question paper in Hindi

121. यदि उपभोक्ताओं की मौद्रिक आय घट जाती है, परिणाम स्वरूप, उत्पाद A की माँग बढ़ जाती है। तब यह निष्कर्ष निकलता है कि उत्पाद A

⚪एक घटिया वस्तु है।
⚪एक प्रतिस्थापन वस्तु है।
⚪एक पूरक वस्तु है।
⚪एक सामान्य वस्तु है।
Answer
एक घटिया वस्तु है।

122. एक वाणिज्यिक बैंक की माँग जमा देनदारी रु० 1,00,000 है और रु० 20,000 के कोष हैं। यदि आरक्षित कोषानुपात 10 प्रतिशत हो, तो उस अधिकतम ऋण की सीमा क्या है जो बैंकिंग व्यवस्था बढ़ा सकेगी ?

⚪रु० 25,000
⚪रु० 1,00,000
⚪ रु० 1,20,000
⚪ रु० 4,00,000
Answer
रु० 1,00,000

123. एक उत्पाद के अल्पकालीन एवं दीर्घकालीन पूर्ति वक्र में यह अन्तर है कि अल्पकालीन पूर्ति वक्र साधारणतः

⚪ क्षैतिज है।
⚪दीर्घकालीन वक्र के मुकाबले अधिक बेलोचदार है।
⚪दीर्घकालीन वक्र के मुकाबले अधिक लोचदार है।
⚪लोच इकाई के बराबर है।
Answer
दीर्घकालीन वक्र के मुकाबले अधिक बेलोचदार है।

124. “यदि मैं अधिक सन्तरे पैदा करता हूँ तो मुझे अधिक मुद्रा प्राप्त होगी। इसी भाँति यदि सन्तरों का कुल उत्पादन बढ़ता है तो सन्तरे पैदा करने वालों की आय बढ़ जाएगी। यह कथन स्पष्ट उदाहरण है।

⚪एक आदर्श दृष्टिकोण का
⚪प्रोत्साहन की भूमिका एवं चिन्तन के आर्थिक दृष्टिकोण का
⚪संयोजन हेत्वाभास का
⚪निर्णयकर्ताओं के मित्तव्ययी व्यवहार का
Answer
संयोजन हेत्वाभास का

125. GDP चार क्वार्टर में एक कतार में बढ़ता है और अगले तीन क्वार्टर में गिर जाता है। व्यापार चक्र के संदर्भ में आप इस स्थिति को किस प्रकार समझाएँगे ?

⚪विस्तार, शिखर, मन्दी
⚪गर्त, विस्तार, शिखर
⚪विस्तार, मन्दी, शिखर
⚪शिखर, विस्तार, गर्त
Answer
विस्तार, शिखर, मन्दी

126. ऑकन का नियम सम्बन्ध बनाता है।

⚪बेरोजगारी एवं संवृद्धि के बीच
⚪रोजगार एवं संवृद्धि के बीच
⚪कर दर एवं करें आय के बीच
⚪ मुद्रा स्फीति एवं बेरोजगारी के बीच
Answer
बेरोजगारी एवं संवृद्धि के बीच

127. निम्न में से वास्तविक चर कौन-से हैं ? I . कीमत स्तर II – मुद्रा स्फीति की दर III- रोजगार

⚪केवल I
⚪केवल II
⚪ केवल III
⚪ केवल I और II
Answer
केवल III

128. एक फर्म का औसत कुल लागत वक्र न्यूनतम होगा उस उत्पादन स्तर पर जहाँ

⚪एक फर्म परिवर्तनशील साधनों से घटते हुए प्रतिफल की शुरूआत का सामना करे
⚪सीमान्त लागतें जहाँ न्यूनतम हों
⚪ फर्म के लाभ हमेशा अधिकतम हों
⚪सीमान्त लागत वक्र औसत कुल लागत वक्र को काटे
Answer
सीमान्त लागत वक्र औसत कुल लागत वक्र को काटे

129. घर्षणात्मक बेरोजगारी

⚪घट जायेगी, यदि बेरोजगारी मुआवजा भुगतान बढ़ जाए।
⚪बॅढ़ जायेगी, यदि बेरोजगार कार्यकर्ताओं को रोजगार विस्तार सम्बन्धी सूचना के उन्नत तरीके उपलब्ध हों।
⚪ घट जायेगी, यदि अर्थव्यवस्था में हरेक को पूर्ण सूचना प्राप्त हो ।
⚪उत्पन्न होती है, प्राथमिक रूप से मुद्रा पूर्ति के अनुचित प्रबन्धन से
Answer
घट जायेगी, यदि अर्थव्यवस्था में हरेक को पूर्ण सूचना प्राप्त हो ।

