HSSC Group D Free Online Mock Test in Hindi

HSSC Group D Free Online Mock Test In Hindi

HSSC Group D परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए हम हमारी वेबसाइट के पर ऑनलाइन फ्री मॉक टेस्ट दे रहे हैं जिससे कि उम्मीदवार अपनी परीक्षा की तैयारी बड़ी ही आसानी से कर सकता है. यहां पर दिए गए सभी प्रश्न और उत्तर पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में भी इन प्रश्नों में से पूछा जाएगा तो अगर आप भी है हरियाणा ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर दिए गए Online Practice Test For Hayana Group D Exam In Hindi HSSC Group D G.K In Hindi Online HSSC Group D Exam Test In Hindi Online Hayana Exam Practice Test In Hindi से अपनी परीक्षा की तैयारी करें और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

1. साधारण ब्याज की कितने प्रतिशत वार्षिक दर से कोई धन 15 वर्ष में चार गुना हो जाएगा ?
◉ 15%
◉ 17.5%
◉ 20%
◉ 25%
Answer
20%

2. ब्रिटेन के डेवलपमेण्ट फाइनेन्स इंस्टीट्यूट सीडीसी ग्रुप द्वारा 5 फरवरी, 2018 का भारतीय संस्था एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सर्विसेज में कितनी राशि का निवेश करने की घोषणा की गई है?

◉ $ 15 मिलियन
◉ $ 18 मिलियन
◉ $ 20 मिलियन
◉ $ 21 मिलियन
Answer
$ 21 मिलियन

3. महात्मा गांधी द्वारा असहयोग आंदोलन को कब बंद कर दिया गया?

◉ 1919 ई. में
◉ 1920 ई. में
◉ 1921 ई. में
◉ 1922 ई. में
Answer
1922 ई. में
4. A और B किसी काम को अलग-अलग क्रमशः 20 घण्टे में और 30 घण्टे में पूरा करते हैं, वे दोनों एक साथ उस काम को कितने समय में पूरा करेंगे ?
◉ 12 घण्टे
◉ 15 घण्टे
◉ 10 घण्टे
◉ 18 घण्टे
Answer
12 घण्टे

5. पंजाब उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए जाने वाले प्रथम भारतीय थे

◉ सर शादीलाल
◉ लाला श्यामलाल एडवोकेट
◉ बलदेव सिंह
◉ उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
सर शादीलाल

6. पं. श्रीराम शर्मा का ‘हरियाणा तिलक समाचार पत्र किस भाषा में निकलता था?

◉ हिन्दी व उर्दू
◉ अंग्रेजी व हिन्दी
◉ पंजाबी व उर्दू
◉ अंग्रेजी व पंजाबी
Answer
हिन्दी व उर्दू

7. निम्नलिखित में भारत का कौन-सा क्षेत्र :मृदा अपरदन से अत्यधिक प्रभावित है?

◉ मालवा पठार
◉ उ.प्र. तराई
◉ आन्ध्र तटीय क्षेत्र
◉ चम्बल घाटी
Answer
चम्बल घाटी

8. दो परीक्षा कक्ष P और Q हैं। यदि 10 विद्यार्थियों को P से Q में भेज दिया तो दोनों कक्ष में विद्यार्थियों की संख्या समान हो जाएगी। यदि 20 विद्यार्थियों को Q से P भेज दिया जाता है, तो P के विद्यार्थियों की संख्या Q की संख्या से दोगुनी हो जाती है। P और Q में विद्यार्थियों की संख्या क्रमशः है

◉ 60, 40
◉ 70, 50
◉ 80, 60
◉ 100, 80
Answer
100, 80

9. राज्य में जिला स्तरीय एवं स्थानीय सड़कों का रख-रखाव किसके द्वारा किया जाता है?

◉ केन्द्र सरकार द्वारा
◉ पंचायती राज संस्थाओं तथा स्थानीय नगर निकायों द्वारा
◉ राज्य सरकार द्वारा
◉ उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
पंचायती राज संस्थाओं तथा स्थानीय नगर निकायों द्वारा

10. ‘प्रत्युत्पन्नमति’ में कौन-सा उपसर्ग है?

