HSSC Patwari Solved Paper 2021 in Hindi

कोशिका के चार अवयवों में उस कोशिका को पहचानिए जो पौधे की कोशिकाओं में पाई जाती है किंतु जानवर की कोशिकाओं में नहीं।
(A) कोशिका द्रव्य
(B) कोशिका कला
(C) नाभिक
(D) लवक

Answer
कोशिका कला
‘जो अल्प (कम) जानता है’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है
(A) ज्ञाता
(B) सर्वज्ञ
(C) अल्पज्ञ
(D) जानकार

Answer
अल्पज्ञ
प्रत्यय में उपसर्ग लगा है
(A) ई
(B) आ
(C) प्रति
(D) प्र

Answer
प्रति
“हिरण’ का समानार्थी शब्द है
(A) तुषार
(B) सारंग
(C) नभराज
(D) यति

Answer
सारंग
वीर + अंगना की सन्धि है
(A) वीरांगना
(B) विरअंगना
(C) वीरंगना
(D) वीरांगाना

Answer
वीरांगना
‘अम्ब’ शब्द का पर्यायवाची है
(A) नभ, व्योम, गगन
(B) देव, सुर, निर्झर
(C) माता, जननी, धात्री
(D) सुधा, पीयूष, सोम

Answer
माता, जननी, धात्री
जननी शब्द में कौन-सा प्रत्यय लगा है?
(A) आनी
(B) इ
(C) ई
(D) नी

Answer
नी
निम्न में से कौन-सी वर्तनी सही है?
(A) तिलांजजी
(B) तिलांजलि
(C) तीलांजली
(D) तेलांजली

Answer
तिलांजलि
निम्न में से कौन-सा वाक्य संयुक्त वाक्य है?
(A) मजदूरों ने काम किया, मजदूरों ने पैसा लिया
(B) मजदूरों ने काम किया
(C) जब मजदूरों ने काम किया तब पैसा लिया
(D) मजदूरों ने काम किया और पैसा लिया

Answer
मजदूरों ने काम किया और पैसा लिया
निम्नलिखित में से आज्ञा वाचक वाक्य का चयन कीजिए
(A) क्या वह घर गया
(B) उसे घर जाना चाहिए
(C) हो सकता है अभी तुम मेरी बात न समझो
(D) तुम मेरे साथ घर चलो

Answer
तुम मेरे साथ घर चलो
इंदिरा गांधी प्रियदर्शिनी विवाह शगुन योजना कब आरंभ की गई?
(A) 18 जून, 2008
(B) 17 अगस्त, 2010
(C) 14 मई, 2005
(D) 18 जुलाई, 2015

Answer
14 मई, 2005
राज्य में लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना कब लागू की गई?
(A) 1, जनवरी 2006
(B) 1 नवंबर, 2005
(C) 9 फरवरी, 2004
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
1, जनवरी 2006
हरियाणा सरकार द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करने का निर्णय किस वर्ष लिया गया था?
(A) वर्ष 1980 में
(B) वर्ष 1981 में
(C) वर्ष 1985 में
(D) वर्ष 1997 में

Answer
वर्ष 1981 में
युद्ध सेवा मेडल प्राप्त करने वाले सैनिकों को नकद राशि, वार्षिकी और भूमि के बदले नकद राशि देने की स्कीम 1988 में बंद कर दी गई थी, उसे बंसीलाल की सरकार द्वारा पुनः चालू किया गया?
(A) अप्रैल, 1995 में
(B) अप्रैल, 1997 में
(C) अप्रैल, 1996 में
(D) अप्रैल, 1998 में

Answer
अप्रैल, 1997 में
चरखी दादरी व सूरजपुर का प्रमुख उद्योग कौन-सा है?
(A) सीमेंट
(B) कागज
(C) चीनी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
सीमेंट
फरीदाबाद के निकट स्थित ‘गाँव सीही’ किस प्रसिद्ध भक्त कवि की जन्म स्थली माना जाता है?
(A) रामदास
(B) रैदास
(C) सूरदास
(D) तुलसीदास

Answer
सूरदास
जिला कुरुक्षेत्र की शाहबाद सहकारी चीनी मिल की स्थापना कब की गई थी?
(A) 1976-77 में
(B) 1984-85 में
(C) 1991-92 में
(D) 1994-95 में

Answer
1991-92 में
हरियाणा की कौन-सी नहर दिल्ली में ओखला नामक किस स्थान से यमुना नदी से निकाली गई है?
(A) गुड़गाँव नहर
(B) भाखड़ा नहर
(C) पूर्वी यमुना नहर
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
गुड़गाँव नहर
हरियाणा प्रदेश में शराबबंदी कानून कब लागू किया गया?
(A) 1 जुलाई 1996
(B) 2 जुलाई, 1998
(C) अ और ब दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
अ और ब दोनों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top