HSSC Gram Sachiv की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

HSSC Gram Sachiv की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

Questions asked in HSSC Gram Sachiv Exam – जो उम्मीदवार HSSC Gram Sachiv के एग्जाम की तैयारी कर रहा है ,उसे आज इस पोस्ट में HSSC Gram Sachiv के सिलेबस के अनुसार महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए है .जो HSSC Gram Sachiv की परीक्षा में पहले भी आ चुके है .इन प्रश्नों से उम्मीदवार को पता चल जाएगा की HSSC Gram Sachiv के पेपर में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते है .और इनसे उनकी तैयारी भी अच्छे से हो जाती है .इसलिए इस पोस्ट में haryana gram sachiv objective questions hssc gram sachiv exam paper 2020 gram sachiv se sambandhit question HSSC ग्राम सचिव से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .इन्हें आप ध्यान से पढ़े,यह आपकी परीक्षाओं के लिए फायदेमंद रहेंगे .

पहली महिला पर्वतारोही जिसने दो बार माउंट एवरेस्ट पर विजय श्री प्राप्त की
(A) संतोष यादव
(B) सुनीता शर्मा
(C) मल्लेश्वरी
(D) ममता खरब

Answer
संतोष यादव
राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान कहाँ है?
(A) आनंद
(B) करनाल
(C) लुधियाना
(D) हिसार

Answer
करनाल
नागार्जुन सागर बाँध बना हुआ है
(A) गोदावरी नदी पर
(B) कावेरी नदी पर
(C) कृष्णा नदी पर
(D) नर्मदा नदी पर

Answer
कृष्णा नदी पर
हरियाणा में सबसे अधिक साक्षरता वाला कौन-सा जिला है?
(A) भिवानी
(B) पंचकुला
(C) गुड़गाँव
(D) फरीदाबाद

Answer
पंचकुला
फरीदाबाद में कौन-सी फैक्टरी है?
(A) रबर टायर
(B) ट्रैक्टर
(C) रेफ्रिजरेटर
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
नवग्रह कुंडों के स्थापित होने के कारण हरियाणा में किस स्थान को छोटी काशी कहा जाता है?
(A) हाँसी
(B) जगाधरी
(C) गुड़गाँव
(D) कैथल

Answer
कैथल
सीही गाँव को किस संत-कवि की जन्मभूमि माना जाता है?
(A) संत हरिदास
(B) संत तुलसीदास
(C) संत रविदास
(D) संत सूरदास

Answer
संत सूरदास
महाराजा अग्रसेन का संबंध किस नगर से है?
(A) सिरसा
(B) पेहवा
(C) रोहतक
(D) अगरोहा

Answer
अगरोहा
हरियाणा को पूर्ण राज्य का दर्जा कब मिला?
(A) 1 नवंबर, 1966
(B) 30 जनवरी, 1970
(C) 20 जून, 1965
(D) 2 अक्टूबर, 1968

Answer
1 नवंबर, 1966
पश्चिमी यमुना नहर द्वारा हरियाणा के किस जिले में सिंचाई की जाती है?
(A) रोहतक
(B) सोनीपत
(C) करनाल
(D) उपरोक्त सभी जिले

Answer
उपरोक्त सभी जिले
हरियाणा के किस जिले का मुख्यालय नारनौल में है?
(A) रेवाड़ी
(B) महेन्द्रगढ़
(C) भिवानी
(D) गुड़गाँव

Answer
महेन्द्रगढ़
बाबा रामदेव के गुरु कौन हैं?
(A) आचार्य राजेन्द्र
(B) स्वामी विवेकानन्द
(C) आचार्य बालकृष्ण
(D) आचार्य बलदेव

Answer
आचार्य बलदेव
हास-गैस (Laughing Gas) नाम दिया गया है
(A) नाइट्रस ऑक्साइड को
(B) नाइट्रिक ऑक्साइड को
(C) नाइट्रोजन ट्राइऑक्साइड को
(D) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड को
Answer
नाइट्रस ऑक्साइड को

(A) 2009 में
(B) 2010 में
(C) 2012 में
(D) 2013 में

Answer
2010 में
14 अप्रैल, 2016 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ‘ग्रामोदय से भारत उदय’ अभियान की शुरुआत कहाँ से की?
(A) महू (मध्य प्रदेश)
(B) जींद (हरियाणा)
(C) राजकोट (गुजरात)
(D) लखनऊ (उत्तर प्रदेश)

Answer
महू (मध्य प्रदेश)
सिंहस्थ कुंभ 2016 किस राज्य में आयोजित हुआ?
(A) हरियाणा
(B) गोवा
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश

