HSSC Lab Attendant Previous Question Paper

HSSC Lab Attendant Previous Question Paper

HSSC Lab Attendant परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए हम हमारी वेबसाइट के पर ऑनलाइन फ्री मॉक टेस्ट दे रहे हैं जिससे कि उम्मीदवार अपनी परीक्षा की तैयारी बड़ी ही आसानी से कर सकता है. यहां पर दिए गए सभी प्रश्न और उत्तर पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में भी इन प्रश्नों में से पूछा जाएगा तो अगर आप भी है हरियाणा ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर दिए गए Online Practice Test For HSSC Lab Attendant Online HSSC Lab Attendant Exam Test In Hindi Online Hayana Lab Attendant Exam Practice Test In Hindi से अपनी परीक्षा की तैयारी करें और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

1. 0.8 तथा 0.2 तीसरा समानुपाती कौन-सा है?
⚪0.05
⚪0.8
⚪0.4
⚪ 0.032
Answer
0.05

2. एक संख्या का 3/7 का 2/3 का 3/5 , 150 है। तद्नुसार, उस संख्या का 60% कितना है?

⚪ 750
⚪525
⚪ 52.5
⚪ 875
Answer
525

3. 276 + 394 + 419 = ?

⚪1079
⚪ 1089
⚪1186
⚪1100
Answer
1089

4. किसी संख्या में दो अंक हैं, जिनका योग 7 है। यदि संख्या में 27 जोड़ा जाए तो अंक अपने स्थान बदलते हैं। संख्या क्या है?

⚪52
⚪43
⚪ 61
⚪ 25
Answer
25

5. 5² + 6² + 7² + ……..+ 10² का मान क्या है ?

⚪ 385
⚪ 2925
⚪ 3025
⚪ 355
Answer
355

6. A तथा B मिलकर 12 : 11 के अनुपात में पूँजी लगाकर आरम्भ करते हैं तथा वार्षिक में से इनके भाग का अनुपात 4 : 1 है। यदि A की पूँजी 11 महीने लगी रही हो तो B की पूँजी कितने महीने लगी रही?

⚪4 महीने
⚪3 महीने
⚪5 महीने
⚪ 7 महीने
Answer
3 महीने

7. 6 के प्रथम 18 गुणक का औसत क्या होगा?

⚪ 57
⚪ 55
⚪ 58
⚪ 56
Answer
57

8. 20%, 15% तथा 10% की दर पर दी गई क्रमिक छूट, एक अकेली कितने प्रतिशत छूट के बराबर होगी?

⚪34.2%
⚪32.7%
⚪ 36.9%
⚪38.8%
Answer
38.8%

9. एक व्यक्ति कुछ कंचे रु 1 के 20 के भाव से तथा उतने ही कंचे रु 1 के 30 के भाव से खरीदता है। वह दोनों प्रकार के कंचों को मिला देता है तथा उन्हें रु 1 के 25 के भाव से बेच देता है। सौदे में उसको लाभ या हानि है

⚪2% हानि
⚪2% लाभ
⚪ 4% हानि
⚪ 4% लाभ
Answer
4% हानि

10. एक परीक्षा में एक विद्यार्थी सही उत्तर के लिए 1 अंक पाता है और 0.25 अंक की कटौती गलत उत्तर के लिए की जाती है। यदि वह कुल 120 प्रश्न का उत्तर देता है और 90 अंक पाता है, तो उसने कुल कितने प्रश्नों के उत्तर सही दिए?

⚪ 96
⚪100
⚪ 106
⚪ इनमें से कोई नहीं
Answer
96

11. एक व्यापारी 15 रू प्रति किलो की दर से 2 किग्रा. तथा 13 रू प्रति किलो की दर से 3 किग्रा चावल खरीदता है। दोनों के मिश्रण को प्रति किग्रा दर से बेचे कि उसे कुल मिलाकर 33 1/3% का लाभ हो ?

⚪ 18.40 रू.
⚪ 28 रू.
⚪ 17.40 रू.
⚪ इनमें से कोई नहीं
Answer
18.40 रू.

12. ताँबे और एल्युमिनियम के 5 किग्रा मिश्रण 30% ताँबा है। इस मिश्रण में कितना एल्युमिनियम पाउडर और मिलाया जाना चाहिए जिससे ताँबे की मात्रा 20% हो जाए ?

⚪ 2500 ग्राम
⚪1500 ग्राम
⚪ 2000 ग्राम
⚪ 3000 ग्राम
Answer
2500 ग्राम

13. किसी 5 सेमी. भुजा वाले घन का अधिक-से-अधिक कितना आयतन हो सकता है?

⚪126 घन सेमी.
⚪ 125 घन सेमी.
⚪216 घन सेमी.
⚪ 225 घन सेमी.
Answer
125 घन सेमी.

14. यदि एक अर्द्धवृत्त की परिधि 72 सेमी है, तो उस अर्द्धवृत्त का क्षेत्रफल क्या होगा?

