HTET Level 3 PGT Commerce Previous Year Question Paper
हर राज्य में लेक्चरर की भर्ती के लिए टेस्ट करवाया जाता है ,जिसे पीजीटी टेस्ट कहाँ जाता है .PGT टेस्ट सभी लेक्चरर बनने वाले उम्मीदवारों को देना पड़ता है तो जो उम्मीदवार PGT Commerce विषय में लेक्चरर बनना चाहता है उसे Commerce से संबंधित ज्यादा से ज्यादा जानकारी होनी चाहिए और पीजीटी Commerce की परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए जो उम्मीदवार PGT Commerce परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट में HTET Level 3 PGT Commerce Question Paper से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं जो कि पहले PGT Commerce की परीक्षा में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में भी इनमें से काफी प्रश्न पूछे जा सकते हैं तो इन्हें आप ध्यान से पढ़ें
◉ गलतियों के बिना लिखने से
◉ सही सूचना (संकेत) सुनने से
◉ गणितीय गणनाएँ करने से
2. विकास सामान्यतः सिर से पाँव की तरफ अग्रसर होता है, विकास का यह सिद्धान्त कहलाता है।
◉ प्रोक्सिमोडिस्टल (अन्दर से बाहर की ओर)
◉ सामान्य से विशिष्ट
◉ शिरोपादीय
3. समेकित शिक्षा से तात्पर्य है?
◉ व्यक्तिगत भिन्नताओं को विभिन्न कक्षा-कक्षों में पूरा करना।
◉ व्यक्तिगत भिन्नताओं को विशिष्ट विद्यालयों में पूरा करना।
◉ व्यक्तिगत भिन्नताओं को घर पर अनुदेशन देकर पूरा करना।
4. निम्नलिखित में से कौन-सा अधिगम का एक थार्नडाइक द्वारा प्रतिपादित अधिगम का प्राथमिक नियम है?
◉ अभ्यास का नियम
◉ आत्मीकरण का नियम
◉ मनोवृत्ति का नियम
5. किशोरावस्था में बालकों को सयोग देने के लिए आवश्यक है?
◉ गलती निकालना
◉ आलोचना करना
◉ नकारात्मक व्यवहार करना
6. एक बालक के सामाजीकरण हेतु अध्यापक द्वारा अपनायी गई निम्नलिखित में से कौन-सी प्रविधि उपयुक्त नहीं है?
◉ तादात्मीकरण
◉ प्रजातन्त्रीय अनुशासन
◉ अति-संरक्षण
7. एक अच्छे अध्यापक के लिए सीखने के सिद्धान्तों की जानकारी आवश्यक है, क्योंकि
◉ पाठ्यवस्तु को रोचक बनाने में सहायता मिलती है।
◉ पाठ्यवस्तु को सरल तरीके से समझाने में सहायता मिलती है।
◉ इससे समय की बचत होती है।
8. किशोरावस्था में व्यवहार व मनोवृत्ति पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ता है?
◉ माता-पिता का
◉ संगी-साथियों का
◉ चलचित्रों का
9. निर्मितिवादी कक्षा-कक्ष की निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषताएँ हैं?
◉ ज्ञान वस्तुनिष्ठ, सार्वभौमिक और पूर्ण है।
◉ अध्यापक आधिकारिक ज्ञान छात्रों को स्थानान्तरित करता है।
◉ छात्र ‘सही’ उत्तर को तलाशते हैं।
10. अधिगमकर्ता केन्द्रित उपागम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से जो कथन गलत है वह है।
◉ यह अन्वेषण, अवलोकन महत्त्व पर बल देता है। और खोज के
◉ यह अध्यापक द्वारा अधिगमकर्ता को ज्ञान स्थानान्तरण पर बल देता है।
◉ यह अनुभवजन्य-अधिगम, समस्या-समाधान, सम्प्रत्यय-मानचित्र तथा सृजनशील-लेखन जैसी विधियों का प्रयोग करता है।
11. कुछ लोग नए लोगों में आसानी से समायोजित हो जाते हैं क्योंकि उनमें उच्च
◉ शैक्षिक लब्धि (A.Q.) होती है।
◉ सांवेगिक लब्धि (E.Q.) होती है।
◉ आध्यात्मिक लब्धि (S.Q.) होती है।
12. एक किशोर के संवेगों के विषय में निम्नलिखित में से गलत कथन कौन-सा है?
