HSSC Gram Sachiv Study Material PDF In Hindi

जब कंपन स्वरित्र द्विभुज-मेज पर रखा जाता है, तो एक तेज ध्वनि सुनाई देती है। यह किस कारण से होती है?
(A) परिवर्तन
(B) अपवर्तन
(C) प्रणोदित कंपन
(D) अवमंदित कंपन

Answer
अवमंदित कंपन
MRI मशीन में निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है?
(A) ध्वनि तरंग
(B) ‘X’ – किरण
(C) पराश्रव्य तरंग
(D) चुंबकीय तरंग

Answer
चुंबकीय तरंग
मानव जातियों के वर्गीकरण के लिए निम्न में से किस कसौटी का प्रयोग नहीं किया जाता?
(A) आंखें
(B) कान
(C) नाक
(D) बाल

Answer
कान
अकशेरुकी में नहीं होता
(A) रक्तगुहा
(B) क्लोम
(C) पृष्ठरज्जु (नोटोकॉर्ड)
(D) देह गुहा

Answer
पृष्ठरज्जु (नोटोकॉर्ड)
निम्नलिखित में से ‘नासिक्य’ व्यंजन कौन-सा है?
(A) ष
(B) ञ
(C) ग
(D) ज

Answer

हिन्दी भाषा की कितनी विख्यात बोलियाँ हैं?
(A) चार
(B) दस
(C) आठ
(D) पाँच

Answer
आठ
“मक्षिका” किसका तत्सम शब्द है?
(A) मछली
(B) मक्खी
(C) मच्छर
(D) मिट्टी

Answer
मक्खी
चन्द्रमा का पर्यावाची नहीं है?
(A) मयंक
(B) इन्दु
(C) सुधांशु
(D) सरोज

Answer
सरोज
“उदय” शब्द का विलोम शब्द छाँटिए।
(A) लाल
(B) भासित
(C) बलिष्ठ
(D) अस्त

Answer
अस्त
“कनक-धतूरा” अनेकार्थी शब्द का दूसरा अर्थ बताइए।
(A) प्रसाद
(B) कसौटी
(C) आभूषण
(D) सोना

Answer
सोना
जंगल में लगने वाली आग को क्या कहते हैं?
(A) बनाग्नि
(B) दावानल
(C) जठराग्नि
(D) बड़वानल

Answer
दावानल
“पवन’ का संधि-विच्छेद कौन-सा है?
(A) पव + अन
(B) पो + अन
(C) पव + न
(D) पो + अवन

Answer
पो + अन
“राजपुत्र” में कौन-सा समास है?
(A) तत्पुरुष
(B) द्विगु
(C) द्वन्द्व
(D) कर्मधारय

Answer
तत्पुरुष
“कान का कच्चा होना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) बहरा होना
(B) सुनी-सुनायी बातों पर विश्वास करना
(C) सभी पर अविश्वास करना
(D) कम सुनायी देना

Answer
सुनी-सुनायी बातों पर विश्वास करना
‘उषा सुनहले तीर बरसाती जयलक्ष्मी सी उदित हुई।’ इसमें अलंकार है
(A) मानवीकरण
(B) दृष्टान्त
(C) सन्देह
(D) विरोधाभास

Answer
मानवीकरण
निम्नलिखित विकल्पों में से किस विकल्प में सभी शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञाएँ हैं?
(A) राम, रामचरितमानस, गंगा
(B) कृष्ण, कामायनी, मिठास
(C) लखनऊ, आम, बुढ़ापा
(D) ममता, वकील, पुस्तक

Answer
राम, रामचरितमानस, गंगा
दक्षिण कोरिया की कार कंपनियां गुंडई मोटर और किया मोटर्स ने किस राइड शेयरिंग कपंनी में 30 करोड़ डॉलर का निवेश करने की घोषणा की है?
(A) उबेर
(B) ओला
(C) माय राइड
(D) वंडर

Answer
ओला
आईसीसी की विवाद समाधान समिति में मुकदमा हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को मुआवजे के तौर पर कितने करोड़ रुपए दिए?
(A) 11 करोड़ रुपए
(B) 7 करोड़ रुपए
(C) 22 करोड़ रुपए
(D) 40 करोड़ रुपए

Answer
11 करोड़ रुपए
हाल ही में ‘किंग ऑफ द सर्फ गिटार’ के रूप में मशहूर किस अमेरिकी गिटारवादक का निधन हो गया?
(A) बॉब डायलन
(B) डिक डेल
(C) जॉनी डिप
(D) एडी मनी
Answer
डिक डेल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top