HSSC Gram Sachiv Question Paper Pdf Download
एचएसएससी ग्राम सचिवा प्रश्न पत्र पीडीएफ डाउनलोड – हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने Gram Sachiv के लिए नौकरी निकाली है . इसके लिए लाखों उम्मीदवार तैयारी करेंगे .जो उम्मीदवार Haryana Gram Sachiv की तैयारी कर रहे है ,उन्हें सबसे पहले इसके परीक्षा के पैटर्न और सिलेबस पता होना चाहिए .ताकि आप अपनी तैयारी अच्छे से कर पाएं .इसलिए आज हमने इस पोस्ट पैटर्न और सिलेबस के अनुसार HSSC Gram Sachiv Question paper दिया गया है .इसे आप अच्छे से पढ़े यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होगा . HSSC ने 9th, 10th January 2021को ग्राम सचिव भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया है .इसलिए हमारी वेबसाइट HSSC Gram Sachiv के पेपर अपलोड कर दिए है
जमींदारी लीग की स्थापना किसने की थी?
(A) राव तुलाराम(B) नूर समंद खान
(C) छोटूराम चौधरी
(D) अब्दुर्रहमान खान
बस्तली गाँव कौन-से मार्ग पर स्थित है?
(A) करनाल, कैथल(B) रोहतक, अम्बाला
(C) हरियाणा, पंजाब
(D) इनमें से कोई नहीं
हरियाणा के कौन-से शहर को विज्ञान नगरी के नाम से जाना जाता है, जहाँ वैज्ञानिक उपकरणों का सर्वाधिक उत्पादन होता है?
(A) अंबाला(B) गुड़गाँव
(C) फरीदाबाद
(D) पानीपत
पं. रामकृष्ण व्यास किस क्षेत्र से संबंध रखते हैं?
(A) हरियाणवी हस्तकला(B) हरियाणवी नृत्य
(C) हरियाणवी कला
(D) हरियाणवी स्वांग
प्रसिद्ध लेखक बिशंभरनाथ कौशिक का जन्म हरियाणा के किस जिले में हुआ?
(A) सिरसा(B) अंबाला
(C) रोहतक
(D) पानीपत
शासक तैमूर ने हरियाणा के कौन-से शहर पर हमला किया?
(A) फतेहाबाद(B) सिरसा
(C) हिसार
(D) पंचकुला
प्रसिद्ध पुस्तक पृथ्वीराज रासो किसने लिखी?
(A) चंदरबरदाई(B) सूरदास
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
चुनाव-क्षेत्र में प्रचार-अभियान बन्द हो जाता है
(A) मतदान के एक दिन पूर्व(B) मतदान प्रारम्भ होने के 48 घण्टे पूर्व
(C) मतदान प्रारम्भ होने के 36 घण्टे पूर्व
(D) मतदान समाप्त होने के 48 घण्टे पूर्व
₹ 10 के नोट में हस्ताक्षर होते हैं
(A) राष्ट्रपति के(B) वित्त मंत्री के
(C) सचिव, वित्त-मन्त्रालय के
(D) गवर्नर, भारतीय रिजर्व बैंक के
किसी भारतीय नागरिक को सर्वोत्तम सृजनात्मक साहित्य-कृति के लिए कौन-सा पुरस्कार दिया जाता है?
(A) ज्ञानपीठ(B) बुकर पुरस्कार
(C) भारत रत्न
(D) साहित्य अकादमी पुरस्कार
हरियाणा के एक बड़े भूभाग को ‘श्रीकण्ठ’ जनपद कहां जाता था। यह नाम किस वंश के शासक ने दिया था?
(A) नाग(B) पुष्यभूति
(C) हूण
(D) गुप्त
हांसी में आसीगढ़ का किला कब बनवाया गया?
(A) 11वीं शताब्दी(B) 12वीं शताब्दी
(C) 13वीं शताब्दी
(D) 14वीं शताब्दी
ब्लू बर्ड झील कहाँ पर स्थित है?
(A) कुरुक्षेत्र(B) हिसार
(C) यमुनानगर
(D) फरीदाबाद
किस विश्वविद्यालय में देश के प्रथम महिला एनसीसी एयरफोर्स स्क्राडून की स्थापना की गई?
(A) कृष्णा विश्वविद्यालय, आंध्र प्रदेश(B) जयप्रकाश विश्वविद्यालय, बिहार
(C) महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय, बड़ोदरा
(D) वनस्थली विद्यापीठ. राजस्थान
इडिंया फोर्ब्स की अंडर-30 यंग अचीवर्स की सूची में चौथे स्थान पर कौन है?