◉ संवेग स्थायी होता है।
◉ प्रत्येक संवेग से एक भावना जुड़ी होती है।
◉ संवेग बाह्य उद्दीपनों से जाग्रत होता है।
13. आनुवंशिकता सबसे महत्त्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करती है?
◉ बालक के सामाजिक विकास में
◉ बालक के शारीरिक विकास में
◉ बालक के सांस्कृतिक विकास में
14. पियाजे के अनुसार बालक सभी श्रेणियों की समस्याओं पर तार्किक विचार लागू करने में योग्य हो जाता है, यह विकास निम्नलिखित में से कौन-सी अवधि में होता है?
◉ मूर्त क्रियात्मक अवधि
◉ पूर्व-क्रियात्मक अवधि
◉ इन्द्रिय गति अवधि
15. किशोरों के साथ, विशेष रूप से असमायोजित किशोरों के साथ कार्य करते समय क्या उचित नहीं है?
◉ प्रजातांत्रिक उपागम
◉ संग्रहित उपागम
◉ आदर्श उपागम
16. छात्रों में नैतिक मूल्यों का प्रभावी रूप से विकास किया जा सकता है, यदि अध्यापक
◉ स्वयं उन पर आचरण करे।
◉ महान व्यक्तियों की कहानियाँ सुनाये।
◉ देवी-देवताओं की बातें करे।
17. एक छात्र बोर्ड परीक्षा के लिए कठिन परिश्रम कर रहा है। उसके पिता ने उसे अच्छे अंक आने पर मोटरसाइकिल देने का वादा किया है। इसका अर्थ है।
◉ बाह्य प्रेरणा
◉ गणितीय प्रेरणा
◉ आन्तरिक तथा बाह्य प्रेरणा
18. “मैं किसी की परवाह नहीं करता” ऐसी अभिवृत्ति वाले बच्चों के व्यवहार को क्या कहते हैं?
◉ सुरक्षात्मकता
◉ अस्वीकरण
◉ पश्चगमन
19. ‘सतत और व्यापक मूल्यांकन’ (CCE) का उद्देश्य है?
◉ विकास के सभी पक्षों का मूल्यांकन करना।
◉ केवल छात्र के ज्ञान का मूल्यांकन करना।
◉ केवल छात्र की समझ का मूल्यांकन करना।
20. निम्नलिखित में से कौन-सी सृजनात्मक बालक की विशेषता (योग्यता) नहीं है?
◉ मौलिकता
◉ विशुद्धता
◉ नवीनता
21. वह आन्तरिक मानसिक दशा जो किसी व्यवहार को आरम्भ करने, निर्देशित करने तथा बनाए रखने को प्रवृत्त करती है, कहलाती है?
◉ अभिधारणा
◉ अभिवृत्ति
◉ अभिप्रेरणा
22. निम्नलिखित में से कौन-सा किशोरावस्था में सामाजिक विकास का एक लक्षण नहीं है?
◉ विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण होना
◉ मैत्री संबंधों में भारी कमी होना
◉ विशिष्ट रुचियों में विस्तार होना।
23. विवेचनात्मक चिन्तन व्यक्ति में वे योग्यताएँ और कौशल विकसित करने में सहायक है, जो है।
◉ उचित व्याख्या, विश्लेषण, मूल्यांकन और निष्कर्ष निकालना।
◉ कुछ उत्पन्न करने और निर्माण करना।
◉ प्रतिक्रिया की विधियों का चिन्तन करना।
24. एक किशोर अपने बायें हाथ से कार्य करता है;जैसे खाना लेना या लिखना, इस विकास का कारण है।
◉ विकासात्मक व्यवहार
◉ गलत व्यवहार
◉ सभी विकल्प सही हैं।
25. एक बालक का सृजनात्मकता का स्तर औसत है,अकादमिक उपलब्धि उच्च है तथा सामाजिक विकास का स्तर कमजोर है, यह उदाहरण है।
◉ अन्तरा वैयक्तिक अन्तर
◉ वैयक्तिक अन्तर
◉ मापन योग्य वैयक्तिक अन्तर
26. वस्तुनिष्ठ प्रकार के परीक्षणों की निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता नहीं है?
