हाल ही में प्लास्टिक का उपयोग कम करने के लिए किस कंपनी ने लौकी से बायो-डिग्रेडेबल कप बनाए हैं?
(A) जापान(B) चीन
(C) न्यूयॉक
(D) क्रीमी
हाल ही में तीसरी बार डिफॉल्ट करने वाली कर्ज संकट से जूझ रही जेट एयरवेज पर कितने रूपयों का कर्ज है?
(A) 4,079 करोड़(B) 3,879 करोड़
(C) 8,052 करोड़
(D) 5,342 करोड़
भारतीय सेना के पश्चिमी कमाण्ड का मुख्यालय स्थित है?
(A) कुरुक्षेत्र(B) पानीपत
(C) डेल्डी
(D) चण्डीमंदिर
चौटांग नदी का ऋग्वेद कालीन नाम
(A) सरस्वती(B) शुतुद्री
(C) कुमू
(D) दृशदती
सही युग्म चुनिए?
(A) काबुली बाग -कैथल(B) नवग्रह कुण्ड -पानीपत
(C) जलमहल -नारनौल
(D) ज्योति सरोवर -अम्बाला
प्रसिद्ध कहानी लेखक विशम्भर नाथ कौशिक प्रायः लिखते थे जो मासिक पत्रिका में प्रकाशित हुए थे।
(A) शर्मा जी के पत्र(B) दुबे जी के पत्र
(C) परी की कहानियाँ
(D) पंचतंत्र
केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान करनाल की स्थापना कब हुई?
(A) वर्ष 1985(B) वर्ष 1988
(C) वर्ष 1978
(D) वर्ष 1969
“कोई राज्य उन अधिकारों द्वारा जाना जाता है जिन्हें वह बनाए रखता है। यह किसका कथन है?
(A) लास्की(B) मेकाईवर
(C) जे एस मिल
(D) मेकियावेली
निम्नलिखित में से कौन-सी प्रणाली बेशी मूल्य के सिद्धान्त पर आधारित है?
(A) पूँजीवाद(B) व्यक्तिवाद
(C) आदर्शवाद
(D) साम्यवाद
निम्नलिखित में से कौन प्रतिनिधिक सरकार उपबन्धित करता है?
(A) अप्रत्यक्ष लोकतन्त्र(B) प्रत्यक्ष लोकतन्त्र
(C) लोकतन्त्र
(D) सरकार का अध्यक्षात्मक रूप
चन्द्रगुप्त मौर्य ने अपने अन्तिम दिन यहाँ गुजारे
(A) पाटलिपुत्र(B) उज्जैन
(C) श्रवणबेलगोला
(D) काशी
बुद्ध की मृत्यु इस वर्ष में हुई
(A) 438 ईसा पूर्व(B) 453 ईसा पूर्व
(C) 468 ईसा पूर्व
(D) 483 ईसा पूर्व
बर्मा का नया नाम म्यांमार है और इसकी राजधानी है
(A) अराकान(B) रंगून
(C) आवा
(D) नेपाईडौ
अशोक के शिलालेख किस लिपि में खुदे हुए हैं?
(A) ब्राह्मी(B) पाली
(C) देवनागरी लिपि
(D) मगधी
निम्नलिखित में से कौन-सी झील ‘हनीमून लेक’ कहलाती है?
(A) चैड(B) टिटिकाका
(C) टोबा
(D) न्यासा
सहारा रेगिस्तान में शुष्क पवन (हारमटान) उड़ती है
(A) पूर्व से पश्चिम की ओर(B) पश्चिम से पूर्व की ओर
(C) उत्तर से दक्षिण की ओर
(D) दक्षिण से उत्तर की ओर
अन्नाईमुडी शिखर कहाँ स्थित है?
(A) पूर्वी घाट(B) नीलगिरी पहाड़ियाँ
(C) पालनी पहाड़ियाँ
(D) सह्याद्री
“कॉर्पस ल्युटियम” क्या संस्रावित करता
(A) टेस्टोस्टेरॉन(B) एस्ट्रोजन
(C) रुधिरवर्णिका (हीमोग्लोबिन)
(D) प्रोजेस्टरोन
एक परमाणु के अन्दर एक इलेक्ट्रॉन की सम्पूर्ण ऊर्जा है
(A) शून्य(B) शून्य से अधिक
(C) शून्य से कम
(D) अनन्त
प्रकाश का वेग है
(A) 3×108 किमी/से(B) 3×108 मील/से
(C) 3×108 सेमी/से
(D) 3×10 मी/से
कम्प्यूटर एप्लीकेशन को बनाने के लिए प्रयुक्त डी बी एम एस किसको कहते
(A) डाटाबेस मशीन सिस्टम(B) डाटाबेस मेन्टिनेंस सिस्टम
(C) डाटाबेस मैनेजमेण्ट सिस्टम
(D) डाटाबेस माइक्रो सिस्टम
एक जग में ऊपर किनारे तक पानी 0 डिग्री सेण्टीग्रेड पर भरा है। इसमें बर्फ का टकडा तैरता है. जिस क्षण बर्फ पिघलती है, तब
(A) जल का स्तर बढ़ जाता है(B) जल का स्तर कम हो जाता है
(C) जल का स्तर अपरिवर्तित रहता है
(D) जल जग के बाहर गिरने लगता है
संविधान के अनुच्छेद 330 में किसका वर्णन है?
(A) लोकसभा में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए स्थान(B) राज्यसभा में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए स्थान
(C) राज्य विधानसभा में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए स्थान
(D) विधानपरिषद् में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए स्थान
“रोमान्सिंग विद लाइफ” नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) बिल क्लिण्टन(B) कपिल देव
(C) देव आनन्द
(D) शशि थरूर
HSSC Gram Sachiv Old Question Paper Hindi Pdf
HSSC Gram Sachiv Online Practice Test In Hindi
HSSC Gram Sachiv Free Mock Test in Hindi
HSSC Gram Sachiv की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न
इस पोस्ट में आपको HSSC Gram Sachiv Previous Papers with Answer haryana gram sachiv question paper haryana gram sachiv exam paper hssc gram sachiv notes pdf haryana gram sachiv study material haryana gram sachiv previous year question paper pdf Haryana gram sachiv material ग्राम सचिव ओल्ड पेपर एचएसएससी ग्राम सचिव के सवाल हरयाणा ग्राम सचिव paper से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.