जब कंपन स्वरित्र द्विभुज-मेज पर रखा जाता है, तो एक तेज ध्वनि सुनाई देती है। यह किस कारण से होती है?
(A) परिवर्तन(B) अपवर्तन
(C) प्रणोदित कंपन
(D) अवमंदित कंपन
MRI मशीन में निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है?
(A) ध्वनि तरंग(B) ‘X’ – किरण
(C) पराश्रव्य तरंग
(D) चुंबकीय तरंग
मानव जातियों के वर्गीकरण के लिए निम्न में से किस कसौटी का प्रयोग नहीं किया जाता?
(A) आंखें(B) कान
(C) नाक
(D) बाल
अकशेरुकी में नहीं होता
(A) रक्तगुहा(B) क्लोम
(C) पृष्ठरज्जु (नोटोकॉर्ड)
(D) देह गुहा
निम्नलिखित में से ‘नासिक्य’ व्यंजन कौन-सा है?
(A) ष(B) ञ
(C) ग
(D) ज
हिन्दी भाषा की कितनी विख्यात बोलियाँ हैं?
(A) चार(B) दस
(C) आठ
(D) पाँच
“मक्षिका” किसका तत्सम शब्द है?
(A) मछली(B) मक्खी
(C) मच्छर
(D) मिट्टी
चन्द्रमा का पर्यावाची नहीं है?
(A) मयंक(B) इन्दु
(C) सुधांशु
(D) सरोज
“उदय” शब्द का विलोम शब्द छाँटिए।
(A) लाल(B) भासित
(C) बलिष्ठ
(D) अस्त
“कनक-धतूरा” अनेकार्थी शब्द का दूसरा अर्थ बताइए।
(A) प्रसाद(B) कसौटी
(C) आभूषण
(D) सोना
जंगल में लगने वाली आग को क्या कहते हैं?
(A) बनाग्नि(B) दावानल
(C) जठराग्नि
(D) बड़वानल
“पवन’ का संधि-विच्छेद कौन-सा है?
(A) पव + अन(B) पो + अन
(C) पव + न
(D) पो + अवन
“राजपुत्र” में कौन-सा समास है?
(A) तत्पुरुष(B) द्विगु
(C) द्वन्द्व
(D) कर्मधारय
“कान का कच्चा होना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) बहरा होना(B) सुनी-सुनायी बातों पर विश्वास करना
(C) सभी पर अविश्वास करना
(D) कम सुनायी देना
‘उषा सुनहले तीर बरसाती जयलक्ष्मी सी उदित हुई।’ इसमें अलंकार है
(A) मानवीकरण(B) दृष्टान्त
(C) सन्देह
(D) विरोधाभास
निम्नलिखित विकल्पों में से किस विकल्प में सभी शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञाएँ हैं?
(A) राम, रामचरितमानस, गंगा(B) कृष्ण, कामायनी, मिठास
(C) लखनऊ, आम, बुढ़ापा
(D) ममता, वकील, पुस्तक
दक्षिण कोरिया की कार कंपनियां गुंडई मोटर और किया मोटर्स ने किस राइड शेयरिंग कपंनी में 30 करोड़ डॉलर का निवेश करने की घोषणा की है?
(A) उबेर(B) ओला
(C) माय राइड
(D) वंडर
आईसीसी की विवाद समाधान समिति में मुकदमा हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को मुआवजे के तौर पर कितने करोड़ रुपए दिए?
(A) 11 करोड़ रुपए(B) 7 करोड़ रुपए
(C) 22 करोड़ रुपए
(D) 40 करोड़ रुपए
हाल ही में ‘किंग ऑफ द सर्फ गिटार’ के रूप में मशहूर किस अमेरिकी गिटारवादक का निधन हो गया?
(A) बॉब डायलन(B) डिक डेल
(C) जॉनी डिप
(D) एडी मनी