HTET के लिए मात्रात्मक योग्यता और तार्किक अभिक्षमता के महत्वपूर्ण प्रश्न
Quantitative Aptitude Reasoning Ability Questions Answers – मात्रात्मक योग्यता और तार्किक अभिक्षमता विषय एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है .इसके बारे में हमे HTET की परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते है .इस विषय से संबंधित कई बार प्रतियोगी परीक्षाओं में भी प्रश्न पूछ लिए जाते है.इसलिए जो उम्मीदवार Quantitative Aptitude Reasoning Ability से रिलेटिड जानकारी ढूढ़ रहे है ,उन्हें इस पोस्ट में मात्रात्मक योग्यता और तार्किक अभिक्षमता से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए गए है . इन्हें आप अच्छे से याद करे .
यदि A, B से 40% अधिक हो तथा B, C से 20% कम हो, तो A : C होगा
(A) 28 : 25
(B) 26 : 25
(C) 3:2
(D) 3 : 1
(963 x 495 x 867 x 629) के गुणनफल का इकाई का अंक क्या होगा ?
(A) 3
(B) 7
(C) 9
(D) 5
यदि 3 पुरुष या 4 महिलाएँ एक दीवार को 43 दिन में बनाते हैं. तो 7 पुरुष एवं 5 महिलाओं को उसी दीवार को बनाने में कितने दिन लगेंगे?
(A) 12 दिन
(B) 13 दिन
(C) 16 दिन
(D) 15 दिन
राम ने एक बैंक से ₹ 600 का एक चेक भुनाया। बैंक ने उसे ₹ 10 और ₹ 5 के कुल 72 नोट दिए, बैंक द्वारा उसे ₹ 10 के कुल कितने नोट दिए गए?
(A) 24
(B) 60
(C) 48
(D) इनमें से कोई नहीं
एक प्रश्न में, एक विद्यार्थी ने 3/4 से गुणा करने के बजाय 4/3 से गुणा कर दिया और सही उत्तर से उसका 49 अधिक आया? सही उत्तर है
(A) 19
(B) 63
(C) 84
(D) 112
एक निश्चित कूट भाषा में REQUEST को S2R52TU रूप में लिखा जाता है, तो बताएं उसी कूट भाषा में ACID को किस रूप में लिखा जाएगा?
(A) IC94
(B) ID3E
(C) B3J4
(D) 1394
दी गई श्रृखंला में एक संख्या गलत है। नीचे दिए विकल्पों से गलत संख्या का पता लगाएँ 10, 14, 28, 32, 64, 68, 132
(A) 28
(B) 32
(C) 64
(D) 132
सही विकल्प का चयन कीजिए, जो दी गई श्रृंखला के क्रम (Pattern) को जारी रखेगा और श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह की जगह आएगा GH, JL, NQ, SW, YD, ?
(A) EJ
(B) FJ
(C) FL
(D) EL
निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से संबंधित अक्षरों को चुनिए: ACOUSTIC:91:: RENOUNCE:?
(A) 95
(B) 99
(C) 105
(D) 109
निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द युग्म को चुनिए:
(A) बैडमिंटन
(B) टेबल टेनिस
(C) क्रिकेट
(D) हॉकी
4320 को किस सबसे छोटी संख्या से गुणा करने पर प्राप्त गुणनफल एक पूर्ण घन संख्या होगी?
(A) 40
(B) 50
(C) 60
(D) 80
चीनी के मूल्य में 25% की वृद्धि हो गई है यदि कोई परिवार चीनी पर अपने व्यय को अपरिवर्तित रखना चाहता है, तो उसे चीनी की खपत में कितनी कमी करनी पड़ेगी?
(A) 20%
(B) 21%
(C) 22%
(D) 25%
6, 14, 18 तथा 38 में से प्रत्येक में कौन-सी संख्या जोड़ने पर परिणामी संख्याएँ एक समानुपात बनाएगी?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
एक आदमी 7 बेटों, 3 बेटियों और 5 भतीजों के बीच बाँटने के लिए ₹12.600 की राशि छोडता है, यदि हर बेटी को हर भतीजे से तीन गुना राशि मिले और हर बेटे को हर भतीजे से सात गुना राशि मिले, तो हर बेटी का हिस्सा हैं?
