HSSC Gram Sachiv Question Paper Pdf Download

‘ज्ञ’ वर्ण किन वर्गों के संयोग से बना
(A) ज +
(B) ज् + ञ
(C) ज + ध
(D) ज + न्य
Answer
ज् + ञ


फूल का तत्सम है?
(A) पुहूप
(B) पुष्प
(C) प्रसून
(D) सुमन

Answer
पुष्प
‘कमल’ का पर्यायवाची है?
(A) अम्बर
(B) दिनकर
(C) नीरज
(D) पुष्प

Answer
नीरज
‘प्रच्छन्न’ शब्द का विलोम है
(A) प्रत्यक्ष
(B) प्रतिपन्न
(C) अप्रतिबद्ध
(D) गौण

Answer
प्रतिपन्न
अनेकार्थी शब्द ‘अब्ज’ के गलत विकल्प का चयन कीजिए
(A) शंख
(B) चन्द्रमा
(C) मेघ
(D) कपूर

Answer
मेघ
पेड़ से पत्ता गिरा। यहाँ ‘पेड़ से’ में कारक है
(A) करण कारक
(B) सम्प्रदान कारक
(C) अपादान कारक
(D) कर्म कारक

Answer
अपादान कारक
निम्नलिखित में से कौन-सी भाववाचक संज्ञा है?
(A) भारत
(B) लड़का
(C) मित्रता
(D) पेड़

Answer
मित्रता
“पावन’ का सन्धि विच्छेद होगा
(A) पा + वन
(B) प + आवन
(C) पौ + अन
(D) पो + अन

Answer
पौ + अन
बहुब्रीहि समास का उदाहरण कौन-सा
(A) पंचवटी
(B) करोड़पति
(C) चतुर्भुज
(D) चरण कमल

Answer
चतुर्भुज
‘आठ कनौजिया नौ चूल्हे’ लोकोक्ति का अर्थ क्या होता है?
(A) मस्त रहना
(B) फाँका करना
(C) अलगाव की स्थिति
(D) सम्पन्नता की स्थिति

Answer
अलगाव की स्थिति
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा देश के प्रथम “AICTE प्रशिक्षण और शिक्षा अकादमी” को कहाँ पर स्थापित किया जाएगा?
(A) जयपुर, राजस्थान
(B) तिरुवनंतपुरम, केरल
(C) गुवाहाटी, असम
(D) बड़ौदा, गुजरात

Answer
जयपुर, राजस्थान
तैराकी से संबंधित है
(A) रणजी ट्रॉफी
(B) गोल
(C) बटरफ्लाई स्ट्रोक
(D) विकेटकीपर

Answer
बटरफ्लाई स्ट्रोक
श्री फजल हुसैन के साथ मिलकर चौधरी छोटूराम ने पंजाब यूनियनिस्ट पार्टी की स्थापना कब की थी?
(A) 2 सितंबर, 1556
(B) 7 अक्टूबर, 1556
(C) 12 अक्टूबर, 1556
(D) 12 अक्टूबर 1923 में

Answer
12 अक्टूबर 1923 में
हरियाणा एक भू-आबद्ध राज्य है यह किन अक्षांशों के मध्य स्थित है?
(A) 24°76 से 27°28′
(B) 29°05 से 31°5′
(C) 27°39 से 30°335
(D) 8°37 से 31°35

Answer
27°39 से 30°335
इजराइल के सहयोग से किस स्थान पर एकीकृत मधुमक्खी पालन केंद्र की स्थापना की गई है?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) फरीदाबाद
(C) रोहतक
(D) गन्नौर

Answer
रोहतक
हरियाणा की सबसे पुरानी नहर कौन-सी है?
(A) पश्चिमी यमुना नहर
(B) पूर्वी यमुना नहर
(C) भिवानी नहर
(D) जवाहर लाल नहर

Answer
पश्चिमी यमुना नहर
राज्य में रेड जंगल फाउल’ प्रजनन केंद्र स्थित है?
(A) अम्बाला छावनी
(B) सिरसा छावनी
(C) हांसी छावनी
(D) कैरु में

Answer
अम्बाला छावनी
सुल्तानपुर पक्षी विहार की स्थापना कब की गई?
(A) वर्ष 1919
(B) वर्ष 1971
(C) वर्ष 1922
(D) वर्ष 1974

Answer
वर्ष 1971
हरियाणा लोकसेवा आयोग के चेयरमैन कौन है?
(A) दलवीर सिंह
(B) नीलम सिंह
(C) मनबीर सिंह भडाना
(D) डॉ. वंदना शर्मा

Answer
मनबीर सिंह भडाना
निम्न में से किसकी अध्यक्षता में गैर जरूरी कानूनों की समीक्षा के लिए एक संविधि समीक्षा समिति का गठन किया गया
(A) मार्च, 1918 में
(B) जून, 1920 में
(C) अक्टूबर, 1919 में
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
मार्च, 1918 में
राज्य के वर्तमान महेंद्रगढ़ जिले में कौन-सा गणराज्य विस्तृत था?
(A) जगाधरी
(B) घरौंडा
(C) शाहबाद
(D) ये सभी

Answer
जगाधरी
करनाल का युद्ध कब हुआ?
(A) 1723 ई.
(B) 1739 ई.
(C) 1756 ई.
(D) 1789 ई.

