HSSC Gram Sachiv Online Practice Test In Hindi

निम्न में से कौन एक सार्क का सदस्य नहीं है?
(A) भारत
(B) भूटान
(C) मालदीव
(D) म्यांमार

Answer
म्यांमार
जब किसी पाषाण खंड को पानी में डुबोया जाता है, तो वह सामान में पानी को विस्थापित कर देता है
(A) घनत्व
(B) विशिष्ट गुरुत्व
(C) द्रव्यमान
(D) आयतन

Answer
आयतन
किस विकिरण का वेग प्रकाश से कम होता है?
(A) अल्फा किरणें
(B) गामा किरणें
(C) पराबैंगनी किरणें
(D) एक्स किरणें

Answer
अल्फा किरणें
निम्न में से अधिकतम द्रव्यमान किसका है?
(A) इलेक्ट्रॉन
(B) प्रोटॉन
(C) न्यूट्रॉन
(D) हाइड्रोजन न्यूक्लियस

Answer
न्यूट्रॉन
प्रोटॉन और न्यूट्रॉन मिलकर कहलाते है-
(A) न्यूक्लियांस
(B) न्यूक्लिक्स
(C) न्यूक्लियोलस
(D) न्यूक्लिआई

Answer
न्यूक्लियांस
मानव शरीर में प्रचुर मात्रा में कौन-सा तत्व है?
(A) कार्बन
(B) आयरन
(C) नाइट्रोजन
(D) ऑक्सीजन

Answer
ऑक्सीजन
आहार में लवण का मुख्य उपयोग है
(A) जल में भोजन के कणों की विलेयता को बढ़ाना
(B) भोजन में पाचन के लिए अपेक्षित हाइड्रोक्लोरिक एसिड लघु मात्रा में पैदा करना
(C) पकाने की प्रक्रिया को सरल बनाना
(D) भोजन को स्वादिष्ट बनाना

Answer
भोजन को स्वादिष्ट बनाना
लाल चने से कौन-सा एन्जाइम मिलता है?
(A) यूरिएस
(B) जाइमेस
(C) माल्टेस
(D) डाइस्टेस

Answer
डाइस्टेस
अनुचुम्बकत्व (paramagnetism) निम्न में से उन अणुओं में प्रदर्शित किया जाता है, जो-
(A) चुम्बकीय क्षेत्र में आकर्षित नहीं होते
(B) केवल इलेक्ट्रॉन युग्म रखते हैं
(C) धनावेशित होते हैं
(D) अयुग्मित इलेक्ट्रॉन रखते हैं

Answer
अयुग्मित इलेक्ट्रॉन रखते हैं
कौन-सा शब्द आँख का पर्यायवाची नहीं
(A) चक्षु
(B) दृग
(C) अक्षि
(D) अतुल

Answer
अतुल
उचित विलोम शब्द का चयन कीजिये ‘अर्वाचीन’
(A) नवीन
(B) प्राचीन
(C) आदिकालीन
(D) पाषाणकालीन

Answer
प्राचीन
‘पंच’ शब्द का अनेकार्थी शब्द नहीं है
(A) पाँच
(B) ग्राम सरपंच
(C) निर्णय करने वाला
(D) पंचानन

Answer
पंचानन
निम्न में से कौन-सा ‘पीछे चलने वाला’ शब्द समूह हेतु एक शब्द है?
(A) अनुगत
(B) पिछलग्गू
(C) पिच्छल
(D) आगत

Answer
अनुगत
‘कला का अंतिम और सर्वोच्च ध्येय सौन्दर्य है’ वाक्य में कितने विशेषण हैं?
(A) एक
(B) चार
(C) पाँच
(D) तीन

Answer
तीन
‘अत्यधिक का शुद्ध संधि- विच्छेद क्या है?
(A) अत्य + धिक
(B) अति + अधिक
(C) अती + अधिक
(D) अत्यधि + क

Answer
अति + अधिक
‘जलधि’ में कौन-सा समास है?
(A) कर्मधारय
(B) तत्पुरुष
(C) अव्ययीभाव
(D) द्वन्द्व

Answer
तत्पुरुष
करुण रस का स्थायी भाव क्या है?
(A) उत्साह
(B) शोक
(C) रति
(D) हास्य

Answer
शोक
प्रत्यक्ष के द्वारा अप्रत्यक्ष का चमत्कारपूर्ण वर्णन किस अलंकार का लक्षण है?
(A) अनुमान
(B) एकावली
(C) परिकर
(D) कारणमाला

Answer
अनुमान
‘अधिमानता’ में प्रयुक्त उपसर्ग बताएँ
(A) अ
(B) अध
(C) अधि
(D) ता

Answer
अधि
भारत में 17वीं लोकसभा के वर्तमान स्पीकर कौन हैं?
(A) ओम बिड़ला
(B) वीरेन्द्र कुमार
(C) धर्मेंद्र प्रधान
(D) सुमित्रा महाजन

Answer
ओम बिड़ला
बांग्लादेश नौसेना के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले भारतीय सेना के किस प्रमुख व्यक्ति का हाल में निधन हो गया?
(A) के. सावंत
(B) अनिल कुमार भट्ट
(C) अभय कृष्णा
(D) सुरिन्दर सिंह

