Haryana GK के HSSC CET एग्जाम में आने वाले प्रश्न
HSSC CET Haryana GK Mock Test | HSSC CET Exam Frequently Asked Questions for Haryana GK – वर्ष 2022 के बाद से हरियाणा राज्य में ग्रूप सी और ग्रूप डी की हर भर्तियाँ Haryana CET के माध्यम से करवाई जाएगी। Haryana CET की परीक्षा में हरियाणा राज्य से पूछे जाने वाले सवाल हरियाणा सामान्य ज्ञान से, Haryana Static GK और Haryana current Affairs से पूछे जाएंगे। इसलिए आज हमने इस पोस्ट में Haryana GK Questions दिए गए है इन प्रश्नों को अच्छे से करें .और अपनी HSSC CET परीक्षा की तैयारी को बेहतर बनाए .
हरियाणा सरकार ने किस तारीख को पशुधन बीमा योजना शुरू की |
(1) 29 जुलाई, 2016
(2) 1 अगस्त, 2016
(3) 31 मार्च, 2016
(4) इनमें से कोई नहीं
जिला रोहतक में निम्नलिखित में से कौन-सा खनिज पदार्थ पाया जाता है |
(1) चूना
(2) ताँबा
(3) मैंगनीज
(4) अभ्रक
खनिज संसाधनों में किस जिले की प्रमुखता है |
(1) महेन्द्रगढ़
(2) फतेहाबाद
(3) भिवानी
(4) गुड़गाँव
अरावली पर्वत के आस-पास के क्षेत्र में कितनी वर्षा होती है ?
(1) कम
(2) सामान्य
(3) ज्यादा
(4) इनमें से कोई नहीं
भौंकने वाले हिरण का निवास किस वन्यजीव अभयारण्य में है ?
(1) बीर शिकारगढ़ वन्यजीव अभयारण्य
(2) छिलछिला वन्यजीव अभयारण्य
(3) कलेसर वन्यजीव अभयारण्य
(4) नाहर वन्यजीव अभयारण्य
Answer
कलेसर वन्यजीव अभयारण्य
हरियाणा में किस जिले के शिवालिक क्षेत्र में होने वाले भूमि कटाव को रोकने के लिए विश्व बैंक की सहायता से समन्वित जलागम विकास (कान्डी) परियोजना चलाई जा रही है ?
(1) जिला अम्बाला
(2) जिला पंचकूला
(3) जिला यमुनानगर
(4) उपर्युक्त सभी जिलों में
Answer
उपर्युक्त सभी जिलों में
हरियाणा से प्राप्त अभिलेखों में सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण है।
(1) धुन से प्राप्त अभिलेख
(2) बिजौलिया से प्राप्त अभिलेख
(3) टोपरा से प्राप्त अभिलेख
(4) लाडनूं से प्राप्त अभिलेख
Answer
टोपरा से प्राप्त अभिलेख
निम्न में से हरियाणा के किस गणराज्य का उल्लेख महाभारत के द्रोण पर्व में मिलता है?
(1) अग्र गणराज्य
(2) कुणिन्द गणराज्य
(3) अर्जुनायन गणराज्य
(4) यौधेय गणराज्य
कर्ण के किले के अवशेष किस स्थान से प्राप्त हुए है?
(1) मीताथल
(2) थानेसर
(3) कालायत
(4) पिंजौर
अक्टूबर, 1988 को रोहतक में कांग्रेस की पहली सार्वजनिक सभा की अध्यक्षता किसने की?
(1) बहादुरजंग खाँ
(2) तुरबिज खाँ
(3) राय बहादुर मुरलीधर
(4) बालमुकुन्द गुप्त
सिखों के नेता मास्टर तारासिंह ने पंजाबी सूबे के लिए कब आंदोलन शुरू किया?
(1) वर्ष 1955
(2) वर्ष 1957
(3) वर्ष 1960
(4) वर्ष 1962
अंग्रेजों द्वारा दोबारा दिल्ली पर अधिकार स्थापित करने में किन शासकों ने उनकी सहायता की थी?
(1) पटियाला
(2) नाभा
(3) जींद
(4) ये तीनों
कुरुक्षेत्र का निम्नलिखित में से कौन-सा मंदिर गिरि-सम्प्रदाय के सिद्ध फकीर बाबा शिव गिरि महाराज द्वारा बनवाया गया था?