◉ प्रत्य
◉ प्रत्
◉ प्रति
◉ प्रत्यु
Answer
प्रति

11. पाँच विद्यार्थियों ने एक दौड़ में भाग लिया। जॉय ने मनोज से पहले, किन्तु अमर के बाद दौड़ पूरी की। अतानु ने संजीव से पहले, किन्तु मनोज के बाद दौड़ पूरी की दौड़ किसने जीती?

◉ जॉय
◉ अमर
◉ संजीव
◉ मनोज
Answer
अमर

12. अक्षरों का कौनसा समूह खाली स्थानों पर क्रमवार रखने से दी गई अक्षर श्रृंखला को पूरा करेगा? _0_n_Tk _i H_f E _ C H_ 7

◉ Pmjgda
◉ Pmgjda
◉ Pmgjad
◉ Pmjgad
Answer
pmjgda

13. निम्न में से किस जिले में इन्दिरा गाँधी सुपर तापीय विद्युत परियोजना की स्थापना की जा रही है?

◉ फरीदाबाद
◉ झज्जर
◉ हिसार
◉ गुडगाँव
Answer
झज्जर
14. निम्न में से कौन-सी नदी हरियाणा की प्रमुख नदी नहीं है?
◉ यमुना
◉ मारकण्डा
◉ घग्घर
◉ सतलज
Answer
सतलज

15. न्यायिक पुनरावलोकन की व्यवस्था किन-किन देशों में है?

◉ केवल भारत में
◉ केवल यू.के. में
◉ केवल यू.एस.ए. में
◉ भारत और यू.एस.ए. दोनों में
Answer
भारत और यू.एस.ए. दोनों में

16. एक पुरुष का परिचय कराते हुए एक महिला ने कहा, “इसकी माता मेरे पिता की इकलौती पुत्री है।” पुरुष महिला से . किस प्रकार सम्बन्धित है?

◉ पिता
◉ पुत्र
◉ चाचा
◉ भाई
Answer
पुत्र

17. हरियाणा के प्रथम राज्यपाल कौन थे?

◉ धनिक लाल मण्डल
◉ एच.एस. बराड़
◉ बी.एन. चक्रवर्ती
◉ धर्मवीर
Answer
धर्मवीर

18. गुणनफल (376 X 238 X 149 X 212) में इकाई अंक होगा

◉ 8
◉ 6
◉ 4
◉ 9
Answer
4

19. किसी धन का साधारण ब्याज से 2 वर्ष का मिश्रधन ₹ 8,400 तथा 33 वर्ष का मिश्रधन ₹ 9,075 हो, तो साधारण ब्याज की वार्षिक दर होगी

◉ 7%
◉ 6%
◉ 5%
◉ 9%
Answer
6%

20. भारत स्टार्च कैमिकल लिमिटेड की स्थापना यमुनानगर में कब हुई थी?

◉ वर्ष 1929 में
◉ वर्ष 1932 में
◉ वर्ष 1938 में
◉ वर्ष 1948 में
Answer
वर्ष 1938 में

21. निम्नलिखित में से क्रिया-विशेषण है

◉ अँधेरा
◉ धीरे-धीरे
◉ चाल-चलन
◉ सौंदर्य
Answer
धीरे-धीरे

22. एमएस वर्ड में Ctrl + K का प्रयोग किया जाता है :

◉ हाइपरलिंक इन्सर्ट करने के लिए
◉ ब्लैंक पेज इन्सर्ट करने के लिए
◉ पेज नम्बर इन्सर्ट करने के लिए
◉ सिम्बल इन्सर्ट करने के लिए
Answer
हाइपरलिंक इन्सर्ट करने के लिए

23. ‘अखरोट’ शब्द का तत्सम रूप है

◉ अक्षवाट
◉ अक्षोट
◉ अक्षरोट
◉ अषरोट
Answer
अक्षोट

24. निम्नलिखित में से किस शब्द में एक प्रत्यय लगा हुआ है?

◉ सागर
◉ नगर
◉ अगर
◉ जादूगर
Answer
जादूगर

25. केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने 9 फरवरी, 2018 को देश के कितने विरासत स्थानों को ‘आइकनिक साइट्स’ के रूप में चयन किया?

◉ 5
◉ 10
◉ 15
◉ 20
Answer
10

26. माधुरी शर्मिष्ठा से लम्बाई में बड़ी है,रिया माधुरी से लम्बी है, श्रेया भी रिया से लम्बी है। अदिति उन सब से लम्बी है। लम्बाई के अनुसार उनमें बीच में कौन है?

