HSSC GK Questions For Haryana CET Exam

HSSC GK Questions For Haryana CET Exam

हरियाणा सीईटी परीक्षा के लिए एचएसएससी जीके प्रश्न – HSSC द्वारा हरियाणा राज्य में ग्रूप सी और ग्रूप डी की भर्ती Haryana CET के माध्यम से करवाई जाएगी. Haryana CET की परीक्षा 5th 6th November 2022 तक आयोजित की गई है .इसलिए जो विद्यार्थी HSSC CET परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन्हें Haryana GK और Haryana current Affairs से रिलेटिड जानकारी होना बहुत जरूरी है .हमारी वेबसाइट पर Haryana GK और Haryana current Affairs से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए गए है .नीचे इस पोस्ट में आपको HSSC CET Haryana GK Questions दिए गए उन्हें अच्छे से पढ़े .यह प्रश्न HSSC परीक्षाओं में आते रहते है .

8 मार्च, 2016 को राष्ट्रपति महोदय ने हरियाणा सरकार को किस उपलब्धि के लिए पुरस्कृत किया था |
(1) चिकित्सा क्षेत्र में सधार
(2) लिंग अनुपात में सुधार
(3) खेल कूद में सुधार
(4) कृषि क्षेत्र में सुधार
Answer
लिंग अनुपात में सुधार
8 मार्च, 2016 को राष्ट्रपति महोदय ने हरियाणा सरकार को किस उपलब्धि के लिए पुरस्कृत किया था |
(1) चिकित्सा क्षेत्र में सुधार
(2) लिंग अनुपात में सुधार
(3) खेल कूद में सुधार
(4) कृषि क्षेत्र में सुधार
Answer
लिंग अनुपात में सुधार
हरियाणा में हर्षवर्द्धन कालीन ताम्र मुद्राएं कहाँ से प्राप्त हुई है |
(1) सोनीपत
(2) पेहोवा
(3) अग्रोहा
(4) पानीपत
Answer
सोनीपत
पानीपत का प्रमुख खनिज क्या है?
(1) लौह अयस्क
(2) चाँदी
(3) चूना पत्थर
(4) गन्धक
Answer
गन्धक
फरीदाबाद में बहने वाली प्रमुख नदी है :
(1) यमुना
(2) गंगा
(3) चम्बल
(4) ब्राह्मणी
Answer
यमुना
हरियाणा के कुल कितने प्रतिशत भू-भाग पर वन हैं |
(1) 2.7 प्रतिशत
(2) 7.5 प्रतिशत
(3) 6.6 प्रतिशत
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer
6.6 प्रतिशत
महेन्द्रगढ़ का प्राचीन नाम क्या था ?
(1) युगन्धर
(2) अपलवा
(3) कान्नौड़
(4) इकदार
Answer
कान्नौड़
हरियाणा का प्राचीन स्थल मीताथल किस जिले में अवस्थित है?
(1) रोहतक
(2) सिरसा
(3) भिवानी
(4) बहादुरगढ़
Answer
भिवानी
निम्न में से किस प्राचीन स्थल से चित्रित चूड़ियाँ नहीं मिली हैं?
(1) सीसवाल
(2) बनावली
(3) राखीगढ़ी
(4) मीताथल
Answer
बनावली
रॉलेट एक्ट का विरोध 3 जुलाई, 1919 को किस जिले में हुआ?
(1) हिसार
(2) सोनीपत
(3) अम्बाला
(4) पानीपत
Answer
अम्बाला
वर्ष 1916 में चौधरी छोटूराम ने रोहतक में किस साप्ताहिक का सम्पादन शुरू किया था?
(1) हिन्दू गजट
(2) सिख गजट
(3) जाट गजट
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer
जाट गजट
स्वतंत्रता संग्राम के समय पंचायत के मुखिया को किस प्रकार की उपाधि देने की परम्परा पड़ गई थी?
(1) मुखिया
(2) वजीर
(3) राजा
(4) सेनापति
Answer
मुखिया
सांग परम्परा की शुरुआत कब हुई?
(1) लगभग 1720 ई. में
(2) लगभग 1730 ई. में
(3) लगभग 1740 ई. में
(4) लगभग 1750 ई. में
Answer
लगभग 1730 ई. में
अचपल संगीत की किस विद्या से सम्बद्ध थे?
