सूचकांक की गणना में आधार वर्ष हो सकता है
(A) स्थिर(B) कुछ वर्षों का औसत
(C) श्रृंखला
(D) उपर्युक्त तीनों
जब कोई देश अपनी मुद्रा का अवमूल्यन करता है तब इसका यह प्रभाव होता है कि
(A) आयात सस्ते हो जाते हैं और निर्यात महँगे।(B) आयात महँगे हो जाते हैं और निर्यात सस्ते।
(C) आयात और निर्यात दोनों सस्ते हो जाते है
(D) आयात और निर्यात दोनों महँगे हो जाते हैं।
वक्रीय परीक्षण विस्तार है
(A) तत्व उत्क्राम्ता परीक्षण का(B) समय उत्क्राम्यता परीक्षण का
(C) दोनों (A) और (B)
(D) न तो (A) और न (B) का
यदि 3.4.x.8 का समान्तर माध्य 6 हो. तो x का मान होगा
(A) 5(B) 6
(C) 7
(D) 9
एकाधिकारी द्वारा दो बाजारों में मूल्यविभेद संभव होता है, जब
(A) माँग की लोच समान हो तथा बाजारों में अंत:संबंध हो।(B) माँग की लोच समान हो तथा बाजारों में अंत:संबंध न हो।
(C) माँग की लोच असमान हो तथा बाजारों में अंत:संबंध हो।
(D) माँग की लोच असमान हो तथा बाजारों में अंत:संबंध भी न हो।
किसी देश की मुद्रा का अवमूल्यन उसके भुगतान शेष के असंतुलन में सुधार करेगा यदि उसके द्वारा किए गए आयात और निर्यात के मूल्य लोच का योग है
(A) शून्य(B) एक
(C) एक से कम
(D) एक से अधिक
निम्नलिखित मदों में से कौन सकल राष्ट्रीय आय की गणना में सम्मिलित किया जाएगा?
1. कम्पनी द्वारा लाभांश का भुगतान
2. पुराने भवन की विक्रय आय
3. सरकार द्वारा वृद्धावस्था पेंशन
4. कम्पनी द्वारा नई पूँजी का निर्गम
(A) 1 तथा 41. कम्पनी द्वारा लाभांश का भुगतान
2. पुराने भवन की विक्रय आय
3. सरकार द्वारा वृद्धावस्था पेंशन
4. कम्पनी द्वारा नई पूँजी का निर्गम
(B) 1 तथा 3
(C) 1, 3 तथा 4
(D) केवल 1
विकासशील देशों की निम्नलिखित में से किस समस्या के निदान हेतु ‘बेकर प्लान’ एक युक्ति के रूप में प्रयुक्त किया गया?
(A) मुद्रास्फीति की समस्या(B) खाद्य सुरक्षा की समस्या
(C) अवैधानिक प्रवास की समस्या
(D) ऋण अदायगी की समस्या
मुद्रा स्फीति के कारण सबसे अधिक हानि होती है
(A) देनदार(B) लेनदार
(C) व्यापारी वर्ग
(D) उपर्युक्त सभी
हैरोड-डोमर मॉडल है
(A) प्रावैगिक(B) स्थैतिक
(C) सुस्थैतिक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
कीन्स के पूर्व जिस अर्थ शास्त्री ने बेरोज़गारी की समस्या पर विचार किया वह
(A) जे. एस. गिल(B) नट विकसेल
(C) ए. सी. पीगू
(D) एल. राबिन्स
GNP और GDP में अन्तर है
(A) सकल विदेशी विनियोग का(B) शुद्ध विदेशी विनियोग का
(C) शुद्ध निर्यात का
(D) विदेशों से शुद्ध साधन आय का
मिश्रित अर्थव्यवस्था से तात्पर्य है
(A) ग्रामीण और शहरी अर्थव्यवस्था का मिश्रण हो(B) आधुनिक और परम्परागत अर्थव्यवस्था का मिश्रण हो
(C) सार्वजनिक क्षेत्र हो
(D) सरकारी नियंत्रण हो
गिनी-गुणांक माप है
(A) निवेश की उत्पादकता की(B) पारिवारिक जोत पर घरेलू सदस्यों की अल्पबेरोजगारी की
(C) व्यापारिक बैंकों में गौण तथा प्राथमिक जमा के बीच अनुपात की
(D) आय के वितरण में समानता या असमानता की
संतुलन संवृद्धि में यह अनिवार्य है कि
(A) श्रमशक्ति का पूर्णरूपेण प्रयोग हो(B) पूँजी स्टॉक का पूर्णरूपेण प्रयोग हो
(C) (A) तथा (B) का संयोग हो
(D) मूल्य तथा लाभ स्तर में ह्रास हो
“ब्याज तरलता परित्याग का प्रतिफल
(A) जे. एम. कीन्स के अनुसार(B) मार्शल के अनुसार
(C) हैबरलर के अनुसार
(D) ओहलिन के अनुसार
निम्न में से कौन एक अप्रत्यक्ष कर नहीं है?
(A) उत्पाद शुल्क(B) सीमा शुल्क
(C) निगम कर
(D) सेवा कर
रैखिक माँग फलन पर माँग की कीमत लोच
(A) बढ़ती है जैसे जैसे बिन्दु नीचे की ओर अग्रसर होता है।(B) घटती है जैसे जैसे बिन्दु नीचे की ओर अग्रसर होता है।
(C) Y अक्ष पर स्थित बिन्दु के लिए न्यूनतम होती है।
(D) सभी बिन्दुओं पर समान रहती है।
असन्तुलित विकास निम्न मान्यता पर आधारित है
(A) विस्तार विभिन्न क्षेत्रों में एक साथ होता(B) पूँजी व श्रम पूर्ति स्थिर रहती है
(C) पूँजी की पूर्ति असीमित होती है
(D) क्रियाशील क्षेत्रों में काम
निम्नलिखित में से कौन-सा वित्तीय लेन-देन है?
(A) खाद्यान्न का क्रय-विक्रय(B) प्लाटों का क्रय-विक्रय
(C) भवनों का क्रय-विक्रय
(D) शेयरों का क्रय-विक्रय
अल्प विकसित देशों में राजकोषीय नीति आर्थिक विकास की गति को तेज करने में प्रावैगिक कार्य कर सकती है। इस अवधारणा का विकास प्रमुखतः किनके विचारों पर हुआ है?
(A) मार्शल(B) कीन्स
(C) स्मिथ
(D) वाइनर
यदि अन्य बातें समान हों तो मुद्रा की पूर्ति में वृद्धि का परिणाम होगा
(A) आय का ऊँचा स्तर तथा ब्याज दर का ऊँचा स्तर(B) आय का नीचा स्तर तथा ब्याज दर का नीचा स्तर
(C) आय का ऊँचा स्तर तथा ब्याज दर का नीचा स्तर
(D) आय का नीचा स्तर तथा ब्याज दर का ऊँचा स्तर
सीमान्त आय शून्य होती है, यदि माँग लोच
(A) एक से कम है।(B) एक के बराबर है।
(C) एक से अधिक है।
(D) शून्य है।
इस पोस्ट में htet question paper 2018 pdf HTET Economics प्रीवियस पेपर HTET Economics Question Answer htet economics question paper 2019 HTET Economics Model Papers HTET PGT ECONOMICS OLD QUESTION PAPER WITH ANSWERS,PGT Economics previous year question Paper with Answers HTET Economics question with Answers से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.