(A) ₹ 600
(B) ₹ 750
(C) ₹ 700
(D) ₹ 650
एक ठोस गोले को गलाया जाता है और लम्ब वृत्ताकार शंकु में ढाला जाता है, जिसकी आधार त्रिज्या गोले की त्रिज्या के बराबर होगी इस प्रकार बनाए गए शंकु की ऊँचाई और त्रिज्या का अनुपात क्या होगा?
(A) 4 :3
(B) 2 : 3
(C) 3:4
(D) 4 : 1
एक व्यापारी अंकित मूल्य पर 10% की छूट देता है, अभी भी उसे लागत मूल्य पर 17% का लाभ होता है यदि वह अंकित मूल्य पर बेचता है, तो लाभ का % क्या होगा?
(A) 27%
(B) 33%
(C) 30%
(D) 19%
यदि एक फ़ैक्टरी में प्रति 9 में से 1 महिला कामगार है, यदि महिला कामगारों की संख्या 125 है, तो कामगारों की कुल संख्या क्या होगी?
(A) 1250
(B) 1125
(C) 1025
(D) 1000
9 पूर्णांकों का औसत 11 आता है, परन्तु गणना करने के बाद यह देखा गया कि भूल वश गणना करते समय मूलांक 23 को 32 लिखा गया उचित संशोधन करने के बाद नया औसत क्या होगा?
(A) 10
(B) 9
(C) 10.1
(D) 9.5
एक परीक्षा में 80% लड़के अंग्रेजी में पास हुए और 85% गणित में पास हुए, जबकि 75 % लड़के दोनों विषयों में पास हुए यदि 45 लड़के दोनों विषयों में फेल हुए तो परीक्षा में बैठे लड़कों की कुल संख्या बताइए
(A) 400
(B) 450
(C) 200
(D) 150
वर्ष 2003 में कुछ महीनों के 31 दिन हैं। 28 दिन कितने महीनों में हैं?
(A) 12 महीने
(B) हर दूसरा महीना
(C) 6 महीने
(D) 1 महीना
पाँच खिलाड़ियों की एक टीम में वाणी, रानी से बड़ी है। सीता, वाणी से छोटी है परन्तु रानी से बड़ी है। नीता, मेरी और रानी से छोटी है। रानी, मेरी से बड़ी है। इस टीम में किसकी आयु पाँचों से मध्य में हैं?
(A) मेरी
(B) वाणी
(C) रानी
(D) सीता
यदि एक शब्द HIPPNOWADIASM के पहले चार अक्षर उल्टे क्रम में लिखे जाए और अगले पाँच अक्षर, बिना क्रम बदले लिखे जाएँ। अंतर शेष अक्षर भी उल्टे क्रम में लिख दिए जाए, तो उस शब्द का मध्यवर्ती अक्षर कौन-सा होगा?
(A) O
(B) W
(C) A
(D) I
निम्नलिखित अक्षर श्रृंखला में PQR का क्रम, कितनी बार ऐसा है कि Q अक्षर P तथा R के बीच में आया है? Q M P N P Q R R O P Q N O P P Q R P M Q R O P Q R P P Q R P
(A) 5
(B) 6
(C) 4
(D) 3
यदि 1986 को कूट भाषा में ∧०Δ> लिखा जाता है और 2345 को +x♢ㅁ लिखा जाता है, तो Δ>ㅁx+♢ किसका कूट होगा?
(A) 865324
(B) 896542
(C) 864325
(D) 869243
निम्नलिखित में से कौन-सा एक बाकी तीन से भिन्न हैं?
(A) BFIK
(B) DHKM
(C) MQTV
(D) PRVX
एक फल विक्रेता के पास कुछ सेब हैं। उसने 40% सेब बेच दिए। उसके पास 420 सेब बचे हैं। प्रारम्भ में उसके पास थे
(A) 588 सेब
(B) 600 सेब
(C) 672 सेब
(D) 700 सेब
क्रिकेट के खेल में प्रथम 10 ओवर में रनों की दर केवल 3.2 थी। बाकी 40 ओवरों में 282 रन का लक्ष्य पाने के लिए रनों की दर क्या होनी चाहिए?
(A) 6.25
(B) 6.5
(C) 6.75
(D) 7
₹ 450 की एक रकम पर 4.5% प्रतिवर्ष पर साधारण ब्याज की दर से ₹ 81 अर्जित करने के लिए कितने समय की आवश्यकता होगी?
