“सिरदर्द’ शब्द में समास है
(A) कर्मधारय(B) तत्पुरुष
(C) अव्यईभाव
(D) बहुब्रीहि
निम्न पंक्तियों में प्रयुक्त रस है शोभित कर नवनीत लिए। घुटुरूनु चलत रेन तन मंडित मुख दधि लेप किये॥
(A) वात्सल्य रस(B) शान्त रस
(C) वीर रस
(D) शृंगार रस
‘अर्जुन’ का पर्यायवाची शब्द है
(A) अनूठा(B) अवश्व
(C) ध्वान्त
(D) पार्थ
‘इत्यादि’ शब्द का सही संधि-विच्छेद है
(A) इति + आदि(B) इत् + यादि
(C) इति + यादि
(D) इत् + आदि।
शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है
(A) प्रतीद्वन्दिता(B) प्रतिद्वन्दीता
(C) प्रतिद्वन्द्वीता
(D) प्रतिद्वन्द्विता
‘इष्ट’ का विलोमार्थक शब्द है
(A) विरोधी(B) अनिष्ट
(C) आशंका
(D) शत्रु
निम्नलिखित पंक्ति में अलंकार को पहचानिए ‘तरनि तनूजा तट तमाल तरूवर बहु छाए’
(A) अनुप्रास(B) यमक
(C) श्लेष
(D) उपमा
निम्नलिखित में से उपसर्ग रहित शब्द कौन-सा है?
(A) क्षत्रिय(B) निरक्षर
(C) चिरकाल
(D) उत्तेजना
“पित्रादेश’ में संधि है
(A) यण संधि(B) अयादि संधि
(C) वृद्धि संधि
(D) गुण संधि
‘घाट-घाट का पानी पीना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) बहुत अनुभवी होना(B) बहुत यात्रा करना अनेक लोगों से मित्रता करना
(C) अनेक लोगो से मित्रता करना
(D) रोजगार के नए-नए अवसर तलाश करना
निम्नलिखित में से संविधान के किस संशोधन अधिनियम ने राज्य में त्रि-स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था कायम की?
(A) 71वें(B) 72वें
(C) 73वें
(D) इनमें से कोई नहीं
z पर्यावरण (सुरक्षा) अधिनियम लागू हुआ
(A) 1986 में(B) 1996 में
(C) 2005 में
(D) इनमें से कोई नहीं
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान [IARI] स्थित है
(A) लखनऊ(B) नई दिल्ली
(C) पटना
(D) करनाल
भारत में गेहूँ का जीन बैंक स्थित है
(A) नई दिल्ली(B) लुधियाना
(C) कानपुर
(D) करनाल
भारत में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल स्थापित हुआ
अंतरिक्ष वैज्ञानिक कल्पना चावला का जन्म किस नगर में हुआ?
(A) गुड़गाँव(B) कैथल
(C) करनाल
(D) पानीपत
तरावड़ी (तराइन) में लड़े गए प्रथम युद्ध में किसी विजय हुई थी?
(A) बलबन(B) हेमचन्द्र
(C) पृथ्वीराज चौहान
(D) कुतबुद्दीन ऐबक
1857 के स्वाधीनता संग्राम में राव तुलाराम ने किस क्षेत्र में अंग्रेजों का मुकाबला किया?
(A) नारनौल, रेवाड़ी(B) रोहतक, जींद
(C) कैथल, कुरुक्षेत्र
(D) हिसार, सिरसा
‘बूजनी’ आभूषण धारण किया जाता है
(A) माथे पर(B) नाक में
(C) गले में
(D) कानों में
सोहना नगर किस कारण से प्रसिद्ध है?
(A) झीलों के लिए(B) गर्म पानी के कुण्ड के लिए
(C) बाग-बगीचों के लिए
(D) आधुनिक भवनों के लिए
बाणभट्ट किस राजा के मित्र व राजकवि थे?
(A) पृथ्वीराज चौहान(B) हर्षवर्द्धन
(C) अनंगपाल
(D) हेमचन्द्र
प्रसिद्ध भारतीय शास्त्रीय गायक पं. जसराज का जन्म हुआ था?
(A) गुड़गाँव(B) हिसार
(C) रोहतक
(D) करनाल
सरस्वती वन्य जीव अभयारण्य किस जिले में है?
