HSSC Patwari Question Paper Pdf Download In Hindi

HSSC Patwari Question Paper Pdf Download In Hindi

एचएसएससी पटवारी प्रश्न पत्र पीडीएफ डाउनलोड – हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने Nahar Patwari/Patwari के लिए नौकरी निकाली है . इसके लिए लाखों उम्मीदवार तैयारी करेंगे .जो उम्मीदवार HSSC Patwari की तैयारी कर रहे है ,उन्हें सबसे पहले इसके परीक्षा के पैटर्न और सिलेबस पता होना चाहिए .ताकि आप अपनी तैयारी अच्छे से कर पाएं .इसलिए आज हमने इस पोस्ट पैटर्न और सिलेबस के अनुसार Haryana SSC Patwari Previous Paper HSSC Patwari Question Paper दिया गया है .इसे आप अच्छे से पढ़े यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होगा . हमारी वेबसाइट HSSC Patwari के पेपर अपलोड कर दिए है

गाँधीजी ने भारत में अपनी राजनैतिक गतिविधियों का प्रारम्भ कहाँ से किया था?
(A) खेड़ा
(B) चम्पारण
(C) दाण्डी
(D) साबरमती

Answer
चम्पारण
अत्यधिक वर्षा के कारण भूमध्यसागरीय क्षेत्र पहचाना जाता है
(A) वसन्त ऋतु में
(B) शीतकाल में
(C) पतझड़ में
(D) ग्रीष्मकाल में

Answer
शीतकाल में
कम्प्यूटर के जनक हैं
(A) लव लाइस
(B) ओलिवर टुइस्ट
(C) चार्ल्स बेबेज
(D) चार्ल्स डिकन

Answer
चार्ल्स बेबेज
पी एस डब्ल्यू किसका द्योतक है?
(A) प्रोसेसर स्टेटस वर्ड
(B) प्रिमिटिव स्टेटस वर्ड
(C) प्रोग्राम स्टेटस वर्ड
(D) प्रोसेस स्टेटस वर्ड

Answer
प्रोग्राम स्टेटस वर्ड
साधारण विधि का क्या अर्थ है?
(A) सर्वोच्च न्यायालय द्वारा बनाया गया कानून
(B) उच्च न्यायालय द्वारा बनाया गया कानून
(C) सामान्य लोगों द्वारा बनाया गया कानून
(D) सरकार द्वारा बनाया गया और लागू किया जाने वाला कानून

Answer
सरकार द्वारा बनाया गया और लागू किया जाने वाला कानून
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जाता देश
(A) 21 मई
(B) 21 जुलाई
(C) 25 अप्रैल
(D) 21 जून

Answer
21 जून
स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया पहले किस नाम से जाना जाता था?
(A) कोऑपरेटिव बैंक ऑफ इण्डिया
(B) केनरा बैंक
(C) इम्पीरियल बैंक ऑफ इण्डिया
(D) सिण्डिकेट बैंक

Answer
इम्पीरियल बैंक ऑफ इण्डिया
समुद्र में वृहत् ज्वार कब उठता है?
(A) उस दिन जब चन्द्रमा की स्थिति प्रथम चतुर्थांश पर हो
(B) केवल अमावस्या के दिन
(C) पूर्णिमा तथा अमावस्या के दिन
(D) केवल पूर्ण चन्द्रमा दिवस पर

Answer
पूर्णिमा तथा अमावस्या के दिन
शेयर बाजार तथा अन्य प्रतिभति बाजार में व्यापार का नियन्त्रण किसके द्वारा होता है?
(A) स्टॉक एण्ड एक्सचेंज बैंक ऑफ इण्डिया
(B) स्टेट एण्ड एक्सचेंज बैंक ऑफ इण्डिया
(C) सिक्योरिटीज एण्ड एक्सचेंज बैंक ऑफ इण्डिया
(D) सोल ट्रेड एण्ड एक्सचेंज बैंक ऑफ इण्डिया

Answer
सिक्योरिटीज एण्ड एक्सचेंज बैंक ऑफ इण्डिया
राज्य विधानसभा तथा लोकसभा में महिलाओं के लिए आरक्षण बिल में कितने आरक्षण की बात कही गई है?
(A) 25%
(B) 36%
(C) 33%
(D) 30%

