HTET Economics Old Paper With Answer Key in Hindi

देश में स्थापित प्रथम दीर्घकालीन औद्योगिक ऋण प्रदान करने वाला संस्थान है
(A) आई.डी.बी.आई.
(B) आई.एफ.सी.आई.
(C) आई.सी.आई. सी आई.
(D) आई.आर.बी.आई.

Answer
आई.एफ.सी.आई.
कौन-सा कर केन्द्रीय सरकार द्वारा वसूला जाता है और वित्त आयोग की सिफ़ारिशें के आधार पर केंद्र और राज्यों में बाँटा जाता है?
(A) केन्द्रीय उत्पाद शुल्क
(B) सीमा शुल्क
(C) सम्पदा शुल्क
(D) सम्पत्ति शुल्क

Answer
केन्द्रीय उत्पाद शुल्क
राष्ट्रीय ऋण पर देय ब्याज सम्मिलित होता
(A) GN.P में
(B) N.P.P. में
(C) व्यक्तिगत आय में
(D) राष्ट्रीय आय में

Answer
व्यक्तिगत आय में
मुद्रा की माँग है
(A) आय माँग
(B) पूरक माँग
(C) व्युत्पन्न माँग
(D) प्रत्यक्ष माँग

Answer
व्युत्पन्न माँग
हाल के वर्षों में विभिन्न कर प्रावधानों में निम्नलिखित में से कौन-सा कर सर्वाधिक विवादास्पद सिद्ध हआ है?
(A) न्यूनतम वैकल्पिक कर
(B) प्रकल्पित कर
(C) मूल्य वृद्धि कर
(D) निगम कर

Answer
न्यूनतम वैकल्पिक कर
वितरण की असमानता जानने की प्रचलित माप है
(A) सूचकांक
(B) सह-सम्बन्ध
(C) गिनी गुणांक
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
गिनी गुणांक
एक समोत्पाद वक्र एक सीधी रेखा होगी, यदि आगत
(A) एक स्थिर अनुपात में प्रयुक्त होते हों।
(B) अच्छे स्थानापन्न हों।
(C) खराब स्थानापन्न हों।
(D) पूर्ण स्थानापन्न हों।

Answer
एक स्थिर अनुपात में प्रयुक्त होते हों।
किसने कहा है कि विदेशी व्यापार आर्थिक विकास का एक ‘इन्जिन’ है?
(A) एडम स्मिथ
(B) डेविड रिकार्डो
(C) डेनिस रोबर्टसन
(D) जे.एस. मिल

Answer
डेनिस रोबर्टसन
कॉब डगलस उत्पादन फलन में उत्पत्ति के कितने साधनों पर विचार किया जाता है?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच

Answer
दो
लैंगिक बजट-प्रणाली सर्वप्रथम किस देश में प्रारम्भ की गयी?
(A) आस्ट्रेलिया
(B) नार्वे
(C) स्वीडन
(D) स्विट्जरलैण्ड

Answer
आस्ट्रेलिया
हीनार्थ प्रबन्धन का उद्देश्य है?
(A) विकास के लिए साधन जुटाना
(B) युद्ध वित्त की पूर्ति के लिए व्यवस्था
(C) अर्थव्यवस्था को मन्दी से निकालना
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
भारत में वर्तमान विदेशी विनिमय दर प्रणाली को कहा जाता है
(A) स्थिर विनिमय दर प्रणाली
(B) तैरती विनिमय दर प्रणाली
(C) अग्रिम विनिमय दर प्रणाली
(D) प्रबन्धित तैरती विनिमय दर प्रणाली

Answer
प्रबन्धित तैरती विनिमय दर प्रणाली
निम्नलिखित में से कौन-सा पंचायत द्वारा एकत्रित किया जाता है?
(A) बिक्री कर
(B) सीमा शुल्क
(C) मेलों पर कर
(D) उत्पाद शुल्क