◉ वस्तुनिष्ठता
◉ वैधता
◉ व्यक्तिनिष्ठता
27. बालकों के व्यक्तिगत विभेदों को पूरा करने में निम्नलिखित में से कौन-सा प्रावधान उपयुक्त नहीं है?
◉ उपयुक्त सुविधा और सामग्री उपलब्ध कराई जानी चाहिए।
◉ उन्हें चिह्नित (लेबल) कर देना चाहिए।
◉ व्यक्तिपरकता अनिवार्य करना चाहिए।
28. संवेगों का विभेदीकरण किस समय होता है?
◉ शैशवावस्था के दौरान
◉ किशोरावस्था के दौरान
◉ वयस्कावस्था के दौरान
29. अभिभावकों और अध्यापकों द्वारा किशोर से व्यवहार की सर्वोत्तम विधि है?
◉ अनुज्ञात्मक
◉ प्रजातान्त्रिक
◉ नियंत्रात्मक
30. अधिगम प्रतिफल का तात्पर्य है?
◉ शिक्षक की शिक्षण विधियों में परिवर्तन।
◉ पाठ्यवस्तु का परिमार्जन।
◉ पाठ्यवस्तु का पूर्ण होना।
31. किस शब्द में कर्मधारय समास का प्रयोग नहीं हुआ है?
◉ जवाँमर्द
◉ क्रोधाग्नि
◉ कर्तव्याकर्त्तव्य
32. ‘बंदूक एक उपयोगी …………. है।’ रिक्त स्थान के लिए उचित शब्द का चयन करें?
◉ शस्त्र
◉ रक्षक
◉ औजार
33. निम्न शब्दों में से कौन-सा शब्द ‘रूढ़ है?
◉ विद्यालय
◉ लम्बोदर
◉ पंकज
34. व्याकरण की दृष्टि से ‘प्रेम’ शब्द क्या है?
◉ भाववाचक संज्ञा
◉ विशेषण
◉ शुद्धता
35. ‘जो नायिका अपने प्रेमी से मिलने स्वयं जाए’ -के लिए एक शब्द है।
◉ अभिसारिका
◉ प्रोषितपतिका
◉ स्वयंगमना
36. ‘मैं खाना खा चुका हूँ।’ इस वाक्य में भूतकालिक भेद इंगित कीजिए।
◉ सामान्य भूत
◉ आसन्न भूत
◉ संदिग्ध भूत
37. अशुद्ध वर्तनी वाला शब्द छाँटिए?
◉ कार्मिक
◉ सांघातिक
◉ षण्मासिक
38. किस शब्द में ‘वी’ प्रत्यय का प्रयोग शुद्ध रूप से नहीं हुआ है?
◉ साध्वी
◉ तपस्वी
◉ मायावी
39. उपसर्ग रहित शब्द है?
◉ सुयोग
◉ अत्यधिक
◉ विदेश
40. ‘भूल गए राग रंग भूल गए छकड़ी, तीन चीज़ याद रही नून, तेल, लकड़ी’ – लोकोक्ति के लिए सही अर्थ का चयन कीजिए।
◉ नून, तेल, लकड़ी के बिना संसार अधूरा है
◉ अत्यावश्यक वस्तुओं से ही प्रेम
◉ गृहस्थी के चक्कर में फँस जाना
41. कौन-सा शब्द ‘धनुष’ का पर्यायवाची नहीं है?
◉ विशिखासन
◉ चाप
◉ विशिख
42. किस शब्द में समास की दृष्टि से विभक्ति का लोप नहीं, अपितु विभक्ति सहित प्रयोग किया गया है?
◉ कृतघ्न
◉ स्वस्थ
◉ स्वर्णकार
43. “यज्ञशाला’ शब्द में उपयुक्त समास का चयन करें?
◉ तृतीया तत्पुरुष
◉ षष्ठी तत्पुरुष
◉ चतुर्थी तत्पुरुष
44. ‘किताब’ किस भाषा का शब्द है?