Answer
के. सावंत
संयुक्त राष्ट की सस्टेनेबल डेवलपमेंट सॉल्यूशंस नेटवर्क द्वारा जारी की गई वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट-2019 के अनुसार दुनिया का सबसे खुशहाल देश और सबसे कम खुशहाल देश किसे चुना गया है?
(A) नॉर्वे और सूडान
(B) स्वीडन और मालावी
(C) फिनलैंड और दक्षिण सूडान
(D) न्यूजीलैंड औ र सीरिया

Answer
फिनलैंड और दक्षिण सूडान
होली की तरह थाइलैंड में भी एक त्योहार मनाया जाता है, जिसे ‘जल पर्व’ कहते हैं। यह किस दिन मनाया जाता है?
(A) 26 मार्च
(B) 2 अप्रैल
(C) 12 अप्रैल
(D) 13 अप्रैल

Answer
13 अप्रैल
हाल ही में रेस्त्रां में प्लास्टिक इस्तेमाल पर पाबंदी लगाने वाला पहला देश कौन-सा
(A) हवाई (अमेरिका)
(B) सिडनी (ऑस्ट्रेलिया)
(C) ढाका (बांग्लादेश)
(D) न्यूयार्क (अमेरिका)

Answer
हवाई (अमेरिका)
संसार में सर्वप्रथम बारूद (Gun powder) का आविष्कार हुआ था
(A) मिस्र में
(B) चीन में
(C) यूनान में
(D) भारत में

Answer
चीन में
‘मसालों का बगीचा’ उपनाम से प्रसिद्ध राज्य है
(A) कर्नाटक
(B) केरल
(C) झारखंड
(D) गोवा

Answer
केरल
आर्थिक समस्याएं मुख्यतः किसके कारण उत्पन्न होती हैं?
(A) अत्यधिक जनसंख्या
(B) बेरोजगारी
(C) संसाधनों की कमी
(D) उद्योगों का अभाव

Answer
अत्यधिक जनसंख्या
राज्य का उच्चतम विधि अधिकारी निम्नलिखित में से कौन हैं?
(A) अटॉर्नी जनरल
(B) एडवोकेट जनरल
(C) सॉलिसिटर जनरल
(D) विधि विभाग का सेक्रेटरी जनरल

Answer
एडवोकेट जनरल
निम्नलिखित में से कौन-सा मंगल, बुध शुक्र के समान है?
(A) तारे
(B) उपग्रह
(C) ग्रह
(D) चंद्रमा

Answer
ग्रह
रिफ्ट घाटी निम्नलिखित में से किसका परिणाम है?
(A) भूकम्प
(B) वलन
(C) अपरदन
(D) ये सभी

Answer
ये सभी
किसके उत्पादन में भारत का प्रथम स्थान
(A) लौह-इस्पात
(B) दूध
(C) खनिज तेल
(D) चावल

Answer
दूध
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा जारी रिपोर्ट में भारत में मातृत्व मृत्यु दर (एम.एम.आर.) क्या बताई गई है, जो वर्ष 1990 में 556 थी?
(A) 160
(B) 116
(C) 130
(D) 146

Answer
130
‘एशियन प्रीमियम’ का सम्बन्ध है
(A) ओपेक देशों से तेल आयात करने वाले एशियाई देशों का संगठन
(B) ओपेक देशों द्वारा एशियाई देशों को तेल निर्यात करने पर अतिरिक्त कर की वसूली
(C) चीन तथा भारत के निकटस्थ सम्बन्धों का नया नाम
(D) यूएसए द्वारा एशियाई देशों की नई वीजा प्रणाली

Answer
ओपेक देशों द्वारा एशियाई देशों को तेल निर्यात करने पर अतिरिक्त कर की वसूली
यूएन पर्यावरण ने भारत की किस संस्था के साथ हाल ही में एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है?
(A) बीसीसीआई
(B) आरबीआई
(C) सेबी
(D) भारतीय रेलवे

Answer
बीसीसीआई
किस भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी ने अन्तर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में 2000 रन बनाकर एक वैश्विक कीर्तिमान बनाया?
(A) मिताली राज
(B) स्मृति मन्धाना
(C) हरमनप्रीत कौर
(D) श्वेता सिंह
Answer
मिताली राज

इस पोस्ट में आपको HSSC ग्राम सचिव ऑनलाइन मॉक टेस्ट HSSC Gram Sachiv Online Test Series HSSC GRAM सचिव प्रैक्टिस SETS पेपर्स हरियाणा ग्राम सचिव ऑनलाइन टेस्ट सिरीज़ HSSC Gram Sachiv Free Practice Set PDF Haryana SSC Gram Sachiv Free Online Mock Tests, Haryana GRAM सचिव सैंपल पेपर्स 2020, Haryana SSC Gram Sachiv Free Online Mock Tests in Hindi ,हरियाणा ग्राम सचिव पटवारी प्रैक्टिस सेट ,HSSC ग्राम सचिव से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top