91. व्यापार चक्र के मुद्रावादी मॉडल की मुख्य प्रेरक शक्ति क्या है ?
⚪समग्र माँग में परिवर्तन
⚪ आर्थिक नीति में अप्रत्याशित परिवर्तन
⚪मुद्रा के परिमाण में परिवर्तन
92. यदि एक एकाधिकारात्मक प्रतियोगी फर्म उस उत्पादन स्तर पर उत्पादन करती है जहाँ सीमान्त लागत 10 रु० एवं सीमान्त आगम् 22 रु० है, तब फर्म को
⚪ फर्म को प्रति इकाई लाभ में सुधार के लिए उत्पाद की कीमत बढ़ानी चाहिए।
⚪कीमत घटानी चाहिए ताकि बिक्री बढ़ाई जा सके।
⚪ उत्पादन एवं कीमत अपरिवर्तित रखनी चाहिए।
93. प्रथम श्रेणी कीमत विभेद के अन्तर्गत
⚪उपभोक्ताओं के पास उपभोक्ता की बचत नहीं बचती
⚪बाजारों को लोच के आधार पर विभाजित किया जाता है।
⚪एकाधिकारी, उपभोक्ताओं से प्रतियोगी कीमत लेता है।
94. मान लीजिए एक संयन्त्र के रु० 10,000 मूल्य के अतिरिक्त उत्पादन के कारण पास की नदी में रु० 3,000 मूल्य का कूड़ा जमा हो जाता है। अतिरिक्त GDP का मूल्य क्या है ?
⚪रु० 10,000 से वृद्धि
⚪रु० 7,000 से वृद्धि
⚪ रु० 7,000 से कमी।
95. मुद्रा माँग वक्र को निम्न में से कौन-से कारण नहीं खिसकाते ?
⚪मौद्रिक GDP
⚪ब्याज की दर
⚪कीमत स्तर
96. मान लीजिए आरक्षित कोषानुपात 10 प्रतिशत है और एक मात्र बैंक (जिसके पास अतिरिक्त कोष नहीं है) को रु० 1,000 जमा प्राप्त होती है। बैंक के आधिक्य कोषों का मूल्य क्या है ?
⚪रु० 900
⚪ रु० 10,000
⚪रु० 9,000
97. जब एक अर्थशास्त्री कहता है कि किसी उत्पाद की माँग बढ़ गई है, तब उसका तात्पर्य है कि
⚪उत्पाद की कीमत घट गई है, परिणामस्वरूप उपभोक्ता उस उत्पाद को ज्यादा खरीद रहे हैं।
⚪उत्पाद किसी कारणवश, विशेषकर सीमित हो गया है ।
⚪ उपभोक्ताओं की अब इस उत्पाद को किसी दी हुई कीमत पर ज्यादा खरीदने की इच्छा है
98. एक नीति जो आर्थिक घटनाओं की विलक्षणता के अनुकूल होती है, वह है।
⚪निश्चित नियम नीति
⚪विवेकपूर्ण नीति
⚪विस्तारित नीति
99. हिस्टेरिसिस का तात्पर्य उस स्थिति से है जहाँ एक चर का इतिहास
⚪इसके व्यवहार को प्रभावित नहीं करता।
⚪महत्त्वपूर्ण नहीं है।
⚪इसके भविष्य कथन के लिए आवश्यक नहीं है।
100. निम्न में कौन-सा एक एकाधिकारी की पूर्ति नीति का श्रेष्ठ वर्णन करता है ? एकाधिकारी पूर्ति तब तक करता रहेगा, जब तक
⚪औसत कुल लागत न्यूनतम हो
⚪ प्रति इकाई लाभ अधिकतम हो
⚪ कुल आगम कुल लागत के बराबर हो
101. कमी का अर्थ है ।
⚪साधनों के मुकाबले आवश्यकताएँ अधिक
⚪वस्तुओं की पूर्ति कुछेक उत्पादनकर्ताओं
⚪पूर्ति अधिक है माँग से।
102. GNP में 6 प्रतिशत की वृद्धि दर GNP को दुगुना करेगी करीब ।
⚪ 12 वर्ष में
⚪24 वर्ष में
⚪16 वर्ष में
103. कल्पना कीजिए कि 2000 एवं 2010 के बीच मौद्रिक सकल राष्ट्रीय उत्पाद सं० 1000 बिलियन से बढ़कर रु० 1500 बिलियन हो गया और कीमत सूचकांक 100 से बढ़कर 200 हो गया। निम्न में से 2010 के लिए सकल राष्ट्रीय उत्पाद 2000 की कीमतों पर कौन अभिव्यक्त करता है ?
⚪रु० 1000 बिलियन
⚪ रु० 1500 बिलियन
⚪रु० 500 बिलियन
104. सन्तुलित कीमत ऊपर नहीं बढ़ेगी जब ऋणात्मक ढाल वाला माँग वक्र दाहिनी ओर खिसकता है, अगर
⚪कीमत बढ़ने के साथ पूर्ति की मात्रा बढ़ जाती है।
⚪ पूर्ति वक्र क्षैतिज है।
⚪ स्थानापन्न की कीमतें घट जाती हैं.