◉ माधुरी
◉ रिया
◉ शर्मिष्ठा
◉ श्रेया
Answer
रिया

27. अमलगम मिश्रधातु है, जिसमें आधार धातु है

◉ एल्युमीनियम
◉ पारा
◉ तांबा
◉ जिंक
Answer
पारा

28. भारत को वर्ष 1983 का विश्वकप |◉ दिलाने वाले क्रिकेट कप्तान का नाम क्या है?

◉ कपिल देव
◉ नवाब पटौदी
◉ विजय यादव
◉ अजय जडेजा
Answer
कपिल देव

29. 100 व्यक्तियों के एक समूह के लिए एक भोज का आयोजन किया जाता है। इस भोज में 50 लोगों को मछली पसंद नहीं है, 60 लोगों को मुर्गा पसंद है, और 10 न तो मछली ना ही मुर्गा पसंद करते हैं। व्यक्ति की वह संख्या ज्ञात कीजिए जो मछली और मुर्गा दोनों पसंद करते, हैं?

◉ 20
◉ 30
◉ 40
◉ 10
Answer
20

30. राज्यों का भाषायी आधार पर गठन किस वर्ष किया गया?

◉ 1947 ई. में
◉ 1951 ई. में
◉ 1956 ई. में
◉ 1966 ई. में
Answer
1956 ई. में

31. एमएस वर्ड में, ……… के लिए Ctrl+ Z का प्रयोग किया जाता है।

◉ डू कमांड
◉ स्टेप और रिपीट कमांड
◉ पेस्ट कमांड 7
◉ अनडू कमांड
Answer
अनडू कमांड

32. डॉ. सी. वी. रमन को किस विषय में नोबेल पुरस्कार मिला?

◉ साहित्य
◉ औषधि विज्ञान
◉ भौतिकी
◉ रसायन शास्त्र
Answer
भौतिकी

33. यदि M का अर्थ है +, N का अर्थ है। -,P का अर्थ है X और Q का अर्थ है +, तो दिए गए समीकरण का मान क्या होगा?
12 P 2 Q 24 M4 N 5 = ?

◉ 28
◉ 25
◉ 26
◉ 30
Answer
25

34. विटामिन D अनिवार्य है

◉ ऑस्टिओआर्थराइटिस से बचने के लिए
◉ भोजन से मैग्नीशियम के अवशोषण के लिए
◉ भोजन से कैल्शियम अवशोषण के लिए।
◉ मजबूत तथा स्वस्थ अस्थियां बनाने के लिए
Answer
भोजन से कैल्शियम अवशोषण के लिए

35. ट्रांसपेरेन्सी इण्टरनेशनल द्वारा 22 फरवरी, 2018 को ग्लोबल करप्शन पर्सेप्शन इण्डेक्स 2017 जारी किया गया। इस इण्डेक्स में भारत को कौन-सा स्थान दिया गया?

◉ 80 वाँ
◉ 82 वाँ
◉ 81 वाँ
◉ 83 वाँ
Answer
81 वाँ

36. ‘पित्राज्ञा’ शब्द का सही संधि विच्छेद है

◉ पित्र + आज्ञा
◉ पित्रा + आज्ञा
◉ पितृ + आज्ञा
◉ ये सभी
Answer
पितृ + आज्ञा

37. वैदिक काल में किस जानवर को अघन्या” माना गया है?

◉ बैल
◉ भेड़
◉ गाय
◉ हाथी
Answer
गाय

38. संगमरमर मुख्यतः राज्य के किस जिले में पाया जाता है?

◉ गुडगाँव
◉ महेन्द्रगढ़
◉ रोहतक
◉ हिसार
Answer
महेन्द्रगढ़

39. विद्यार्थियों की एक पंक्ति में रूपा आगे से 34वें स्थान पर है और पीछे वाले छोर से 21वें स्थान पर पंक्ति में कुल कितने विद्यार्थी हैं?