(1) ख्याल
(2) तराना
(3) सरगम
(4) ये सभी
Answer
ख्याल
जिला करुक्षेत्र में स्थित ज्योतिसर सरोवर के निकट एक कृष्ण-अर्जुन रथ तथा शंकराचार्य के मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?
(1) महाराज दरभंगा ने
(2) कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने
(3) कश्मीर के राजा ने
(4) स्वामी विशुद्धानन्द महाराज ने
Answer
कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने
ई. में फरीदाबाद नगर की स्थापनाकिसके द्वारा की गई थी
(1) फिरोज शाह
(2) मुबारक शाह
(3) बाबा फरीद
(4) मनसूब अली
Answer
गुड़गाँव
पिपली नगर के मुख्य केन्द्र तथा कुरुक्षेत्रजाने वाले मार्ग पर कौन-सा पर्यटक स्थल है
(1) दमदमा झील
(2) ऑसिस
(3) किंग फिशर
(4) पैराकीट
Answer
गुड़गाँव
जिला भिवानी में स्थित चरखी दादरीका नाम सन् 1939 में डालमिया दादरी रखा गया, इस कस्बे का नाम पुनः चरखी दादरी कब पड़ा
(1) सन् 1940 में
(2)सन् 1946 में
(3) सन् 1958 में
(4) सन् 1968 में
Answer
गुड़गाँव
अप्रैल, 1966 को जे. सी. शाह कीअध्यक्षता में बने सीमा आयोग ने अपना प्रतिवेदन कब प्रस्तुत किया
(1) 31 मई, 1966
(2) 30 जून, 1966
(3) 15 जुलाई, 1966
(4) 28 जुलाई, 1966
Answer
गुड़गाँव
प्रशासनिक उद्देश्य से राज्य को कितनेभागों में बाँटा गया है
(1) 5
(2) 3
(3) 4
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer
गुड़गाँव
हरियाणा में सर्वप्रथम राष्ट्रपति शासनकब लागू हुआ
(1) वर्ष 1967 में
(2) वर्ष 1977 में
(3) वर्ष 1971 में
(4) वर्ष 1972 में
Answer
गुड़गाँव
स्लेट पत्थर का विशाल भंडार किस स्थान में मिलता है ?
(1) गुड़गाँव
(2) कुण्ड
(3) महेन्द्रगढ़
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer
कुण्ड
हरियाणा का कौन-सा जिला देश के वैज्ञानिक उपकरणों का अकेले 20% निर्यात करता है ?
(1) गुड़गाँव
(2) फरीदाबाद
(3) अम्बाला
(4) भिवानी
Answer
अम्बाला
हरियाणा की सन् 1939 में चरखीदादरी स्थित सीमेंट फैक्टरी का निर्माण जर्मन इंजीनियरों के सहयोग से किसके द्वारा किया गया था ?
(1) सेठ सिंघानिया
(2) सेठ करोड़ीमल
(3) सेठ रामकृष्ण डालमिया
(4) सेठ रामकुमार बिड़ला
Answer
सेठ रामकृष्ण डालमिया
राज्य में ‘दैवी रक्षक योजना’ कब आरम्भ की गई ?
(1) 25 सितम्बर, 2002
(2) 2 अक्टूबर, 2003
(3) 2 अक्टूबर, 2005
(4) 15 अगस्त, 2004
Answer
2 अक्टूबर, 2003
राज्य की किस सीमा पर घग्घर एवं सतलज को भाखड़ा-नाँगल की नहरों से पानी मिलता है ?
(1) पूर्वी सीमा
(2) पश्चिमी सीमा
(3) उत्तरी सीमा
(4) दक्षिणी सीमा
Answer
पश्चिमी सीमा
निम्न में से किस मसाले का राज्य में सर्वाधिक उत्पादन होता है ?
(1) हल्दी
(2) मिर्च
(3) धनिया
(4) जीरा
Answer
मिर्च
राज्य सरकार द्वारा ब्लड बैंकों में किसकी जाँच अनिवार्य कर दी गई है ?
(1) हेपेटाइटिस-ए
(2) हेपेटाइटिस-बी
(3) हेपेटाइटिस-सी
(4) हेपेटाइटिस-डी
Answer
हेपेटाइटिस-सी
राज्य के किस स्थान पर एक मल्टी इण्टेलिजेंस स्कूल ‘एस राधाकृष्णन स्कूल’ की स्थापना की जा रही है ?