Answer
1739 ई.
कुणिन्द गणराज्य का क्षेत्र वर्तमान हरियाणा के किस जिले में विस्तृत था?
(A) पिंजौर में
(B) मोरनी में
(C) पिपली में
(D) अम्बाला

Answer
अम्बाला
किस ग्रन्थ के अनुसार प्रभाकरवर्द्धन की मृत्यु होने पर रानी यशोमती राजा की चिता में स्वयं को समर्पित कर सती हो गई?
(A) मेघदूतम
(B) हर्षचरितम्
(C) मालविकाग्निमित्रम
(D) राजतरंगिनी

Answer
हर्षचरितम्
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी?
(A) सरोजिनी नायडू
(B) ऐनी बेसेण्ट
(C) कमला देवी
(D) सुब्बालक्ष्मी

Answer
ऐनी बेसेण्ट
निम्नलिखित में से कौन-से दो ग्रह पृथ्वी की तुलना में सूर्य के निकट हैं?
(A) बृहस्पति एवं बुध
(B) वरुण एवं शुक्र
(C) मंगल एवं शनि
(D) शुक्र एवं बुध

Answer
शुक्र एवं बुध
निम्न में से कौन-सी वातावरणीय परत, रेडियो तरंगें जो पृथ्वी से प्रसारित की जाती हैं, उन्हें वापस पृथ्वी पर भेजती हैं?
(A) मध्यमण्डल
(B) आयनमण्डल
(C) क्षोभमण्डल
(D) समतापमण्डल

Answer
आयनमण्डल
‘दीवान-ए-अर्ज’ या सैनिक कार्य विभाग की स्थापना किसके द्वारा की गई?
(A) इल्तुतमिश
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) बलबन
(D) मुहम्मद तुगलक

Answer
बलबन
रुबल किस देश की मुद्रा है?
(A) जापान
(B) स्पेन
(C) रूस
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
रूस
कौन-सी चिड़िया पीछे की ओर उड़ सकती है?
(A) मोर
(B) कौवा
(C) हमिंग बर्ड
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
हमिंग बर्ड
निम्नलिखित में से कौन-सी एक समिति पंचायती राज संस्था से सम्बन्धित नहीं है?
(A) पी.वी.एन. राव समिति
(B) एल.एम. सिंघवी समिति
(C) अशोक मेहता समिति
(D) बलवन्तराय मेहता समिति

Answer
पी.वी.एन. राव समिति
निम्न में से कौन-सा देश ‘आसियान’ का सदस्य नहीं है?
(A) वियतनाम
(B) थाईलैण्ड
(C) दक्षिण कोरिया
(D) इण्डोनेशिया

Answer
दक्षिण कोरिया
मुगल प्रशासन के दौरान सेना के मुखिया को किस नाम से जाना जाता था?
(A) फौजदार
(B) दीवान
(C) मीरबख्शी
(D) सूबेदार

Answer
मीरबख्शी
निम्न में से कौन एक संवैधानिक संस्था नहीं है?
(A) वित्त आयोग
(B) लोक सेवा आयोग
(C) चुनाव आयोग
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
इनमें से कोई नहीं
निम्नलिखित में से कौन एक डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम है?
(A) ओरेकल
(B) पाइथन
(C) लाइनक्स
(D) जावा

Answer
ओरेकल
एस्टेरेसी कुल का पुष्पक्रम होता है?
(A) अम्बल
(B) स्पेंडिक्स
(C) कैटलिन
(D) केपीटुलम
Answer
केपीटुलम

Haryana Gram Sachiv Model Paper in Hindi

इस पोस्ट में आपको HSSC Gram Sachiv Previous Papers with Answer hssc gram sachiv previous question paper pdf download hssc gram sachiv study material gram sachiv ke question Haryana SSC Gram Sachiv Previous Question Paper HSSC ग्राम सचिवा पिछला पत्र HSSC ग्राम सचिव एग्जाम पेपर हरियाणा ग्राम सचिव पिछला प्रश्न पत्र ,Haryana Gram Sachiv Old Papers Pdf से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top