Answer
मेलों पर कर
भारत में वाणिज्यिक बैंकों के कारोबार का लगभग कितने प्रतिशत भाग सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा सम्पन्न किया जाता है
(A) 95
(B) 85
(C) 65
(D) 50

Answer
85
उदासीनता वक्र एक दूसरे को नहीं काटते, क्योंकि
(A) प्रत्येक वक्र एक दूसरे के समानान्तर होता है।
(B) प्रत्येक वक्र सन्तुष्टि के निम्न स्तर का द्योतक है।
(C) प्रत्येक वक्र अधिकतम सन्तुष्टि का द्योतक होता है।
(D) इनमें से कोई नहीं।

Answer
इनमें से कोई नहीं।
भारत में अधिकांश बेरोजगारी है
(A) संरचनात्मक
(B) स्वैच्छिक
(C) मौसमी
(D) तकनीकी

Answer
संरचनात्मक
शिक्षा, दूरसंचार तथा यातायात पर किया गया व्यय कहलाता है
(A) परिवर्ती व्यय
(B) अपरिवर्ती व्यय
(C) प्रशासनिक व्यय
(D) सामाजिक व्यय

Answer
परिवर्ती व्यय
कर संरचना संबंधी सुधारों के लिए गठित की गई समिति निम्नलिखित में से कौन-सी थी?
(A) नरसिंहम समिति
(B) चेलैया समिति
(C) गाडगिल समिति
(D) केलकर समिति

Answer
चेलैया समिति
आर्थिक नियोजन संविधान की किस सूची का विषय है?
(A) संघ
(B) राज्य सूची
(C) समवर्ती सूची
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
समवर्ती सूची
“मुद्रा के परिमाण सिद्धांत को मुद्रा की माँग की सिद्धांत समझना चाहिए”। यह विचार दिया गया है
(A) डी.एच. रॉबर्टसन द्वारा
(B) जे.एस. कीन्स द्वारा
(C) ए.सी. पीगू द्वारा
(D) एम. फ्रीडमैन द्वारा

Answer
एम. फ्रीडमैन द्वारा
‘कीमत परिवर्तन’ में अति अल्पकाल में प्रभावी शक्ति कौन-सी होती है
(A) माँग
(B) पूर्ति
(C) उत्पादन क्षमता
(D) सीमान्त लागत

Answer
माँग
ऐसी विदेशी मुद्रा जिसमें शीघ्र पलायन पर जाने की प्रवृत्ति हो वह कहलाती है
(A) सुलभ मुद्रा
(B) दुर्लभ मुद्रा
(C) स्वर्ण मुद्रा
(D) गर्म मुद्रा

Answer
गर्म मुद्रा
अवसर लागत के पर्यायवाची हैं
1. वैकल्पिक लागत
2. हस्तान्तरण आय
3. सामाजिक लागत
4. हस्तान्तरण मूल्य
(A) (1) (2) (3)
(B) (1) (2) (4)
(C) (2) (3) (4)
(D) (1) (3) (4)

Answer
(1) (2) (4)
त्वरण की अवधारणा में किस अर्थशास्त्री का योगदान है?
(A) जे.एम. कीन्स
(B) जे.बी. क्लार्क
(C) जे.आर. हिक्स
(D) ए. मार्शल

Answer
जे.आर. हिक्स
इनमें से कौन-सा राष्ट्रीय उत्पाद में सम्मिलित नहीं किया जाएगा?
(A) किसान द्वारा अपने उपभोग के लिए उत्पादित गेहूँ।
(B) स्वयं के उपभोग के लिए निर्मित मकान।
(C) एक व्यक्ति द्वारा दूसरे व्यक्ति को बेचा गया पुराना मकान।
(D) एक फर्म द्वारा निर्मित मशीनें।
Answer
एक व्यक्ति द्वारा दूसरे व्यक्ति को बेचा गया पुराना मकान।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top