◉ 55
◉ 54
◉ 53
◉ 52
Answer
54

40. कार्डमम पहाड़ियां जिनकी सीमाओं पर स्थित हैं, वे हैं।

◉ कर्नाटक एवं तमिलनाडु
◉ कर्नाटक एवं केरल
◉ केरल एवं तमिलनाडु
◉ तमिलनाडु एवं आन्ध्र प्रदेश
Answer
केरल एवं तमिलनाडु

41. निम्नलिखित में से कौनसा प्रकम्पित वर्ण हैं?

◉ र
◉ ल
◉ य
◉ व
Answer

42. ‘अनश्वर’ शब्द के लिए एक वाक्य है

◉ नष्ट होने वाला
◉ ईश्वर को न मानने वाला
◉ नष्ट न होने वाला
◉ जो इन्द्रियों के द्वारा न जाना जा सके
Answer
नष्ट न होने वाला

43. दिए गए विकल्पों में से उस शब्द को चुनिए जिसे दिए गए शब्द के अक्षरों के प्रयोग द्वारा नहीं बनाया जा सकता
ENTERTAINMENT

◉ RENT
◉ MART
◉ TRAIN
◉ MONITER
Answer
MONITER

44. यदि किसी धन का 8% वार्षिक दर से 2 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज का अन्तर 240 है, तो धन होगा

◉ 38,000
◉ 42,000
◉ 37,500
◉ 36,800
Answer
37,500

45. यदि बीते कल से पहले दिन रविवार था, तो शुक्रवार कब होगा?

◉ आज से दो दिन बाद
◉ आने वाले कल से अगले दिन
◉ आने वाले कल को
◉ आने वाले कल से तीन दिन बाद
Answer
आज से दो दिन बाद

46. यदि एक शंकु, एक अर्द्धगोला तथा एक बेलन के समान आधार तथा समान ऊँचाई हैं, तो इनके आयतनों का अनुपात होगा?

◉ 1:2:3
◉ 2 : 1 : 3
◉ 1: 3:2
◉ 3 : 1 : 2
Answer
1:2:3

47. सबसे कम साक्षर प्रतिशतता किस जिले की है?

◉ मेवात
◉ कैथल
◉ रेवाड़ी
◉ यमुनानगर
Answer
मेवात

48. विटामिन B, में कोबॉल्ट की मौजूदगी को सर्वप्रथम किसके द्वारा सिद्ध किया गया था?

◉ सोडियम नाइट्रोपुसाइड परीक्षण
◉ बोरैक्स-बीड परीक्षण
◉ हाइड्रोलिसिस परीक्षण
◉ स्पेक्ट्रोस्कोपी
Answer
सोडियम नाइट्रोपुसाइड परीक्षण

49. किसी आयत का क्षेत्रफल 9 मी कम हो जाता है यदि उसकी लम्बाई 5 मी कम तथा चौड़ाई 3 मी बढ़ा दी जाए। यदि हम उसकी लम्बाई 3 मी तथा चौड़ाई 2 मी. बढ़ा दें, तो उसका क्षेत्रफल 67 मी बढ़ जाता है। आयतं की लम्बाई क्या है?

◉ 9 मी
◉ 15.6 मी ‘
◉ 17 मी
◉ 18.5 मी
Answer
17 मी

50. कुछ अक्षरों का समूह दिया गया है,जिनमें से प्रत्येक अक्षर को एक अंक निर्धारित किया गया है। इन अक्षरों को इस प्रकार व्यवस्थित करें कि उनका एक अर्थपूर्ण शब्द बन जाए और उनके अंकों के सही क्रम को दिए गए विकल्पों में से दर्शाएँ।
N V 0 E M_R GEN T 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10

◉ 4, 2, 3, 1, 5, 7, 6, 9, 8, 10
◉ 7, 3, 1, 5, 2, 4, 6, 8, 10, 9
◉ 7, 3, 2, 4, 6, 1, 5, 8, 9, 10
◉ 5, 1, 6, 3, 2, 8, 4, 7, 9, 10,
Answer
7, 3, 2, 4, 6, 1, 5, 8, 9, 10

51. यदि दो अंकों की एक संख्या उन अंकों के योग की K गुनी है, तो अंकों को आपस में बदल देने से बनी संख्या उन अंकों का योग है जिसे गुणा किया जाएगा

◉ 9 + K से
◉ 10 + K से
◉ 11 – K से
◉ K – 1 से
Answer
11 – K से

52. असहयोग आन्दोलन शुरू होने के समय भारत के वायसराय थे?