(A) रोमन सैनी(B) गौरव मुंजाल
(C) राजयोगिनी दादी जानकी
(D) कल्याण सिंह
देश की महिला फ्लाइंग ऑफिसर जिन्होंने अकेले ही लड़ाकू विमान मिग-21 बाइसन को उड़ाया कौन हैं?
(A) अवनि चतुर्वेदी(B) मोहना सिंह
(C) गौरवी सिंघवी
(D) मुक्ति गजानन
मनुष्य-जीवन का सर्वोत्तम ध्येय है ‘कैवल्य’ जिसका अर्थ है
(A) इच्छाओं पर विजय प्राप्त करना(B) दूसरों की सेवा करना
(C) दूसरों को शिक्षा देना
(D) दूसरों का अनुसरण करना
किस प्राचीन साम्राज्य में महिलाएँ कुश्ती में भाग लेती थी?
(A) बहमनी साम्राज्य(B) विजयनगर साम्राज्य
(C) चोल साम्राज्य
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
मूक घाटी (साइलेंट वैली) कहाँ स्थित है?
(A) केरल(B) बिहार
(C) महाराष्ट्र
(D) त्रिपुरा
दुनिया का सबसे छोटा देश
(A) नेपाल(B) वेटिकन सिटी
(C) मालदीव
(D) श्रीलंका
तहसील स्तर पर सरकारी निकायों को क्या कहा जाता है?
(A) पंचायत समिति(B) ग्राम सभा
(C) ग्राम पंचायत
(D) नगरपालिका
सी. वी. रमन को किस क्षेत्र में उनके योगदान के लिए नोबेल पुरस्कार मिला?
(A) चिकित्सा(B) शान्ति
(C) भौतिकशास्त्र
(D) साहित्य
भारत में शंकुधारी वन कहाँ पाए जाते
(A) मध्य प्रदेश(B) सतपुड़ा पहाड़ियाँ
(C) हिमालय
(D) राजस्थान
निकट दृष्टिकोण को दूर करने के लिए निम्न में से किस लेन्स का प्रयोग किया जाना चाहिए?
(A) अवतल लेन्स का(B) उत्तल लेन्स का
(C) द्विफोकस लेन्स का
(D) बेलनकार लेन्स का
भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस द्वारा प्रयोग की जाने वाली अश्रु गैस क्या होती है?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड(B) फेनेसिल क्लोराइड
(C) हाइड्रोजन
(D) कार्बनमोनोऑक्साइड
अन्तर्राष्ट्रीय गमन (माइग्रेशन) क्या है?
(A) देश में लोगों का संचलन(B) एक गाँव से दूसरे गाँव तक लोगों का संचलन
(C) देशों के बीच में लोगों का संचलन
(D) लोगों का शहर से ग्रामीण क्षेत्रों में संचलन
ऐसा राज्य जहाँ कोई क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक नहीं हैं
(A) सिक्किम(B) मणिपुर
(C) जम्मू एवं कश्मीर
(D) नागालैण्ड
उत्तर प्रदेश की प्रमुख व्यावसायिक फसल क्या है?
(A) गेहूँ(B) गन्ना
(C) मक्का
(D) चावल
हरित गृह प्रभाव (Green house effect) का कारण है
(A) CO2(B) H2O
(C) H2
(D) Cl2
निम्नलिखित में से किसकी आयुनिर्धारण हेतु ‘कार्बन डेटिंग’ विधि का प्रयोग किया जाता है?
(A) जीवाश्मों की(B) चट्टानों की
(C) (A) और (B) दोनों
(D) पेड़ों की
तारों का रंग किस पर निर्भर करता है?
(A) तापमान(B) दूरी
(C) रेडियस
(D) वायुमंडलीय दाब
निम्नलिखित में सबसे प्रबल ऑक्सीकारक एजेंट क्या है?
(A) ऑक्सीजन(B) क्लोरीन
(C) फ्लूओरीन
(D) आयोडीन
निम्न में से जीवाण जनित संक्रामक रोग कौन-से हैं?
(A) डिप्थीरिया(B) कुकर खाँसी
(C) टिटनेस
(D) उपरोक्त सभी
उच्च वर्ग के पौधों में हरितलवक की आकृति एवं संरचना होती है
(A) डिस्कॉइड(B) कप के आकार की
(C) गुहिकार
(D) जालिका वृत्त
Pages: 1 2