(A) हिसार(B) कैथल
(C) सिरसा
(D) पलवल
सिंधारा उपहार बेटी या बहन को किस अवसर पर दिया जाता है?
(A) दीपावली(B) होली
(C) मकर संक्रान्ति
(D) तीज
सूर्य के सबसे निकटतम ग्रह हैं
(A) बुध एवं मंगल(B) बुध एवं शुक्र
(C) पृथ्वी एवं बुध
(D) बुध एवं यूरेनस
भारत के उप-राष्ट्रपति के पद पर लगातार दो बाद कौन रहा था?
(A) डी. एम. राधाकृष्ण(B) श्री आर. वेंकटरमण
(C) डॉ. शंकरदयाल शर्मा
(D) श्री वी.वी. गिरि
निम्नलिखित में से कौन-सी आर्थिक क्रिया नहीं बनेगी?
(A) अपनी कक्षा में छात्रों को पढ़ा रहा अध्यापक(B) सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत छात्रों को पढ़ा रहा अध्यापक
(C) घर में अपनी बेटी को पढ़ा रहा अध्यापक
(D) अपने निवास से परामर्श सेवाएँ उपलब्ध करा रहा अध्यापक
1999 में कारगिल में सैनिक कार्रवाई को क्या नाम दिया गया था?
(A) ऑपरेशन पवन(B) ऑपरेशन पूमालई
(C) ऑपरेशन विजय
(D) ऑपरेशन ब्रासटैक्स
फेमिना मिस इंडिया 2016 कौन है?
(A) अदिति आर्य(B) पंखुरी गिडवानी
(C) प्रियदर्शनी चटर्जी
(D) इनमें से कोई नहीं
चर्बी लगे कारतूस के प्रयोग से इनकार करने वाला पहला भारतीय सिपाही कौन था?
(A) नाना साहब(B) बहादुर शाह
(C) मंगल पांडे
(D) तात्या टोपे
मद्रास्फीति के समय के दौरान कर की दरों में निम्नलिखित में से क्या होगा?
(A) वृद्धि(B) कमी
(C) स्थिर बने रहना
(D) कमी-वृद्धि
चेचक होने का कारण है
(A) रूबेला वायरस(B) वैरिओला वायरस
(C) वैरिसेला
(D) मिक्सोवायरस
पृथ्वी की आयु का निर्धारण किया जा सकता है
(A) भूवैज्ञानिक समय-मापक्रम द्वारा(B) रेडियो-मेट्रिक काल-निर्धारण द्वारा
(C) गुरुत्वीय पद्धति द्वारा
(D) जीवाश्मन पद्धति द्वारा
निम्नलिखित में से कौन-सा जीवाणुओं से होने वाला रोग है?
(A) सूजाक (गोनोरिया)(B) जुकाम (कोल्ड)
(C) मलेरिया
(D) इनमें से कोई नहीं
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने ‘सभी के लिए घर’ प्रस्तावित किया है इस वर्ष तक
(A) 2019(B) 2022
(C) 2025
(D) 2030
भारतीय संविधान के किस संशोधन द्वारा प्रस्तावना में दो शब्द ‘समाजवादी’ और ‘धर्म-निरपेक्ष’ जोड़े गए थे?
(A) 28वें(B) 40वें
(C) 42वें
(D) 52वें
वित्त आयोग
(A) पंचवर्षीय योजनाएँ बनाता है।(B) मौद्रिक नीति तैयार करता है।
(C) केन्द्रीय सरकार के कर्मचारियों के वेतन में संशोधन की सिफारिश करता
(D) केन्द्र और राज्यों के बीच संसाधनों के बँटवारे पर निर्णय लेता है।
इस पोस्ट में आपको hssc gram sachiv previous year question paper haryana gk questions for hssc gram sachiv haryana gram sachiv ke question answer hssc gram sachiv previous year question paper pdf haryana gram sachiv question paper हरयाणा ग्राम सचिव प्रश्न पत्र HSSC ग्राम सचिव के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर hssc gram sachiv पिछले साल के प्रश्नपत्र से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.
gram sachiv salary gram sachiv syllabus gram sachiv work gram sachiv recruitment 2020 gram sachiv job profile gram sachiv means up gram sachiv gram sachiv ka kya kaam hota hai
Pages: 1 2