◉ लार्ड कैनिंग
◉ लार्ड चेम्सफोर्ड
◉ लार्ड रीडिंग
◉ लार्ड इरविन
Answer
लार्ड चेम्सफोर्ड

53. एक विद्यालय में लड़कों का 10 लड़कियों की संख्या के 1/4 बराबर है, तद्नुसार उस विद्यालय में लड़के तथा लड़कियों का अनुपात क्या है?

◉ 3:2 7
◉ 5:2
◉ 2: 1
◉ 4 : 3
Answer
5:2

54. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राष्ट्रपति को अधिकार है कि वह किसी बिल पर अपनी अनुमति रोक ले?

◉ अनुच्छेद 108
◉ अनुच्छेद 109
◉ अनुच्छेद 63
◉ अनुच्छेद 111
Answer
अनुच्छेद 111

55. भारत में किस शिलाश्रय से सर्वाधिक चित्र प्राप्त हुए हैं?

◉ घघरिया
◉ भीमबेटका
◉ लेखाहिया
◉ आदमगढ़
Answer
भीमबेटका

56. ‘टूटा हुआ आदमी’ उपन्यास के उपन्यासकार कौन हैं?

◉ कृष्ण मदहोश
◉ मोहन चोपड़ा
◉ उर्मि कृष्ण
◉ मधुकान्त
Answer
मोहन चोपड़ा

57. तीव्र सीसा विषाक्तन को ………..भी कहते हैं

◉ इटाई-इटाई
◉ प्लंब्रिज्म
◉ न्यूरेल्जिया
◉ बाइसिनोसिस
Answer
प्लंब्रिज्म

58. 3100 में से कौनसी छोटी-से-छोटी संख्या घटाई जाए कि शेष बची संख्या 17 से पूर्णतया विभक्त हो जाए?

◉ 6
◉ 7
◉ 3
◉ 4
Answer
6

59. 180 मीटर की एक रेलगाड़ी A 72 किमी/घण्टा की गति से चलकर, 120 मीटर लम्बी, 108 किमी/घण्टा से विपरीत दिशा में चलने वाली रेलगाड़ी B को, कितनी अवधि में पार कर लेगी?

◉ 24 सेकण्ड
◉ 12 सेकण्ड
◉ 6 सेकण्ड
◉ 30 सेकण्ड
Answer
6 सेकण्ड

60. निम्नलिखित वाक्यों में से अपादान कारक क़ा उदाहरण कौनसा है?

◉ राधा घर से निकली
◉ सीता गीता से अच्छा गाती है।
◉ मुझे आपसे बहुत डर लगता है।
◉ उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी

61. उर्दू साहित्य अकादमी द्वारा उर्दू के क्षेत्र में कौन-सा पुरस्कार प्रदान किया जाता है?

◉ मिर्जा गालिब पुरस्कार
◉ हाली पुरस्कार
◉ उर्दू साहित्य रत्न
◉ उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
हाली पुरस्कार

62. भिवानी से ‘संदेश’ नामक साप्ताहिक पत्र किसने प्रकाशित किया था?

◉ पं. श्रीराम शर्मा ने
◉ पं. नेकीराम शर्मा ने
◉ राधाकृष्ण वर्मा ने
◉ लाला काकाराम ने
Answer
पं. नेकीराम शर्मा ने

63. अवतल लेंस हमेशा किस प्रकार का प्रतिबिंब बनाते हैं?

◉ वास्तविक प्रतिबिंब
◉ आभासी प्रतिबिंब
◉ वस्तु की विशेषता के अनुरूप प्रकार का प्रतिबिंब
◉ लेंस की वक्रता के अनुरूप प्रकार का प्रतिबिंब
Answer
आभासी प्रतिबिंब

64. एक उद्देश्य एवं एक विधेय से मिलकर बनने वाला वाक्य क्या कहलाता है?

◉ संयुक्त वाक्य
◉ साधारण वाक्य
◉ मिश्र वाक्य
◉ आज्ञार्थक
Answer
साधारण वाक्य

65. एकं रेलगाड़ी 4 घण्टे 30 मिनट में 180 किमी की दूरी तय करती है, रेलगाड़ी की औसत गति ज्ञात कीजिए ?