(1) सर्वेश्वर महादेव मंदिर
(2) नारायण मंदिर
(3) लक्ष्मी नारायण मंदिर
(4) दुखभंजनेश्वर मंदिर
Answer
लक्ष्मी नारायण मंदिर
हरियाणा के किस मकबरे को पुरातत्वीय स्थल और अवशेष अधिनियम, 1958 के अधीन राष्ट्रीय महत्त्व का स्मारक घोषित किया गया है?
(1) शेख चेहली
(2) बू अलीशाह कलंदर
(3) शेख फरीद (फरीदुद्दीन शकरगंज)
(4) पीर जमाल
कौन-सा नृत्य मेवात क्षेत्र में बड़े-बड़े नक्कारों, डफ तथ मंजीरों के साथ करते हैं?
(1) घोड़ी नृत्य
(2) मंजीरा नृत्य
(3) धमाल नृत्य
(4) इनमें से कोई नहीं
शाह कुली खाँ द्वारा निर्मित ‘आरामए-कौसर बाग’ कहाँ स्थित है
(1) नारनौल में
(2) पानीपत में
(3) सोनीपत में
(4) करनाल में
कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पेहोवामार्ग पर निम्नलिखित में से कौन-सा पर्यटक स्थल स्थित है
(1) ज्योतिसर
(2) कर्णझील
(3) ब्लूजे
(4) ऑसिस
मुगलकालीन ‘मटिया किला’ हरियाणामें कहाँ पर स्थित है
(1) पलवल
(2) होडल
(3) बल्लभगढ़
(4) फरीदाबाद
हिन्दी-पंजाबी विवाद के दौरान निम्न मेंसे कौन ‘हिन्दी क्षेत्रीय समिति’ के अध्यक्ष चुने गए
(1) बलवन्त तायल
(2) मास्टर तारा सिंह
(3) प्रताप सिंह कैरो
(4) फतेह सिंह
हरियाणा के किस जिले में ग्राम पंचायतोंकी संख्या सबसे कम है
(1) पंचकूला
(2) फरीदाबाद
(3) पानीपत
(4) रोहतकहरियाणा
गठन के समय राज्य के किस जिले कानाम सत्यमेवपुरम् रखा गया था
(1) पलवल
(2) मेवात
(3) यमुनानगर
(4) रेवाड़ी
बल्लभगढ़ में गुडईयर कम्पनी द्वारा किस वस्तु का निर्माण किया जा रहा है ?
(1) टायर
(2) कार
(3) सिलाई मशीन
(4) सीमेंट
प्लास्टिक उद्योग के लिए कौन-सा नगर प्रसिद्ध है ?
(1) अम्बाला
(2) रेवाड़ी
(3) फरीदाबाद
(4) इनमें से कोई नहीं
कौन-सा जिला दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित धारूहेड़ा में कई उद्योग विकसित होने से इंडस्ट्रियल कॉम्प्लेक्स के रूप में उभर रहा है ?
(1) कैथल
(2) जींद
(3) महेन्द्रगढ़
(4) रेवाड़ी
हरियाणा में चावल की खेती मुख्यतः किन भागों में होती है ?
(1) उत्तर-पश्चिमी तथा मध्यवर्ती
(2) उत्तर-पूर्वी तथा मध्यवर्ती
(3) दक्षिण-पूर्वी तथा मध्यवर्ती
(4) दक्षिण-पश्चिमी तथा मध्यवर्ती
Answer
उत्तर-पूर्वी तथा मध्यवर्ती
हरियाणा का कौन-सा जिला बासमती चावल के उत्पादन में विश्व प्रसिद्ध होने के कारण ‘चावल का कटोरा’ नाम से जाना जाता है ?
(1) हिसार
(2) करनाल
(3) कुरुक्षेत्र
(4) जींद
हरियाणा राज्य की सबसे लम्बी सिंचाई परियोजना कौन-सी है ?
(1) जवाहरलाल नेहरू
(2) यमुना नहर योजना
(3) नंगल उठान
(4) इनमें से कोई नहीं
किस विश्वविद्यालय को एफीलिएटिंग विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया है ?
