HSSC Gram Sachiv Question Paper Pdf Download

HSSC Gram Sachiv Question Paper Pdf Download

एचएसएससी ग्राम सचिवा प्रश्न पत्र पीडीएफ डाउनलोड – हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने Gram Sachiv के लिए नौकरी निकाली है . इसके लिए लाखों उम्मीदवार तैयारी करेंगे .जो उम्मीदवार Haryana Gram Sachiv की तैयारी कर रहे है ,उन्हें सबसे पहले इसके परीक्षा के पैटर्न और सिलेबस पता होना चाहिए .ताकि आप अपनी तैयारी अच्छे से कर पाएं .इसलिए आज हमने इस पोस्ट पैटर्न और सिलेबस के अनुसार HSSC Gram Sachiv Question paper दिया गया है .इसे आप अच्छे से पढ़े यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होगा . HSSC ने 9th, 10th January 2021को ग्राम सचिव भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया है .इसलिए हमारी वेबसाइट HSSC Gram Sachiv के पेपर अपलोड कर दिए है

जमींदारी लीग की स्थापना किसने की थी?
(A) राव तुलाराम
(B) नूर समंद खान
(C) छोटूराम चौधरी
(D) अब्दुर्रहमान खान

Answer
छोटूराम चौधरी
बस्तली गाँव कौन-से मार्ग पर स्थित है?
(A) करनाल, कैथल
(B) रोहतक, अम्बाला
(C) हरियाणा, पंजाब
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
करनाल, कैथल
हरियाणा के कौन-से शहर को विज्ञान नगरी के नाम से जाना जाता है, जहाँ वैज्ञानिक उपकरणों का सर्वाधिक उत्पादन होता है?
(A) अंबाला
(B) गुड़गाँव
(C) फरीदाबाद
(D) पानीपत

Answer
अंबाला
पं. रामकृष्ण व्यास किस क्षेत्र से संबंध रखते हैं?
(A) हरियाणवी हस्तकला
(B) हरियाणवी नृत्य
(C) हरियाणवी कला
(D) हरियाणवी स्वांग

Answer
हरियाणवी स्वांग
प्रसिद्ध लेखक बिशंभरनाथ कौशिक का जन्म हरियाणा के किस जिले में हुआ?
(A) सिरसा
(B) अंबाला
(C) रोहतक
(D) पानीपत

Answer
अंबाला
शासक तैमूर ने हरियाणा के कौन-से शहर पर हमला किया?
(A) फतेहाबाद
(B) सिरसा
(C) हिसार
(D) पंचकुला

Answer
पंचकुला
प्रसिद्ध पुस्तक पृथ्वीराज रासो किसने लिखी?
(A) चंदरबरदाई
(B) सूरदास
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
चंदरबरदाई
चुनाव-क्षेत्र में प्रचार-अभियान बन्द हो जाता है
(A) मतदान के एक दिन पूर्व
(B) मतदान प्रारम्भ होने के 48 घण्टे पूर्व
(C) मतदान प्रारम्भ होने के 36 घण्टे पूर्व
(D) मतदान समाप्त होने के 48 घण्टे पूर्व

Answer
मतदान प्रारम्भ होने के 48 घण्टे पूर्व
₹ 10 के नोट में हस्ताक्षर होते हैं
(A) राष्ट्रपति के
(B) वित्त मंत्री के
(C) सचिव, वित्त-मन्त्रालय के
(D) गवर्नर, भारतीय रिजर्व बैंक के

Answer
गवर्नर, भारतीय रिजर्व बैंक के
किसी भारतीय नागरिक को सर्वोत्तम सृजनात्मक साहित्य-कृति के लिए कौन-सा पुरस्कार दिया जाता है?
(A) ज्ञानपीठ
(B) बुकर पुरस्कार
(C) भारत रत्न
(D) साहित्य अकादमी पुरस्कार

Answer
ज्ञानपीठ
हरियाणा के एक बड़े भूभाग को ‘श्रीकण्ठ’ जनपद कहां जाता था। यह नाम किस वंश के शासक ने दिया था?
(A) नाग
(B) पुष्यभूति
(C) हूण
(D) गुप्त

Answer
नाग
हांसी में आसीगढ़ का किला कब बनवाया गया?
(A) 11वीं शताब्दी
(B) 12वीं शताब्दी
(C) 13वीं शताब्दी
(D) 14वीं शताब्दी

Answer
12वीं शताब्दी
ब्लू बर्ड झील कहाँ पर स्थित है?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) हिसार
(C) यमुनानगर
(D) फरीदाबाद

Answer
हिसार
किस विश्वविद्यालय में देश के प्रथम महिला एनसीसी एयरफोर्स स्क्राडून की स्थापना की गई?
(A) कृष्णा विश्वविद्यालय, आंध्र प्रदेश
(B) जयप्रकाश विश्वविद्यालय, बिहार
(C) महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय, बड़ोदरा
(D) वनस्थली विद्यापीठ. राजस्थान

