HSSC Patwari Question Paper Pdf Download In Hindi

“अन्धे को दीपक दिखाना’ मुहावरे का सही अर्थ चुनिए
(A) अन्धे का रास्ता रोशन करना
(B) ना समझ को उपदेश देना
(C) ना समझ को रोशनी देना
(D) अन्धे की सहायता करना

Answer
ना समझ को उपदेश देना
“निसदिन बरसत नैन हमारे” इस पंक्ति में किस रस का वर्णन है?
(A) वीर
(B) भयानक
(C) वात्सल्य
(D) शृंगार

Answer
शृंगार
‘वही मनुष्य है कि जो मनुष्य के लिए मरे’ पंक्ति में कौन-सा अलंकार है?
(A) अनुप्रास
(B) यमक
(C) श्लेष
(D) रूपक

Answer
यमक
भारतीय प्राचीन साहित्य में म्लेच्छ शब्द का इस्तेमाल निम्नलिखित में से किसके लिए किया जाता था?
(A) दासों के लिए
(B) विदेशियों के लिए
(C) विजित अनार्यों के लिए
(D) अविजित अनार्यों के लिए

Answer
विदेशियों के लिए
2011 की जनगणना के अनुसार भारत के किस राज्य में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत सर्वाधिक है?
(A) महाराष्ट्र में
(B) गोवा में
(C) तमिलनाडु में
(D) मिजोरम में

Answer
गोवा में
भारत में सबसे बड़ा बांध है:
(A) भाखड़ा बाँध
(B) हीराकुंड बाँध
(C) कोसी बाँध
(D) दामोदर घाटी बाँध

Answer
हीराकुंड बाँध
मोटरकारों में हेडलाइट की चौंध को हटाने के लिए
(A) पतली परतें (फिल्में) प्रयुक्त की जाती
(B) फिल्टर (निस्यदक) प्रयुक्त किए जाते
(C) पोलेरॉइड प्रयुक्त किए जाते हैं
(D) कांच के प्रिज्म प्रयुक्त किए जाते हैं

Answer
पोलेरॉइड प्रयुक्त किए जाते हैं
हाल ही में ‘काका हाथरसी पुरस्कार 2018’ तथा ‘हास्य रत्न’ से सम्मानित होने वाले हास्य व्यंग्यकार महेश गर्ग को उनकी पुस्तक ‘ठहाका एक्सप्रेस’ के लिए भारत सरकार ने कौन-सा पुरस्कार प्रदान किया था?
(A) भारत-भारती पुरस्कार
(B) साहित्य अकादमी पुरस्कार
(C) मैथिलीशरण गुप्त पुरस्कार
(D) श्लाका सम्मान

Answer
मैथिलीशरण गुप्त पुरस्कार
जीनोबायोटिक्स जो सूक्ष्मजीवीय आक्रमणों के प्रति आनुवंशिक रूप से प्रतिरोधी हैं वे कहलाते हैं
(A) परसिस्टेण्ट
(B) रिकैल्सीत्रान्त
(C) बायोडीग्रेडेबल
(D) ये सभी

Answer
रिकैल्सीत्रान्त
हीलियम परमाणु जब इलेक्ट्रॉन खोता है, तब वह बनता है
(A) एल्फा कण
(B) प्रोटॉन
(C) धनात्मक हीलियम आयन
(D) ऋणात्मक हीलियम आयन

Answer
धनात्मक हीलियम आयन
‘इण्डोस्कोपी’ किस विधि से होता है?
(A) परावर्तन
(B) अपवर्तन
(C) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
ब्याज से सम्बन्धित समापन अधिमान्य सिद्धान्त का प्रतिपादन किया था
(A) एडम स्मिथ
(B) डेविड रिकार्डो
(C) जे एम कैन्स
(D) एल्फ्रेड मार्शल

Answer
जे एम कैन्स
सूक्ष्मजीवीय किस्म के संवर्द्धन का संग्रहण केन्द्र कहाँ स्थित है?
(A) नई दिल्ली
(B) हैदराबाद
(C) चण्डीगढ़
(D) बंगलुरु

Answer
चण्डीगढ़
गुप्त वंश का संस्थापक किसे माना जाता है?
(A) चन्द्रगुप्त II
(B) समुद्रगुप्त
(C) चन्द्रगुप्त I
(D) श्रीगुप्त

Answer
श्रीगुप्त
अफ्रीकी देश स्वाजीलैण्ड ने अपने नाम में परिवर्तन के साथ इसे क्या नया नाम दिया है?
(A) इस्वातिनी
(B) स्वाजी वर्ष
(C) स्वाहिली
(D) स्वाहिलीलैण्ड

Answer
स्वाहिली
वर्ष 2014-15 के दौरान स्थिर मूल्यों पर राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में सर्वाधिक योगदान किस क्षेत्र का रहा?
(A) प्राथमिक
(B) द्वितीयक
(C) तृतीयक
(D) प्राथमिक+द्वितीयक

Answer
तृतीयक
पायस एक कोलॉइड होता है
(A) द्रव में गैस का
(B) द्रव में द्रव का
(C) गैस में द्रव का
(D) ठोस में गैस का

Answer
द्रव में द्रव का
गैस तापमापी, द्रव तापमापियों की तुलना में ज्यादा संवेदी होते हैं, क्योंकि गैस
(A) का प्रसार-गुणांक अधिक होता है
(B) हल्की होती है
(C) की विशिष्ट ऊष्मा कम होती है
(D) की विशिष्ट ऊष्मा अधिक होती है

Answer
का प्रसार-गुणांक अधिक होता है
प्रथम एण्टीबायोटिक की खोज किसने की थी?
(A) सी वाक्समैन
(B) डब्ल्यू फ्लेमिंग
(C) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
(D) लुईस पाश्चर

Answer
अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
प्रकाश-रसायन स्मॉग किस आम क्रिया का परिणाम है?
(A) सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में NO2 O3 तथा परॉक्सी एसिटिल नाइट्रेट
(B) सांय के समय NO2, O3 तथा CO की उच्च आर्द्रता
(C) सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में CO, O2 तथा परॉक्सी एसिटिल नाइट्रेट
(D) लघु ताप पर CO, O2 तथा NO2

Answer
सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में NO2 O3 तथा परॉक्सी एसिटिल नाइट्रेट
गलत युग्म का चयन कीजिए
(A) काबुली बाग, पानीपत
(B) नवग्रह कुंड, कैथल
(C) जलमहल, नारनौल
(D) ज्योति सरोवर, अंबाला

Answer
ज्योति सरोवर, अंबाला
हरियाणा सरकार किस जिले के समीप स्थित काला अम्ब (काला आम वृक्ष) स्थान को युद्ध नायक स्मारक के रूप में विकसित किया जा रहा है?
(A) सोनीपत
(B) कुरुक्षेत्र
(C) पानीपत
(D) करनाल
Answer
पानीपत

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top