105. प्रतियोगी उत्पादित उत्पाद X की कीमत में कमी लाने में निम्न में से कौन पहल करेंगे ?
⚪Z जो एक पूरक है, इसकी कीमत में कमी वृद्धि
⚪ K जो एक उत्पादन का साधन है जिसका प्रयोग X के उत्पादन में किया जाता है, इसकी कीमत में कमी
⚪किसी भी वस्तु पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
106. सीमान्त उत्पादन ह्रास नियम यह इंगित करता
⚪एक प्रतियोगी उद्योग द्वारा उत्पादित वस्तु का माँग वक्र नीचे की ओर ढलवाँ होता है।
⚪एक फर्म का दीर्घकालीन औसत लागत वक्र U आकार का होता है ।
⚪जब अल्पकाल में एक फर्म उत्पादन का विस्तार करती है तो अंततोगत्वा सीमान्त लागत बढ़ेगी।
107. समग्र पूर्ति वक्र दाहिनी तरफ खिसकता है, यदि
⚪कम्पनी कर बढ़ते हैं।
⚪ संयंत्र एवं उपस्कर में निवेश बढ़ता है।
⚪ श्रम पूर्ति घट जाती है।
108. एक घटिया वस्तु को पृथक किया जाता है।
⚪माँग की धनात्मक कीमत लोच से
⚪माँग की धनात्मक आय लोच से
⚪माँग की ऋणात्मक आय लोच से
109. यदि A = 383, AB = 35, N = 1500 एवं B = 360 हो, तो का मूल्य बताइये
⚪1140
⚪1117
⚪792
110. मुद्रा विस्फीति है ।
⚪अंवस्फीति ।
⚪ ऋणात्मक मुद्रा स्फीति
⚪शून्य मुद्रा स्फीति
111. पूर्णरोजगार पर दीर्घकालीन स्थिर उत्पादन स्तर किस तरह का फिलिप्स वक्र प्रस्तुत करता है ?
⚪मूल बिन्दु के उन्नतोदर
⚪लम्बवत्
⚪क्षितिज के समानान्तर
112. सौदों के लिए मुद्रा की माँग बढ़ेगी, जब
⚪GDP बढ़ जाती है
⚪ब्याजदर घटती है ।
⚪अप्रत्याशित भुगतानों के बढ़ने की संभावना हो
113. एक गणितीय तकनीक जो व्यष्टि अर्थशास्त्र में बारंबार काम में नहीं ली जाती, वह है।
⚪फलन-चिह्न
⚪रेखा चित्रण
⚪लेखांकन
114. पूँजी स्टॉक में परिवर्तन बराबर है।
⚪पूँजी हास के
⚪विशुद्ध निवेश के
⚪ विशुद्ध निवेश – पूँजी हास के
115. एक एकाधिकारात्मक प्रतियोगी विक्रेता का माँग वक्र अधिक बेलोचदार की ओर अभिमुख होगा
⚪जैसे ही प्रतियोगियों की संख्या बढ़ती है।
⚪जैसे ही उद्योग में प्रवेश की रुकावटें घटती
⚪जैसे ही फर्म अपने उत्पाद को प्रतिस्पर्धी फर्मों द्वारा प्रस्तुत उत्पाद से अधिक अलग कर सकेगी।
116. एक फर्म के लिए अल्पकाल एक वह समय अवधि है जिसका विस्तार अपर्याप्त है, इसका परिवर्तन करने के लिए।
⚪ प्रयोग की जाने वाली श्रम की मात्रा
⚪ प्लान्ट एवं भारी उपस्कर
⚪कीमत
117. विवेकशील प्रत्याशा क्रान्ति को आगे बढ़ाया
⚪फ्रेडरिक एस० मिस्किन ने
⚪फ्रेन्को मोडिगलियानी ने
⚪लॉरेन्स आर० क्लाइन ने
118. निवेश बचत के बराबर है यह
⚪क्लासिकी विचारधारा है।
⚪यह बचत निवेश के बराबर जैसे ही है (S = I)
⚪हमेशा बराबर नहीं होते।
119. एक प्रतियोगी उद्योग में अतिरिक्त आगम जो एक साधन की अतिरिक्त इकाई लगाने से प्राप्त होता है, इसे उल्लेखित किया जाता है इस साधन की
⚪सीमान्त उत्पाद मूल्य से
⚪ सीमान्त भौतिक उत्पाद से
⚪सीमान्त उत्पादकता से
120. फिलिप्स वक्र द्वारा वर्णित अदला-बदली निम्न में से कौन निर्मित करता है ?
⚪अदा लागतें बढ़ जाती हैं, साथ ही बेरोजगारी बढ़ जाती है।
⚪ AD वक्र दाहिनी ओर गति करता है।
⚪GDP बढ़ती है जबकि कीमत स्तर ऊपर जाता है ।