(A) 3.5 वर्ष
(B) 4.5 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(D) 4 वर्ष
‘दक्षिण’ का सम्बन्ध ‘उत्तर पश्चिम’ से जिस प्रकार है उसी प्रकार ‘पश्चिम’ का सम्बन्ध किससे है ?
(A) दक्षिण-पश्चिम
(B) उत्तर-पूर्व
(C) पूर्व
(D) दक्षिण-पूर्व
यदि शनिवार से आरम्भ होने वाले 30 दिन के महीने में प्रत्येक दूसरे शनिवार और सभी रविवार को अवकाश हो, तो उस महीने में कार्य दिवस कितने होंगे?
(A) 20
(B) 21
(C) 22
(D) 24
यदि ‘+’ से अभिप्राय ‘घटना’, ‘x’ से अभिप्राय “विभाजन’, ‘÷’ से अभिप्राय ‘जोड़ना ‘, और ‘-‘ से अभिप्राय ‘गुणा’ हो, तो दी गई अभिव्यक्ति का मान निम्नलिखित में क्या होगा? 252 x 9 – 5 + 32 ÷ 92 = ?
(A) 95
(B) 168
(C) 200
(D) 192
1056 में सबसे छोटी संख्या कौन-सी जोड़ी जाए जिससे इसका योग 23 से पूर्णतः विभाजित हो जाए?
(A) 3
(B) 18
(C) 2
(D) 21
यदि एक वृत्त की त्रिज्या 7 सेमी है, तो वृत्त का क्षेत्रफल है
(A) 153.86 सेमी
(B) 145.22 सेमी
(C) 150.00 सेमी
(D) 152.67 सेमी
ग्वालियर, आगरा और लखनऊ के तापमान का औसत 37°C है। आगरा दिल्ली और ग्वालियर के तापमान का औसत 38°C है। यदि दिल्ली का तापमान 39°C है। तो दिल्ली और लखनऊ के तापमान का अनुपात निकालो
(A) 12 : 11
(B) 13 : 12
(C) 12 : 13
(D) नहीं निकाला जा सकता
मार्च पास्ट में सात व्यक्ति एक पंक्ति में खड़े हैं, R के बायीं ओर Q खड़ा है, जो P के दायीं ओर है। N के दायीं ओर O खड़ा है और वह Pके बायीं ओर है इसी प्रकार के दायीं ओर खडा है और वह T के बायीं ओर है। ज्ञात कीजिए कि मध्य में कौन खड़ा है?
(A) P
(B) R
(C) Q
(D) O
दिए गए विकल्पों में से ऐसा विकल्प चुनिए जो श्रेणी के रिक्त स्थान पर क्रमानुसार ठीक बैठता है aac_bba_cc_baa_cb
(A) cabcb
(B) acbac
(C) bacbc
(D) bcacb
अगम ने दो साइकिलें कुल ₹ 1500 में खरीदी उसने एक साइकिल 20% हानि पर बेची और दूसरी साइकिल 20% लाभ पर यदि दोनों साइकिलों का विक्रय मूल्य एकसमान है, तो दोनों साइकिलों का क्रय मूल्य कितना है?
(A) ₹ 750 प्रत्येक
(B) ₹ 550, ₹ 950
(C) ₹ 500, ₹ 1000
(D) ₹ 600, ₹ 900
गोविन्द ने पश्चिम दिशा की ओर 16 किमी की यात्रा की फिर वह बाएँ मुड़ा और 10 किमी चला फिर वह बाएँ मुड़ा और 16 किमी चला गोविन्द प्रारम्भिक बिन्दु से कितनी दूर है?
(A) 16 किमी
(B) 14 किमी
(C) 12 किमी
(D) 10 किमी
निम्नलिखित श्रृंखला में आगे क्या आयेगा? CXDW, EVFU, GTHS, IRJQ…
(A) KPLO
(B) KPMO
(C) MPNO
(D) इनमें से कोई नहीं
निम्नलिखित शब्दों के समुदाय में जो समुदाय से भिन्न है या समुदाय से सम्बद्ध नहीं है उसे चुनें
(A) जल
(B) गैसोलिन
(C) वायु
(D) सीमेन्ट
इस पोस्ट में aptitude questions and answers pdf logical reasoning aptitude questions quantitative aptitude questions with answers pdf Quantitative Aptitude Questions Answers in Hindi मात्रात्मक योग्यता प्रश्न और उत्तर मात्रात्मक योग्यता से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.