◉ 30 किमी/घण्टा
◉ 40 किमी/घण्टा .
◉ 50 किमी/घण्टा
◉ 60 किमी/घण्टा
Answer
40 किमी/घण्टा .

66. वह श्रेष्ठ उपासक है’ में विशेष्य है|◉

◉ वह
◉ श्रेष्ठ
◉ उपासक
◉ है
Answer
उपासक

67. दामोदर जिसकी सहायक नदी है, वह है

◉ गंगा
◉ हुगली
◉ पद्मा
◉ सुवर्ण रेखा
Answer
हुगली

68. विनोद ने एक मारूति वैन 1,96,000 में खरीदी उसमें मूल्य ऋास की दर 144% है। तदनुसार, दो वर्षों के बाद उसका मूल्य कितना रह जाएगा?

◉ 1,44,000
◉ 1,40,000
◉ 1,68,000
◉ 1,70,000
Answer
1,44,000

69. यदि PRAISE को एक कूटभाषा में 351965 लिखा जाए, तो उस कूट भाषा में CONTROL को किस प्रकार लिखा जाएगा?

◉ 31275212
◉ 32175212
◉ 32172512
◉ 32715212
Answer
32175212

70. भारतीय संविधान का कौन-सा भाग संविधान की ‘आत्मा’ कहलाता है?

◉ मूल अधिकार
◉ राज्य की नीति के निदेशक तत्व
◉ उद्देशिका
◉ सांविधानिक उपचारों का अधिकार
Answer
सांविधानिक उपचारों का अधिकार

71. निम्न में से कौन-सा संस्थान कुण्डली में स्थापित किया जा रहा है?

◉ पेट्रो कैमिकल अनुसन्धान
◉ राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी तथा प्रबन्धन संस्थान
◉ राष्ट्रीय बॉक्सिग संस्थान
◉ उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी तथा प्रबन्धन संस्थान

72. हटकेश्वर नामक पवित्र स्थल किस जिले में स्थित है?

◉ अम्बाला
◉ कुरुक्षेत्र
◉ जींद
◉ करनाल
Answer
जींद

73. महाजन समिति की स्थापना सरकार द्वारा निम्न में से किस क्षेत्र से संबंधित सुझाव देने के लिए की गई थी?

◉ जूट उद्योग
◉ वस्त्र उद्योग
◉ रबर उद्योग
◉ चीनी उद्योग
Answer
चीनी उद्योग

74. वर्ष 1966 में हरियाणा में कितने किमी लम्बी सड़कें थीं?

◉ 2,100
◉ 3,100
◉ 4,100
◉ 5,100
Answer
4,100

75. This Movie Is ……… Than The Last 0ne.

◉ Best
◉ Good
◉ Better
◉ Worst
Answer
better

76. Choose The Singular Form Of The Given Word.. Gulfs

◉ Engulf
◉ Gulp
◉ Gulf
◉ Golf
Answer
Gulf

77. Choose The Word That Is Spelt Incorrectly.

◉ Dulcet
◉ Convulse
◉ Principal
◉ Negetive
Answer
Negetive

78. Choose The Part Where There Is An Error In The Given Sentence.

◉ Went To
◉ The Library To Get
◉ As Many Information
◉ As Could
Answer
as Many Information

79. Identify The Type Of Word That Is Underlined In The Given Sentence. All The People Cheered.

◉ Noun
◉ Pronoun
◉ Adjective
◉ Verb
Answer
Adjective

80. Choose The Sentence That Is Correct With Respect To Punctuation And Capitalization.

◉ How Glad We Were To See Aunt Rekha
◉ She Was Visiting Us For Summer.
◉ Had She Missed Us
◉ We Welcomed Her Into Our Home
Answer
She Was Visiting Us For Summer.

इस पोस्ट में आपको Hssc Practice Set Pdf Hssc Mock Test Online Hssc Mock Test In Hindi Old Question Paper Of Hssc हरियाणा ग्रुप डी मॉक टेस्ट फ्री हरियाणा ग्रुप डी पेपर इन हिंदी Free Online Haryana Group D Mock Test HSSC Practice Paper Pdf With Solution से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रशन दिए गए हैं और उनके साथ उनके उत्तर भी दिए गए हैं जिससे कि आप अपनी रेलवे की परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं अगर इन कष्ट के बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.

1 thought on “HSSC Group D Free Online Mock Test in Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top