HSSC Patwari Solved Paper 2021 in Hindi

17 बोगी वाली अंदर से जुड़ी एक ट्रेन बीच के हिस्से में एक खोमचेवाला है वह छः डिब्बे पीछे आकर अगले स्टेशन पर उतर जाता है, अब वह इंजन से आगे तीसरे डिब्बे में चढ़ जाता है, वह अपने पहले स्थान से कितने डिब्बे दूर है।
(A) 7 डिब्बे
(B) 6 डिब्बे
(C) 9 डिब्ब
(D) 8 डिब्बे

Answer
6 डिब्बे
यदि ‘+’ का तात्पर्य है ‘से बड़ा’, ‘-‘ का तात्पर्य है ‘से छोटा’ एवं ‘⇌ ‘का तात्पर्य है ‘से बड़ा नहीं तो ‘a + b*तथा ‘b-c’ संकेत करता
(A) ab+c
(B) a+c
(C) ac+b2
(D) a=c

Answer
ac+b2
रमेश चार किमी. प्रतिदिन दौड़ता है, शनिवार एवं रविवार को वह 1 किमी. अतिरिक्त (प्रत्येक दिन) दौड़ता है दो सप्ताह में वह कुल कितने किमी. दौड़ा?
(A) 40 किमी.
(B) 60 किमी.
(C) 50 किमी.
(D) 70 किमी.

Answer
60 किमी.
राम ने एक साइकिल खरीद कर ₹4550 में बेची जो मौलिक कीमत से 30% ज्यादा थी साइकिल की मौलिक कीमत क्या थी?
(A) ₹3500
(B) ₹ 3800
(C) ₹ 3600
(D) ₹ 3400

Answer
₹3500
₹ 8,500 की एक रकम 5 पुरुषों 6 महिलाओं एवं 8 लड़कों में 10 : 7:1 के अनुपात में बाँटी जाती है एक महिला का हिस्सा क्या होगा?
(A) ₹ 85
(B) ₹ 385
(C) ₹ 850
(D) ₹ 595

Answer
₹ 595
संख्या ‘A’ संख्या ‘B’ के दोगुने से 60 ज्यादा है संख्या ‘C’ संख्या ‘A’ के दोगने से 10 ज्यादा है यदि ‘A’B’ और ‘C’ तीनों का औसत 110 है तो ‘C’ का मान होगा
(A) 120
(B) 210
(C) 290
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
210
यदि चक्रवृद्धि ब्याज की दर 10% प्रतिवर्ष हो, तो ₹5000 कितने समय में ₹ 6655 हो जाएँगे?
(A) 2 वर्ष
(B) 3 वर्ष
(C) 2 1/2 – वर्ष
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
3 वर्ष
यदि एक सिलेण्डर जिसकी त्रिज्या 14 सेमी. एवं ऊँचाई 30 सेमी. है, तो उसका कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल ज्ञात करें।
(A) 3872 सेमी.2
(B) 4872 सेमी.2
(C) 3782 सेमी.2
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
3872 सेमी.2
एक संख्या में 3 अंक है बीच वाला अंक दूसरे दो अंकों का योग है प्रथम अंक तीसरे अंक के वर्ग के बराबर है, तो संख्या है।
(A) 121
(B) 442
(C) 993
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
121
आठ संख्याओं का औसत 12 है इनमें से दो संख्याएँ 0 हैं एवं बाकी बराबर गैर शून्य संख्या का मान क्या है?
(A) 12
(B) 14
(C) 16
(D) 18

Answer
16
एक कम्पनी के ⅔ कर्मचारी कुशल है और शेष अकुशल यदि कुशल कर्मचारियों का 5/9 ओर अकुशल कर्मचारियों का 5/8 अस्थायी कर्मचारी है, तो कुल कर्मचारियों की संख्या बताएं, जबकि स्थायी कर्मचारियों की संख्या 292 है।
(A) 572
(B) 894
(C) 864
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
864
4, 7, 8, 9, 10, 12, 13 एवं 17 आँकड़ों का माध्य से माध्य-विचलन क्या है?
(A) 2.5
(B) 3
(C) 3.5
(D) 4

Answer
3
यदि a, b, c समान्तर श्रेणी में हैं और b, c, d हरात्मक श्रेणी में हैं, तो
(A) ab = cd
(B) ac = bd
(C) ad = bc
(D) a/b = cd

Answer
ad = bc
मानव नेत्र में रेटिना पर बनने वाला प्रतिबिम्ब
(A) सीधा होता है, परंतु उल्टा दिखाई देता है
(B) उल्टा होता है, परंतु सीधा दिखाई देता है
(C) सीधा होता है, सीधा दिखाई देता है
(D) उल्टा होता है, उल्टा दिखाई देता है

Answer
उल्टा होता है, परंतु सीधा दिखाई देता है
वायुमंडलीय हवा पृथ्वी पर रखी जाती
(A) गुरुत्व द्वारा
(B) पवनों द्वारा
(C) बादलों द्वारा
(D) पृथ्वी के घूर्णन द्वारा

Answer
गुरुत्व द्वारा
विद्युत चालकता की यूनिट क्या है?
(A) ओम (Ohm)
(B) ओम-कूलाम (Ohm-cu)
(C) म्हो (mho)
(D) म्हो-कूलाम (mho-cu’)

Answer
म्हो (mho)
पी.वी.सी. किसके बहुलकीकरण द्वारा प्राप्त किया जाता है?
(A) स्टाइरीन
(B) एसीटिलीन
(C) प्रोपीन
(D) विनाइल क्लोराइड

Answer
विनाइल क्लोराइड
ट्राइटियम किसका समस्थानिक है?
(A) ऑक्सीजन
(B) हाइड्रोजन
(C) फॉस्फोरस
(D) नाइट्रोजन

Answer
हाइड्रोजन
आधुनिक आनुवंशिकता का सिद्धान्त किसने दिया था?
(A) ग्रेगर मेण्डल
(B) डार्विन
(C) लेमार्क
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
ग्रेगर मेण्डल
प्रकाश संश्लेषण के दौरान प्रकाश ऊर्जा रूपान्तरित होती है
(A) यान्त्रिक ऊर्जा में
(B) रासायनिक ऊर्जा में
(C) ऊष्ण ऊर्जा में
(D) विकिरण ऊर्जा में

Answer
रासायनिक ऊर्जा में
पृथ्वी के वायुमण्डल में कौन-सी गैस विपुल मात्रा में है?
(A) नाइट्रोजन
(B) ऑक्सीजन
(C) ऑर्गन
(D) कार्बन डाइऑक्साइड
Answer
नाइट्रोजन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top