कोशिका के चार अवयवों में उस कोशिका को पहचानिए जो पौधे की कोशिकाओं में पाई जाती है किंतु जानवर की कोशिकाओं में नहीं।
(A) कोशिका द्रव्य(B) कोशिका कला
(C) नाभिक
(D) लवक
‘जो अल्प (कम) जानता है’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है
(A) ज्ञाता(B) सर्वज्ञ
(C) अल्पज्ञ
(D) जानकार
प्रत्यय में उपसर्ग लगा है
(A) ई(B) आ
(C) प्रति
(D) प्र
“हिरण’ का समानार्थी शब्द है
(A) तुषार(B) सारंग
(C) नभराज
(D) यति
वीर + अंगना की सन्धि है
(A) वीरांगना(B) विरअंगना
(C) वीरंगना
(D) वीरांगाना
‘अम्ब’ शब्द का पर्यायवाची है
(A) नभ, व्योम, गगन(B) देव, सुर, निर्झर
(C) माता, जननी, धात्री
(D) सुधा, पीयूष, सोम
जननी शब्द में कौन-सा प्रत्यय लगा है?
(A) आनी(B) इ
(C) ई
(D) नी
निम्न में से कौन-सी वर्तनी सही है?
(A) तिलांजजी(B) तिलांजलि
(C) तीलांजली
(D) तेलांजली
निम्न में से कौन-सा वाक्य संयुक्त वाक्य है?
(A) मजदूरों ने काम किया, मजदूरों ने पैसा लिया(B) मजदूरों ने काम किया
(C) जब मजदूरों ने काम किया तब पैसा लिया
(D) मजदूरों ने काम किया और पैसा लिया
निम्नलिखित में से आज्ञा वाचक वाक्य का चयन कीजिए
(A) क्या वह घर गया(B) उसे घर जाना चाहिए
(C) हो सकता है अभी तुम मेरी बात न समझो
(D) तुम मेरे साथ घर चलो
इंदिरा गांधी प्रियदर्शिनी विवाह शगुन योजना कब आरंभ की गई?
(A) 18 जून, 2008(B) 17 अगस्त, 2010
(C) 14 मई, 2005
(D) 18 जुलाई, 2015
राज्य में लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना कब लागू की गई?
(A) 1, जनवरी 2006(B) 1 नवंबर, 2005
(C) 9 फरवरी, 2004
(D) इनमें से कोई नहीं
हरियाणा सरकार द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करने का निर्णय किस वर्ष लिया गया था?
(A) वर्ष 1980 में(B) वर्ष 1981 में
(C) वर्ष 1985 में
(D) वर्ष 1997 में
युद्ध सेवा मेडल प्राप्त करने वाले सैनिकों को नकद राशि, वार्षिकी और भूमि के बदले नकद राशि देने की स्कीम 1988 में बंद कर दी गई थी, उसे बंसीलाल की सरकार द्वारा पुनः चालू किया गया?
(A) अप्रैल, 1995 में(B) अप्रैल, 1997 में
(C) अप्रैल, 1996 में
(D) अप्रैल, 1998 में
चरखी दादरी व सूरजपुर का प्रमुख उद्योग कौन-सा है?
(A) सीमेंट(B) कागज
(C) चीनी
(D) इनमें से कोई नहीं
फरीदाबाद के निकट स्थित ‘गाँव सीही’ किस प्रसिद्ध भक्त कवि की जन्म स्थली माना जाता है?
(A) रामदास(B) रैदास
(C) सूरदास
(D) तुलसीदास
जिला कुरुक्षेत्र की शाहबाद सहकारी चीनी मिल की स्थापना कब की गई थी?
(A) 1976-77 में(B) 1984-85 में
(C) 1991-92 में
(D) 1994-95 में
हरियाणा की कौन-सी नहर दिल्ली में ओखला नामक किस स्थान से यमुना नदी से निकाली गई है?
(A) गुड़गाँव नहर(B) भाखड़ा नहर
(C) पूर्वी यमुना नहर
(D) इनमें से कोई नहीं
हरियाणा प्रदेश में शराबबंदी कानून कब लागू किया गया?
(A) 1 जुलाई 1996(B) 2 जुलाई, 1998
(C) अ और ब दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं