जब व्यक्ति को किसी वस्तु को छोड़ने के बजाय उसके लिए अधिक कीमत अदा करनी पड़ती है तो उसे क्या कहा जाता है?
(A) कीमत(B) लाभ
(C) उत्पादक अतिरेक
(D) इनमें से कोई नहीं
कौन-सा ‘वन्य जीव’ अभयारण्य एशियाई सिंहों की वासस्थली है?
(A) गिर फॉरेस्ट नेशनल पार्क(B) बोन्दला वन्य जीव अभयारण्य
(C) काराकोरम वन्य जीव अभयारण्य
(D) पेरियर नेशनल पार्क
पंचायत राज भारत में सर्वप्रथम वर्ष 1959 में लागू किया गया था?
(A) राजस्थान तथा आन्ध्र प्रदेश में(B) तमिलनाडु तथा राजस्थान में
(C) केरल तथा आन्ध्र प्रदेश में
(D) कर्नाटक राजस्थान तथा आन्ध्र प्रदेश में
यदि पंचायत भंग कर दी जाती है तो चुनाव निम्न के भीतर कराया जाना चाहिए?
(A) 1 माह(B) 3 माह
(C) 6 माह
(D) 1 वर्ष
विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता हैं
(A) 8 मार्च(B) 10 जुलाई
(C) 5 जून
(D) इनमें से कोई नहीं
वर्ष 1923 में किसने स्वराज पार्टी की स्थापना की थी?
(A) मोतीलाल नेहरू तथा सीआर दास(B) सचिन सान्याल तथा जोगेश चटर्जी
(C) गाँधी जी तथा जवाहरलाल नेहरू
(D) अब्दुल गफ्फार खान तथा विट्ठलभाई पटेल
डिएगो अर्माण्डों मैराडोना तक प्रसिद्ध खिलाड़ी है, जिसका संबंध है
(A) फुटबॉल से(B) कबड्डी से
(C) हॉकी से
(D) गोल्फ से
खेल पद् ‘बटरफ्लाई स्ट्रोक’ संबंधित
(A) कबड्डी से(B) भारोतोलन से
(C) मुक्केबाजी से
(D) तैराकी से
निम्नलिखित में कौन-सी धातु जल के साथ अभिक्रिया करके हाइड्रोजन उत्पन्न नहीं करती?
(A) पोटैशियम(B) कैडमियम
(C) सोडियम
(D) लीथियम
निम्नलिखित में से कौन-से पादप से कुनैन प्राप्त की जाती है?
(A) यूकलिप्टस(B) रोवॉल्फिया संपेंटाइना
(C) अखरोट
(D) सिनकोना
मानव शरीर का सबसे कठोर भाग है
(A) अस्थि(B) नाखून
(C) डेन्टीन
(D) ईनामेल (दाँत)
सूखी बर्फ होती है?
(A) कभी न पिघलने वाली बर्फ(B) जमा हुआ भारी पानी
(C) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
(D) ठोस नाइट्रोजन
एक सूची छिद्र कैमरा द्वारा बनाया गया प्रतिबिम्ब होता है?
(A) वास्तविक और सीधा(B) आभासी और सीधा
(C) वास्तविक और उल्टा
(D) आभासी और उल्टा
निम्नलिखित में से किस द्रव का घनत्व सबसे कम है?
(A) स्वच्छ जल(B) नमकीन जल
(C) पेट्रोल
(D) मर्करी
सीसा पेंसिल के निर्माण में किस सामग्री का प्रयोग किया जाता है?
(A) ग्रेफाइट(B) सीसा
(C) कार्बन
(D) अभ्रक
मानव हृदय में कोष्ठों की संख्या है
(A) 2(B) 3
(C) 4
(D) 5
निम्न पंक्तियों में रस है राग है कि; रूप है कि रस है कि. जस है कि तन है कि, मन है कि प्राण है कि प्यारी है।
(A) अद्भुत रस(B) शान्त रस
(C) वीर रस
(D) शृंगार रस
‘लक्ष्मण’ का पर्यायवाची शब्द है
(A) कपीश(B) माघ
(C) लंकेश
(D) सौमित्र
‘अत्यावश्यक’-शब्द का सही सन्धि विच्छेद है
(A) अति + आवश्यक(B) अत्या + आवश्यक
(C) अत्य + आवश्यक
(D) अती + आवश्यक
अशुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए
(A) मनुष्य(B) पोषक
(C) जिर्णोद्वार
(D) निरपेक्ष
‘इकलौता’ शब्द में समास है
(A) तत्पुरुष(B) अव्ययीभाव
(C) द्वन्द्व
(D) द्विगु
निम्न पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है? माला फेरत युग गया, फिरा न मन का फेर। कर का मनका डारि दे, मन का मनका फेर॥
(A) अनुप्रास(B) श्लेष
(C) यमक
(D) रूपक
निम्नलिखित में से उपसर्ग रहित शब्द कौन-सा है?
(A) कुचेष्टा(B) उपसर्ग
(C) नाखुश
(D) मिलान
‘नायक’ में सन्धि है
(A) अयादि सन्धि(B) दीर्घ सन्धि
(C) गुण सन्धि
(D) वृद्धि सन्धि
‘छठी का दूध याद आना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) कठिनाई का अनुभव होना(B) हार मानना
(C) चकित रह जाना
(D) भयभीत होना
मादक पेय सामान्यतया बनाए जाते
(A) एथेनॉल से(B) एसीटिक एसिड से
(C) फॉर्मिक एसिड से
(D) मेथेनॉल से
पेरिस प्लास्टर इससे बना है?
(A) जिप्सम(B) बॉक्साइट
(C) चूना
(D) एक प्रकार की वस्तु जो पेरिस में मिलती है।
अक्टूबर 2016 में कौन-सा देश 8वें ब्रिक्स (BRICS) शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा?
(A) ब्राजील(B) चीन
(C) रूस
(D) भारत
भारत के किस राज्य में विश्व का पहला ‘सफेद बाघ सफारी’ आरम्भ किया जा रहा है?
(A) राजस्थान(B) मध्य प्रदेश
(C) गुजरात
(D) पश्चिम बंगाल
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘स्टैण्ड-अप इंडिया योजना’ का शुभारम्भ निम्न में से कहाँ किया गया है?
(A) वाराणसी(B) कानपुर
(C) नोएडा
(D) लखनऊ
हाल ही में UIDAI ने 100 वाँ करोड़ आधार बनाकर ऐतिहासिक लैन्डमार्क को छुआ है। पहला आधार किस वर्ष जारी किया गया था?
(A) 2011(B) 2006
(C) 2009
(D) 2010
OLX का मुख्य कार्यपालक अधिकारी कौन है?
(A) एलेक ऑक्सेनफोर्ड(B) हरिन्दर ठाकुर
(C) जेफ बेजोस
(D) योंग झांग
काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान अवस्थित है
(A) उत्तरी सिक्किम में(B) असम में
(C) राजस्थान में
(D) पश्चिम बंगाल में
प्रसिद्ध गान ‘सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा’ रचा गया है
(A) रवीन्द्रनाथ टैगोर द्वारा(B) मोहम्मद इकबाल द्वारा
(C) मन्ना डे द्वारा
(D) बंकिम चन्द्र चटर्जी द्वारा
राष्ट्रीय सामुदायिक विकास संस्थान अवस्थित है
(A) चेन्नई में(B) दिल्ली में
(C) हैदराबाद
(D) चंडीगढ़ में
‘सज्जन’ का विलोमार्थक शब्द है
(A) ठग(B) दुर्जन
(C) कपटी
(D) कुटिल
इस पोस्ट में आपको online mock test hssc gram sachiv Haryana HSSC Gram Sachiv Mock Test | Free Practice Set Haryana Gram Sachiv Free Online Mock Test hssc question paper 2020 pdf haryana gram sachiv practice set HSSC ग्राम सचिव प्रैक्टिस सेट hssc gram sachiv preparation हरयाणा ग्राम सचिव मॉक टेस्ट से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.
Pages: 1 2