HSSC Patwari Question Paper Pdf Download In Hindi

दिए गए विकल्पों में से लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए
10 85 8 7 54 7 8 ? 9
(A) 72
(B) 77
(C) 74
(D) 79

Answer
77
एक व्यक्ति पूरब की ओर 400 मीटर जाता है, वह बायीं ओर मुड़कर 400 मी जाता है फिर बायीं ओर मुड़कर 400 मी. चलता है अन्त में वह अपने दायीं ओर मुड़कर 100 मी. चलता है अब वह अपने प्रारम्भिक स्थान से कितनी दूरी (मीटर में) पर है?
(A) 1300 मी.
(B) 900 मी.
(C) 800 मी.
(D) 500 मी.

Answer
500 मी.
निम्नलिखित शब्दों को अंग्रेजी शब्दकोश के अनुसार क्रम से रखें
PREMONITION
PRELUDE
PREMICE
PRELIMINARY
PREMIUM
(A) 4 2 1 53
(B) 24351
(C) 42351
(D) 2 4135

Answer
42351
दो कथनों के आगे दो निष्कर्ष | और II दिए गए हैं। आपको कथनों को सत्य मानकर विचार करना है चाहे वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। आपको निर्णय करना है कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा यदि कोई हो, निश्चित रूप से कथनों के आधार पर निकाला जा सकता है अपना उत्तर निर्दिष्ट करें।
कथन I : लाल लेबल की प्रत्येक बोतल में फलों का जूस है।
II : फलों का जूस पीने के लिए सुरक्षित हैं।
निष्कर्ष I : लाल लेबल की बोतल की अन्तर्वस्तु का पीना सुरक्षित है।
II : हरे लेबल की बोतलों से पीना असुरक्षित है।
(A) केवल निष्कर्ष I लागू होता है
(B) केवल निष्कर्ष II लागू होता है
(C) न निष्कर्ष Iऔर न ही II लागू होता है
(D) I और II दोनों निष्कर्ष लागू होते हैं

Answer
केवल निष्कर्ष I लागू होता है
एक निश्चित कोड में ‘bad and good’ को ‘325’ लिखा जाता है, ‘two and none’ को ‘462 ‘ लिखा जाता है और ‘that is bad’ को ‘159’ लिखा जाता है तो ‘good’ को उसी कोड में कैसे लिखेंगे?
(A) 9
(B) 2
(C) 5
(D) 3

Answer
2
1 से 100 तक की संख्याएँ लिखते समय 2 का प्रयोग कितनी बार किया जाता है?
(A) 21
(B) 20
(C) 19
(D) 18

Answer
20
यदि दो संख्याओं का गुणनफल 2160 है और उच्चतम समापवर्तक (HCF) 6 है, तो उच्चतम समापवर्तक (HCF) और लघुतम समापवर्तक (LCM) का अनुपात है
(A) 21 : 60
(B) 60 : 21
(C) 1 : 60
(D) 60 : 1

Answer
1 : 60
साईकिल-सवार A ने प्रातः 7.30 बजे अपनी साइकिल पर 8 किमी/घंटा की चाल से यात्रा शुरू की। 30 मिनट के बाद साइकिल सवार B ने उसी स्थान से 10 किमी/घंटा की चाल से यात्रा शुरू की। B किस समय A से आगे निकल गया?
(A) 8 बजे प्रातः
(B) 10 बजे प्रातः
(C) 9 बजे प्रातः
(D) 9.30 बजे प्रातः

Answer
10 बजे प्रातः
यदि 0.38 x 7.2 = 2.736, तो 38 x 0.0072 है?
(A) 2736
(B) 0.2736
(C) 27.36
(D) 273.6

Answer
0.2736
यदि किसी राशि पर तीन वर्ष के लिए साधारण ब्याज ₹225है और उसी राशि पर उसी दर से 2 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज ₹ 153 है, तो निवेश किया गया मूलधन, (रुपयों में) है
(A) ₹1,500
(B) ₹2,250
(C) ₹3,000
(D) ₹ 1,875