◉ फ़ारसी
◉ अंग्रेजी
◉ हिन्दी
45. ‘योगीश्वर’ शब्द का सम्यक् संधि विच्छेद होगा?
◉ योगि + ईश्वर
◉ योगि + श्वर
◉ योगिन् + ईश्वर
46. ‘गौरव’ शब्द की सही व्युत्पत्ति है?
◉ गुरु + अ
◉ गुरु + अव
◉ गौर + व
47. “यदि तुम आते तो मैं भी तुम्हारे साथ चलता।”इस वाक्य हेतु सही काल है?
◉ हेतुहेतुमद् भूतकाल
◉ संदिग्ध भूतकाल
◉ अपूर्ण भूतकाल
48. अशुद्ध विकल्प को पहचानिए?
◉ मूसलाधार = मूसल + धार
◉ सभी = सब + ही
◉ दीनानाथ = दीना + नाथ
49. ‘नेत्री’ शब्द का पुंल्लिग क्या होगा?
◉ नेतृ
◉ नेता
◉ अभिनेता
50. “वाय’ शब्द में कौन-सा प्रत्यय लगा है?
◉ एय
◉ इय
◉ अय
51. ‘जिसका जन्म अविवाहित कन्या के गर्भ से हुआ हो’ – के लिए शुद्ध शब्द है?
◉ कानीन
◉ अवैध पुत्र
◉ कुमारीसुत
52. हिन्दी की ‘क’ ध्वनि व्याकरण की दृष्टि में है?
◉ महाप्राण-सघोष
◉ अल्पप्राण-अघोष
◉ महाप्राण-अघोष
53. अशुद्ध विकल्प को चुनें?
◉ उद्धत-समुद्धत
◉ उन्मीलन-निमीलन
◉ अर्पण-ग्रहण
54. किस शब्द में विसर्ग संधि का प्रयोग नहीं हुआ?
◉ शिरोभाग
◉ क्षुधोत्तेजन
◉ सर्वतोमुखी
55. ‘वह जिस पर हमला किया गया हो’ – के लिए एक शब्द चुनें?
◉ आघात
◉ आक्रांत
◉ आक्रांता
◉ We Do Not Generally Speak Of Farmers ‘Growing Animals’.
◉ Why Do People Work ?
◉ They Are Different From Rest.
57. I Must Finish This.The Underlined Word In The Above Sentence Indicates
◉ Determination
◉ Wish
◉ Habit
58. Identify The Figure Of Speech In The Following Sentence : I Must Be Cruel, Only To Be Kind.
◉ Paradox
◉ Analogy
◉ Metaphor
59. ‘I Don’t Enjoy Going To The Dentist.’The Word ‘Going’ In The Above Sentence Is Alan
◉ Infinitive
◉ Perfect Participle
◉ Gerund
60. Which Of The Following Words Is Mis Spelt?
◉ Chronological
◉ Synchronus
◉ Sympathetic
61. Which Of The Following Expression Means ‘Extremely Happy’ ?
◉ Fall Off Your Perch
◉ Be Off Your Trolley
◉ On Cloud Nine
62. Choose The Correct Direct Speech Of The Given Reported Speech :He Said I’d Better Go Because It Was Late.
◉ He Said, ”I’d Better Go Because It Was Late.”
◉ He Said, ”You’d Better Be Gone Because It Was Late.”
◉ He Said, ”You’d Better Go Because It Was Late.”
63. Choose The Correct Passive Construction Of The Sentence :Auctioneers Will Sell The Painting At Auction.
◉ The Painting Will Be Sold By The Auctioneers At Auction.
◉ The Painting Will Be Sold At Auction.
◉ The Painting Will Be Selling At Auction.
इस पोस्ट में आपको pdf study material for pgt commerce htet study material for commerce H.tet htet PGT commerce previous question papers solved Question Paper PGT Commerce Level III June 2016 HTET (PGT) Post Graduate Teacher (Level-3) Commerce Exam htet 2017 question paper level 3 से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं अगर आपको यह फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके बताएं.
Were can i get ans for these
नीचे दिए गए चार ऑप्शन में से एक आंसर पर क्लिक करे नीचे आपको सही आंसर दिखा दिया जाएगा .