Answer
33%
निम्नलिखित किस लागत का सम्बन्ध न्यूनतम लागत से है?
(A) अस्पष्ट लागत
(B) स्थिर लागत
(C) मूलभूत लागत
(D) परिवर्ती लागत

Answer
मूलभूत लागत
अपने अक्ष पर पृथ्वी एक चक्कर कितने समय में पूरा करती है?
(A) 24 घण्टे
(B) 23 घण्टे 10 मिनट 2 सेकण्ड
(C) 23 घण्टे 56 मिनट 4.9 सेकण्ड
(D) 23 घण्टे 30 मिनट

Answer
23 घण्टे 56 मिनट 4.9 सेकण्ड
GEF एक अन्तर्राष्ट्रीय अनुदान प्रदान करने वाली एजेन्सी है। इसका विस्तृत रूप यह है
(A) ग्लोबल एजुकेशन फण्ड
(B) ग्लोबल एनर्जी फण्ड
(C) ग्लोबल इकोनॉमिक फण्ड
(D) ग्लोबल इनवायरमेण्ट फण्ड

Answer
ग्लोबल इनवायरमेण्ट फण्ड
भारत की संसद ने पर्यावरण (संरक्षण) बिल किस वर्ष पारित किया?
(A) 1972
(B) 1986
(C) 1984
(D) 1981

Answer
1986
प्लासी का युद्ध किस वर्ष हुआ था?
(A) 1775
(B) 1761
(C) 1576
(D) 1757
Answer
1757

निर्देश - निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित शब्द/अक्षर/ संख्या को चुनिए

मनुष्य : घर : ?
(A) बिल्ली : चूहा
(B) हिंसक पशु : माँद
(C) वृक्ष : पौधा
(D) पिंजड़ा : चूहा

Answer
हिंसक पशु : माँद
AZB : BYC : : MVN : ?
(A) NUO
(B) NVO
(C) MVQ
(D) NRQ

Answer
NUO
625 : 25 : : 225 : ?
(A) 13
(B) 14
(C) 15
(D) 16

Answer
15
निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से कौन-सा शब्दों का सार्थक आरोही क्रम दर्शाएगा?
शब्द
पैराग्राफ (अनुच्छेद)
वाक्य
अक्षर
(A) 1, 3, 4,2
(B) 1,4, 3,2
(C) 3, 4, 1,2
(D) 4, 1, 3,2

Answer
4, 1, 3,2
दी गई अक्षर श्रृंखला के खाली स्थानों पर क्रम से रखने पर निम्नलिखित में से कौन-सा अक्षर-समूह उसे पूरा करेगा? abcaacaa
(A) ab cc
(B) a b a c
(C) abbc
(D) b a ac

Answer
abbc
दी गई श्रृंखला में गलत संख्या ज्ञात कीजिए 41,41, 42,44, 48,51,56
(A) 48
(B) 51
(C) 56
(D) 41

Answer
48
A और B बच्चे हैं C के, यदि C माता है B की किंतु A पत्री नहीं है की. तो Cऔर A में क्या सम्बन्ध है?
(A) भतीजा और चाची
(B) भाई और बहिन
(C) माता और पुत्र
(D) भतीजी और चाची

Answer
माता और पुत्र
शैलेन्द्र, केशव, माधव, आशीष और राकेश पाँच मित्र हैं, शैलेन्द्र केशव से छोटा, किंतु राकेश से लम्बा है। माधव सबसे लम्बा है। आशीष केशव से थोड़ा छोटा और शैलेन्द्र से थोड़ा लम्बा है। सबसे छोटा कौन है?
(A) राकेश
(B) शैलेन्द्र
(C) आशीष
(D) केशव

Answer
राकेश
दिए हुए विकल्पों में से उस शब्द को चुनिए, जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता
LAUGHTER
(A) GATE
(B) RATE
(C) HATE
(D) GRUNT

Answer
GRUNT
दिए गए समीकरण को सन्तुलित करने तथा * चिह्नों को प्रतिस्थापित करने के लिए गणितीय चिह्नों का सही क्रम समूह चुनिए:
6 * 15 * 10*3 * 12
(A) + = x
(B) + x =
(C) x + =
(D) + - =
Answer
x + =

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top