किसी आयत का क्षेत्रफल 9 मी2 कम हो जाता है यदि उसकी लम्बाई 5 मी कम तथा चौड़ाई 3 मी बढ़ा दी जाए। यदि हम उसकी लम्बाई 3 मी तथा चौड़ाई 2 मी बढ़ा दें, तो उसका क्षेत्रफल 67 मी2 बढ़ जाता है। आयत की लम्बाई क्या है?
(A) 9 मी(B) 15.6 मी
(C) 17 मी
(D) 18.5 मी
100 व्यक्तियों के एक समूह के लिए एक भोज का आयोजन किया जाता है इस भोज में 50 लोगों को मछली पसंद नहीं है, 60 लोगों को मुर्गा पसंद है, और 10 न तो मछली ना ही मुर्गा पसंद करते हैं। व्यक्ति की वह संख्या ज्ञात कीजिए जो मछली और मुर्गा दोनों पसंद करते
(A) 20(B) 30
(C) 40
(D) 10
यदि दो अंकों की एक संख्या उन अंकों के योग की k गुनी है, तो अंकों को आपस में बदल देने से बनी संख्या उन अंकों का योग है जिसे गुणा किया जाएगा
(A) 9 + k से(B) 10 + k से
(C) 11 – k से
(D) k – 1 से
एक विद्यालय में लड़कों का 10% लड़कियों की संख्या के 1/4 बराबर है, तद्नुसार उस विद्यालय में लड़के तथा लड़कियों का अनुपात क्या है?
(A) 3 : 2(B) 5 : 2
(C) 2 : 1
(D) 4 : 3
विद्यार्थियों की एक पंक्ति में रूपा आगे से 34वें स्थान पर है और पीछे वाले छोर से 21वें स्थान पर पंक्ति मे कुल कितने विद्यार्थी हैं?
(A) 55(B) 54
(C) 53
(D) 52
यदि बीते कल से पहले दिन रविवार था, तो शुक्रवार कब होगा?
(A) आज से दो दिन बाद(B) आने वाले कल से अगले दिन
(C) आने वाले कल को
(D) आने वाले कल से तीन दिन बाद
माधुरी शर्मिष्ठा से लम्बाई में बड़ी है, रिया माधुरी से लम्बी है, श्रेया भी रिया से लम्बी है। अदिति उन सब से लम्बी है। लम्बाई के अनुसार उनमें बीच में कौन है?
(A) माधुरी(B) रिया
(C) शर्मिष्ठा
(D) श्रेया
अक्षरों का कौन सा समूह खाली स्थानों पर क्रमवार रखने से दी गई अक्षर शृंखला को पूरा करेगा? on lk ih fe c h
(A) pmjgda(B) pmgjda
(C) pmgjad
(D) pmjgad
एक पुरुष का परिचय कराते हुए एक महिला ने कहा, “इसकी माता मेरे पिता की इकलौती पुत्री है।” पुरुष महिला से किस प्रकार सम्बन्धित है?
(A) पिता(B) पुत्र
(C) चाचा
(D) भाई
पाँच विद्यार्थियों ने एक दौड़ में भाग लिया। जॉय ने मनोज से पहले, किन्तु अमर के बाद दौड़ पूरी की। अतानु ने संजीव से पहले, किन्तु मनोज के बाद दौड़ पूरी की दौड़ किसने जीती?
(A) जॉय(B) अमर
(C) संजीव
(D) मनोज
यदि M का अर्थ है ÷, N का अर्थ है -, P का अर्थ है x और Q अर्थ है +, तो दिए गए समीकरण का मान क्या होगा? 12 P 2 Q 24 M 4 N 5 = ?
(A) 28(B) 25
(C) 26
(D) 24
संगमरमर मुख्यतः राज्य के किस जिले में पाया जाता है?
(A) गुड़गाँव(B) महेन्द्रगढ़
(C) रोहतक
(D) हिसार
हरियाणा के प्रथम राज्यपाल कौन थे?
(A) धनिक लाल मण्डल(B) एच.एस. बराड़
(C) बी.एन. चक्रवर्ती
(D) धर्मवीर
भिवानी से ‘संदेश’ नामक साप्ताहिक पत्र किसने प्रकाशित किया था?
(A) पं. श्रीराम शर्मा ने(B) पं. नेकीराम शर्मा ने
(C) राधाकृष्ण वर्मा ने
(D) लाला काकाराम ने
सबसे कम साक्षर प्रतिशतता किस जिले की है?
(A) मेवात(B) कैथल
(C) रेवाड़ी
(D) यमुनानगर
वर्ष 1966 में हरियाणा में कितने किमी लम्बी सड़कें थीं?
(A) 2,100(B) 3,100
(C) 4,100
(D) 5,100
हटकेश्वर नामक पवित्र स्थल किस जिले में स्थित है?
(A) अम्बाला(B) कुरुक्षेत्र
(C) जींद
(D) करनाल
डॉ. सी. वी. रमन को किस विषय में नोबेल पुरस्कार मिला?
(A) साहित्य(B) औषधि विज्ञान
(C) भौतिकी
(D) रसायन शास्त्र
हरियाणा प्रदेश का कौन सा गांव 1000 लडकों के मुकाबले 1391 लड़कियों के लिंग अनुपात के साथ प्रदेश में पहले स्थान पर है?
(A) इस्माइलपुर गांव(B) कौडल गांव
(C) हरिता गांव
(D) बालक गांव
किस हरियाणवी निशानेबाज़ ने यूथ ओलंपिक गेम्स 2018 में वुमेन कैटेगरी के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है?
(A) अंकुर मित्तल(B) सौरभ वर्मा
(C) मनु भाकर
(D) अलका रानी
भाखड़ा बांध का जन्मदाता किसको कहा जाता है?
(A) चौधारी बंशीलाल(B) पंडित श्री राम शर्मा
(C) चौधरी छोटूराम
(D) रवि राजकुमार
संरक्षण का शिशु-उद्योग तर्क
(A) तुलनात्मक लागत सिद्धान्त पर आधारित है।(B) कि यह मान्यता है कि संरक्षण अपनाने वाला देश अल्पकाल में ही तुलनात्मक लाभ की स्थिति में आ जायेगा।
(C) प्रशुल्क के विरोध में दिया गया तर्क
(D) देश के भुगतान-शेष में असंतुलन दूर करने के उद्देश्य से आयातों पर प्रतिबन्ध लगाने के लिए दिया जाता है।
माँग प्रोत्साहित स्फीति का कारण है
(A) ऊँचे करारोपण(B) अधिक उत्पादन
(C) उत्पादन लागत में वृद्धि
(D) जनसंख्या में वृद्धि
स्वास्थ्य और शिक्षा हैं
(A) निजी वस्तुएँ(B) सार्वजनिक वस्तुएँ
(C) मेरिट वस्तुएँ
(D) स्थानीय वस्तुएँ
वस्तु कर निम्नलिखित संयोगों में से किससे संबंधित है?
(A) सीमा शुल्क तथा उत्पाद शुल्क(B) सीमा शुल्क तथा बिक्री कर
(C) उत्पाद शुल्क तथा बिक्री कर
(D) उत्पाद शुल्क तथा सेवा कर