(1) लिंग्या विश्वविद्यालय
(2) कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय
(3) दीनबन्धु छोटूराम विज्ञान एवंप्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
दीनबन्धु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
सैनिक स्कूल कुंजपुरा, करनाल में शिक्षा प्राप्त कर रहे हरियाणा के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की दर 12,000 रुपये से बढ़ाकर कितनी कर दी गई है ?
(1) 15,000 हजार रुपये
(2) 18,000 हजार रुपये
(3) 22,000 हजार रुपये
(4) 25,000 हजार रुपये
हरियाणा राज्य में डिजिटल इंडिया की मुहिम में कितनी ऑनलाइन सेवाएँ लान्च की गई हैं ?
(1) 1 सेवा
(2) 7 सेवाएँ
(3) 5 सेवाएँ
(4) 6 सेवाएँ
किसे ‘रेंगती हुई मृत्यु’ कहा जाता है ?
(1) लवणता एवं क्षारीयता
(2) मृदा में नमी का अभाव
(3) मृदा अपरदन
(4) ये सभी
हरियाणा की जलवायु उपोष्ण कटिबंधीय शुष्क महाद्वीपीय हैं, जिसका प्रमुख कारण क्या है ?
(1) लैण्डलॉक्ड प्रदेश (राज्य) होना
(2) हिमाचल पर्वत से दूरी
(3) समुद्र से दूरी
(4) नदियों की कमी
पटौदी के निकट कौन-सी नदी साहिबी नदी में मिल जाती है ?
(1) कृष्णावती
(2) दोहन
(3) इन्दौरी
(4) मारकण्डा
चण्डीगढ़ से दिल्ली के बीच कौन-सी बसों का परिचालन शुरू किया गया है ?
(1) पी.डब्ल्यू.डी. की बसों का
(2) वातानुकूलित वाल्वो बसों का
(3) एच.पी.की बसों का
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
वातानुकूलित वाल्वो बसों का
वर्तमान में हरियाणा में रेल परिवहन मार्ग की लम्बाई कितनी है ?
(1) 3,245 किमी.
(2) 5,245 किमी.
(3) 3,806 किमी.
(4) इनमें से कोई नहीं
हरियाणा में बड़े परिवहन बस डिपो कितने हैं ?
(1) 11
(2) 14
(3) 18
(4) 22
23 सितम्बर, 1857 को लाल किले के सामने किस देशभक्त को फाँसी पर लटका दिया गया था ?
(1) अब्दुर्रहमान खाँ
(2) समन्द खाँ
(3) मुनीर बेग
(4) गुलाम खाँ
‘माटी का मोल’ उपन्यास किसने लिखा था ?
(1) हेमराज निर्मम
(2) अभिमन्यु अनन्त
(3) जयनारायण कौशिक
(4) कृष्ण मदहोश
बल्लभगढ़ की जाट रियासत का संस्थापक कौन था ?
(1) गोपाल सिंह
(2) हेम सिंह
(3) महिपाल
(4) मेघ सिंहहत्वपूर्ण व्यक्ति
25 वर्षीय सुमित मलिक ने राष्ट्रमंडल खेल 2018 में किस खेल में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है ?
(1) बॉक्सिंग
(2) कुश्ती
(3) जेवलिन थ्रो
(4) डिस्कस थ्रो
राष्ट्रमंडल खेल 2018 में बॉक्सिंग (पुरुषों के 75 किलो) में स्वर्ण पदक किस खिलाड़ी ने प्राप्त किया है ?
(1) विकास कृष्ण
(2) विजेन्द्र कुमार
(3) जितेन्द्र कुमार
(4) गौरव सोलंकी
फरीदाबाद (हरियाणा) के 21 वर्षीय खिलाड़ी गौरव सोलंकी ने राष्ट्रमंडल खेल 2018 में किस खेल में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है ?
(1) कुश्ती
(2) जेवलिन थ्रो
(3) डिस्कस थ्रो
(4) बॉक्सिंग
इस पोस्ट में Haryana GK for CET हरियाणा CET महत्वपूर्ण प्रश्न hssc cet exam practice paper haryana cet mock test cet haryana important questions haryana gk mock test hssc cet sample paper HSSC CET परीक्षा के लिए हरियाणा जीके प्रश्न Haryana GK Questions HSSC CET Haryana CET GK एचएसएससी सीईटी परीक्षा प्रश्न हरियाणा जीके प्रश्न उत्तर हरियाणा सामान्य ज्ञान से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.