अक्षरों का कौन-सा समूह खाली स्थानों पर क्रमवार रखने से दी गई अक्षर श्रृंखला को पूरा करेगा? onlkinfech
(A) pmjgda(B) pmgjda
(C) pmgjad
(D) pmjgad
एक पुरुष का परिचय कराते हुए एक महिला ने कहा, “इसकी माता मेरे पिता की इकलौती पुत्री है।” पुरुष महिला से किस प्रकार सम्बन्धित है?
(A) पिता(B) पुत्र
(C) चाचा
(D) भाई
पाँच विद्यार्थियों ने एक दौड़ में भाग लिया। जॉय ने मनोज से पहले, किन्तु अमर के बाद दौड़ पूरी की। अतानु ने संजीव से पहले, किन्तु मनोज के बाद दौड़ पूरी की दौड़ किसने जीती?
(A) जॉय(B) अमर
(C) संजीव
(D) मनोज
यदि M का अर्थ है , N का अर्थ है -, Pका अर्थ है – और Q का अर्थ है +, तो दिए गए समीकरण का मान क्या होगा? 12 P2Q 24 M4N 5 = ?
(A) 28(B) 25
(C) 26
(D) 24
यदि PRAISE को एक कूटभाषा में 351965 लिखा जाए, तो उस कूट भाषा में CONTROL को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(A) 31275212(B) 32175212
(C) 32172512
(D) 32715212
किसी धन का साधारण ब्याज से 2 वर्ष का मिश्रधन ₹ 8,400 तथा 3 वर्ष का मिश्रधन ₹9,075 हो, तो साधारण ब्याज की वार्षिक दर होगी
(A) 7%(B) 6%
(C) 5%
(D) 9%
यदि एक शंकु, एक अर्द्धगोला तथा एक बेलन के समान आधार तथा समान ऊँचाई हैं, तो इनके आयतनों का अनुपात होगा
(A) 1:2:3(B) 2 : 1 : 3
(C) 1: 3:2
(D) 3 : 1 : 2
यदि किसी धन का 8% वार्षिक दर से 2 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज का अन्तर ₹ 240 है, तो धन होगा
(A) ₹38,000(B) ₹42,000
(C) ₹37,500
(D) ₹36,800
यदि दो अंकों की एक संख्या उन अंकों के योग की kगुनी है, तो अंकों को आपस में बदल देने से बनी संख्या उन अंकों का योग है जिसे गुणा किया जाएगा
(A) 9+k से(B) 10 +k से
(C) 11- k से
(D) k-1 से
एक विद्यालय में लड़कों का 10% लड़कियों की संख्या के 1/4 बराबर है, तद्नुसार उस विद्यालय में लडके तथा लड़कियों का अनुपात क्या है?
(A) 3 : 2(B) 5 : 2
(C) 2 :1
(D) 4:3
180 मीटर की एक रेलगाड़ी A72 किमी/घण्टा की गति से चलकर, 120 मीटर लम्बी, 108 किमी/घण्टा से विपरीत दिशा में चलने वाली रेलगाड़ी Bको, कितनी अवधि में पार कर लेगी?
(A) 24 सेकण्ड(B) 12 सेकण्ड
(C) 6 सेकण्ड
(D) 30 सेकण्ड
विनोद ने एक मारूति वैन ₹ 1,96,000 में खरीदी उसमें मूल्य ह्रास की दर 14-2/7% है। तद्नुसार, दो वर्षों के बाद उसका मूल्य कितना रह जाएगा?
(A) ₹ 1,44,000(B) ₹1,40,000
(C) ₹ 1,68,000
(D) ₹ 1,70,000
साधारण ब्याज की कितने प्रतिशत वार्षिक दर से कोई धन 15 वर्ष में चार गुना हो जाएगा?
(A) 15%(B) 17.5%
(C) 20%
(D) 25%
A और B किसी काम को अलग-अलग क्रमशः 20 घण्टे में और 30 घण्टे में पूरा करते हैं, वे दोनों एक साथ उस काम को कितने समय में पूरा करेंगे ?
(A) 12 घण्टे(B) 15 घण्टे
(C) 10 घण्टे
(D) 18 घण्टे
एक रेलगाड़ी 4 घण्टे 30 मिनट में 180 किमी की दूरी तय करती है, रेलगाडी की औसत गति ज्ञात कीजिए?
(A) 30 किमी/घण्टा(B) 40 किमी/घण्टा
(C) 50 किमी/घण्टा
(D) 60 किमी/घण्टा
राजस्व सुधारों को सर्वप्रथम किसने चलाया?
(A) गयासुद्दीन तुगलक(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) मुहम्मद बिन तुगलक
(D) फिरोज तुगलक
अमीर खुसरो किस सुल्तान का दरबारी कवि था?
(A) फिरोज तुगलक(B) सिकंदर लोदी
(C) बलबन
(D) अलाउद्दीन खिलजी
भारत में कपास की काली मिट्टी निम्नलिखित में से किस मृदा वर्ग से संबंधित है?
(A) लैटेराइट(B) पॉडजोल
(C) चरनोजम
(D) जलोढ़
नारमैंडी बीच कहाँ स्थित है?
(A) फ्रांस(B) नीदरलैंड
(C) स्पेन
(D) बेल्जियम
निम्नलिखित में से कौन-सा एशिया का देश नहीं है?
(A) मलेशिया(B) इंडोनेशिया
(C) रोमानिया
(D) कंबोडिया
…………को Nightingle of India (नाइटिंगल ऑफ इंडिया) भी कहते हैं।
(A) एम.एस. सुब्बालक्ष्मी(B) नूरजहां
(C) सरोजिनी नायडू
(D) आशा भोंसले
किस देवता के लिए ऋग्वेद में पुरंदर शब्द का प्रयोग हुआ है?
(A) इंद्र(B) अग्नि
(C) वरूण
(D) सोम
रणथम्भौर वन्य प्राणी अभ्यारण्य भारत के किस प्रदेश में तथा किसके लिए प्रसिद्ध
(A) गुजरात-बब्बर शेर(B) राजस्थान-काला हिरण
(C) राजस्थान-बब्बर शेर
(D) गुजरात-जंगली गधा
बांग्लादेश का सृजन कब हुआ?
(A) 1970 ई.(B) 1971 ई.
(C) 1972 ई.
(D) 1973 ई.