130. मुद्रा स्फीति अन्तराल कम किया जा सकता है।

⚪व्यक्तिगत आयकर बढ़ाकर
⚪ सरकारी व्यय बढ़ाकर
⚪बैंकों के लिए कोषों की आवश्यकता घटाकर
⚪बैंक दर घटाकर
Answer
व्यक्तिगत आयकर बढ़ाकर

131. संभावित GNP

⚪में से वास्तविक GNP को घटाने पर व्यवसाय में मन्दी के कारण उत्पादन में कमी का माप है।
⚪वास्तविक GNP से हमेशा कम होती है सिवाय मन्दी के समय
⚪ यह उस न्यूनतम उत्पादन का माप है जो एक अर्थव्यवस्था किसी भी समय यथोचित रीति से उत्पादित कर सकती है।
⚪ पूर्ण रोजगार के समय वास्तविक GNP का 95 से 96 प्रतिशत होती है।
Answer
में से वास्तविक GNP को घटाने पर व्यवसाय में मन्दी के कारण उत्पादन में कमी का माप है।

132. असम्बन्धित को बाहर कीजिए

⚪बैंक दर
⚪नकद कोषानुपात
⚪वैधानिक तरलता अनुपात
⚪त्वरित मुद्रा दर
Answer
त्वरित मुद्रा दर

133. राष्ट्रीय आय को मापा जाता है।

⚪NNP – प्रत्यक्ष कर – अनुदान
⚪GNP – अप्रत्यक्ष कर + अनुदान
⚪NNP – अप्रत्यक्ष कर + अनुदान
⚪NNP – अनुदान + प्रत्यक्ष कर
Answer
NNP – अप्रत्यक्ष कर + अनुदान

134. एक अर्थव्यवस्था में संभावित उत्पादन रु० 30,000 है। यदि वर्तमान उत्पादन रु० 25,000 है और सीमान्त उपभोग प्रवृत्ति 0.5 है, तो एक केन्सियन अर्थशास्त्री से किस अनुशंसा की अपेक्षा है ?

⚪सरकारी व्यय रु० 2,500 से बढ़ाए
⚪सरकारी व्यय रु० 10,000 से बढ़ाए
⚪सरकारी व्यय रु० 5,000 से बढ़ाए
⚪करों को रु० 2,500 से घटाए
Answer
सरकारी व्यय रु० 2,500 से बढ़ाए

135. विस्तृत एवं गहन आर्थिक संवृद्धि में अन्तर लगभग वही है, जो अन्तर है बीच संवृद्धि दर

⚪कुल GNP एवं प्रति व्यक्ति GNP के
⚪कुल GNP एवं कुल विशुद्ध आर्थिक कल्याण के
⚪ प्रति व्यक्ति GNP एवं प्रति व्यक्ति विशुद्ध आर्थिक कल्याण के
⚪वास्तविक प्रति व्यक्ति GNP एवं प्रति व्यक्ति विशुद्ध आर्थिक कल्याण के
Answer
कुल GNP एवं प्रति व्यक्ति GNP के

136. किसी उत्पाद की माँग घटने का कारण बनेगा।

⚪साधनों की कीमतों का घटना और इसलिए उत्पादन का बढ़ना
⚪उत्पादन का घटना एवं इस उत्पाद को उत्पादित करने वाले साधनों की माँग का भी घटना
⚪उत्पादन का घटना किन्तु साधनों की माँग का स्थिर रहना
⚪उत्पादन का घटना और साधनों की कीमतों का गिरना केवल और केवल तभी जब इनकी पूर्ति लोचदार हो ।
Answer
उत्पादन का घटना एवं इस उत्पाद को उत्पादित करने वाले साधनों की माँग का भी घटना

इस पोस्ट में आपको Htet Pgt Economics Question Paper Htet Pgt Economics Question Paper 2017 Htet Pgt Economics Solved Paper Previous Year Question Paper Of Htet Pgt Economics HTET Level 3 Economics 2015 Question Paper Question Paper For HTET Level 3 Economics से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top