(1) गुड़गाँव
(2) फरीदाबाद
(3) पंचकूला
(4) भिवानी
Answer
भिवानी
राष्ट्रीय ब्रेन शोध केन्द्र कहाँ स्थित है ?
(1) नैनवाल
(2) करनाल
(3) मानेसर (गुडगाँव)
(4) जींद
Answer
मानेसर (गुडगाँव)
किस मृदा में चूने के अंशों का बाहुल्य रहता है ?
(1) हल्की मृदा
(2) अत्यंत हल्की मृदा
(3) मध्यम मृदा
(4) सामान्य भारी मृदा
Answer
अत्यंत हल्की मृदा
हरियाणा के किस मैदान का सबसे ऊँचा भाग नारनौल नगर के दक्षिण-पश्चिम में कुलताजपुर ग्राम में है, जो 652 मी. ऊँचा है ?
(1) तरंगित बालू मैदान
(2) जलोढ़ मैदान
(3) अरावली का पथरीला मैदान
(4) बाढ़ का मैदान
Answer
अरावली का पथरीला मैदान
हरियाणा के किस जिले में उदासीन प्रतिक्रिया वाली मृदा पाई जाती है ?
(1) सिरसा
(2) फरीदाबाद
(3) करनाल
(4) यमुनानगर
Answer
यमुनानगर
हरियाणा राज्य का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन कौन-सा है ?
(1) रेवाड़ी
(2) बहादुरगढ़
(3) नरवाना
(4) टोहाना
Answer
रेवाड़ी
निम्नलिखित में से कौन-सा शहर में स्थित हवाई अड्डा नहीं है ?
(1) चण्डीगढ़ हवाई अड्डा
(2) करनाल हवाई अड्डा
(3) सिरसा हवाई अड्डा
(4) फरीदाबाद हवाई अड्डा
Answer
फरीदाबाद हवाई अड्डा
हरियाणा में कुल कितने डाकघर हैं ?
(1) 2,000
(2)2,649
(3) 2,695
(4) 2,800
Answer
2,649
पंडित लेखराम का जन्म कहाँ हुआ था ?
(1) हिसार
(2) फतेहाबाद
(3) पंचकूला
(4) सिरसा
Answer
फतेहाबाद
राव तुलाराम का जन्म किस जिले में हुआ था ?
(1) रेवाड़ी
(2) महेन्द्रगढ़
(3) झज्जर
(4) भिवानी
Answer
रेवाड़ी
चौधरी देवीलाल का जन्म कहाँ हुआ था ?
(1) सिरसा
(2) रोहतक
(3) भिवानी
(4) पंजाब
Answer
सिरसा
कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में महिला 10 मीटर एयर पिस्टल में किसने गोल्ड मेडल जीता था ?
(1) हीना सिधू
(2) मनु भाकर
(3) अपूर्वी सिंह चंदेला
(4) अंजलि भागवत
Answer
मनु भाकर
राष्ट्रमंडल खेल 2018 में पुरुषों की 50मीटर राइफल थ्री पोजिशंस (शूटिंग) में किसने स्वर्ण पदक जीता है ?
(1) मानवजीत सिंह संधू
(2) अनीश भनवाला
(3) जीतू राय
(4) संजीव राजपूत
Answer
संजीव राजपूत
21वें राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों के 65किलो वर्ग कुश्ती स्पर्धा में किसने स्वर्ण पदक जीता है ?
(1) बजरंग पुनिया
(2) सुशील कुमार
(3) योगेश्वर दत्त
(4) नरसिंह यादव
Answer
बजरंग पुनिया

इस पोस्ट में आपको Haryana GK for CET Exam Haryana CET GK Questions HSSC CET Haryana GK Mock Test HSSC CET की परीक्षा में पूछे जाने वाले सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न Haryana CET Special Haryana Gk Haryana Current Affairs Haryana Gk For Haryana CET 50+ Haryana GK Question हरियाणा CET महत्वपूर्ण प्रश्न हरियाणा सीईटी स्पेशल हरियाणा जीके हरियाणा करेंट अफेयर्स से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top