‘बहुबुद्धि के सिद्धांत’ के संदर्भ के एयरफोर्स पायलट बनने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी बुद्धि की आवश्यकता है?
(A) अन्त:वैयक्तिक(B) भाषिक
(C) गतिक
(D) अन्तर्वैयक्तिक
बुद्धि की स्पीयरमैन परिभाषा में कारक
(A) आनुवंशिक बुद्धि(B) उत्पादक बुद्धि
(C) सामान्य बुद्धि
(D) वैश्विक बुद्धि
मनोसामाजिक सिद्धांत निम्नलिखित में से किस पर बल देता हैः
(A) उद्दीपन व प्रतिक्रिया(B) लिंगीय व प्रसुप्ति स्तर
(C) उद्यम के मुकाबले में हीनता स्तर
(D) क्रियाप्रसूत (सक्रिय) अनुबन्धन
यह तथ्य कि बच्चों को सांस्कृतिक रूप से प्रासंगिक ज्ञान की आवश्यकता होती है। निम्नलिखित में से किस व्यक्ति से सम्बन्धित है?
(A) चार्ल्स डार्विन(B) बी एफ स्किनर
(C) यूरी ब्रोनफैनबैनर
(D) लैव वाइगोत्स्की
आप एक शिक्षिका/शिक्षक के रूप में ‘रैगिंग और धमकानें’ के सख्त विरोधी हैं तथा इस सन्दर्भ में विद्यालय में पोस्टर लगवाने हैं तथा समिति बनवाते हैं। आपसे जुड़ने वाले किशोर जो इस विचार के दृढ़ विश्वासी हैं। निम्नलिखित में से किस स्तर पर होंगे?
(A) पारस्परिक(B) पूर्व पारम्परिक
(C) उत्तर पारम्परिक
(D) सामाजिक व्यवस्था बनाए रखने वाला
“अवचेतन” शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है
(A) अवक(B) अ
(C) अव
(D) अवका
निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द प्रत्यय से बना है?
(A) देहदान(B) पीकदान
(C) जीवनदान
(D) उपर्युक्त सभी
विहंगम-दृष्टि का अर्थ है?
(A) सरसरी दृष्टि(B) सम्यक् दृष्टि
(C) गहरी दृष्टि
(D) पैनी दृष्टि
‘कूपमंडूक होना’ मुहावरा का अर्थ है?
(A) घर में ही रहना(B) कुएँ में गिरना
(C) अत्यंत सीमित ज्ञान होना
(D) मूर्ख होना
दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द का बड़ी मुश्किल से मिलना भिक्षा प्रयोग कीजिए
(A) दुश्पाच्य(B) दुर्निवार
(C) दुर्भिक्ष
(D) दुभेद्य
निम्न में से शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए
(A) एसिया(B) रिण
(C) ईर्सा
(D) एषणा
‘पुत्री’ निम्न में से किसका पर्यायवाची
(A) तनय(B) आत्मज
(C) प्रिया
(D) दुहिता
‘दंगचल’ का संधि विच्छेद है
(A) दग + अंचल(B) दृगं + अचल
(C) दृक् + अंचल
(D) द्दग + चल
‘राधा का मुख चंद्र’ पंक्ति में अलंकार
(A) उपमा(B) संकर
(C) रूपक
(D) यमक
निम्न में से शुद्ध वाक्य छाँटिए
(A) तुम मेरे मित्र हो, मैं तुम्हें खूब जानता हूँ(B) तुम मेरे मित्र हो, मैं आपको खूब जानता हूँ
(C) मैं तुम्हें जानता हूँ
(D) तुम मेरे मित्र है
निम्न में से ‘सारंग’ शब्द का अनेकार्थी शब्द है
(A) कोयल(B) चातक
(C) काक
(D) खंजन
‘उच्चारित’ के लिए विलोम शब्द होगा
(A) अनुच्चारित(B) अनुउच्चरित
(C) अउच्चरित
(D) इनमें से कोई नहीं
गीता महाकाव्य के रचयिता कौन हैं?
(A) महर्षि वेदव्यास(B) सूरदास
(C) तुलसीदास
(D) वाल्मीकि
“जीवित सुन प्रिय मिलन हित, सखि सखि जिय शेष” पंक्ति में प्रयुक्त रस है
(A) रौद्र(B) करुण
(C) हास्य
(D) भयानक
हिन्दी भाषा की पाठक-पुस्तक में लोक गीतों को शामिल करने का कौन-सा उद्देश्य सबसे कम महत्वपूर्ण है?
(A) लोकगीतों से सम्बद्ध राज्यों की जानकारी देना(B) लोकगीतों की रसानुभूति
(C) लोकगीतों के माध्यम से भारत की सांस्कृतिक विशेषताओं से परिभाषित कराना
(D) लोकगीतों की भाषिक विशेषताओं से परिचित होने का अवसर मुहैया कराना
किसी धन का साधारण ब्याज से 2 वर्ष का मिश्रधन र 8,400 तथा 3 वर्ष का मिश्रधन ₹9,075 हो, तो साधारण ब्याज की वार्षिक दर होगी
(A) 7%(B) 6%
(C) 5%
(D) 9%
यदि एक शंकु, एक अर्द्धगोला तथा एक बेलन के समान आधार तथा समान ऊँचाई हैं, तो इनके आयतनों का अनुपात होगा
(A) 1 : 2 : 3(B) 2 : 1 : 3
(C) 1 : 3 : 2
(D) 3 : 1 : 2
यदि किसी धन का 8% वार्षिक दर से 2 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज का अन्तर ₹240 है, तो धन होगा
(A) ₹ 38,000(B) ₹ 42,000
(C) ₹ 37,500
(D) ₹ 36,800
गुणनफल (376 x 238 x 149 x 212) में इकाई अंक होगा
(A) 8(B) 6
(C) 4
(D) 9
3100 में से कौनसी छोटी-से-छोटी संख्या घटाई जाए कि शेष बची संख्या 17 से पूर्णतया विभक्त हो जाए?
(A) 6(B) 7
(C) 3
(D) 4