Answer
जयप्रकाश विश्वविद्यालय, बिहार
इडिंया फोर्ब्स की अंडर-30 यंग अचीवर्स की सूची में चौथे स्थान पर कौन है?
(A) रोमन सैनी
(B) गौरव मुंजाल
(C) राजयोगिनी दादी जानकी
(D) कल्याण सिंह

Answer
राजयोगिनी दादी जानकी
देश की महिला फ्लाइंग ऑफिसर जिन्होंने अकेले ही लड़ाकू विमान मिग-21 बाइसन को उड़ाया कौन हैं?
(A) अवनि चतुर्वेदी
(B) मोहना सिंह
(C) गौरवी सिंघवी
(D) मुक्ति गजानन

Answer
गौरवी सिंघवी
मनुष्य-जीवन का सर्वोत्तम ध्येय है ‘कैवल्य’ जिसका अर्थ है
(A) इच्छाओं पर विजय प्राप्त करना
(B) दूसरों की सेवा करना
(C) दूसरों को शिक्षा देना
(D) दूसरों का अनुसरण करना

Answer
इच्छाओं पर विजय प्राप्त करना
किस प्राचीन साम्राज्य में महिलाएँ कुश्ती में भाग लेती थी?
(A) बहमनी साम्राज्य
(B) विजयनगर साम्राज्य
(C) चोल साम्राज्य
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
विजयनगर साम्राज्य
मूक घाटी (साइलेंट वैली) कहाँ स्थित है?
(A) केरल
(B) बिहार
(C) महाराष्ट्र
(D) त्रिपुरा

Answer
केरल
दुनिया का सबसे छोटा देश
(A) नेपाल
(B) वेटिकन सिटी
(C) मालदीव
(D) श्रीलंका

Answer
वेटिकन सिटी
तहसील स्तर पर सरकारी निकायों को क्या कहा जाता है?
(A) पंचायत समिति
(B) ग्राम सभा
(C) ग्राम पंचायत
(D) नगरपालिका

Answer
पंचायत समिति
सी. वी. रमन को किस क्षेत्र में उनके योगदान के लिए नोबेल पुरस्कार मिला?
(A) चिकित्सा
(B) शान्ति
(C) भौतिकशास्त्र
(D) साहित्य

Answer
भौतिकशास्त्र
भारत में शंकुधारी वन कहाँ पाए जाते
(A) मध्य प्रदेश
(B) सतपुड़ा पहाड़ियाँ
(C) हिमालय
(D) राजस्थान

Answer
हिमालय
निकट दृष्टिकोण को दूर करने के लिए निम्न में से किस लेन्स का प्रयोग किया जाना चाहिए?
(A) अवतल लेन्स का
(B) उत्तल लेन्स का
(C) द्विफोकस लेन्स का
(D) बेलनकार लेन्स का

Answer
अवतल लेन्स का
भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस द्वारा प्रयोग की जाने वाली अश्रु गैस क्या होती है?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) फेनेसिल क्लोराइड
(C) हाइड्रोजन
(D) कार्बनमोनोऑक्साइड

Answer
फेनेसिल क्लोराइड
अन्तर्राष्ट्रीय गमन (माइग्रेशन) क्या है?
(A) देश में लोगों का संचलन
(B) एक गाँव से दूसरे गाँव तक लोगों का संचलन
(C) देशों के बीच में लोगों का संचलन
(D) लोगों का शहर से ग्रामीण क्षेत्रों में संचलन

Answer
देशों के बीच में लोगों का संचलन
ऐसा राज्य जहाँ कोई क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक नहीं हैं
(A) सिक्किम
(B) मणिपुर
(C) जम्मू एवं कश्मीर
(D) नागालैण्ड

Answer
सिक्किम
उत्तर प्रदेश की प्रमुख व्यावसायिक फसल क्या है?
(A) गेहूँ
(B) गन्ना
(C) मक्का
(D) चावल

Answer
गन्ना
हरित गृह प्रभाव (Green house effect) का कारण है
(A) CO2
(B) H2O
(C) H2
(D) Cl2

Answer
CO2
निम्नलिखित में से किसकी आयुनिर्धारण हेतु ‘कार्बन डेटिंग’ विधि का प्रयोग किया जाता है?
(A) जीवाश्मों की
(B) चट्टानों की
(C) (A) और (B) दोनों
(D) पेड़ों की

Answer
जीवाश्मों की
तारों का रंग किस पर निर्भर करता है?
(A) तापमान
(B) दूरी
(C) रेडियस
(D) वायुमंडलीय दाब

Answer
तापमान
निम्नलिखित में सबसे प्रबल ऑक्सीकारक एजेंट क्या है?
(A) ऑक्सीजन
(B) क्लोरीन
(C) फ्लूओरीन
(D) आयोडीन

Answer
फ्लूओरीन
निम्न में से जीवाण जनित संक्रामक रोग कौन-से हैं?
(A) डिप्थीरिया
(B) कुकर खाँसी
(C) टिटनेस
(D) उपरोक्त सभी

Answer
उपरोक्त सभी
उच्च वर्ग के पौधों में हरितलवक की आकृति एवं संरचना होती है
(A) डिस्कॉइड
(B) कप के आकार की
(C) गुहिकार
(D) जालिका वृत्त
Answer
डिस्कॉइड

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top