HSSC CET Question Paper Pdf Download In Hindi

सेंट्रल इंस्टीट्यूट और प्लास्टिक एण्ड इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी कहाँ पर स्थित है?
(A) मुरथल, सोनीपत
(B) पानीपत
(C) करनाल
(D) कुरुक्षेत्र
Answer
मुरथल, सोनीपत
हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की स्थापना कब की गई थी?
(A) 20 फरवरी, 1947
(B) 2 फरवरी, 1966
(C) 4 मार्च, 1947
(D) 1 फरवरी, 1969
Answer
1 फरवरी, 1969
शेख चिल्ली का मकबरा कहाँ स्थित
(A) थानेसर
(C) गन्नौर
(B) घरोंडा
(D) जगाधरी
Answer
थानेसर
हरियाणा के हिसार जिले में राखीगढ़ी नामक हड़प्पा स्थल की खोज किसने की थी?
(A) वर्ष 1969 में सूरजभान ने
(B) वर्ष 1885 में राखालदास बनर्जी ने
(C) वर्ष 1952 में अमलानंद घोष ने
(D) वर्ष 1997-1999 में अमरेन्द्र नाथ द्वारा
Answer
वर्ष 1997-1999 में अमरेन्द्र नाथ द्वारा
प्रथम विक्टोरिया क्रॉस प्राप्त रिसालदार बदलू सिंह का संबंध कहाँ से है?
(A) रोहतक
(B) ढाकला
(C) सोनीपत
(D) करनाल
Answer
ढाकला
हरियाणा गठन के समय विधानसभा की कितनी सीटें थी?
(A) 44
(B) 54
(C) 66
(D) 77
Answer
54
देश का पहला राज्य, जहाँ गर्भ निरोधकों के रूप में इंजेक्शन के इस्तेमाल को अनुमति दी गई है?
(A) महाराष्ट्र
(B) हरियाणा
(C) असम
(D) पश्चिम बंगाल
Answer
हरियाणा
हरियाणा में पहला आकाशवाणी केंद्र कहाँ स्थापित हुआ?
(A) रोहतक
(B) कुरुक्षेत्र
(C) हिसार
(D) गुरुग्राम
Answer
रोहतक
हरियाणा के फरीदाबाद जिले में बहने वाली प्रमुख नदी कौन-सी है?
(A) सरस्वती
(B) साहिबी
(C) यमुना
(D) मारकण्डा
Answer
यमुना
गीता जयंती एक्सप्रेस (कुरुक्षेत्र-मथुरा) को 11901 व 11902 नंबरों से चलाया जा रहा है। वर्तमान में इसका रूट कुरुक्षेत्र-खजुराहो हो गया है। अब इसका इसका परिवर्तित नंबर क्या है?
(A) 11841 व 11842
(B) 11842 व 11091
(C) 11092 व 11842
(D) 11842 व 11841
Answer
11842 व 11841
हरियाणा में कितनी लोकसभा की सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं?
(A) 3
(B) 5
(C) 2
(D) 6
Answer
2
‘हरियाणा संवाद’ पत्रिका का संबंध किस विभाग से है?
(A) कृषि
(B) सूचना एवं लोकसम्पर्क
(C) उद्योग
(D) साहित्य अकादमी
Answer
सूचना एवं लोकसम्पर्क
हरियाणा साहित्य अकादमी की मुख्य पत्रिका कौन-सी है?
(A) हरिगन्धा
(B) हरियाणा संदेश
(C) कायाकल्प
(D) पाँचजन्य
Answer
हरिगन्धा
हरियाणा के मध्य में स्थित हृदय हरियाणा कौन-सा नगर है?
(A) जींद
(B) रोहतक
(C) सोनीपत
(D) करनाल
Answer
जींद
जिंदल ग्रुप, ब्राजील की कंपनी टॉरस अरमास एसए के साथ ‘मेक इन इंडिया’ के तहत हरियाणा के किस जिले में छोटे हथियार बनाने का प्लांट लगाने जा रही है?
(A) हिसार
(B) पलवल
(C) रोहतक
(D) फरीदाबाद
Answer
हिसार
पहली महिला पर्वतारोही जिसने दो बार माउण्ट एवरेस्ट पर विजय प्राप्त की?
(A) सन्तोष यादव (रेवाड़ी)
(B) सुनीता शर्मा
(C) मल्लेश्वरी
(D) ममता खरब
Answer
सन्तोष यादव (रेवाड़ी)
हरियाणा का राजकीय पक्षी कौन-सा है?
(A) काला तीतर
(B) मोर
(C) तोता
(D) चिड़िया
Answer
काला तीतर
हरियाणा का सर्वोच्च साहित्य सम्मान कौन-सा है?
(A) सूर सम्मान
(B) व्यास पुरस्कार
(C) अर्जुन पुरस्कार
(D) भीम पुरस्कार
Answer
सूर सम्मान
हरियाणा का राजकीय खेल कौन-सा
(A) कबड़ी
(B) क्रिकेट
(C) हॉकी
(D) कुश्ती
Answer
कुश्ती
अरुनाज चौहान द्वारा हरियाणा पर आक्रमण कब किया गया था?
(A) 910 ईसवी में
(B) 606 ईसवी में
(C) 1139 ईसवी में
(D) 1151 ईसवी में
Answer
1139 ईसवी में
अंबाला शहर के आधुनिक बस अड्डा का नया नाम 14 फरवरी, 2020 से किस प्रसिद्ध शख्सियत के नाम पर रखा गया
(A) दुष्यंत चौटाला बस अड्डा
(B) परिणिति चोपड़ा बस अड्डा
(C) सुषमा स्वराज बस अड्डा
(D) मनोहर लाल बस अड्डा
Answer
सुषमा स्वराज बस अड्डा
खरखौदा में 1857 की क्रांति का नेतृत्व किसने किया था?
(A) नाहर सिंह
(B) खेमचंद
(C) राव तुलाराम
(D) रिसालदार बिसारत अली
Answer
रिसालदार बिसारत अली
2 मई, 1930 को किस आंदोलन में भाग लेने के लिए लाला दौलतराम गुप्त ने 6 माह का कारावास भोगा?
(A) असहयोग आंदोलन
(B) भारत छोड़ो आंदोलन
(C) नमक सत्याग्रह
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
नमक सत्याग्रह
1857 की क्रांति के समय झज्जर नवाब कौन था?
(A) नवाब अबदुर्रहमान खां
(B) नाहर सिंह
(C) शहरुद्दीन
(D) बंदा बहादुर
Answer
नवाब अबदुर्रहमान खां
हर्ष का टीला तथा कर्ण का टीला कहाँ पर है?
(A) रोहतक
(B) गुरुग्राम
(C) कुरुक्षेत्र
(D) थानेसर
Answer
थानेसर
हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अटल इनोवेशन मिशन (AIM) को कब तक बढ़ाने की मंजूरी दी हैं ?
a) अगस्त 2022
b) दिसम्बर 2022
c) मार्च 2023
d) मई 2023
Answer
मार्च 2023

HSSC CET Practice Set PDF In Hindi

इस पोस्ट में आपको haryana cet question paper HSSC CET Mock Test 2022 HSSC CET Practice Set PDF haryana cet sample paper pdf Haryana CET paper HSSC CET solved question paper हरियाणा सीईटी प्रश्न पत्र पीडीएफ cet haryana question paper 2020 Haryana Cet Practice Set PDF Download एचएसएससी सीईटी अभ्यास सेट से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

1 thought on “HSSC CET Question Paper Pdf Download In Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top