HSSC CET Practice Set PDF In Hindi

अक्षरों का कौन-सा समूह खाली स्थानों पर क्रमवार रखने से दी गई अक्षर श्रृंखला को पूरा करेगा? onlkinfech
(A) pmjgda
(B) pmgjda
(C) pmgjad
(D) pmjgad
Answer
pmjgda
एक पुरुष का परिचय कराते हुए एक महिला ने कहा, “इसकी माता मेरे पिता की इकलौती पुत्री है।” पुरुष महिला से किस प्रकार सम्बन्धित है?
(A) पिता
(B) पुत्र
(C) चाचा
(D) भाई
Answer
पुत्र
पाँच विद्यार्थियों ने एक दौड़ में भाग लिया। जॉय ने मनोज से पहले, किन्तु अमर के बाद दौड़ पूरी की। अतानु ने संजीव से पहले, किन्तु मनोज के बाद दौड़ पूरी की दौड़ किसने जीती?
(A) जॉय
(B) अमर
(C) संजीव
(D) मनोज
Answer
अमर
यदि M का अर्थ है , N का अर्थ है -, Pका अर्थ है – और Q का अर्थ है +, तो दिए गए समीकरण का मान क्या होगा? 12 P2Q 24 M4N 5 = ?
(A) 28
(B) 25
(C) 26
(D) 24
Answer
25
यदि PRAISE को एक कूटभाषा में 351965 लिखा जाए, तो उस कूट भाषा में CONTROL को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(A) 31275212
(B) 32175212
(C) 32172512
(D) 32715212
Answer
32175212
किसी धन का साधारण ब्याज से 2 वर्ष का मिश्रधन ₹ 8,400 तथा 3 वर्ष का मिश्रधन ₹9,075 हो, तो साधारण ब्याज की वार्षिक दर होगी
(A) 7%
(B) 6%
(C) 5%
(D) 9%
Answer
6%
यदि एक शंकु, एक अर्द्धगोला तथा एक बेलन के समान आधार तथा समान ऊँचाई हैं, तो इनके आयतनों का अनुपात होगा
(A) 1:2:3
(B) 2 : 1 : 3
(C) 1: 3:2
(D) 3 : 1 : 2
Answer
1:2:3
यदि किसी धन का 8% वार्षिक दर से 2 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज का अन्तर ₹ 240 है, तो धन होगा
(A) ₹38,000
(B) ₹42,000
(C) ₹37,500
(D) ₹36,800
Answer
₹37,500
यदि दो अंकों की एक संख्या उन अंकों के योग की kगुनी है, तो अंकों को आपस में बदल देने से बनी संख्या उन अंकों का योग है जिसे गुणा किया जाएगा
(A) 9+k से
(B) 10 +k से
(C) 11- k से
(D) k-1 से
Answer
11- k से
एक विद्यालय में लड़कों का 10% लड़कियों की संख्या के 1/4 बराबर है, तद्नुसार उस विद्यालय में लडके तथा लड़कियों का अनुपात क्या है?
(A) 3 : 2
(B) 5 : 2
(C) 2 :1
(D) 4:3
Answer
5 : 2
180 मीटर की एक रेलगाड़ी A72 किमी/घण्टा की गति से चलकर, 120 मीटर लम्बी, 108 किमी/घण्टा से विपरीत दिशा में चलने वाली रेलगाड़ी Bको, कितनी अवधि में पार कर लेगी?
(A) 24 सेकण्ड
(B) 12 सेकण्ड
(C) 6 सेकण्ड
(D) 30 सेकण्ड
Answer
6 सेकण्ड
विनोद ने एक मारूति वैन ₹ 1,96,000 में खरीदी उसमें मूल्य ह्रास की दर 14-2/7% है। तद्नुसार, दो वर्षों के बाद उसका मूल्य कितना रह जाएगा?
(A) ₹ 1,44,000
(B) ₹1,40,000
(C) ₹ 1,68,000
(D) ₹ 1,70,000
Answer
₹ 1,44,000
साधारण ब्याज की कितने प्रतिशत वार्षिक दर से कोई धन 15 वर्ष में चार गुना हो जाएगा?
(A) 15%
(B) 17.5%
(C) 20%
(D) 25%
Answer
20%
A और B किसी काम को अलग-अलग क्रमशः 20 घण्टे में और 30 घण्टे में पूरा करते हैं, वे दोनों एक साथ उस काम को कितने समय में पूरा करेंगे ?
(A) 12 घण्टे
(B) 15 घण्टे
(C) 10 घण्टे
(D) 18 घण्टे
Answer
12 घण्टे
एक रेलगाड़ी 4 घण्टे 30 मिनट में 180 किमी की दूरी तय करती है, रेलगाडी की औसत गति ज्ञात कीजिए?
(A) 30 किमी/घण्टा
(B) 40 किमी/घण्टा
(C) 50 किमी/घण्टा
(D) 60 किमी/घण्टा
Answer
40 किमी/घण्टा
राजस्व सुधारों को सर्वप्रथम किसने चलाया?
(A) गयासुद्दीन तुगलक
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) मुहम्मद बिन तुगलक
(D) फिरोज तुगलक
Answer
अलाउद्दीन खिलजी
अमीर खुसरो किस सुल्तान का दरबारी कवि था?
(A) फिरोज तुगलक
(B) सिकंदर लोदी
(C) बलबन
(D) अलाउद्दीन खिलजी
Answer
अलाउद्दीन खिलजी
भारत में कपास की काली मिट्टी निम्नलिखित में से किस मृदा वर्ग से संबंधित है?
(A) लैटेराइट
(B) पॉडजोल
(C) चरनोजम
(D) जलोढ़
Answer
चरनोजम
नारमैंडी बीच कहाँ स्थित है?
(A) फ्रांस
(B) नीदरलैंड
(C) स्पेन
(D) बेल्जियम
Answer
फ्रांस
निम्नलिखित में से कौन-सा एशिया का देश नहीं है?
(A) मलेशिया
(B) इंडोनेशिया
(C) रोमानिया
(D) कंबोडिया
Answer
रोमानिया
…………को Nightingle of India (नाइटिंगल ऑफ इंडिया) भी कहते हैं।
(A) एम.एस. सुब्बालक्ष्मी
(B) नूरजहां
(C) सरोजिनी नायडू
(D) आशा भोंसले
Answer
सरोजिनी नायडू
किस देवता के लिए ऋग्वेद में पुरंदर शब्द का प्रयोग हुआ है?
(A) इंद्र
(B) अग्नि
(C) वरूण
(D) सोम
Answer
इंद्र
रणथम्भौर वन्य प्राणी अभ्यारण्य भारत के किस प्रदेश में तथा किसके लिए प्रसिद्ध
(A) गुजरात-बब्बर शेर
(B) राजस्थान-काला हिरण
(C) राजस्थान-बब्बर शेर
(D) गुजरात-जंगली गधा
Answer
राजस्थान-बब्बर शेर
बांग्लादेश का सृजन कब हुआ?
(A) 1970 ई.
(B) 1971 ई.
(C) 1972 ई.
(D) 1973 ई.
Answer
1971 ई.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top