Answer
₹ 1,875
यदि किसी वृत्त की त्रिज्या में 10% की वृद्धि की जाए, तो उसके क्षेत्रफल में वृद्धि का प्रतिशत है
(A) 12%
(B) 15%
(C) 17%
(D) 21%

Answer
21%
यदि किसी गोलार्द्ध तथा लंब वृत्तीय बेलन की ऊँचाई तथा त्रिज्या क्रमशः बराबर हैं, तो गोलार्द्ध तथा बेलन के आयतन का अनुपात है
(A) 2 : 3
(B) 3 : 2
(C) 1 : 2
(D) 1:1

Answer
2 : 3
यदि x तथा y दो वास्तविक संख्याएँ हैं और x +y=8, तो xy का अधिकतम मान
(A) 12
(B) 15
(C) 16
(D) 18

Answer
16
यदि कोई दुकानदार वस्तुओं पर क्रय मूल्य से 50% अधिक कीमत अंकित करता है और 40% की छूट देता है, तो उसका लाभ या हानि प्रतिशत कितना
(A) लाभ 10%
(B) लाभ 15%
(C) हानि 15%
(D) हानि 10%

Answer
हानि 10%
दो संख्याएँ 9 : 16 के अनुपात में है। यदि प्रत्येक संख्या में 15 की वद्धि कर दी जाए, तो अनुपात 2 : 3 हो जाता है। संख्याएँ हैं
(A) 18 और 32
(B) 24 और 36
(C) 36 और 48
(D) 27 और 48

Answer
27 और 48
किसी गाँव की 5000 लोगों की कुल आबादी में पुरुष 10% बढ़े और महिलाएँ 15%। इससे एक वर्ष में कुल आबादी 5600 हो गई। गाँव में मूलतः महिलाओं की आबादी थी
(A) 2000
(B) 3000
(C) 4000
(D) 3500

Answer
2000
एक क्रिकेटर ने पहले टेस्ट में 180 रन बनाए और दूसरे टेस्ट में 258 रन। उसे तीसरे टेस्ट में कितने रन बनाने चाहिए जिससे तीनों टेस्टों में उसके औसत रन 230 हो जाएँ?
(A) 210
(B) 245
(C) 270
(D) 252

Answer
252
“अज्ञान” का तद्भव शब्द चुनिए।
(A) अंजान
(B) अजान
(C) अजॉना
(D) अजाना

Answer
अजान
“अरविंद” शब्द का पर्यायवाची शब्द बताइए।
(A) कल्पवृक्ष
(B) केवड़ा
(C) कमल
(D) गुलाब

Answer
कमल
इनमें से ‘अश्लील’ शब्द का विलोम है
(A) श्लील
(C) विश्लील
(B) दुश्लील
(D) कुश्लील

Answer
श्लील
जल, प्राण, पुत्र, किस शब्द का अनेकार्थी है?
(A) औषधि
(B) सार
(C) तत्व
(D) जीवन

Answer
जीवन
हिन्दी भाषा का प्रथम प्रामाणिक ग्रंथ कौन-सा है?
(A) सतसई
(B) रामलला नहछू
(C) पृथ्वीराज रासो
(D) आल्हा उदल

Answer
पृथ्वीराज रासो
‘भारतीय’ शब्द का बहुवचन क्या होता है?
(A) भारतीयों
(B) भारती
(C) भारतियों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
भारतीयों
विशेषण और विशेष्य के योग से कौन-सा समास बनता है?
(A) द्विगु
(B) द्वन्द्व
(C) कर्मधारय
(D) तत्पुरुष

Answer
कर्मधारय
‘द्वावपि’ का सन्धि-विच्छेद होगा
(A) द्व + आवपि
(B) द्वौ + अपि
(C) दव + अयापि
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
द्वौ + अपि

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top