Answer
मध्य प्रदेश
एक हेक्टेयर भूमि में कितने एकड़ होते हैं?
(A) लगभग 2 एकड़
(B) लगभग 25 एकड़
(C) लगभग 3 एकड़
(D) लगभग 35 एकड़

Answer
लगभग 25 एकड़
2015-16 में नीति (NITI) आयोग के उपाध्यक्ष कौन है?
(A) अरविंद पनगारिया
(B) सुरजीत भल्ला
(C) अरविंद सुब्रमण्यम
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
अरविंद पनगारिया
NLRMP का तात्पर्य है
(A) न्यू लैंड रिकॉर्ड्स मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम
(B) नेशनल लैंड रिकॉर्ड्स मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम
(C) नेशनल लैंड रेवेन्यू मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
नेशनल लैंड रिकॉर्ड्स मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम
हरियाणा में राज्यपाल के रूप में सर्वाधिक कार्यकाल किसका रहा है?
(A) धनिकलाल मण्डल
(B) बाबू परमानन्द
(C) बी.एन. चक्रवर्ती
(D) जयसुख लाल

Answer
बी.एन. चक्रवर्ती
इंडियन इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कहाँ स्थापित है?
(A) सोनीपत
(B) अम्बाला
(C) रोहतक
(D) पानीपत

Answer
रोहतक
हरियाणा के किस शहर में मेट्रो सबसे पहले पहुँची?
(A) सोनीपत
(B) रोहतक
(C) गुड़गाँव
(D) फरीदाबाद

Answer
गुड़गाँव
निम्नलिखित में से कौन-सी पंचायतों के विकास के लिए सुझाव देने वाली सर्वप्रथम समिति थी?
(A) बलवंत राय मेहता समिति
(B) अशोक मेहता समिति
(C) पी.के. थुगर समिति
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
बलवंत राय मेहता समिति
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम प्रारंभ हुई?
(A) 2005 में
(B) 2003 में
(C) 2006 में
(D) 2008 में

Answer
2005 में
पहली कृषि संगणना हुई?
(A) 1970-71 में
(B) 1985-86 में
(C) 1995-96 में
(D) 1981-82 में

Answer
1970-71 में
हरियाणा की भैंस की कौन-सी नस्ल सबसे अच्छी मानी जाती है?
(A) मुर्रा
(B) तुर्रा
(C) चस्पा
(D) पुश्चा

Answer
मुर्रा
हरियाणा का राजकीय खेल कौन-सा है?
(A) कबड्डी
(B) क्रिकेट
(C) हॉकी
(D) कुश्ती

Answer
कुश्ती
हरियाणा साहित्य अकादमी की मुख्य पत्रिका कौन-सी है?
(A) हरिगंधा
(B) हरियाणा संदेश
(C) कायाकल्प
(D) पांचजन्य

Answer
हरिगंधा
यातायात सिगनलों में लाल बत्ती का प्रयोग किया जाता है, क्योंकि
(A) ये खराब दृष्टि वाले लोगों को भी दिखाई दे जाती है।
(B) यह सुंदर दिखती है।
(C) इसका तरंगदैर्ध्य सबसे अधिक है और लंबी दूरी से देखी जा सकती है।
(D) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं।

Answer
इसका तरंगदैर्ध्य सबसे अधिक है और लंबी दूरी से देखी जा सकती है।
कार्बन मोनोक्साइड एक ज्वलनशील गैस है। निम्नलिखित में से और कौन-सी गैस ज्वलनशील है?
(A) हीलियम
(B) नाइट्रोजन
(C) ऑक्सीजन
(D) हाइड्रोजन

Answer
हाइड्रोजन
पौधे के किस भाग से हल्दी प्राप्त की जाती है?
(A) जड़
(B) तना
(C) पुष्प
(D) फल

Answer
तना
“एन्जियोप्लास्टी’ साफ करने की एक प्रक्रिया है
(A) पित्त-अश्मरी (गाल-स्टोन) को
(B) मस्तिष्क के अर्बुद को
(C) अवरूद्ध हृदय धमनियों को
(D) फुफ्फुस की रुकावट को।

Answer
अवरूद्ध हृदय धमनियों को
प्राकृतिक गैस का मुख्य घटक है
(A) मीथेन
(B) एथेन
(C) प्रोपेन
(D) ब्यूटेन

Answer
मीथेन
जब किसी दंड चुंबक के दो टुकड़े किए जाते हैं, तब प्राप्त होता है
(A) एक उत्तर ध्रुव और एक दक्षिण ध्रुव
(B) चुम्बकत्व रहित लोहे के दो टुकड़े
(C) दो छोटे पूर्ण चुम्बक
(D) एक टुकड़ा पूर्ण चुम्बक और दूसरा केवल लोहा।
Answer
दो छोटे पूर्ण चुम्बक

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top