⚪300 वर्ग सेमी
⚪ 308 वर्ग सेमी
⚪106 वर्ग सेमी
⚪110 वर्ग सेमी
Answer
308 वर्ग सेमी
15. 73वें संशोधन के बाद निम्नलिखित में से वह पहला राज्य कौन-सा था जिसमें पंचायती राज संस्थाओं के सीधे चुनाव कराए गए ?
⚪मध्य प्रदेश
⚪राजस्थान
⚪महाराष्ट्र
⚪गुजरात
Answer
मध्य प्रदेश

16. अंकित कीमत लागत कीमत से 20% अधिक है। अंकित कीमत पर 20% छूट दी जाती है। इस प्रकार की बिक्री से होता

⚪न लाभ न हानि
⚪4% लाभ
⚪4% हानि
⚪2% हानि
Answer
4% हानि

17. राज्य के पानीपत जिले में किस कम्पनी का पेट्रोलियम परिसर स्थित है?

⚪भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन
⚪इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन
⚪रिलायन्स इण्डस्ट्रीज लिमिटेड
⚪हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन
Answer
इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन

18. छोटे बच्चों के मुण्डन हेतु प्रसिद्ध मेला है?

⚪जन्माष्टमी का मेला
⚪श्याम जी का मेला
⚪बाबा मस्तनाथ का मेला
⚪बाबा जमनादास का मेला
Answer
श्याम जी का मेला

19. निम्नलिखित में कौन-सी धातु जल के साथ अभिक्रिया करके हाइड्रोजन पैदा नहीं करती?

⚪पोटैशियम
⚪कैडमियम
⚪सोडियम
⚪लीथियम
Answer
कैडमियम

20. बाणभट्ट किसके दरबारी कवि थे?

⚪हर्ष
⚪कल्हण
⚪अनंगपाल
⚪गोपाल सिंह
Answer
हर्ष

21. ‘मुख्यमन्त्री रत्न पुरस्कार’ किस क्षेत्र में दिया जाता है?

⚪औद्योगिक श्रमिक
⚪शिक्षा
⚪सामाजिक क्षेत्र
⚪खेल में
Answer
औद्योगिक श्रमिक
22. निम्नलिखित में से’प’ वर्ग का व्यंजन नहीं है
⚪फ
⚪व
⚪म
⚪य
Answer

23. भारत के किस मध्यकालीन शासक ने “इक्ता व्यवस्था” प्रारम्भ की थी?

⚪इल्तुतमिश
⚪बलबन
⚪अलाउद्दीन खिलजी
⚪उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
इल्तुतमिश

24. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा की जन- संख्या देश की कुल जनसंख्या की कितनी प्रतिशत है?

⚪2:09%
⚪1:20%
⚪3:09%
⚪0-90%
Answer
2:09%

25. एक व्यापारी ने अपनी लागत कीमत पर 40% लाभ जोड़ने के बाद अपनी वस्तुओं कीविक्रय कीमत 700 निर्धारित की क्योंकि कीमत के इस स्तर पर बिक्री बहुत कम थी। अतः उसने 10% लाभ पर विक्रय कीमत तय करने का निर्णय लिया। नई विक्रय कीमत ज्ञात कीजिए

⚪₹ 450
⚪₹ 490
⚪₹ 500
⚪₹ 550
Answer
₹ 550

26. ‘तुरंग’ शब्द का अर्थ होता है

⚪तरंग
⚪घोड़ा
⚪पानी
⚪हाथी
Answer
घोड़ा

27. सही शब्द छाँटिए

⚪अनिष्ठ
⚪अनिष्ट
⚪अनीष्ट
⚪अनीष्ठ
Answer
अनिष्ट

28. निम्न में से कौन-सा पुरस्कारं औद्योगिक श्रमिकों से सम्बन्धित नहीं है?

⚪प्रधानमन्त्री भूषण पुरस्कार
⚪प्रधानमन्त्री श्रमदेवी पुरस्कार
⚪प्रधानमन्त्री श्रमवीर पुरस्कार
⚪प्रधानमन्त्री मजदूर पुरस्कार
Answer
प्रधानमन्त्री मजदूर पुरस्कार

29. एक कलाई घड़ी में 4.30 बज रहे हैं अगर मिनट की सुई पूर्व की ओर है, तो घण्टे की सुई किस दिशा में है ?

⚪दक्षिण-पूर्व
⚪उत्तर-पूर्व
⚪उत्तर
⚪उत्तर-पश्चिम
Answer
उत्तर-पूर्व

30. विश्व इस्पात संघ’ द्वारा 2 फरवरी, 2018 को जारी की गई नवीनतम रिपोर्ट में भारत को विश्व में कच्चा इस्पात उत्पादन के मामले में कौन-सा स्थन दिया गया?

⚪पहला
⚪दूसरा
⚪तीसरा
⚪चौथा
Answer
तीसरा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top